उमेश अपरहण केस में अतीक अहमद समेत तीन को आजीवन कारावास

Image 2Image 3

प्रयागराज/ लखनऊ । उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। इस पूरे मामले में अतीक अहमद समेत तीन दोषियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा जुर्माना भी लगाया है। पहली बार किसी मामले में अतीक अहमद को सजा हुई है। आज ही कोर्ट ने तीनों आरोपियों को दोषी करार दिया था। यह जानकारी उमेश पाल के वकील ने बाहर आकर खुद ही किया। यह फैसला आने के बाद कोर्ट के बाहर लोग खुशी मनाते हुए सीएम योगी के जिंदाबाद के नारे लगाए गए। यह केस करीब 17 सालों से चल रहा था। 

कोर्ट ने अशरफ के अलावा इन्हें भी निर्दोष करार कर दिया 

उमेश पाला अपहरण केस में अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद समेत सात आरोपियों को निर्दोष करार दिया गया है। प्रयागराज की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने अतीक अहमद, सौलत हनीफ और दिनेश पासी दोषी करार दिया गया था। इस केस में अशरफ अहमद, फरहान, जावेद, इशार, आसिफ मल्ली और अंसार को निर्दोष करार दिया है।

दोषी ठहराया जाने पर अतीक व अशरफ रोने लगे 

प्रयागराज में एमपी एमएलए अदालत ने उमेश पाल के अपहरण मामले में मंगलवार को अतीक अहमद समेत तीन को दोषी ठहारया। फैसला सुनाए जाने के बाद अतीक के अलावा उसका भाई अशरफ भी रोने लगा। इतना ही नहीं कोर्ट ले जाते वक्त वकीलों ने भी अतीक अहमद के साथ धक्का-मुक्की की। वही अतीक को दोषी ठहराये जाने वाले मामले में भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि योगी सरकार में अतीक के खौफ का अंत हुआ है। अभियोजन पक्ष ने मजबूती से कोर्ट में पक्ष रखा,ये योगी सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति से संभव हुआ। 

अतीक अहमद को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को माफिया अतीक अहमद की उस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया, जिसमें उसने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी। कोर्ट ने कहा अतीक के वकील को इलाहबाद हाईकोर्ट जाने के लिए कहा। सपा के पूर्व नेता अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी सुरक्षा का अनुरोध करते हुए दावा किया था कि उसे अपनी जान का खतरा है। इस समय अहमदाबाद केंद्रीय जेल में बंद अतीक अहमद ने यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया है कि पुलिस हिरासत या पूछताछ के दौरान उसे किसी भी तरह से शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचाया जाए।

साबरमती से प्रयागराज आने के दौरान नहीं सोया अतीक

बताया जा रहा है कि साबरमती से प्रयागराज लाने के दौरान डर के मारे माफिया अतीक अहमद इस 24 घंटे की सफर में कहीं नहीं सोया। वैन में सोने के लिए जगह भी नहीं थी। इसके अलावा अपनों के आने के बाद उसका विश्वास मजबूत जरूर हुआ था लेकिन तनाव लगातार बना रहा। इसके अलावा मंगलवार को आने वाले कोर्ट के फैसले को लेकर भी वह चिंतित रहा। सूत्र के अनुसार वह लगातार जागता रहा। बीच-बीच में उसने झपकी जरूर ली।

उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ समेत सभी 10 आरोपी दोषी करार, थोड़ी देर में सजा का ऐलान

#umesh_pal_kidnapping_case_court_pronounced_verdict_ateeq_ahmed

Image 2Image 3

उमेश पाल अपहरण केस में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। इस केस के मुख्य आरोपी अतीक अहमद को दोषी करार दिया गया है। साथ ही अतीक के भाई अशरफ और अन्य 8 लोगों को भी कोर्ट ने दोषी करार दिया है।अतीक अहमद पर उमेश पाल के हत्या का भी आरोप है। उसे गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया है।

इन आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार दिया

कोर्ट ने अतीक अहमद, अशरफ अहमद, दिनेश पासी, जावेद, इसरार, फरहान, खान सौलत हनीफ, आबिद प्रधान, आशिक उर्फ मल्ली और एजाज अख्तर को दोषी करार दिया है। फैसला सुनते ही अशरफ कोर्ट रूम में रोने लगा। फैसले के बाद कोर्ट ने अपने सिर पर हाथ रख लिया।

क्या है मामला?

