बहाल हुई लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल की सदस्यता, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले लोकसभा का फैसला, राहुल गांधी की तरह ही गई थी सांसदी

#lakshadweep_mp_mohammad_faizals_lok_sabha_membership_update

लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता फिर से बहाल हो गई है।लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी। बता दें कि इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी फैजल ने याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई जारी है।यह फैसला ऐसे वक्त में आया है जब लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने का मुद्दा गर्म है। 

इससे पहले कवारत्ती की सत्र अदालत ने एनसीपी के लक्षद्वीप सांसद मोहम्मद फैजल पीपी को हत्या के प्रयास मामले में दस साल जेल की सजा सुनाई थी। जिसके चलते उनकी लोकसभा सदस्यता चली गई थी। हालांकि फैजल ने इसके बाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद सजा माफ कर दी गई थी। वहीं अब सुप्रीम कोर्ट में मामला पहुंचने के बाद फैजल की लोकसभा सदस्यता को बहाल कर दिया गया है। 

सांसद फैजल समेत तीन लोग 2009 में एक व्यक्ति की हत्या के प्रयास से जुड़े केस में आरोपी थे। 11 जनवरी 2023 को लक्षद्वीप की एक सेशन कोर्ट ने इस केस में उन्हें 10 साल कैद की सजा सुनाई। इसके बाद फैजल को संसद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इतना ही नहीं चुनाव आयोग ने 27 जनवरी को कावारत्ती सीट पर उपचुनाव की घोषणा भी कर दी थी। निचली अदालत के इस फैसले के बाद फैजल ने केरल हाईकोर्ट का रुख किया। केरल हाईकोर्ट ने 25 जनवरी को फैजल की सजा पर रोक लगा दी थी।

इधर, 'मोदी सरनेम' टिप्पणी को लेकर दाखिल एक मामले में सुनवाई करते हुए गुजरात की सूरत कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद लोकसभा सचिवालय की ओर से राहुल गांधी को नोटिफिकेशन जारी कर लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया था। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने देश भर में विरोध प्रदर्शन कर इसे बीजेपी की साजिश बताया था।

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान, 10 मई को मतदान, 13 मई को नतीजे

#karnataka_election_schedule_2023

कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे। कर्नाटक में 1 चरण में ही चुनाव होंगे।

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की ओर से संबोधित किया गया। उन्होंने बताया कि कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटों में से 36 सीटें एससी के लिए और 15 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं। इस चुनाव में कुल 5,21,73,579 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।चुनाव के लिए 13 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही कर्नाटक में आज से चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 25 मई को खत्म हो रहा है

चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चुनाव के लिए कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटों पर 58,282 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। हर पोलिंग स्टेशन पर लगभग 883 मतदाताओं का औसत होगा। इतना ही नहीं 1320 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला अधिकारियों के पास होगा। आयोग ने इस बार कर्नाटक में 240 मॉडल मतदान केंद्र बनाने की बात कही है। चुनाव आयुक्त ने कहा कि कर्नाटक में नए मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य रहा है। हालांकि, बुजुर्ग मतदाताओं के लिए भी सुविधाएं बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग घर से ही वोट कर सकेंगे।राजीव कुमार ने बताया कि 18 से 19 साल के बीच के पहली बार वोट करने वाले 9,17,241 मतदाता राज्य में हैं। इतना ही नहीं 17 साल की उम्र के 1,25,406 युवाओं ने एडवांस एप्लीकेशन देकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को 2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा। साल 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। वहीं इस बार भी बीजेपी सत्ता में काबिज रहना चाहेगी। वहीं, कांग्रेस मिशन-साउथ के तहत कर्नाटक की सत्ता में वापसी के लिए बेताब है। कर्नाटक में कुल 224 सीटे हैं, जहां पूर्ण बहुमत के लिए लगभग 113 सीटों पर जीत हासिल करना जरूरी है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, कहा- देश पर शासन करना अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं

