जातिगत जनगणना के तीसरे बैच की ट्रेनिंग समाप्त, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से की जाएगी जातिगणना
बेगूसराय : जिले के नावकोठी प्रखंड मुख्यालय अवस्थित एपीएस +2 स्कूल नावकोठी में आयोजित जाति आधारित गणना 2022 के फेज टू के गणना को लेकर प्रगणकों की तीसरे बैच की ट्रेनिंग समाप्त हो गई।तीन विभिन्न पंचायत के प्रगणकों को तीन बैच में बांटकर अलग-अलग हाॅल में ट्रेनिंग दी गई।
ट्रेनर इन्द्र देव महतो, कमल रंंजन, मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, पुष्कर कुमार, सूर्यकांत भारती ने जाति आधारित गणना को त्रूटि विहिन संपन्न कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के संबंध में बताया।
गणना के दौरान नाम, पिता/पति का नाम, उम्र,लिंग जाति सहित17 बिंदुओं से संबंधित डाटा इकट्ठा कर गणना फार्म में भरने का तरीका बताया।सभी परिवारों का गणना के दौरान आधार संख्या लेने पर जोर दिया। सभी प्रतिनियुक्त प्रगणकों से गणना कार्य को ससमय पूरा कराना तथा क्षेत्र में उत्पन्न समस्याओं का निपटारा सुपरवाइजर के साथ समन्वय स्थापित कर अपने सूझबूझ तथा सरकारी दिशा निर्देश के तहत करने का निर्देश दिया।
सभी प्रगणकों को एप को इंस्टॉल कराया गणना के दौरान डाटा सीट पर परिवार के मुखिया के हस्ताक्षर को अनिवार्य रूप से लेने का निर्देश दिया। प्रगणकों को गणना को मकान सूचीकरण के आधार पर कार्य को पूरा करना है।
जाति आधारित गणना के आंकड़े को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से समर्पित करना होगा। इसके लिए उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने भी बिजागा एप के माध्यम से ऑनलाइन डाटा संग्रह करने के लिए एप लॉन्च किया है। सभी प्रगणकों को एप को इंस्टॉल कराया।
इसमें नोडल पदाधिकारी, चार्ज अधिकारी, कमर सालेह, हसीबुर्रहमान, माे. रागीब, माे. मशकूर, विजय कुमार, पंकज कुमार, ललन पासवान, संजय पासवान, जमील अहमद, मुशर्रत खातुन, आभा कुमारी, बबीता कुमारी, रवीन्द्र कुमार, धर्मशील कुमार, माे. एहतेशामुल हक सहित रजाकपुर, समसा, विष्णुपुर पंचायत के प्रगणकों ने हिस्सा लिया।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 09 2023, 12:29