रोटरी क्लब नरकटियागंज की ओर से निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ सफल आयोजन

गौनाहा : रोटरी क्लब नरकटियागंज की स्थानीय शाखा अपने रोट्रेक्ट क्लब के सहयोग से रविवार को थारू बाहुल्य क्षेत्र के लोगों के लिए निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन गौनाहा प्रखंड के मध्य विद्यालय बलबल में किया, जिसमें करीब 455 लोगों को देखा गया एवं निःशुल्क दवा का भी वितरण किया गया ।
इस शिविर में बेतिया के प्रसिद्ध चिकित्सक डा0 प्रदीप कुमार (नेत्र विशेषज्ञ), डा0 प्रमोद तिवारी(सर्जन), डा0 नंद कुयिलियार , डाo रश्मि कुयिलियार, डाo एस रानी,डॉ बी के चौहान , डॉ सौरभ निखिल , डॉ मोo काजिम , डॉ रंजन कुमार गुप्ता आदि चिकित्सकों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जाँच कर दवा दी गई ।
अध्यक्ष वर्मा प्रसाद ने बताया कि य़ह शिविर रोटरी क्लब के सकारात्मक स्वास्थ्य परियोजना के अंर्तगत लगाया गया जिसमें काफी संख्या में मरीजों को देखा गया । वर्मा प्रसाद ने बताया कि जिसमें मीरा पैथोलॉजी के सहयोग से सभी लोगों का निःशुल्क मधुमेह,रक्तचाप,ऊचाई और वज़न की जाँच भी किया गया । अग्रणी अध्यक्ष आशीष कुमार के देख रेख में उक्त शिविर का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटेरियन प्रो एन डी ओझा (AGE) , सचिव प्रोफेसर अतुल कुमार, ई0उमेश जायसवाल,प्रदीप कुमार श्रीवास्तव,डाo बी0 के0 चौहान,डा़oअवध किशोर सिंह, अवधकीशोर सिन्हा, शौखलाल प्रसाद,साथ ही रोटरी क्लब बेतिया सेन्ट्रल के अध्यक्ष रोटेरियन राजेश रंजन , सुजय कुमार सिन्हा , डॉ शीला रंजन , डॉ जगन्नाथ , आशीष कुमार, रोट्रेक्ट क्लब के चंदन कुमार,सुदिष्ट कुमार,सुमित कुमार गुप्ता, शशिकांत पाठक, आयुष कुमार,नवीन कुमार, प्रिंस कुमार,आदित्य प्रकाश ,निशांत कुमार,विजयनंदन कुमार, अभिषेक कुमार,विश्वजीत कुमार , प्रिंस कुमार गुप्ता,गुड्डू कुमार , शुभम खंड़ेवाल , शशिभूषण कुमार ,आदि का योगदान रहा।
गौनाहा से दीपक पाठक
Apr 10 2023, 15:17