#ashwinivaishnawtargetonrahul_gandhi

देश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। पहला राहुल गांधी के कैंब्रिज भाषण को लेकर अब उनकी सांसदी जाने के बाद माहौल और गरमा गया है। इसे लेकर दोनों पार्टियां एक दूसरे पर हमले का कोई मौका नहीं चूक रही हैं। इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद को अदालत और संविधान से ऊपर समझते हैं।

राहुल गांधी खुद को संविधान, अदालत और संसद से ऊपर समझते हैं- वैष्णव

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राहुल गांधी ने ओबीसी समुदाय का अपमान किया और जब कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया तो उन्होंने कहा कि कोर्ट ही गलत है। राहुल गांधी को लगता है कि इस देश पर शासन करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी हक की राजनीति करते हैं। वे सोचते हैं कि चूंकि वह एक निश्चित परिवार में पैदा हुए हैं, इसलिए वह संविधान, अदालत और संसद से ऊपर हैं। राहुल ये भी सोचते हैं कि वे भारत के संविधान से ऊपर हैं।

संविधान के आधार पर बने सभी संस्थान उनसे नीचे

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राहुल गांधी मानते हैं कि बाबा साहेब के बनाए संविधान के आधार पर बने सभी संस्थान उनसे नीचे हैं। संस्थानों की बात करने वाले देश को बताएं कि क्या जब प्रधानमंत्री विदेश में थे तो एक अध्यादेश को फाड़ना संस्थाओं का सम्मान करना नहीं था। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश के विकास के लिए नए जोश के साथ काम कर रही है। वर्तमान सरकार को अस्त-व्यस्त करने के एक ही लक्ष्य के साथ सारे भ्रष्टाचारी एक हो गए हैं।

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भीड़ पर लुटाए 500-500 के नोट, वायरल हो रहा वीडियो

#karnataka_congress_chief_dk_shivakumar_throws_500_notes

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार एक चुनावी जुलूस के दौरान लोगों पर पैसे उड़ाते दिखे। इसका वीडियो भी सामने आया है। कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने मंगलवार को मांड्या में एक रैली के दौरान लोगों पर 500 रुपए के नोट उड़ाए। 

कर्नाटक में आने वाले महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। हालांकि चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा, विपक्ष कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों ने अपना जोर लगाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस की ‘प्रजा ध्वनि यात्रा’ के दौरान कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को रैली में 500 रुपये के नोट की बौछार करते देखा गया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।वे श्रीरंगापट्ना में कांग्रेस की तरफ से आयोजित प्रजा ध्वनि यात्रा में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने बेविनाहल्ली में बस के ऊपर से कलाकारों पर पैसे बरसाए। 

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।ये वायरल वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है।इसमें डीके शिवकुमार एक बस पर दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ पार्टी के कुछ अन्य लोग भी मौजूद हैं। नारेबाजी चल रही है। नगाड़ा बज रहा है। झंडे लहराए जा रहे हैं। तभी डीके शिवकुमार दाईं तरफ हल्का सा झुकते हैं। उनके हाथ में 500 रुपये के कई नोट दिखाई देते हैं। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बस के नीचे खड़े लोगों की तरफ इशारा करते हुए 500-500 के नोट उन पर उछाल देते हैं। इसके बाद चुनावी काफिला आगे बढ़ जाता है।

डीके शिवकुमार इसके पहले भी काफी विवादित रह चुके हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने राज्य के डीजीपी प्रवीण सूद को नालायक कहा था। दावा किया था कि प्रवीण राज्य की भाजपा सरकार का बचाव कर रहे हैं और उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कर रहे हैं। शिवकुमार ने चेतावनी दी थी कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस नेता ने प्रवीण पर नन्जे गौड़ा और उरी गौड़ा के नाम पर प्रवेश द्वार बनाने की अनुमति देने का आरोप लगाया था। हिन्दू कार्यकर्ताओं के मुताबिक, नन्जे और उरी ने मैसूरु के शासक टीपू सुल्तान की हत्या की थी।

क्या दिल्ली में है खालिस्तानी समर्थन अमृतपाल सिंह? बिना पगड़ी के खुले बालों में बेखौफ सड़क पर घूमता आया नजर