बसपा विधायक राजू पाल मर्डर केस में मुख्य गवाह उमेश पाल से जुड़े हुए मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है। इस केस में आरोप था कि 28 फरवरी 2006 को अतीक अहमद और अशरफ ने उमेश पाल का अपहरण कराया था। उमेश पाल को मारपीट करने के बाद परिवार समेत जान से मारने की धमकी देते हुए कोर्ट में जबरन हलफनामा दाखिल कराया गया। 2007 में मायावती की सरकार बनने के बाद उमेश पाल ने पांच जुलाई 2007 को अतीक और अशरफ समेत 5 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पुलिस की जांच में छह अन्य लोगों के नाम सामने आए। कोर्ट में अतीक और अशरफ समेत 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई। 2009 से मुकदमे का ट्रायल शुरू हुआ। अभियोजन यानी सरकारी पक्ष से कुल 8 गवाह पेश किए गए। इस केस के 11 आरोपियों में से अंसार बाबा नाम के आरोपी की मौत हो चुकी है। अतीक और अशरफ समेत कुल 10 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने मंगलवार को अपना फैसला सुना दिया है।

भारत में 24 घंटे में आए कोरोना के 1573 नए केस, 4 की मौत, दिल्ली समेत इन 4 चार राज्यों में तेजी से फैल रहा संक्रमण

#covid_19_cases_in_india

Image 2Image 3

देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है। पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इससे पहले देश में कोरोना धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा था लेकिन एकबार फिर से संक्रमण के मामलों मे तेजी दिखी जा रही है।कोरोना मामलों में बढ़ोतरी पिछले 7 हफ्तों से लगातार बढ़ रही है।

कल के मुकाबले आज 232 ज्यादा कम नए केस

पिछले कई दिनों से देश में लगातार कोरोना के 1500 से ज्यादा नए केस आए रहे हैं। हालांकि कल के मुकाबले आज कोरोना के नए केस में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1573 नए केस समाने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 4 लोगों की मौत की खबर है। मौत के चारों मामले केरल से आए हैं। इससे पहले पिछले दिन सोमवार को देश में कोरोना के 1805 नए मामले आए थे, जबकि इस दौरान 6 लोगों की मौत हुई थी। यानी कल के मुकाबले आज देश में कोरोना के 232 ज्यादा कम नए केस सामने आए हैं।

एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 10 हजार के पार

इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 10,981 हो गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 681 की तेजी दर्ज की गई है। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 07 हजार 525 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 65 हजार 703 हो गया है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 841 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

दो हफ्ते में संक्रमण के मामलों में 3.5 गुना बढ़ोतरी

ताजा सरकारी आंकड़ों में दो हफ्ते में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में 3.5 गुना बढ़ोतरी देखी गई है। ज्यादातर मामले उन राज्यों में सामने आ रहे हैं, जो पहले से ही उच्च केसलोड दर्ज कर रहे थे. दिल्ली में चार जिलों, केरल और महाराष्ट्र में दो-दो और गुजरात के एक जिले में सबसे ज्यादा साप्ताहिक परीक्षण सकारात्मकता दर दर्ज की गई है। केंद्र के आंकड़ों से पता चलता है कि 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 10 फीसदी या उससे अधिक साप्ताहिक टीपीआर वाले जिलों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है।

