मल्दहिया में सामूदायिक भवन खाली कराने गए अधिकारी बैरंग लौटे।

नरकटियागंज।नरकटियागंज प्रखंड के मलदहिया पोखरिया पंचायत के मल्दहिया गांव में मंगलवार को एक भवन खाली कराने गये पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो को आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीण उस समय आक्रोशित हो उठे जब अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और सामुदायिक भवन खाली करने को कहा। भारी संख्या में पुलिस बल और अधिकारियो को देख महिलाएं आक्रोशित हो उठी और मकान खाली करने से इंकार कर दिया। भवन में रह रही बासमति देवी, रघुनाथ राउत समेत ग्रामीणो ने अधिकारियो पर आरोप लगाया कि 20 वर्षो से उपर से इन्दिरा आवास के तहत बने मकान में रह रहे लोगो को मकान खाली करने को कहा जा रहा है, जबकि वार्ड 14 में कोई सामूदायिक भवन है ही नही. सामूदायिक भवन में उनके रहने और अतिक्रमण करने के नाम पर खाली करने को कहा जा रहा है, जबकि वे लोग जिस इन्दिरा आवास के मकान में रह रहे हैं वो वार्ड संख्या 15 में है।घरवाले और आक्रोशित ग्रामीणो को बीडीओ सतीश कुमार और थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने समझा बुझा कर शांत कराया। बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि सामूदायिक भवन के अतिक्रमण का मामला पंसस की बैठक में उठा था। मामले में लोक शिकायत निवारण से भी अतिक्रमण खाली कराने का निर्देश है. कागजात की मांग की गयी है.। 6 अप्रैल को कागजात के साथ एक पक्ष के लोगो व ग्रामीणो को थाने बुलाया गया है।

*बेतिया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय की कॉलेज इकाई को भंग करके नई इकाई की घोषणा की गई।*


सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन जिला संयोजक अभिजीत राय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल झा, किशन श्रीवास्तव, मोहित गुप्ता एवं नगर विस्तारक आदित्य सिंह के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी एवं माता सरस्वती के चित्र पर फूल और दीप जलाकर किया गया।

छात्रों को संबोधित करते हुए जिला संयोजक अभिजीत राय ने बताया कि अभाविप आज अपने कार्य पद्धति के कारण ही विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है यह संगठन गुरु शिष्य परंपरा को निभाते हुए छात्र हित और राष्ट्र में लगातार काम कर रही है।

वही प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य विशाल झा, मोहित गुप्ता, किशन श्रीवास्तव व मोहित गुप्ता ने बताया कि इकाई पुनर्गठन के बाद परिषद के कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलेगी कॉलेज में नई इकाई सशक्त होकर काम करेगी विद्यार्थी परिषद शुरू से ही छात्रों के हक के लिए आवाज उठाती आई है नई इकाई बनने के बाद कई अन्य समस्याओं पर भी आवाज बुलंद नई इकाई द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर जिला संयोजक अभिजीत राय व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहित गुप्ता द्वारा पुरानी इकाई को भंग कर नई इकाई की घोषणा की गई।

जिसके अनुसार कॉलेज अध्यक्ष अमित यादव कॉलेज उपाध्यक्ष आशुतोष पांडेय, आशीष गुप्ता, अभिषेक शर्मा को बनाया गया, मिथलेश कुमार को कॉलेज मंत्री अभिषेक कुमार व आर्यन कुमार को कॉलेज सह मंत्री, मनकेश्वर कुमार व राजा कुमार को क्रमशः एसएफडी तथा एसएफएस, अंकित तिवारी, अंकित कुंवर को कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

मौके पर सितांशु मिश्रा, सूरज पाण्डेय, श्याम बाबू कुमार, रामबाबू कुमार आदि उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई भंग, नई का किया गया गठन

बेतिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बेतिया द्वारा राजगुरू चौक पर में सम्मेलन आयोजित कर पुरानी इकाई को भंग कर नई नगर इकाई का गठन किया गया।

इकाई गठन कार्यक्रम की शुरुवात चंपारण विभाग संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा,जिला संयोजक अभिजीत नगर संगठन मंत्री आदित्य राजपूत द्वारा सामूहिक रूप से स्वामी विवेकानंद एवम माँ सरस्वती के फोटो के पास दीपप्रज्वलन एवं पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया।

इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए विभाग संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार व विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का उद्देश राष्ट्र का पुनर्निर्माण और छात्र हित में काम करना है।

विद्यार्थी परिषद का मानना है कि विद्या है तो विद्यार्थी है विद्यार्थी है तो विद्यार्थी परिषद है इसलिए विद्यार्थी सशक्त बनेगा तो संगठन के साथ-साथ राष्ट्र भी सशक्त होगा।

जिला संयोजक अभिजीत राय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के प्रत्येक कार्यकर्ताओं के लिए राष्ट्र हित और छात्र हित सबसे आगे होना चाहिए। हमें आशा है कि नया इकाई छात्र हित एवं राष्ट्र हित के कार्यों को आगे बढ़ाएगी और विद्यार्थी परिषद की गरिमा को आगे बढ़ाएगी।

मौके पर नगर संगठन मंत्री आदित्य सिंह राजपूत प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य किशन श्रीवास्तव एवं विशाल झा ने भी छात्रों को संबोधित किया।

इसके उपरांत विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा द्वारा पुरानी को भंग कर नई नगर इकाई का घोषणा किया गया।

जिसके अनुसार नगर मंत्री रंजीत श्रॉफ, नगर सह मंत्री अभिषेक गुप्ता, प्रिन्स शर्मा, शशिकांत वर्मा, अंजली कुमारी, प्रशांत मिश्रा। नगर कोषाध्यक्ष शैलेश कुशवाहा, कोचिंग प्रमुख किशन मिश्रा, सह प्रमुख रागिब कमर, कार्यालय मंत्री रिशु श्रीवास्तव, नगर SFD प्रमुख रोहित राय, नगर SFS प्रमुख कुंदन तिवारी, नगर राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख लक्की कुमार, नगर छात्रा प्रमुख दिव्या सिंह, नगर खेलकूद मंत्री अभयानन्द दीक्षित, सोशल मीडिया प्रमुख अमित श्रीवास्तव सह सोशल मीडिया प्रमुख आर्यन कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य नगर कार्यकारिणी सदस्य गौरव श्रीवास्तव, सचिन सिंह आदि को बनाया गया।

मौके पर सुशांत सिंह, नितेश कुमार, विशाल, संजीत, सुजीत, अमरेश, सुकेश, संगम आदि उपस्थित रहे।

मैट्रिक परीक्षा में ऐम स्टडी सेंटर के बच्चों ने दिखाया जलवा,90 फीसदी छात्र प्रथम श्रेणी से हुए पास

नरकटियागंज : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का परिणाम घोषित कर देने के बाद विभिन्न स्कूल और कोचिंग संस्थानो में सफल छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की जा रही हैं।

इसी कड़ी में नरकटियागंज नगर के ब्लॉक रोड में स्थित ऐम स्टडी सेंटर के बच्चों ने मैट्रिक के रिजल्ट में इस बार भी बेहतर परिणाम लाकर अपने गुरुजन एवं माता पिता का मान सम्मान बढ़ाया हैं। जिससे कोचिंग संस्थान की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन कर मेडल और सील्ड देकर सम्मानित किया गया।

बता दे कि यह संस्था नरकटियागंज में कई सालो से बेहतर रिजल्ट में अपना परचम लहरा रहा है।

निदेशक रिशु पाठक ने बच्चो को मिठाई खिलाते हुए प्रशस्ति पत्र देकर उनके बेहतर भविष्य की कामना की।