#khalistaniamritpalsinghnewcctv_footage

पंजाब पुलिस 18 मार्च से वारिस-पंजाब दे का चीफ और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को तलाश रही है। पड़ोसी देश नेपाल तक को इके लिए अलर्ट कर दिया गया है। 18 मार्च से 28 मार्च तक का समय बीत गया है कि लेकिन अमृतपाल पुलिस की पकड़ से दूर है।इस दौरान अलग-अलग जगहों से उसकी तस्वीरें आ रही हैं। इस बीच अमृतपाल का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वो दिल्ली की सड़कों पर घूमते हुए देखा जा सकता है।

सीसीटीवी फुटेज मधु विहार इलाके का

सीसीटीवी फुटेज में अमृतपाल सिंह मास्क लगाए सड़क से गुजरता दिख रहा है। पैदल चल रहे अमृतपाल के सिर पर पगड़ी नहीं दिख रही है और उसके लंबे-लंबे खुले बाल दिख रहे हैं। जांच में पता चला है कि अमृतपाल दिल्ली भी आया था और यह सीसीटीवी फुटेज मधु विहार इलाके का है। यह फुटेज 21 मार्च का है।

18 मार्च से उसकी तलाश में जुटी पुलिस

पंजाब पुलिस 18 मार्च से उसकी तलाश में जुटी है। देशभर में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और वो लगातार पुलिस से छिपने के लिए इधर-उघर भाग रहा है। पंजाब पुलिस की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाए जाने के कुछ दिनों बाद अमृतपाल सिंह पंजाब से भागने में कामयाब रहा था। इस दौरान उसने पुलिस को चकमा देने के लिए बार-बार गाड़ी बदली थी। पुलिस ने बॉर्डर एरिया को भी ब्लॉक कर दिया था लेकिन इसके बावजूद वो पंजाब से फरार होने में कामयाब रहा।

अमृतपाल की पाकिस्तानी लिंक का नया सबूत

इस बीच खबर मिल रही है कि वो संभवतः नेपाल पहुंच गया है। उधर, इंटेलिजेंस एजेंसियों ने दावा किया है कि उसे अमृतपाल की पाकिस्तानी लिंक का नया सबूत हाथ लगा है। अमृतताल सिंह के फाइनेंसर दलजीत कलसी का लिंक पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के बेटे के साथ सामने आया है। दरअसल, कलसी दुबई स्थित साद बाजवा की कंपनी से जुड़ा था। माना जा रहा है कि वह सिर्फ दो महीने के लिए दुबई गया था। कलसी के दुबई में रहने की व्यवस्था कथित रूप से खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर लंडा ने की थी। पुलिस को पहले ही सबूत मिल चुके हैं कि अमृतपाल और दलजीत कलसी दोनों ही पाकिस्तानी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईसआई) के संपर्क में थे।

अब सावरकर के पोते ने दी राहुल गांधी को चेतावनी, कहा-माफी नहीं मांगेंगे को दर्ज कराएंगे एफआईआर

#savarkargrandsonsaidifrahulgandhinotapologisewewillfile

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रहीं हैं। पहले मोदी सरनेम मामले में दो साल की सजा, उसके बाद फिर संसद की सदस्यता चली गई। अब राहुल पर एक और केस की तलवार लटकने लगी है।वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी है।रंजीत सावरकर ने कहा कि अगर राहुल गांधी ने अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगी तो वे इस मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।

राहुल गांधी से मांगा प्रमाण

रंजीत सावरकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर नाराजगी जताई और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। सावरकर ने कहा, राहुल गांधी इस बात के प्रमाण दें कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी।

राहुल गांधी ने राजनीति के लिए सावरकर का नाम बदनाम किया-रंजीत सावरकर

रंजीत सावरकर ने कहा क‍ि कांग्रेस पार्टी मुसलमानों के वोट बटोरने के लिए ऐसा कर रही है। उन्‍होंने कहा क‍ि मैंने पहले ही राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों के खिलाफ महाराष्ट्र की एक स्थानीय अदालत में आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज करवाया हुआ है। उन्‍होंने कहा क‍ि सावरकर जी का विरोध करके उन्हें लगेगा कि भाजपा का विरोध होगा। महाराष्ट्र में भी सावरकर जी की राजनीति के नाम पर प्रयोग हो रहा है। राहुल गांधी द्वारा सावरकर का नाम राजनीति के लिए किस तरह से बदनाम किया जा रहा है, यह देखकर वाकई दु:ख होता है।

