*बेतिया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय की कॉलेज इकाई को भंग करके नई इकाई की घोषणा की गई।*
सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन जिला संयोजक अभिजीत राय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल झा, किशन श्रीवास्तव, मोहित गुप्ता एवं नगर विस्तारक आदित्य सिंह के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी एवं माता सरस्वती के चित्र पर फूल और दीप जलाकर किया गया।
छात्रों को संबोधित करते हुए जिला संयोजक अभिजीत राय ने बताया कि अभाविप आज अपने कार्य पद्धति के कारण ही विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है यह संगठन गुरु शिष्य परंपरा को निभाते हुए छात्र हित और राष्ट्र में लगातार काम कर रही है।
वही प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य विशाल झा, मोहित गुप्ता, किशन श्रीवास्तव व मोहित गुप्ता ने बताया कि इकाई पुनर्गठन के बाद परिषद के कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलेगी कॉलेज में नई इकाई सशक्त होकर काम करेगी विद्यार्थी परिषद शुरू से ही छात्रों के हक के लिए आवाज उठाती आई है नई इकाई बनने के बाद कई अन्य समस्याओं पर भी आवाज बुलंद नई इकाई द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर जिला संयोजक अभिजीत राय व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहित गुप्ता द्वारा पुरानी इकाई को भंग कर नई इकाई की घोषणा की गई।
जिसके अनुसार कॉलेज अध्यक्ष अमित यादव कॉलेज उपाध्यक्ष आशुतोष पांडेय, आशीष गुप्ता, अभिषेक शर्मा को बनाया गया, मिथलेश कुमार को कॉलेज मंत्री अभिषेक कुमार व आर्यन कुमार को कॉलेज सह मंत्री, मनकेश्वर कुमार व राजा कुमार को क्रमशः एसएफडी तथा एसएफएस, अंकित तिवारी, अंकित कुंवर को कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
मौके पर सितांशु मिश्रा, सूरज पाण्डेय, श्याम बाबू कुमार, रामबाबू कुमार आदि उपस्थित रहे।
Apr 04 2023, 22:52