वही इस संस्थान के माहेनुर ने 430 अंक, वैंशनवी 405 अंक, तौहीद 398 अंक जबकि अंशिका 368 और विशाल 352 अंक लाकर कोचिंग का नाम रौशन कर गौरवांवित किया है।

इस दौरान संचालक इम्तियाज अली ने बताया कि शिक्षक एक मार्गदर्शक होते है बेहतर रिजल्ट में शिक्षक के साथ-साथ बच्चो का कठिन परिश्रम और उनके माता पिता का अहम योगदान रहता है।

उन्होंने बताया कि आज के इस दौर में बेहतर समाज के निर्माण में शिक्षा सबसे अहम कड़ी होती है संस्थान के शिक्षक इमरान अली,सब्बू और नमन ने सभी बच्चों को बारी-बारी से समझाया और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे बढ़ने की मार्गदर्शन दिया।

सफल छात्रों में आमिना, खुशी, शना, युवराज, समीर, मुस्कान, हैदर, तरुणुम, आतिफ, हैदर, नाजिया, इश्तेखार, अरबाज के साथ अन्य छात्र बेहतर अंक से सफल हुए है।

पोषण पखवाड़ा के समापन समारोह में सीडीपीओ ने चमकी बुखार, लू व अगलगी से बचाव हेतू लोगो को किया जागरूक

गौनाहा :-बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी सुचेता ने पोषण पखवाड़ा के समापन समारोह में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 38 के पोषक क्षेत्र के लोगों को चमकी बुखार, लू व अगलगी से बचाव हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दी।

जमुनिया पंचायत के बैदौली गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर चुने गए 5 स्वस्थ बालक व बालिकाओं को सीडीपीओ द्वारा पुरस्कृत किया गया। किशोरी व महिलाओं को एनीमिया से बचाव हेतु जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर किशोरियों को नीली गोली खिलाई गयी ताकि उन्हें खतरनाक बीमारियों से बचाया जा सके। बच्चों के पोषण हेतु उन्हें शपथ भी दिलाई गई।

इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को चमकी बुखार, लूह और आगलगी से बचाव हेतू विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया।

पोषण पखवाड़ा के समापन समारोह में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व आशा कार्यकर्ता शामिल थी।

राजद नेता के आवास पर इफ्तेहार पार्टी का हुआ आयोजन, महागठबंधन शामिल दलों के नेता हुए शामिल

नरकटियागंज : प्रखंड के मझरिया गांव में इफ्तेहार पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान महागठबंधन मे शामिल दलों के कई नेता भी मौजूद रहे।

बता दे कि इफ्तार पार्टी का आयोजन राजद के प्रखंड उपाध्यक्ष मोहमद अबुलैश के आवास पर किया गया। दावत-ए- इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में सभी समुदाय के लोगों ने शामिल होकर एक दूसरे को गले मिलकर माहे रमजान महीने का बधाई देते हुए समाज में भाईचारा एवं अमन चैन की दुआ मांगी।

तत्पश्चात सभी समुदाय के लोगों ने एक साथ बैठकर गंगा जमुनी तहजीब का झलक पेश करते हुए इफ्तार पार्टी में शामिल हुए।

इस दौरान पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मजहर आलम,पूर्व मुखिया पति विजय सिंह,कांग्रेस नेता अमजद अली,राजद नेता सगीर अहमद,सगीर अहमद,सुशील कुमार,जाकिर आलम, तारकिशोर यादव,सतेंद्र कुमार के साथ अन्य कई नेता मौजूद रहें।

जाति आधारित जनगणना हेतु 6 पंचायत के 194 प्रगणको एवं प्रवेक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

गौनाहा :- बिहार जातिय आधारित जनगणना 2022 _23 के द्वितीय चरण के गणना हेतु सोमवार को 194 प्रगणको एवं प्रवेक्षकों एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। 