उद्धव राहुल से बोलें कि माफी मांगो- रंजीत सावरकर

रंजीत सावरकर ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से इस बयान पर बात की। उन्होंने कहा, 'उद्धव ठाकरे और संजय राउत के मन में सावरकर के लिए बहुत सम्मान है, लेकिन जब तक वो इस मुद्दे पर अपना समर्थन नहीं देते, इसका कोई मतलब नहीं रह जाता। उद्धव और राउत राहुल गांधी से बयान पर बात करें और उन्हें माफी मांगने को कहें।

क्या कहा था राहुल गांधी ने?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘मोदी सरनेम’ मामले में सूरत कोर्ट ने 23 मार्च को दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। इसके एक दिन बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई। फिर अगले दिन यानी 25 मार्च को दिल्ली में राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने पूछा था कि ऐसे मामले में कई बार शिकायतकर्ता माफी मांग लेते हैं, तो क्या आप भी माफी मांगेंगे? इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा था कि मेरा नाम सावरकर नहीं है। मेरा नाम गांधी है। गांधी किसी से माफ़ी नहीं मांगते।

जी-20 समिट : इंतजार खत्म, आज ऐतिहासिक सम्मेलन का गवाह बनेगा उत्तराखंड, पंतनगर एयरपोर्ट पहुंची विदेशी मेहमानों की फ्लाइट, चप्पे चप्पे पर सुरक्षा


जी-20 सम्मेलन के इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो गईं। 28 से 30 मार्च तक तीन दिन के लिए मेहमान पंतनगर एयरपोर्ट पर आज उतरे। दोपहर में पंतनगर एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों की फ्लाइट पहुंची। जिससे जी-20 समिट में शामिल होने के लिए 17 देशों से 38 प्रतिनिधि पहुंचे। उनके पहुंचने पर टीका लगाया गया। छोलिया नृत्य से उनका स्वागत किया गया। यहां से 20 वीआइपी बसों ये विदेशी मेहमान होटल के लिए रवाना हुए।

जी-20 समिट में शामिल होने के लिए रसिया से चार, नाइजीरिया से दो, रिपब्लिक आफ कोरिया से एक, यूनाइटेड स्टेट आफ अमेरिका से दो, ब्राजिल से एक, पीपुल रिपब्लिक आफ चाइना से दाे, यूनाइटेड किंगडम से पांच, जापान से एक, फ्रांस से तीन, इटली से दो, साऊथ अफ्रीका से तीन, स्पेन से एक, आस्ट्रेलिया से एक, नीदरलैंड से दो, यूरोपियन संघ से दो, सऊदी अरब से चार और कनाडा से दो सहित कुल 38 प्रतिनिधि शामिल हैं।

पंतनगर एयरपोर्ट से बाहर आने पर मेहमानों को तिलक लगाकर उत्तराखंड की टोपी पहनाई गई। इसके बाद छोलिया नृत्य से उनका स्वागत किया गया। यहां से मेहमान जर्मन हेंगर टेंट में गए।

अतिथि पंतनगर एयरपोर्ट से सीधे रुद्रपुर के रेडिसन ब्लू होटल पहुंचेंगे। यहां से कुमाऊंनी के साथ अन्य व्यंजनों का लुत्फ लेने के बाद रामनगर के लिए रवाना होंगे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

एयरपोर्ट, शहर, रामनगर तक के रूट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रामनगर के ढिकुली में मंगलवार से शुरू होने वाले सम्मेलन के लिए शहर तैयार हो चुका है। रुद्रपुर में सबसे पहले स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण हटाने के बाद सफाई की गई।

