Ramgarh1

Apr 01 2023, 17:15

सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में हवन-पूजन के साथ सत्रारंभ


रामगढ़:- सी.सी. एल.रजरप्पा क्षेत्र आवासीय कॉलोनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आज नवीन सत्र -2023-24 का आरंभ हवन - पूजन के साथ किया गया।विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद के द्वारा हवन-पूजन की क्रियाविधि पंडित रामकुमार शर्मा, विद्यालय के संस्कृताचार्य वेदप्रकाश पांडेय के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ सुसंपन्न किया गया।

इनके साथ विद्यालय की आचार्या गायत्री कुमारी, ज्योति राजहंस, शुक्ला चौधरी, ललिता गिरी, अमृता चौधरी, ममता कुमारी, पूनम सिंह, कुमारी सुमन,अमित कुमार झा,रानी कुमारी, शशिकांत, इंद्रजीत सिंह, मिथिलेश कुमार खन्ना, शम्मी राज, शेखर कुमार, रवि कुमार, अमरदीप,दुर्गा प्रसाद महतो आदि सभी आचार्य-आचार्या ने भी हवन-पूजन में भाग लिया। 

प्राचार्य श्री प्रसाद ने कहा कि हवन-पूजन से वातावरण की शुद्धि के साथ तन-मन में पवित्रता का भाव जागृत होता है तथा आगे कार्य में नवीन उत्साह का संचार होता है।नवीन सत्र सभी के लिए मंगलकारी एवं शुभ हो, इस भाव के साथ हवन का कार्यक्रम सुसंपन्न किया गया। 03 अप्रैल, सोमवार से विधिवत कक्षाएँ प्रारंभ होगी।

Ramgarh1

Mar 31 2023, 20:37

व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने वाली टीम है हमारी: विनय कुमार अग्रवाल


रामगढ़: विनय अग्रवाल की टीम ने आज रामगढ़ शहर के शहरी क्षेत्रों एवं सिरका,अरगड्डा,रैलीगडा,गिद्दी सी, गिद्दी ए में जोरदार ढंग से चुनाव प्रचार किया। इस दौरान व्यापारियों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान एवं उनके साथ 24 घंटा 365 दिन साथ रहने का आश्वासन दिया।

 इस अवसर पर विनय अग्रवाल ने कहा कि हमारी टीम के सभी सदस्य व्यापारियों के समस्या के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं एवं हम व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले सदस्य हैं हमारा उद्देश्य रामगढ़ के व्यवसाई निडर होकर व्यापार करें व्यापारी को व्यापार की स्वतंत्रता हो किसी के दोहन शोषण का शिकार ना होना पड़े यही लक्ष्य है। 

आज के चुनाव प्रचार में रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह आनंद अग्रवाल,दुर्गा प्रसाद सिंह उर्फ वकील सिंह,अनूप कुमार सिंह पंकज प्रसाद तिवारी,विनय कुमार अग्रवाल,अमरेश गणक,गोपाल शर्मा,विष्णु पोद्दार,भूपेंद्र सिंह उर्फ पप्पू,मनोज कुमार चतुर्वेदी उर्फ मानू, दिनेश पोद्दार,संतोष तिवारी,अशोक कुमार सिंह,मुरारी लाल अग्रवाल,इंद्रपाल सिंह सैनी,विनय कुमार सिंह, मनजीत सहानी,जयप्रकाश सिंह उर्फ जेपी सिंह सरोज कुमार सिंह दिलीप दत्ता, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, सुनील सिन्हा,लव कुमार,लव,बृजकिशोर पाठक,समित चक्रवर्ती,उदय सिंह बसंत प्रसाद,संजीव झा, जय नाथ प्रसाद,चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, उमेश उपाध्याय मौजूद थे।

Ramgarh1

Mar 29 2023, 19:10

विनय कुमार अग्रवाल गुट ने सबका साथ - रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का विकास ! इसी मूल मंत्र के साथ चलाया जनसंपर्क अभियान


रामगढ़: चेंबर भवन में आगामी 2 अप्रैल 2023 दिन रविवार को होने वाले रामगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी समिति के चुनाव को लेकर विनय कुमार अग्रवाल गुट के प्रत्याशियों ने जोरदार तरीके से जनसंपर्क अभियान चलाया।