प्रशिक्षण का विधिवत उद्घाटन बीडीओ सह चार्ज पदाधिकारी अजय प्रकाश राय, सीओ सह सहायक चार्ज पदाधिकरी अमित कुमार, बीपीआरओ अन्नपूर्णा कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर की गई।

बीडीओ ने प्रशिक्षण पा रहें प्रगणक व प्रवेक्षकों को जनगणना से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया|

उन्होंने कहा कि जातिय आधारित जनगणना में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

उनका कहना था कि प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार,बीआरसी भवन व कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में दो दो पंचायत के प्रगणकों व प्रवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है| 

प्रशिक्षण के प्रथम दिन बजड़ा, भितिहरवा, बेलसंडी, धमौरा, बेलवा व लक्षणौता के प्रगणकों व प्रवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया| शेष 12 पंचायत के प्रगणक व प्रवेक्षकों को 5 व 6 अप्रैल को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में आई टी सहायक गौनाहा सह जिला ट्रेनर प्रवीण कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। 

अन्य प्रशिक्षको में हरि मोहन शर्मा, रूपेश कुमार, सुधीर महतो व दीपक कुमार शामिल थे।

विदित हो कि पूरे प्रखंड में 493 प्रगणक व 88 प्रवेक्षक जाति आधारित जनगणना हेतु लगाए गए हैं।

जाति आधारित जनगणना हेतु 6 पंचायत के 194 प्रगणको एवं प्रवेक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

गौनाहा :- बिहार जातिय आधारित जनगणना 2022 _23 के द्वितीय चरण के गणना हेतु सोमवार को 194 प्रगणको एवं प्रवेक्षकों एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। 

प्रशिक्षण का विधिवत उद्घाटन बीडीओ सह चार्ज पदाधिकारी अजय प्रकाश राय, सीओ सह सहायक चार्ज पदाधिकरी अमित कुमार, बीपीआरओ अन्नपूर्णा कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर की गई।

बीडीओ ने प्रशिक्षण पा रहें प्रगणक व प्रवेक्षकों को जनगणना से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया|

उन्होंने कहा कि जातिय आधारित जनगणना में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

उनका कहना था कि प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार,बीआरसी भवन व कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में दो दो पंचायत के प्रगणकों व प्रवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है| 

प्रशिक्षण के प्रथम दिन बजड़ा, भितिहरवा, बेलसंडी, धमौरा, बेलवा व लक्षणौता के प्रगणकों व प्रवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया| शेष 12 पंचायत के प्रगणक व प्रवेक्षकों को 5 व 6 अप्रैल को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में आई टी सहायक गौनाहा सह जिला ट्रेनर प्रवीण कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। 

अन्य प्रशिक्षको में हरि मोहन शर्मा, रूपेश कुमार, सुधीर महतो व दीपक कुमार शामिल थे।

विदित हो कि पूरे प्रखंड में 493 प्रगणक व 88 प्रवेक्षक जाति आधारित जनगणना हेतु लगाए गए हैं।

मैट्रीक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर अंशु और दिव्या ने किया आईडियल कोचिंग का नाम रौशन

नरकटियागंज: प्रखंड के ब्लॉक रोड बरवा गाँव में संचालित आईडियल कोचिंग सेंटर के छात्रों ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा परिणाम में इस बार फिर से शानदार प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं और गाँव के लोग भी काफी उत्साहित हैं। 

आपको बता दें कि पुरैनिया निवासी अंशु कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 401 अंक लाकर अपने कोचिंग के साथ-साथ पूरे क्षेत्र का नाम रौशन की है पूछे जाने पर अंशु कुमारी ने इसका  सारा श्रेय अपने माता-पिता और आईडियल कोचिंग के शिक्षकों को दिया है।  

कोचिंग के संचालक रविरंजन कुमार ने बताया कि अंशु ने अच्छा प्रदर्शन किया है साथ ही दिव्या कुमारी के अलावा भी छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है सभी मेरे तरफ उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं । 