जरूरत के हिसाब से नई सड़कें और डिवाइडर बनाए गए। जेब्रा एवं स्टाप लाइन, इंदिरा चौक एवं डीडी चौक चौराहों का सुंदरीकरण, वेलकम बागान आदि बनाया गया गया। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करीब 1500 पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं।

सुबह साढ़े सात बजे से फ्लीट जाने तक ड्यूटी लगाई गई है। जबकि शहर में ड्यूटी रात नौ बजे तक है। 20 से अधिक वाहनों लग्जरी वाहनों का काफिला मेहमानों को लेकर निकलेगा रामनगर पंतनगर एयरपोर्ट से रामनगर जी-20 सम्मेलन तक विदेशी मेहमान आठ वीआइपी बसों से रवाना होंगे।

उनके साथ सुरक्षा कर्मी भी रहेंगे। साथ ही काफिले में बुलेट प्रूफ कार, जैमर, दंगा नियंत्रण वाहन और एंबुलेंस के साथ ही पुलिस के वाहन भी होंगे।

विदेशी प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को पंतनगर एयरपोर्ट से आठ हाइटेक बसों से सुरक्षा कर्मियों के साथ सड़क मार्ग से रामनगर के लिए रवाना होंगे। विदेशी मेहमानों के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए 20 से अधिक वाहनों का काफिला भी साथ रहेगा।

बम डिस्पोजल स्क्वाड और दंगा नियंत्रण वाहन भी काफिले में

बम डिस्पोजल स्क्वाड और दंगा नियंत्रण वाहन भी काफिले में रखा गया है। जिसमें एंबुलेंस, जैमर वेन, बुलेट प्रूफ कार, बाम डिस्पोजल स्क्वाड और दंगा नियंत्रण वाहन रहेंगे। इसके अलावा काफिले के आगे और पीछे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के कई वाहन भी रहेंगे।

इधर, विदेशी मेहमानों के जी-20 सम्मेलन में आने से पहले जिला और पुलिस प्रशासन ने सोमवार को पंतनगर से रामनगर तक माकड्रिल किया। जिसमें वाहनों का काफिला एक के पीछे एक होते हुए रुद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर होते हुए रामनगर पहुंचा।

पंतनगर से बाजपुर गड़प्पू बार्डर तक 54 सीसीटीवी की नजर

जी-20 सम्मेलन को लेकर पुलिस महकमा तैयार पूरी तरह है। पंतनगर से बाजपुर गड़प्पू बार्डर तक लगाए गए 54 सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।

गदरपुर और बाजपुर में दो मिनी कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। अभेद सुरक्षा व्यवस्था के तहत 1500 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी अपनी ड्यूटी स्थल पर तैनात हो गए हैं।

कंट्रोल रूम में बदलती रहेगी शिफ्ट

मंगलवार को रामनगर में आयोजित हो रहे जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कई देशों के प्रतिनिधि पंतनगर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिये रुद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर होते हुए रामनगर जाएंगे। इसे देखते सोमवार से ही 70 किलोमीटर रूट पर पुलिस, पीएसी समेत अन्य फोर्स तैनात कर दी गई है।

एसएसपी कार्यालय में बने पुलिस कंट्रोल रूम से पंतनगर, रुद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर गड़प्पू बार्डर तक लगे 54 सीसीटीवी के जरिये नजर रखी जाएगी। कंट्रोल रूम में हर शिफ्ट में पांच पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। गदरपुर और बाजपुर थाने में भी मिनी कंट्रोल रूम गदरपुर और बाजपुर थाने में भी मिनी कंट्रोल रूम बना है।

सम्मेलन को लेकर पंतनगर, रुद्रपुर और काशीपुर को सुपरजोन बनाया है, जबकि पंतनगर से बाजपुर गड़प्पू बार्डर तक छह जोन बनाए गए हैं। इनमें चार एसपी, 15 सीओ, 21 निरीक्षक, पांच टैफिक निरीक्षक, सात टीएसआइ, 100 एसआइ के साथ ही 65 एएसआइ, 240 हेड कांस्टेबल, 225 कांस्टेबल, 50 ट्रैफिक पुलिस, तीन पीएसी कंपनी के साथ ही पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

