बेगूसराय: स्वर्ण आभूषण दुकान में डकैती की योजना बनाते चार कुख्यात बदमाश धराए

बेगुसराय: जिले में पुलिस ने हत्या और स्वर्ण आभूषण दुकान में डकैती की योजना बनाते चार अपराधियों को हथियार और गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तार अपराधियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव निवासी कुख्यात बदमाश रूपेश कुमार ,सरवन पासवान, रोशन कुमार और मुकेश यादव शामिल है। यह सभी जेल में पहले से एक दूसरे से मिला था। बाद में जेल से निकलने के बाद सभी ने पैसे कमाने के लिए अपराध करने की योजना बनाने में लगा था। जिसमें दो हत्या और एक डकैती की घटना को अंजाम देने वाला था।

गिरफ़्तार चारों बदमाशों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस और ढाई किलो गांजा बरामद किया गया है। इसमें से दो हत्या कांड में एक नेता का हत्या किया जाना था। जिसे पुलिस ने समय रहते टाल दिया।

कुछ माह पहले ही जेल से निकला था रूपेश

इस सम्बंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने शुक्रवार की शाम प्रेस वार्ता कर बताया कि रूपेश कुमार करीब दो माह पहले जेल से निकला था। पर वह लगातार मुफस्सिल थाना में गुंडा परेड में शामिल नहीं हो रहा था । जिसके बाद इसके बारे में पता लगाया गया तो पता चला कि वह जब जब जेल से बाहर रहता है तो क्राइम की घटना करता है। 

जब सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में रूपेश कुमार की जांच कराई गई तो जांच में पता चला कि रूपेश कुमार अपने सहयोगियों के साथ मिलकर शहर में तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी में जुटा था।

जिस में जमीन विवाद को लेकर सुपारी लेकर शहर में 2 लोगों की हत्या करने वाला था। इसके साथ ही शहर के मुंगेरी गंज में एक बड़े स्वर्ण आभूषण दुकान में डकैती करने के लिए रेकी भी किया था।

 लेकिन घटना घटित होने से पहले ही पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे शहर में एक बड़ी वारदात होने से पहले टल गई।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

कुव्यवस्था:बंद आंगनबाड़ी केंद्र में फर्जी उपस्थिति दिखाकर पोषाहार का हो रहा गोलमाल, जिम्मेदार उदासीन

रामदीरी पंचायत दो के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 5 एवं 6 में सेविका एवं सहायिका की मनमानी के कारण बच्चों का पठन-पाठन एवं पोषाहार बंद है। रामदीरी पंचायत दो के मुखिया अभय कुमार ने बताया कि पूर्व में पंचायत समिति की बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहने का मामला उठाया गया था। लेकिन सीडीपीओ द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्रवाई आंगनबाड़ी संचालिका के विरुद्ध नहीं की गई उन्होंने कहा सीडीपीओ की निष्क्रियता के कारण कई ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र हैं जो बंद है और उसका पोषाहार एवं अन्य मद की राशि की निकासी भी हो रही है जो जांच का विषय बना हुआ है।

अगर औचक निरीक्षण किया जाए तो आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति नगण्य मिलेगी, लेकिन उपस्थिति पंजी में सभी बच्चों की हाजिरी बनी रहती है एवं उसका पोषाहार सहित अन्य राशि की निकासी सीडीपीओ एवं आंगनबाड़ी सेविका की सांठगांठ से राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। मुखिया ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका की मनमानी के कारण आंगनबाड़ी केंद्र संख्या पांच को उठाकर नगर निगम में शिफ्ट कर दिया गया है। वही आंगनबाड़ी पर मौजूद रंजन कुमार,रोहित कुमार, राहुल कुमार, रघुवीर कुमार, रामबाबू कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र कई माह से बंद है आंगनबाड़ी केंद्र पर ना तो सेविका और ना ही सहायिका आना मुनासिब समझती है।

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिला एवं बच्चों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली पोषाहार का भी वितरण नहीं किया जाता है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। वही आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 5 एवं 6 के बंद रहने पर मटिहानी सीडीपीओ प्रगति कुमारी से जानकारी लेने पर उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या पांच एवं छ की शिकायत कई बार मुझे मिल चुकी है और उस पर स्पष्टीकरण का आदेश देते हुए कार्रवाई की जाएगी।