सबसे ज्यादा साप्ताहिक टीपीआर दर्ज करने वाले इलाकों में दिल्ली आगे

एक रिपोर्ट के मुताबिक 19 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 63 जिलों में 19-25 मार्च के हफ्ते में टीपीआर 5 से 10 फीसदी पाया गया। केवल दो हफ्ते पहले ये आंकड़ा 8 राज्यों में केवल 15 जिलों में पाया गया था। सबसे ज्यादा साप्ताहिक टीपीआर दर्ज करने वाले इलाकों में दिल्ली शामिल है। दक्षिण दिल्ली में 13.8 फीसदी परीक्षण सकारात्मकता दर, पूर्वी दिल्ली में 13.1 फीसदी, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 12.3 फीसदी और मध्य दिल्ली में 10.4 फीसदी टीपीआर पाया गया। ऐसे अन्य जिलों में केरल में वायनाड (14.8%) और कोट्टायम (10.5%), गुजरात में अहमदाबाद (10.7%) और महाराष्ट्र में सांगली (14.6%) और पुणे (11.1%) शामिल हैं। महाराष्ट्र की टीपीआर 3 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में केवल 0.54 फीसदी से बढ़कर 24 मार्च को 4.58 फीसदी हो गई है।

स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर हमला, कहा-राहुल गांधी का मोदी जी के प्रति विष, देश के अपमान में परिवर्तित हो चुका है

#smriti_irani_target_rahul_gandhi

Image 2Image 3

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।नरेंद्र मोदी की छवि पर प्रहार करने के लिए राहुल गांधी ने विदेश, देश और संसद में झूठ बोला। संसद में राहुल गांधी की झूठ को पूरा देश सुना। राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट के सामने जाकर माफी मांगते हैं और आज ढोंग कर रहे हैं। मंगलवार को बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यह बात कही है।

स्मृति ईरानी ने कहा, अपनी पॉलिटिकल बौखलाहट में राहुल गांधी का मोदी जी के प्रति विष, देश के अपमान में परिवर्तित हो चुका है। उन्होंने अपने बयानों से ओबीसी समाज का अपमान किया है। यह पहली बार नहीं है जब गांधी परिवार ने दलित या पिछड़े वर्ग के लोगों का अपमान करने की कोशिश की है। जब एक आदिवासी समुदाय से आने वाली महिला राष्ट्रपति बनीं थी, तो कांग्रेस के सदस्यों ने गांधी परिवार के निर्देश पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भी अपमान किया था। 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू का भी जिक्र किया।ईरानी ने कहा, राहुल ने इंटरव्यू में कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी की ताकत उनकी छवि है और राहुल गांधी ने 4 मई 2019 में एक मैगजीन इंटरव्यू में प्रण लिया कि मैं पीएम मोदी की छवि पर प्रहार करता रहूंगा जब तक उस छवि को नष्ट न कर दूं। गांधी परिवार ने सत्ता में रहते हुए पीएम मोदी की छवि खराब की। ईरानी ने आगे कहा, ये पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी पर प्रहार किया गया हो। ये कटाक्ष जब उन्होने सांसद में दिया....तब उनसे कहा गया कि आप अपने शब्दों को प्रमाणित करिए....लेकिन नहीं किया। घर उनका नहीं है, जनता का है। जैसे उन्होंने अमेठी में जमीन कब्जा ली है. वैसे ही वह राजधानी में चाहते हैं कि टैक्स पेयर का घर कब्जा कर लें।

युवा कांग्रेस की ओर से की गई टिप्पणी पर ईरानी ने कहा कि शब्द राहुल गांधी के हैं लेकिन संस्कार सोनिया गांधी हैं। बस जुबान युवा कांग्रेस की है। ऐसा पहली बार नहीं है जब युवा कांग्रेस ने अभद्र टिप्पणी की है। जब तक पार्टी में राहुल और सोनिया गांधी हैं तब तक पार्टी का वो नेता जो प्रमोशन चाहेगा मुझपर इस प्रकार की टिप्पणियां करता रहेगा। स्मृति ईरानी ने और क्या-क्या कहा है नीचे वीडियो में देख और सुन सकते हैं।

रमज़ान के पहले हफ्ते में सऊदी अरब में भयानक हादसा, कम से कम 20 लोगों की मौत, 29 घायल

#saudi-arabia-several-umrah-pilgrims_killed_29

सऊदी अरब के असीर में तीर्थयात्रियों से भरी बस हादसे की शिकार हो गई। हादसे में कम से कम 20 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए।गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार घटना असीर में हुई जहां यात्रियों से भरी बस एक पुल से टकरा गई और पलट गई। इसके बाद उसमें आग लग गई जिससे 20 लोगों की मौत हो गई।