खुफिया एजेंसियां अलर्ट, बिना आडी रूम न देने के निर्देश

सम्मेलन को लेकर दो जोन में बंटे जिले का 70 किलोमीटर रूट के दोनों और पुलिस ने लोगों का सत्यापन किया। होटलों में भी चेकिंग की। इस दौरान होटल संचालकों को बिना आइडी किसी को भी कमरा उपलब्ध न कराने की नसीहत दी। साथ ही संदिग्धों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई।

प्रतिष्ठानों में कर्मचारियों का सत्यापन पुलिस ने सोमवार को पंतनगर से लेकर बाजपुर तक रूट के दोनों ओर रहने वाले लोगों, प्रतिष्ठान स्वामी, कर्मचारियों के साथ ही सरकारी और अर्द्धसरकारी कार्यालय में सत्यापन किया।

शाम होते ही रुद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर में पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने होटलों की चेकिंग की। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि होटलों में चेकिंग की जा रही है, संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

जर्मन हैंगर टेंट में देवभूमि की संस्कृति से होगा तिलक

दिल्ली से पहुंची छह एसी टोयटा वैन, अधिकारियों ने की रिहर्सलपंतनगर एयरपोर्ट से रामनगर तक नेशनल हाईवे दीवारों पर उकेरी गईं कलाकृतियों व फूलों से सज चुका है। पंतनगर एयरपोर्ट पर बने अस्थायी जर्मन हैंगर टेंट में पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी महिलाएं देवभूमि की संस्कृति के अनुसार मेहमानों को तिलक लगाएंगी। छलिया लोक नृत्य का भी प्रदर्शन होगा। फ्लीट के लिए दिल्ली से सोमवार को पहुंची छह एसी टोयटा वैन से रिहर्सल की। वहीं, मेहमानों के स्वागत के लिए लोगों के बीच भी उत्सुकता है।

लंच में होंगे 50 से अधिक व्यंजन

लंच में कंटीनेंटल, चाइनीज, कुमाऊंनी सहित 50 से अधिक भारतीय व्यंजन परोसे जाएंगे। वहां से रामनगर के लिए रवाना होंगे, जहां पहुंचने में उन्हें करीब दो घंटे लगेंगे। रूट को निर्बाध बनाने के लिए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आइजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे, डीएम युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, मंडी बोर्ड के प्रबंध निदेशक आशीष भटगांई, एसडीएम रुद्रपुर प्रत्यूष सिंह, एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्रा आदि अधिकारियों ने सोमवार को दिल्ली से आईं छह एसी टोयटा वैन की फ्लीट निकाली।

जर्मन हैंगर टेंट की खासियत

पंतनगर एयरपोर्ट परिसर में बने जर्मन हैंगर टेंट की लंबाई 66, चौड़ाई 50 व ऊंचाई 20 फीट है।

एल्युमीनियम निर्मित होने से यह हल्का व अत्यंत मजबूत होता है और लोड बेयरिंग प्रेशर को कम करता है। टेंट के अंदर कोई पोल नहीं होता है।

इससे आंतरिक स्थल का पूरा उपयोग किया जा सकता है।

इसमें लकड़ी की फर्श होती है।

रेन, सन प्रूफ, अग्नि व पराबैंगनी विरोधी, पर्यावरण के अनुकूल होता है। इस टेंट में चार एसी लगे हैं।

खुले रहेंगे प्रतिष्ठान

जी-20 बैठक को लेकर शहर में अफवाह उड़ा गई कि इस अवधि में प्रतिष्ठान, सिडकुल, बाजार आदि बंद रहेंगे। जबकि ऐसा नहीं है। 28 से 30 मार्च तक होने वाली इस बैठक के दौरान सब कुछ सामान्य रहेगा। सिर्फ भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।

लैंड क्रूजर से अपहरण, करंट के झटके, यहां डिटेल में पढ़िए, उमेश पाल अपहरण की पूरी कहानी