प्रखंड प्रमुख ने कहा-आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता

शाम्हो |वरीय अधिकारी के उपेक्षा के कारण प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों का सही संचालन नहीं हो पा रहा है। केंद्र संचालन में घोर अनियमितता बरती जा रही है उक्त बातें प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार ने कही। प्रमुख ने बताया कि प्रखंड में संचालित सभी 32 केंद्र का यही हाल है। प्रखंड प्रमुख ने कहा कि बाल विकास परियोजना कार्यक्रम विश्व में बच्चों के लिए संचालित सबसे बड़ा और सबसे अनूठा कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि बच्चों के जीवन के आरंभिक वर्ष बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए सरकार कुपोषण से बच्चों को दूर रखने के प्रयास के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों से के माध्यम से कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान रखती है।

लेकिन प्रखंड में अधिकांश आंगनवाड़ी केंद्रों पर फर्जी हस्ताक्षर के माध्यम से पोषाहार का वितरण किया जाता है। केंद्र का संचालन सही ढंग से नहीं होता है। जैसे तैसे बच्चों को जमा कर खानापूर्ति की जाती है। केंद्र पर पहुंचने वाले बच्चों को सरकार के निर्देश के अनुसार मीनू के हिसाब से कभी भी पौष्टिक आहार बनाकर नहीं खिलाया जाता है।

हीरा कुमारी ने बताया कि विभाग की ओर से समय-समय पर केंद्र की जांच की जाती है। उन्होंने कहा अनियमितता की शिकायत मिलते रहती है जिसकी जांच कर उसमें सुधार किया जाता है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

छपरा मे दो युवको ने वहशीपन के सारी हदों को किया पार, गांव के ही किशोर के साथ किया सामूहिक अप्राकृतिक यौनाचार


छपरा : जिले से एक बड़ी शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां लहलादपुर में आर्केस्ट्रा देखने गए किशोर के साथ गांव के 2 युवकों ने अप्राकृतिक यौनाचार की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के लहलादपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान नाच देखने गए एक किशोर को उसी गांव के दो युवकों द्वारा रास्ते से उठाकर खेत में ले जाकर न सिर्फ अप्राकृतिक यौनाचार किया गया बल्कि बर्बरता की हदें पार करते हुए दोनों युवकों ने खेत में लगे बैंगन की फसल से बैगन तोड़ किशोर के गुप्तांग में घुसेड़ दिया। इस घटना में वह बुरी तरह जख्मी हो गया। इसके बाद दोनो युवकों ने उसे डंडे से पीटते हुए दौरा कर भगाया। 

खून से लथपथ किशोर जब घर पहुंचा, तब उसकी हालत देख घरवालों के होश उड़ गए। परिजन उसे आनन फानन में लहलादपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज परिजनों की मौजूदगी में चल रहा है।

इधर थाने में दिए गए आवेदन के आधार पर आरोपी दोनो युवकों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घटना के बाद लोगो में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो चुकी है वही पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

छपरा से रंजीत

दो फरार नामजद के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, दोनो के घरों पर चिपकाया इश्तेहार

बेगूसराय : जिले के पुलिस ने दो फरार आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिले नावकोठी पुलिस ने पहसारा और चक्का के फरार आरोपियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया है। दोनों नामजद एससी, एसटी अधिनियम का वांछित है। 

थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पहसारा के टुन्नी सिंह तथा रजाकपुर पंचायत के चक्का के गौरव कुमार के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है। पहसारा में 26 जनवरी को एक यज्ञोपवीत कार्यक्रम में हुई हर्ष फायरिंग में टुन्नी सिंह नामजद था।

उसके द्वारा किए गए फायरिंग में पहसारा के सुनील सदा का पुत्र नंदु सदा, रमाकांत सिंह का पुत्र कन्हैया कुमार तथा मटिहानी थाना के सिहमा के सुनील सिंह का पुत्र सूरज कुमार जख्मी हुआ था। 

वहीं गौरव कुमार शादी की नीयत से गांव के ही अनुसूचित जाति की एक किशोरी को 13 जनवरी को अगवा कर लिया था। दोनों नामजद ढाई माह से फरार है। 

दोनों नामजद को एक सप्ताह का समय दिया गया है। उपस्थित नहीं होने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। इश्तेहार चिपकाने में एसआई खामश चौधरी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय पुलिस का कमाल : 2 साल के बच्चे पर किया केस, कोर्ट में बच्चे को लेकर बेल कराने पहुंची मां

