अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई भंग, नई का किया गया गठन
बेतिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बेतिया द्वारा राजगुरू चौक पर में सम्मेलन आयोजित कर पुरानी इकाई को भंग कर नई नगर इकाई का गठन किया गया।
इकाई गठन कार्यक्रम की शुरुवात चंपारण विभाग संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा,जिला संयोजक अभिजीत नगर संगठन मंत्री आदित्य राजपूत द्वारा सामूहिक रूप से स्वामी विवेकानंद एवम माँ सरस्वती के फोटो के पास दीपप्रज्वलन एवं पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया।
इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए विभाग संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार व विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का उद्देश राष्ट्र का पुनर्निर्माण और छात्र हित में काम करना है।
विद्यार्थी परिषद का मानना है कि विद्या है तो विद्यार्थी है विद्यार्थी है तो विद्यार्थी परिषद है इसलिए विद्यार्थी सशक्त बनेगा तो संगठन के साथ-साथ राष्ट्र भी सशक्त होगा।
जिला संयोजक अभिजीत राय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के प्रत्येक कार्यकर्ताओं के लिए राष्ट्र हित और छात्र हित सबसे आगे होना चाहिए। हमें आशा है कि नया इकाई छात्र हित एवं राष्ट्र हित के कार्यों को आगे बढ़ाएगी और विद्यार्थी परिषद की गरिमा को आगे बढ़ाएगी।
मौके पर नगर संगठन मंत्री आदित्य सिंह राजपूत प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य किशन श्रीवास्तव एवं विशाल झा ने भी छात्रों को संबोधित किया।
इसके उपरांत विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा द्वारा पुरानी को भंग कर नई नगर इकाई का घोषणा किया गया।
जिसके अनुसार नगर मंत्री रंजीत श्रॉफ, नगर सह मंत्री अभिषेक गुप्ता, प्रिन्स शर्मा, शशिकांत वर्मा, अंजली कुमारी, प्रशांत मिश्रा। नगर कोषाध्यक्ष शैलेश कुशवाहा, कोचिंग प्रमुख किशन मिश्रा, सह प्रमुख रागिब कमर, कार्यालय मंत्री रिशु श्रीवास्तव, नगर SFD प्रमुख रोहित राय, नगर SFS प्रमुख कुंदन तिवारी, नगर राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख लक्की कुमार, नगर छात्रा प्रमुख दिव्या सिंह, नगर खेलकूद मंत्री अभयानन्द दीक्षित, सोशल मीडिया प्रमुख अमित श्रीवास्तव सह सोशल मीडिया प्रमुख आर्यन कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य नगर कार्यकारिणी सदस्य गौरव श्रीवास्तव, सचिन सिंह आदि को बनाया गया।
मौके पर सुशांत सिंह, नितेश कुमार, विशाल, संजीत, सुजीत, अमरेश, सुकेश, संगम आदि उपस्थित रहे।
Apr 08 2023, 10:48