बाहुबली अतीक अहमद को 17 साल पुराने किडनैपिंग के मामले में दोषी ठहराया गया है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने उसे उमेश पाल के अपहरण के मामले में दोषी करार दिया है।

उमेश पाल अपहरण केस में प्रयागराज की MP-MLA स्पेशल कोर्ट ने बाहुबली अतीक अहमद समेत 3 को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने अपहरण के इस मामले में अतीक के अलावा हनीफ, दिनेश पासी को भी दोषी पाया है। जबकि अतीक के भाई अशरफ समेत 7 को बरी कर दिया है। इस केस में कुल 11 आरोपी थे। इनमें से एक आरोपी अंसर बाबा की मौत हो चुकी है।

उमेश ने आरोप लगाया था कि 28 फरवरी 2006 को अतीक अहमद ने उसका अपहरण करवाया। उसके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दी, क्योंकि वह राजू पाल हत्याकांड का एकमात्र गवाह था।

उमेश ने बताया था कि 28 फरवरी 2006 को अतीक अहमद की लैंड क्रूजर कार समेत एक अन्य वाहन ने उसे घेर लिया। कार से दिनेश पासी, अंसार बाबा और अन्य युवक उतरा। उस पर पिस्तौल तान दी और कार में खींच लिया। इस कार के अंदर अतीक अहमद और तीन अन्य लोग राइफल लेकर बैठे थे। इन लोगों ने उससे मारपीट की और चकिया स्थित अपने दफ्तर लेकर पहुंचे। वहां एक विरोधियों के लिए बनाए गए टॉर्चर रूम में बंद कर दिया गया और मारपीट की गई। साथ ही करंट के झटके लगाए गए।

बयान बदलने की लिए दी थी धमकी

उमेश ने बताया था क‌ि आरोपियों ने मुझे धमकी दी थी कि राजू पाल हत्याकांड में बयान बदल लो। नहीं तो परिवार सहित मार द‌िए जाओगे। इसके बाद अतीक ने अपने वकील से लेकर पर्चा लेकर मुझे दिया और कहा कि इसको पढ़ लो। कल अदालत में यही बयान देना है।

दरअसल, राजू पाल हत्याकांड में गवाह बनने के बाद उमेश पाल के ऊपर खतरा मंडराने लगा था। अतीक ने कई लोगों से कहलवाया कि वह केस से हट जाए नहीं तो उसे दुनिया से हटा दिया जाएगा। उमेश नहीं माने तो 28 फरवरी 2006 को उसका अपहरण कर लिया गया। उसे करबला स्थित कार्यालय में ले जाकर अतीक ने रात भर पीटा था। उससे हलफनामा पर दस्तखत भी करवा लिए थे।

24 फरवरी को उमेश की हत्या

अगले दिन उमेश ने अतीक के पक्ष में अदालत में गवाही भी दे दी। हालांकि, वह समय बदलने का इंतजार कर रहे थे। जब 2007 में बसपा सरकार बनी तो उमेश ने अपने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। इसी मुकदमे में पैरवी कर 24 फरवरी को उमेश घर लौट रहे थे, तभी उनकी हत्या कर दी गई।

25 जनवरी 2005 को राजू पाल की हत्या

25 जनवरी 2005 को बसपा विधायक राजू पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस केस में अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ समेत 5 आरोपी नामजद थे। जबकि, चार अज्ञात थे। इस केस में राजू पाल के रिश्तेदार उमेश पाल मुख्य गवाह था।

विपक्ष के लगातार हमलों के बीच पीएम मोदी का बीजेपी नेताओं को संदेश, कहा- मजबूत लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहें

#pmnarendramodiinbjpparliamentaryparty_meeting

व‍िपक्ष गौतम अडानी और हिंडनबर्ग मामले पर संयुक्‍त संसदीय कमेटी की मांग को लेकर अड़ा हुआ है। दूसरी तरफ सत्‍ता पक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी से माफी मंगवाने की मांग पर अड‍िग है। ऐसे में संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है।इस बीच मंगलवार को संसद परिसर में भाजपा संसदीय दलकी बैठक हुई। इस बौठक में शामिल हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के लगातार हो रहे हमलों और आरोपों से भाजपा नेताओं को मजबूत लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी जितना ज्यादा जीतेगी, मौजूदा हालात में विपक्ष का हमला उतना ही ज्यादा बढ़ेगा।