Image 2Image 3

बताया जा रहा है कि जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के बाद बस हादसे की शिकार हुई। बस के पलटने से उसमें आग भी लग गई।जानकारी के मुताबिक, असीर प्रांत और आभा शहर को जोड़ने वाली सड़क पर बस हादसे की शिकार हुई। बस सवार सभी लोग उमरा करने के लिए मक्का जा रहे थे।

सऊदी सिविल डिफेंस और रेड क्रिसेंट अथॉरिटी की टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और इलाके को घेर लिया है। साथ ही घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल, मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस संबंध में जांच पड़ताल जारी है।

एलन मस्क का नया ऐलान, अब वेरिफाइड यूजर्स ही ले सकेंगे पोल में हिस्सा, 15 अप्रैल से होगा बदलाव

#elon_musk_confirms_verified_accounts_can_vote_in_twitter_polls

Image 2Image 3

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म टि्वटर पर फिर से लोगों को बदलाव देखने को मिलेगा। यह फेरबदल आने वाले 15 अप्रैल से लागू हो जाएगा।इसका ऐलान खुद मालिक एलन मस्क ने किया है। मंगलवार को मस्क ने घोषणा की है कि टि्वटर पोल में में यूजर ही वोटिंग कर पाएंगे जिनका अकाउंट वेरिफाइड होगा। अगर आपका टि्वटर अकाउंट वेरिफाइड नहीं है तो फिर आप ट्विटर पोल में वोट नहीं कर पाएंगे।

15 अप्रैल से लागू होगा बदलाव

एलन मस्क ने कहा कि केवल वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट यूजर्स ही 15 अप्रैल से पोल वोटिंग कर पाएंगे। उन्होंने बताया है कि यह इकलौता तरीका है, जिसके जरिए एडवांस्ड (आधुनिक) आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) बॉट स्वार्म्स को संभाला जा सकता है।मस्क ने यह जानकारी मंगलवार (28 मार्च, 2023) को माइक्रो ब्लॉगिंग मंच के जरिए दी। उन्होंने ट्वीट किया, 15 अप्रैल से सिर्फ वेरिफाइड अकाउंट्स ही आपके रिकमेंडेशंस में आने के लिए योग्य रहेंगे।उन्होंने आगे लिखा- एडवांस्ड (आधुनिक) आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) बॉट स्वार्म्स को संभालने का यह इकलौता रियलिस्टिक तरीका है। यह अन्यथा एक निराशाजनक हारने वाली लड़ाई है। फिलहाल वोटिंग कराई जा रही है, जिसमें इस मसले को लेकर वेरीफिकेशन की जरूरत रहेगी।

पहले भी कर चुके हैं कई बदलाव

इससे पहले हाल ही में, ट्विटर ने घोषणा की थी कि वह 1 अप्रैल से legacy verified accounts के लिए ब्लू टिक को हटा देगा। यानि अब यूजर्स को ट्विटर ब्लू का स्क्रिप्शन लेना पड़ेगा तब जाकर वो इस वेरिफाइड चेक मार्क को अपने प्रोफ़ाइल पर देख पाएंगे। अभी तक ये सर्विस फ्री में दी जा रही थी। इतना ही नहीं ट्विटर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को इस सर्विस का सलाना सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए हर साल 9,400 रुपए चुकाने पड़ेंगे। जो यूजर्स यदि वेब ब्राउजर के माध्यम से साइन अप करते हैं तो वे 7 डॉलर प्रति माह चुका कर वेरिफाइड बैज ले सकते हैं।

कर्नाटक में प्रदर्शनकारियों ने येदियुरप्पा के घर और कार्यालय पर किया पथराव, आरक्षण को लेकर भड़का बंजारा समुदाय

