कृषि विभाग युवाओं को लिए उपलब्ध करा रहा 240 घंटे का मुफ्त प्रशिक्षण, ट्रेनिंग लेकर युवा बन सकते हैं हुनरमंद
बेगूसराय : बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए युवाओं को स्वंय रोजगार और आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़ी पहल की है। विभाग द्वारा 240 घंटे का मुफ्त प्रशिक्षण उपलब्ध करा रहा है। इस ट्रेनिंग को लेकर युवा हुनरमंद बनकर आत्मनिर्भर बन सकते है।
बेगूसराय जिला परियोजना उप निदेशक अजीत कुमार ने बताया प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के बीच युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में बिहार सरकार कौशल विकास मिशन योजना के माध्यम से बेरोजगार युवक और युवतियों को प्रशिक्षण देकर उनके कौशल को विकसित करने का काम करेगी। जिससे उन्हें विभिन्न क्षेत्र में रोजगार का अवसर उपलब्ध हो सके।
बताया कि युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए कृषि विभाग भी अब इस मुहिम में जुड़ गया है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि विभाग की ओर से 240 घंटे का मुफ्त प्रशिक्षण मुहैया कराया जा रहा है, ताकि कृषि क्षेत्र से जुड़े कार्यों को कर युवा अच्छी खासी आमदनी काम आ सके।
240 घंटे का ट्रैंनिंग लेकर युवा बन सकते हैं हुनरमंद
जिला परियोजना उप निदेशक अजीत कुमार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत आत्मा के द्वारा कृषि के क्षेत्र में बहुत सारे विषयों पर बेरोजगारों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाती है। अब तक बेगूसराय जिले में मशरूम उत्पादन और लघु उद्यमी का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
जिले में 240 घंटे का मुफ्त प्रशिक्षण लेकर 105 बेरोजगारों ने युवा उद्यमी सफलता की कहानी गढ़ रहे हैं। आगे भी युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता रहेगा। 10 अप्रैल के बाद फिर से नए प्रशिक्षण के लिए बैच स्टार्ट होने वाली है। अप्रैल महीने में वर्मी कंपोस्ट निर्माण और इसके मार्केटिंग को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इन प्रशिक्षण को लेने में बेरोजगारों की दिख रही दिलचस्पी
अगर बात बेगूसराय के बेरोजगारों की की जाए तो यहां के बेरोजगार मुख्य रूप से मशरूम उत्पादन, बीज उत्पादन, मधुमक्खी पालन, बागवानी, जैविक उत्पादन, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादक, फ्लोरीकल्चरिस्ट (फ्लावरिंग गार्डन) माइक्रो इरिगेशन (टपक सिंचाई), बीज प्रसंस्करण संयंत्र तकनीकी में कौशल प्रशिक्षण लेने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
इसके अलावा कृषि क्षेत्र में काम आने वाले कृषि यंत्रों का संचालन, उनकी मरम्मत करना और रखरखाव करने का विशेष प्रशिक्षण लेने की मांग कृषि अधिकारियों से किसान कर रहे हैं।
10 वी पास यहां ट्रेनिंग लेकर बन सकते हैं आत्मनिर्भर
उप निदेशक अजीत कुमार ने बताया शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास होना अनिवार्य है । जो बेरोजगार हैं, उनके लिए यह एक बहुत बड़ा अवसर हो सकता है। यहां नामांकन भी नि:शुल्क होता है।
इस मुफ्त में मिल रहे प्रशिक्षण का लाभ लेने के लिए बेरोजगारों को बेगूसराय जिला कृषि कार्यालय आना होगा। वहां उन्हें अपना आधार कार्ड, पार्सपोर्ट साइज दो फोटो, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, मैट्रिक पास होने के प्रमाण देना अनिवार्य है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 24 2023, 19:44