मौके पर उपस्थित अन्य शिक्षक जमाल खान,रुबीना ख़ातून इत्यादि छात्र-छात्राओं ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी।

उड़ीसा राज्य की स्थापना दिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

 आज दिनांक 1 अप्रैल 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में उड़ीसा राज्य की स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया,

 जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ,बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर सर्वप्रथम उड़ीसा राज्य के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।जिन्होंने अपने त्याग एवं परिश्रम से उड़ीसा राज्य की आधारशिला रखी। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता डॉ ,सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली , डॉ अमित कुमार लोहिया ने संयुक्त रूप से कहा कि उड़ीसा आज उत्कल दिवस मना रहा है।

 1 अप्रैल 1936 को बिहार, मद्रास प्रेसीडेंसी, संयुक्त बंगाल के कुछ हिस्सों को अलग कर ओडिशा प्रांत को अलग पहचान मिली थी। 

‘उत्कल दिवस’ या ‘उत्कल दिबाशा’ पर पूरे प्रांत मे उड़ीसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज ही के दिन ओडिशा को भाषाई आधार पर एक अलग राज्य का दर्जा मिला था। 1 अप्रैल 1936 को बिहार, मद्रास प्रेसीडेंसी, संयुक्त बंगाल के कुछ हिस्सों को अलग कर ओडिशा प्रांत को अलग पहचान मिली थी। 

ओडिशा राज्य में जनजातीय आबादी काफी अधिक है। आंकड़ों पर अगर गौर करें तो यहां तीसरी बड़ी आबादी जनजातीय लोगों की है। विभिन्न जनजातियों की अपनी भाषा तो यहां बोलचाल की भाषा है ही लेकिन अधिकारिक रुप से यहां उड़िया है। गैर जनजातीय समाज उड़िया में बात करता है। हालांकि, काफी हिस्से में यहां बंगाली भाषा भी बोली जाती है। भाषाई आधार पर अंग्रेजी हुकूमत ने उड़ीसा को अलग राज्य का दर्जा हुआ ।

ओडिशा कई शक्तिशाली राजाओं के शासन का गवाह रहा है। मौर्य शासन के दौरान यह क्षेत्र कलिंग का हिस्सा बन गया। 261 ईसा पूर्व में राजा अशोक ने इस क्षेत्र पर विजय प्राप्त की थी। राजा खारवेल के शासन के दौरान राज्य को कला, वास्तुकला और मूर्तिकला की भूमि के रुप में पहचान मिली। गजपति मुकुंददेव ओडिशा के लोकप्रिय शासक थे। 1803 में यह क्षेत्र ईस्ट इंडिया कंपनी के अधीन आ गया।

1,55,707 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र वाले ओडिशा की राजधानी आजादी के पहले कटक हुआ करती थी। लेकिन आजाद भारत में प्रांत की राजधानी को भुवनेश्वर करने का फैसला किया गया। साल 1948 में ओडिशा की राजधानी को भुवनेश्वर में बनाया गया। इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल शाहनवाज अली एवं सामाजिक कार्यकर्ता नवीदू चतुर्वेदी ने कहा कि

ओडिशा कई शक्तिशाली राजाओं के शासन का गवाह रहा है। मौर्य शासन के दौरान यह क्षेत्र कलिंग का हिस्सा बन गया। 261 ईसा पूर्व में राजा अशोक ने इस क्षेत्र पर विजय प्राप्त की थी। राजा खारवेल के शासन के दौरान राज्य को कला, वास्तुकला और मूर्तिकला की भूमि के रुप में पहचान मिली। गजपति मुकुंददेव ओडिशा के लोकप्रिय शासक थे।

 1803 में यह क्षेत्र ईस्ट इंडिया कंपनी के अधीन आ गया। इस मंच के माध्यम से समस्त उड़ीसा वासियों को शुभकामना देते हैं।