रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का द्विवार्षिक चुनाव के लिए विनय कुमार अग्रवाल के टीम ने शुरू किया प्रचार अभियान
रामगढ़ : सत्र 2023 - 25 के लिए रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्विवार्षिक चुनाव हेतु विनय कुमार अग्रवाल के गुट ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान। विनय कुमार अग्रवाल ने कहा कि अगर वे जीतते हैं तो जिले के व्यवसायियों एवं उद्योगपतियों के हितों की रक्षा होगी । वे रामगढ़ जिले में बड़े उद्योग को लगवाने का प्रयास करेंगें।
उल्लेखनीय हो कि रामगढ़ उत्तरी छोटानागपुर का सबसे महत्वपूर्ण व्यवसायिक संस्था रामगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का सत्र 2023-25 का द्विवार्षिक चुनाव दिन रविवार 02 अप्रैल 2023 को चेंबर भवन में होने जा रहा है ।इसी क्रम में सशक्त समृद्ध एवं प्रभावशाली चेंबर के निर्माण हेतु आज विनय कुमार अग्रवाल के गुटके सभी सदस्यों ने नईसराय,नईसराय हॉस्पिटल कॉलोनी, नई सराय बस्ती के साथ-साथ सैयद कॉलोनी में जनसंपर्क अभियान चलाया।
इस दौरान उनके गट के लोगों ने सभी सदस्यों और व्यापारियों से नम्र निवेदन करते हुए कहा कि रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री का सत्र 2023-25 वार्षिक चुनाव में इस टीम के सभी सदस्यों को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजय बनाएं और सेवा करने का अवसर प्रदान करें !
उन्होंने कहा कि - हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम सभी आपकी सेवा में समर्पित रहेंगे वही विनय कुमार अग्रवाल ने मतदाताओं से मुलाकात कर चेंबर के हितों की रक्षा के लिए वोट करने की अपील की .
आगे उन्होंने कहा कि रामगढ़ एक औद्योगिक और व्यावसायिक जिला माना जाता है हम लोग आगे जिले में नए उद्योग लगाने के लिए उद्योगपतियों से आग्रह करेंगे। जिले में उद्योग लगाने के लिए माहौल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला के व्यवसायियों एवं उद्योगपतियों के हितों की रक्षा के लिए हमारी टीम पूरी तरह से काम करेगी । हम लोग रियाडा से मिलकर रामगढ़ जिले में उद्योग लगाने के लिए नए क्षेत्र बनाने की मांग करेंगे । श्री अग्रवाल ने कहा कि हम सबों के साथ हैं और आगे भी साथ रहेंगे !
उन्होंने कहा कि हमारी टीम कोशिश करेंगी कि हर सुख और दुख में साथ के साथ रहे ! आज के जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष मनजी सिंह,अनूप कुमार सिंह उर्फ बाबू साहब,निवर्तमान अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी,विनय कुमार अग्रवाल,अमरेश गणक,मनोज चतुर्वेदी उर्फ मानू,विनय कुमार सिंह,मुरारी लाल अग्रवाल,सरोज कुमार सिंह,जयप्रकाश सिंह उर्फ जेपी सिंह शामिल थे।
Mar 28 2023, 16:35