पिकअप सहीत चोरी की भैंस बरामद, उप चालक गिरफ्तार
लौरिया : गुप्त सूचना पर हुई कारवाई में लौरिया पुलिस ने पिकअप पर लदे चोरी की दो भैंस समेत उप चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताते हैं कि रात के करीब ग्यारह बजे लौरिया पुलिस को चोरो द्वारा चोरी की भैंस पिकअप पर लादने की जानकारी मिली।
जिसके बाद लौरिया पुलिस ने छापेमारी कर मठीया पंचायत के पडरी नहर से एक पिकअप जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर BR22GB0134 जिसपर दो भैंस और एक भैंस का बच्चा बरामद किया।
पुलिस को देखते ही चालक पिक अप का हैण्डील लौक कर फरार हो गया। वहीं भैंस सम्बंधी कोई वैध कागज उप चालक द्वारा नही दिखाये जाने के कारण थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने पिकअप चालक अवधेश कुमार पिता भीखम नट साकीन समुआपुर चनपटीया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वही चालक रींकु नट पिता किशोरी नट साकीन समुआपुर चनपटिया और पिक अप मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है।
बता दे कि इधर कुछ दिनो से थानाक्षेत्र में भैंस बकरी आदि की चोरी बढ गयी थी। विगत दिनो बधलोचना गांव से सुदामा चौधरी की भैंस पिक अप पर लादकर चोरो द्वारा चोरी कर ली गयी थी।
इस सम्बंध मे थानाध्यक्ष कैलास कुमार ने बताया कि चोरी की भैंस व पिक अप को जप्त कर उप चालक को जेल भेजा जा रहा है |चालक व पिक अप मालिक की गिरफतारी को छापामारी हो रही है।
Apr 10 2023, 15:58