विनय कुमार अग्रवाल गुट ने बस स्टैंड मेन रोड थाना चौक गोला रोड में जाकर वहां के व्यापारियों व्यवसायियों एवं चेंबर सदस्यों से मुलाकात की एवं कहा कि इस सत्र 2023 - 25 में फिर से नई उम्मीद,नई आशा,नए विश्वास व सभी पुराने साथियों के साथ कर्मठ साहसी, अनुभवी,क्रियाशील संगठित विकास एवं सहयोग में विश्वास रखने वाले आपके दु:ख-सु:ख में साथ रहने वाले सदस्यों के साथ हम आपके समक्ष है। 

हम सभी इस अग्रवाल गुट के उम्मीदवार आपके कदम दर कदम साथ निभाने के इरादे के साथ अनुभवी पहचान वाले जुझारू 15 सदस्यों की टीम के साथ आपके समक्ष उपस्थित होकर आपसे विनम्र आग्रह करते हैं कि आप अपना बहुमूल्य बहुमत व समर्थन हमारी टीम को देकर विजय बनावे जिससे हम रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज को और काफी सशक्त एवं मजबूत बना सके इसके लिए आपका सहयोग अपेक्षित है।

आज के इस जनसंपर्क अभियान में रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह,आनंद अग्रवाल, सुबोध पांडे,दुर्गा प्रसाद सिंह उर्फ वकील सिंह,मनजी सिंह,पंकज प्रसाद तिवारी,विनय कुमार अग्रवाल,अमरेश गणक,गोपाल शर्मा, मनोज चतुर्वेदी उर्फ मानू,विष्णु पोद्दार,भूपेंद्र सिंह उर्फ पप्पू,दिनेश कुमार पोद्दार,इंद्रपाल सिंह,पाले संतोष तिवारी,मुरारी लाल अग्रवाल,अशोक कुमार सिंह,मनजीत सहानी जयप्रकाश सिंह उर्फ जे०पी सिंह सरोज कुमार सिंह प्रदीप कुमार गुप्ता,दीपक जायसवाल शामिल थे।

Ramgarh1

Mar 29 2023, 13:27

रामगढ़:नगर परिषद क्षेत्र के हुहुआ के ऊपर टोला में दो दिवसीय हनुमान प्राण प्रतिष्ठा का किया गया आयोजन।

रामगढ़ :- नगर परिषद क्षेत्र के हुहुआ के ऊपर टोला में आयोजित श्री श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा का दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन कलश यात्रा मंडप प्रवेश वेदी पूजन नगर भ्रमण आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कलश यात्रा का जत्था मंदिर से बड़की नदी तक गया,जहां पुजारियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर एवं कलश में जल भरकर पुनः मंदिर की ओर प्रस्थान किए और कलश स्थापित किए।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो,वार्ड पार्षद रोशन कुमार,समाजसेवी राजेंद्र महतो उपस्थित हुए।

मौके पर सुनीता चौधरी ने कहा सिर पर कलश रखने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा पवित्र व निर्मल होती है।

ऐसे भक्तों पर भगवान की विशेष कृपा होती है। कलश यात्रा में तीनों देव ब्रम्हा,विष्णु व महेश के साथ-साथ 33 कोटि देवी देवता स्वयं कलश में विराजमान होते हैं। 

वहीं कलश को धारण करने वाले जहां से भी ग्राम का भ्रमण करता है वहीं की धरा स्वयं सिद्व होती जाती है। जो अपने सिर पर कलश धारण करता है उसकी आत्मा को ईश्वर पवित्र और निर्मल करते हुए अपनी शरण में ले लेते हैं। जिनके तमाम रोग दोष विकारों का भगवान हरण कर देते है।

मौके पर बैजनाथ राम सपत्नी,कामेश्वर महतो,उमेश महतो,प्रदीप राम,सुनील राम,कुलदीप राम,अनिल राम,अरुण रविदास,प्रकाश रविदास,सन्नी कुशवाहा,आकाश राम आदि सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

Ramgarh1

Mar 28 2023, 16:35

पंचवटी अपार्टमेंट में खेलकूद प्रतियोगिता सह पुरस्कार वितरण समारोह का किया गया आयोजन

 रामगढ़ : रामगढ़ शहर के पंचवटी अपार्टमेंट में खेलकूद प्रतियोगिता सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। उद्घाटन समाजसेवी गोविंद अग्रवाल और मोती लाल अग्रवाल ने फीता काटकर किया। 