#yediyurappa_house_and_office_attacked_by_banjara 

Image 2Image 3

कर्नाटक में आरक्षण को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा रिजर्वेशन कोटा को लेकर किए गए फैसले के बाद कई समुदायों में गुस्सा है। अनुसूचित जातियों के लिए आंतरिक आरक्षण के खिलाफ आंदोलन कर रहे बंजारा और भोवी समुदायों के लोगों ने सोमवार को पूर्व सीएम व बीजेपी के कद्दावर नेता बीएस येदियुरप्पा के घर पर हमला कर दिया। बंजारा व भोवी लोगों ने बीएस येदियुरप्पा के घर पर पथराव किया है।बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया।

भाजपा के वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा के शिवमोग्गा के शिकारीपुर स्थित घर पर हमला किया गया। आरक्षण से संबंधित मुद्दे का विरोध कर रहे लोगों ने उनके घर पर पथराव किया। प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव में पुलिस अधिकारियों के घायल होने के बाद शिकारीपुरा शहर में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि बंजारा समुदाय के कुछ सदस्य, जिन्हें लमानी या लम्बानी के नाम से भी जाना जाता है, इसमें घायल हो गए। बंजारा समुदाय राज्य में अनुसूचित जाति के आरक्षण में एक महत्वपूर्ण लाभार्थी रहा है। बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा हाल ही में की गई घोषणा के बाद बंजारा समुदाय का आरक्षण का हिस्सा कम होने का खतरा है।

बता दें कि, बीते दिनों बसवराज बोम्मई कैबिनेट ने आरक्षण को लेकर कई सिफारिशों को लागू कर दिया था। कैबिनेट ने पिछले हफ्ते अनुसूचित जातियों के बीच आंतरिक आरक्षण शुरू करने का फैसला किया था। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत करने के बाद, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने घोषणा की कि अनुसूचित जाति को भी विभिन्न श्रेणियों में बांटकर अनुपातिक आरक्षण दिया जाएगा। इसके तहत एससी लेफ्ट सब-कैटेगरी को 6 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा तो अनुसूचित जाति को 5.5 प्रतिशत, अछूतों को 4.5 प्रतिशत और एक प्रतिशत अन्य अनुसूचित जातियों को दिया जाएगा। बंजारा व भोवी समाज इस आंतरिक आरक्षण का विरोध कर रहा है। इन समुदायों ने स्पष्ट कहा कि ऐसी सिफारिशों को रद्द किया जाए क्योंकि इससे उनके साथ अन्याय हो रहा है।

राहुल गांधी को खाली करना होगा सरकारी बंगला, लोकसभा आवास समिति ने दिया नोटिस

#congress_leader_rahul_gandhi_given_notice_to_vacant_government_bungalow 

Image 2Image 3

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद एक और झटका लगा है।अब लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने उन्हें सरकारी आवास खाली करने को लेकर नोटिस जारी किया है। कमेटी ने 22 अप्रैल तक 12 तुगलक रोड का सरकारी आवास खाली करने का आदेश दिया है। नोटिस के बाद राहुल को एक महीने के अंदर आवास खाली करना होगा।

बता दें कि हाल में ही सूरत की एक कोर्ट ने ‘मोदी सरनेम’ से जुड़ी एक टिप्पणी के मामले में उन्हें दोषी पाया था। जिसके बाद उन्होंने दो साल की जेल की सजा भी सुनाई गई थी। अगले दिन यानी शुक्रवाक को राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

सूरत की एक अदालत ने गुरुवार को 'मोदी सरनेम' से संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें दोषी ठहराया था और दो साल कारावास की सजा सुनाई थी।इसके बाद शुक्रवार को राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य थे। लोकसभा सचिवालय से पत्र जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है। मानहानि केस में सूरत की कोर्ट ने गुरुवार को उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी। राहुल गांधी ने 2019 में कर्नाटक की सभा में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था- सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है।

सावरकर पर उद्धव गुट की कांग्रेस से ठनी, मल्लिकार्जुन खड़गे के डिनर पार्टी का किया बहिष्कार

#shivsena_will_not_attend_meeting_at_mallikarjun_kharge

Image 2Image 3

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से वीर सावरकर को लेकर दिए गए बयान ने उनके सहयोगी दल को भी नाराज कर दिया है। राहुल गांधी ने संसद सदस्यता जाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह गांधी हैं, सावरकर नहीं, माफी नहीं मांगेंगे। अब इस बयान को लेकर महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन में फिर दरार दिखी है।राहुल गांधी के बयान पर उद्धव ठाकरे गुट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही ठाकरे गुट के सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की डिनर पार्टी का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