मीट‍िंग में सबसे पहले बीजेपी सांसदों ने पीएम मोदी को 3 पूर्वोत्तर राज्यों में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत हासिल करने के लिए बधाई दी। पीएम मोदी को त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में पार्टी की जीत के लिए पार्टी नेताओं द्वारा सम्मानित किया गया जहां उनकी गठबंधन सरकार है।

कड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहने की अपील

सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा क‍ि भाजपा जितना अधिक सफलता प्राप्त करेगी, दूसरी ओर से हमले उतने ही बढ़ेंगे। इसल‍िए कड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा। दरअसल, पीएम मोदी की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब संसद में गतिरोध बना हुआ है और विपक्ष अडानी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर जेपीसी की मांग कर रहा है और भाजपा ने प्रधानमंत्री का अपमान करने के लिए राहुल गांधी से माफी की मांग की है।

अलग-अलग सरकारी योजनाओं का प्रचार करने का निर्देश

एनडीए सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने पार्टी सांसदों से अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में 15 मई से एक महीने तक अलग-अलग सरकारी योजनाओं का प्रचार करने को कहा। इसके अलावा बैठक में उन्होंने 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को बी आर आंबेडकर जयंती के बीच के समय को सामाजिक न्याय के लिए समर्पित करने को कहा।

अब समय धरती मां और पर्यावरण के लिए भी कुछ करने का-पीएम मोदी

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में लिंग अनुपात के सुधरने की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि राजनीति से इतर चलने वाली गतिविधियों का बहुत प्रभाव होता है। इसी का नतीजा है कि गुजरात में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान से लिंग अनुपात सुधरा है। उन्होंने कहा कि अब समय धरती मां और पर्यावरण के लिए भी कुछ करने का है। उन्होंने कहा कि सभी सांसद धरती मां और पर्यावरण को सुधारने के लिए विशेष अभियान चलाएं।

पहले निपटा लें अपने बैंक सम्बन्धी कार्य, अप्रैल 2023 में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे, आरबीआई ने छुट्टियों की जारी की लिस्ट


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रैल 2023 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक अप्रैल 2023 में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें 4 छुट्टी रविवार के हैं। आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई अवकाश की सूची के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। वहीं, आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।

अप्रैल 2023 में बैंक हॉलिडे

1 अप्रैल: बैंक अकाउंट क्लोजिंग के चलते बैंकों में छुट्टी

2 अप्रैल: रविवार का अवकाश

4 अप्रैल: अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर और रांची जोन में महावीर जयंती के चलते बैंकों की छुट्टी।

5 अप्रैल: बाबू जगजीवन राम की जयंती, तेलंगाना जोन में बैंकों में छुट्टी

7 अप्रैल: आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, कोची, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग और केरल जोन में गुड फ्राइडे के चलते बैंकों की छुट्टी

8 अप्रैल: दूसरे शनिवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश

9 अप्रैल: रविवार का साप्ताहिक अवकाश

14 अप्रैल: अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, तेलंगाना, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, रांची, श्रीनगर और केरल में अंबेडकर जयंती के चलते बैंकों की छुट्टी।

15 अप्रैल: अगरतला, गुवाहाटी, कोच्ची, कोलकाता, शिमला और केरल जोन में बोहाग बिहू के चलते बैंकों की छुट्टी

16 अप्रैल: रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश

18 अप्रैल: शब ए कद्र के चलते जम्मू और श्रीनगर जोन में बैंक बंद

21 अप्रैल: अगरतला, जम्मू, कोच्ची, श्रीनगर और केरल में ईद के चलते बैंक बंद

22 अप्रैल 2023: चौथा शनिवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश

23 अप्रैल 2023: रविवार का साप्ताहिक अवकाश

30 अप्रैल 2023: रविवार का साप्ताहिक अवकाश