सोसायटी के अध्यक्ष महावीर अग्रवाल सचिव मोहन झा कोषाध्यक्ष उमेश राजगढ़िया और उपाध्यक्ष रमेश बोंदिया की देखरेख में समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान बोरा रेस लंगडी रेस नींबू चम्मच रेस मटका फोड़ व इन आउट प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बच्चों और महिलाओं ने भाग लिया । 

प्रतियोगिता के अंत में बच्चों और महिलाओं के बीच सोसाइटी के सम्मानित लोगों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। सोसाइटी के वरिष्ठ व बुजुर्गों को सम्मानित करते हुए मोमेंटो दिया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया।

Ramgarh1

Mar 28 2023, 16:33

कुपोषण को खत्म करने के उद्देश्य से पोषण ट्रैकर मोबाइल एप्लीकेशन पर हुआ प्रशिक्षण का आयोजन

रामगढ़: कुपोषण को दूर करने के उद्देश्य से पोषण ट्रैकर मोबाइल एप्लीकेशन के सफल संचालन के मद्देनजर मंगलवार को समाहरणालय के ब्लॉक बी स्थित सभा कक्ष में बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों एवं महिला सुपरवाइजर्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान एनईजीडी की टीम एवं सीनियर न्यूट्रीशनल कंसलटेंट यूनिसेफ अनामिका के द्वारा पोषण ट्रैकर को और भी प्रभावी बनाने एवं वर्तमान में पोषण ट्रैक्टर में जानकारियां अपलोड करने के दौरान आ रही समस्याओं को दूर करने के संबंध में सभी को विस्तार से जानकारी दी गई वहीं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पोषण ट्रैकर मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर किस प्रकार से कुपोषित बच्चों की पहचान की जा सकती है व उनकी रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकती है के संबंध में भी सभी को जानकारी दी गयी।

Ramgarh1

Mar 28 2023, 15:06

रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला कारा समिति की बैठक का किया गया आयोजन।


रामगढ़:- उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला कारा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

जिला कारा समिति की बैठक के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा के द्वारा उपकारा रामगढ़ में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली गई। 

इस दौरान उपायुक्त ने उप कारा रामगढ़ में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य सुरक्षा उपकरणों, स्वास्थ्य उपकरणों, लाइटिंग आदि के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को कारा का संचालन नियामानुसार सुनिश्चित करने एवं इससे संबंधित प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

उक्त बैठक के दौरान सचिव डालसा व्यवहार न्यायालय रामगढ़, पुलिस उप अधीक्षक विशेष शाखा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी सामान्य शाखा, अधीक्षक उपकारा रामगढ़, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, एसएमपीओ सहित अन्य उपस्थित थे।

Ramgarh1

Mar 25 2023, 20:19

रामगढ़ : आगामी रामनवमी पर्व को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में रामगढ़ हुई शांति समिति की बैठक

रामगढ़: आगामी रामनवमी पर्व को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन की अध्यक्षता में रामगढ़ थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने रामनवमी पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर सभी अधिकारियों एवं शांति समिति के सदस्यों को पर्व के दौरान ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी वही उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण कर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाई करने का निर्देश दिया। 

बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु यह बहुत जरूरी है कि सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि किसी भी क्षेत्र में कहीं भी कोई अफवाह सामने आने पर उस पर त्वरित कार्य एवं अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ।

वहीं उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से भी किसी प्रकार की अफवाह सामने आने पर त्वरित इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों/थाना अथवा जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06553 222005 देने की अपील की शांति समिति की बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी रामनवमी पूजा समिति के सदस्यों को निर्धारित रूट से ही जुलूस निकालने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने किसी भी परिस्थिति में रूट ना बदलने एवं इसे सुनिश्चित कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों/कर्मियों को सतर्क रहकर अपने-अपने क्षेत्रों में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने एवं किसी भी प्रकार का संदेह होने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को डीजे के इस्तेमाल पर विशेष ध्यान देने एवं किसी भी क्षेत्र से डीजे के माध्यम से आपत्तिजनक गीत बजाए जाने से संबंधित मामलों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

Ramgarh1

Mar 24 2023, 19:48

रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का द्विवार्षिक चुनाव के लिए विनय कुमार अग्रवाल के टीम ने शुरू किया प्रचार अभियान

