नायब तहसीलदार अनुपम तिवारी का चयन पर खुशी ,ब्राह्मण समाज निर्माण में सदैव रही अमेठी की भूमिका
अमेठी। जिले की अमेठी के गांव पीथीपुर के अनुपम तिवारी पुत्र प्रेम नारायण तिवारी ने यूपीपीसीएस-2022 परीक्षा मे नायब तहसीलदार के पद पर चयन हुआ। इनकी शिक्षा कक्षा 10की परीक्षा एचएएल कोरवा से की। 12वी परीक्षा एस जे एस पाब्लिक स्कूल गौरीगंज से उत्तीर्ण की। इसके बाद बी टेक की परीक्षा जे एस एस नोयडा से परीक्षा पास की है सिविल परीक्षा की तैयारी चल रही है।
बताते चले कि पंडित राम खेलावन तिवारी ब्राह्मणों के सिरमौर रहे। इनके पुत्र अधिवक्ता प्रेम नारायण तिवारी है। जो राजनीति और समाज मे आज भी अद्वितीय योगदान रहा। इनके कनिष्क पुत्र अनुपम तिवारी का चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ। शनिवार को अधिवक्ता पंडित प्रेम नारायण तिवारी ने भोलेनाथ के धाम घुइश्वसर नाथ की पूजा अर्चना सपत्नीक किया। उसके अमेठी के अधिवक्ता कार्यालय पर श्री तिवारी को बधाई देने वालो की लाईन लगी ।श्री तिवारी ने लोगो का मुह मीठा करवाया।
बधाई देने वालों में ठेकेदार केडी मिश्र,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अमेठी राजकुमार पाण्डेय,अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल,अधिवक्ता अशोक कुमार दूबे,अधिवक्ता अमित कुमार शुक्ल,अधिवक्ता त्रियुगी नारायण शुक्ल,किसान नेता अरुण कुमार शुक्ल,दिनेश मिश्र,नोटरी अफीसर मो कुदूश खा,आदि ने श्री तिवारी को बधाई दी। अधिवक्ता श्री तिवारी के बडे़ भाई जगत नारायण तिवारी आयुक्त श्रम विकास मन्त्रालय के पद से सेवा नियुक्त हुए। श्री तिवारी के छोटे भाई राहुल तिवारी रसायन विज्ञान के प्रोफेसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय मे सेवाए दे रहे है। इनके भाई श्याम तिवारी उर्फ अशोक कुमार तिवारी ने ब्राह्मण समाज के सिरमौर की जिम्मेदारी पिता के निधन के बाद सम्भाली। लेकिन विगत वर्ष आसामियक निधन हो गया ।
नायब तहसीलदार अनुपम तिवारी के बडे़ आई एम एम तकनीकी शिक्षा अनुभव तिवारी ने उत्तीर्ण कर इंजीनियरिंग के क्षेत्र मुम्बई माया नगरी में सेवा दे रहे है। अधिवक्ता प्रेम नारायण तिवारी ने कांग्रेस कमेटी अमेठी जिलाध्यक्ष रहे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य के पद पर रहे। गांधी परिवार के करीबी में सुमार है। इनके पिता पंडित राम खेलावन तिवारी रणबीर रणञ्जय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमेठी के कार्यालय अधीक्षक के पद उल्लेखनीय योगदान दिए है। समाज में ब्राह्मण समाज के स्वाभिमान में भी अतुलनीय योगदान आज भी चर्चा में है। इनके धर्मपत्नी मालती देवी कई दशक ग्राम प्रधान पीथीपुर की रही।
Apr 09 2023, 16:08