कि राज्यसभा में विपक्ष नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज रात दिल्ली में अपने आवास पर एक बैठक के लिए समान विचारधारा वाले दलों के विपक्षी तल के नेताओं को आमंत्रित किया है। लेकिन उद्धव गुट के शिवसेना-पक्ष ने उनकी मीटिंग में भाग लेने से इनकार कर दिया है।उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना नेता संजय राउत ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि उनकी पार्टी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।पार्टी नेता संजय राउत ने बताया कि राहुल गांधी ने वीर सावरकर का अपमान किया है. इसलिए शिवसेना कांग्रेस अध्यक्ष की मीटिंग में भाग नहीं लेगी।

उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना के नेता संजय राउत ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की डिनर पार्टी में शिवसेना की ओर से कोई शामिल नहीं होगा।साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस को चेतावनी भी दी है कि वीर सावरकर को नीचा दिखाने से विपक्षी गठबंधन में दरार पैदा हो जाएगी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि वीर सावरकर हमारे भगवान की तरह हैं। उनके प्रति अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम लड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन हमारे भगवानों का ऐसा अपमान न करो, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने डिनर पार्टी सोमवार शाम को अपने दिल्ली आवास पर रखी है। इस डिनर पार्टी में खरगे ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं को बुलाया है। शिवसेना ने इस पार्टी में आने से साफ मना कर दिया है। शिवसेना ने हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त की है। विपक्षी दलों के नेता सोमवार रात 7:30 बजे खरगे के आवास पर डिनर पार्टी में शामिल होंगे।

खत्म होने वाला है अमेरिका के दिवालिया बैंक सिलिकॉन वैली का संकट, फर्स्ट सिटीजन बैंक एंड ट्रस्ट ने खरीदने पर जताई सहमति

#firstcitizenbankbuysiliconvalleybank

सिलिकॉन वैली बैंक के खाताधारकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। दरअसल, अमेरिका का दिवालिया बैंक सिलिकॉन वैली बैंक बिक गया है। सिलिकॉन वैली बैंक को अमेरिका के फर्स्ट सिटीजन बैंक एंड ट्रस्ट ने खरीदने पर सहमति जता दी है। इस डील के बाद सिलिकॉन वैली बैंक के सभी डिपॉडिट और लोन फर्स्ट सिटीजन बैंक के हो जाएंगे। 

Image 2Image 3

16.5 अरब डॉलर के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा गया

फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक फर्स्ट सिटीजन बैंक और ट्रस्ट ने सिलिकॉन वैली बैंक के सभी डिपॉजिट्स और लोन को खरीदने के लिए सहमति दे दी है। सिलिकॉन वैली बैंक के कुल ऐसेट्स देखें तो 10 मार्च को 167 अरब डॉलर पर थे और इसके कुल डिपॉजिट 119 अरब डॉलर के थे। इस ट्रांजेक्शन में सिलिकॉन वैली बैंक के 72 अरब डॉलर के ऐसेट्स डिस्काउंट पर खरीदे गए। इन ऐसेट्स को 16.5 अरब डॉलर के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा गया है।

17 शाखाएं अब फर्स्ट सिटीजन बैंक के रूप में खुलेंगी

एफडीआईसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक नेशनल एसोसिएशन की 17 पूर्व शाखाएं सोमवार 27 मार्च 2023 को फर्स्ट-सिटीजंस बैंक एंड ट्रस्ट कंपनी के रूप में खुलेंगी। एसवीबी ग्राहकों को अपनी वर्तमान शाखा का उपयोग तब तक जारी रखना चाहिए जब तक कि उन्हें फर्स्ट सिटीजंस बैंक से नोटिस नहीं मिलता कि सिस्टम रूपांतरण पूरा हो गया है ताकि इसके सभी अन्य शाखाओं पर पूर्ण बैंकिंग सेवा की अनुमति मिल सके।