रामगढ़ : सत्र 2023 - 25 के लिए रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्विवार्षिक चुनाव हेतु विनय कुमार अग्रवाल के गुट ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान। विनय कुमार अग्रवाल ने कहा कि अगर वे जीतते हैं तो जिले के व्यवसायियों एवं उद्योगपतियों के हितों की रक्षा होगी । वे रामगढ़ जिले में बड़े उद्योग को लगवाने का प्रयास करेंगें।

उल्लेखनीय हो कि रामगढ़ उत्तरी छोटानागपुर का सबसे महत्वपूर्ण व्यवसायिक संस्था रामगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का सत्र 2023-25 का द्विवार्षिक चुनाव दिन रविवार 02 अप्रैल 2023 को चेंबर भवन में होने जा रहा है ।इसी क्रम में सशक्त समृद्ध एवं प्रभावशाली चेंबर के निर्माण हेतु आज विनय कुमार अग्रवाल के गुटके सभी सदस्यों ने नईसराय,नईसराय हॉस्पिटल कॉलोनी, नई सराय बस्ती के साथ-साथ सैयद कॉलोनी में जनसंपर्क अभियान चलाया।

इस दौरान उनके गट के लोगों ने सभी सदस्यों और व्यापारियों से नम्र निवेदन करते हुए कहा कि रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री का सत्र 2023-25 वार्षिक चुनाव में इस टीम के सभी सदस्यों को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजय बनाएं और सेवा करने का अवसर प्रदान करें ! 

उन्होंने कहा कि - हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम सभी आपकी सेवा में समर्पित रहेंगे वही विनय कुमार अग्रवाल ने मतदाताओं से मुलाकात कर चेंबर के हितों की रक्षा के लिए वोट करने की अपील की . 

आगे उन्होंने कहा कि रामगढ़ एक औद्योगिक और व्यावसायिक जिला माना जाता है हम लोग आगे जिले में नए उद्योग लगाने के लिए उद्योगपतियों से आग्रह करेंगे। जिले में उद्योग लगाने के लिए माहौल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला के व्यवसायियों एवं उद्योगपतियों के हितों की रक्षा के लिए हमारी टीम पूरी तरह से काम करेगी । हम लोग रियाडा से मिलकर रामगढ़ जिले में उद्योग लगाने के लिए नए क्षेत्र बनाने की मांग करेंगे । श्री अग्रवाल ने कहा कि हम सबों के साथ हैं और आगे भी साथ रहेंगे !

उन्होंने कहा कि हमारी टीम कोशिश करेंगी कि हर सुख और दुख में साथ के साथ रहे ! आज के जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष मनजी सिंह,अनूप कुमार सिंह उर्फ बाबू साहब,निवर्तमान अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी,विनय कुमार अग्रवाल,अमरेश गणक,मनोज चतुर्वेदी उर्फ मानू,विनय कुमार सिंह,मुरारी लाल अग्रवाल,सरोज कुमार सिंह,जयप्रकाश सिंह उर्फ जेपी सिंह शामिल थे।

Ramgarh1

Mar 24 2023, 18:02

जल जंगल जमीन और प्रकृति की त्यौहार है सरहुल- सुनीता चौधरी

 रामगढ़:- नगर परिषद के वार्ड नंबर 31 के चेटर मे सरहुल महोत्सव मनाया गया जिस के मुख्य अतिथि रामगढ़ के विधायक सुनीता चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि रामगढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष युगेश बेड़िया ,रामगढ़ नगर परिषद के उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, वार्ड पार्षद ललिता देवी ,वार्ड पार्षद रोशन महतो शामिल हुए।

 सरहुल महोत्सव के अवसर पर सुनीता चौधरी ने कही कि सरहुल जल जंगल जमीन एवं प्राकृतिक से जुड़ा हुआ परब है इसे झारखंड के सभी जगहों पर ढोल नगाड़ा एवं मांदर साथ नाचते झूमते हुए इस परब को मनाते हैं इस अवसर पर मनोज महतो ने कहा कि सरहुल आपसी भाईचारे को बढ़ाता है सरहुल के अवसर पर सभी को जल जंगल एवं की रक्षा का शपथ लेना चाहिए ।

 इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरविंद महतो, किशून राम मुंडा, राजेश महतो, राजेंद्र महतो ,करण कुमार ,जयशंकर महतो, डालचंद ओहदार, श्रीधर मुंडा, सुनील कश्यप, मनोज कुमार, नरेश महतो ,अजय आदि लोग उपस्थित हुए ..!