विभिन्न समस्याओं को लेकर एबीवीपी नगर इकाई लौरिया द्वारा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा
लौरिया : आज सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई लौरिया द्वारा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के नाम से लौरिया नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी के अनुपस्थिति में कार्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न प्रकार के विषयों पर कार्यपालक पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराने का काम किया।
अभाविप विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ने बताया कि नगर में मुख्य रूप से खुले में मांस मछली के बिक्री पर रोक लगे ताकि उससे गंदगी एवं बीमारी न फैल सके । नगर पंचायत के अंतर्गत सभी वार्डों में सप्ताह में 2 बार ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए,रोज सभी वार्डों में शाम के समय फॉगिंग मशीन से फॉगिंग कराया जाए।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले महिलाओं एवं आम लोगों के लिए जनहित में यथाशीघ्र बाजार में शौचालय का निर्माण करवाया जाए। यातायात व्यवस्था के कारण आम लोगों को विभिन्न प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस को ध्यान में रखते हुए लौरिया में वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था कराया जाए ताकि दुर्घटना से बचाव हो सके।
व्यवसायियों के लिए सब्जी मंडी के लिए स्थाई जगह का व्यवस्था की जाए। नगर पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, नगर पंचायत में बंद पड़े स्ट्रीट लाइटों को मरम्मत करवाने के साथ-साथ नए लाइट लगाए जाए।
वही विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ने बताया कि उपरोक्त मांगों के ऊपर अगर 10 दिनों में सकारात्मक कार्रवाई नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नहीं होती है। तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी और उसकी सारी जिम्मेवारी नगर पंचायत प्रशासन की होगी।।
इस प्रतिनिधिमंडल में अभाविप के विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा, नगर सह मंत्री प्रभात, रवि पटेल सोनू गुप्ता , चंदन सैनी , राजू मल्ल मौजूद रहे।
Apr 10 2023, 15:15