बेगूसराय : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कोरोना काल में पुलिस ने महामारी के रोकथाम के लिए बनाए गए बैरिकेडिंग तोड़ने के आरोप में एक दो साल के बच्चे को भी अन्य लोगों के साथ आरोपी बनाया है। 

दो साल बाद कोर्ट में इस केस की सुनवाई थी। नाबालिग बच्चे ( लगभग 4 साल ) की मां कोर्ट से नोटिस मिलने के बाद अपने बच्चे को गोद में लेकर न्यायालय में बेल कराने पहुंची थी। इस बात की जानकारी होते ही न्यायालय परिसर में बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।

दरअसल, मुफस्सिल थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सूजा में 10 अप्रैल 2021 को 2 वर्षीय नाबालिग बच्चा समेत 8 लोगों पर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 224/ 2021 क्रिमिनल केस दर्ज किया था। आरोप है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस द्वारा बनाए गए बैरिकेड्स को 8 लोगों के साथ नाबालिग बच्चा तोड़ कर उस क्षेत्र से बाहर निकला। जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ गया था।

बताया जा रहा है कि बच्चे के मोहल्ले में कोविड-19 का केस निकला था। जिसको लेकर मोहल्ला को प्रशासन ने क्वारंटाइन किया था। इसी बैरिकेड्स को कुछ लोगों ने तोड़ दिया था । जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था। 

नाबालिग की मां प्रियंका देवी ने बताया कि पुलिस द्वारा मनमाने ढंग से हमारे छोटे बच्चे का नाम एफआईआर में दे दिया गया। जिस वक्त पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था उस वक्त मेरे बच्चे की उम्र मात्र 2 साल था। इस पर पुलिस ने आरोप लगाया की 2 साल का बच्चे ने बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। आज हम इस बच्चे का जमानत कराने के लिए न्यायालय पहुंचे हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बिजली विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान, बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ता के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

बेगूसराय : जिले में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खम्हार में बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं के परिसर की जांच की। 

इस दौरान जांच दल ने पाया कि खम्हार निवासी नवीन सिंह आवासीय परिसर में बिजली कनेक्शन काटे जाने के बावजूद अवैध तरीके से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। 

बिजली कंपनी ने उपभोक्ता को फाइन किया और मुफ्फसिल थाना में बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई। उक्त जानकारी जेई रोहित राज ने दिया। 

छापेमारी टीम मे प्रज्ञा तुषार, विनोद कुमार रजक प्रदीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर लाभुकों ने डीलर के आवास पर किया हंगामा, डीलर फरार

बेगूसराय : सरकार गरीबों को पीडीएस दुकानों से फरवरी व मार्च माह का राशन एक साथ वितरण करने की घोषणा कर चुकी है। इसके साथ ही गड़बड़ी करने वाले डीलरों पर कार्रवाई की भी बात कह रही है लेकिन इसके बावजूद छौड़ाही प्रखंड में अधिकांश डीलर एक माह का राशन वितरण कर सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं।

जनप्रतिनिधि व लाभुकों में एक माह का राशन गबन करने की आशंका से आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को नारायणपीपर पंचायत के जाना ग्राम स्थित वार्ड संख्या 3 के डीलर के आवास पर लाभुकों ने महज एक माह का राशन मिलने पर जमकर बवाल काटा। जहां लाभुकों की भीड़ को देखते हुए पीडीएस डीलर शर्फ उद्दीन वहां से फरार हो गए।

एक माह का राशन दे टहला रहे डीलर

आक्रोशित लाभुक उम्दा देवी, विदन राम, विमला देवी, सुमन देवी, आरती देवी, मोहम्मद कलाम, मोहम्मद शरीफ, गीता देवी आदि लाभुकों का कहना था कि डीलर विभागीय पदाधिकारी की मिलीभगत से गरीबों को एक माह का राशन देकर दूसरे माह का राशन गबन करने की फिराक में हैं। इनलोगों का आरोप था कि पंचायत के लगभग सभी डीलर अधिकांश लाभुकों से दो-दो निशान लेकर महज एक माह का राशन वितरण कर लाभुकों को टहला रहे हैं।

जबकि सरकार का स्पष्ट निर्देश था कि फरवरी व मार्च महीने का एक साथ वितरण किया जाएगा। तकरीबन दो घंटे तक हंगामा व बवाल काटने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जहां अधिकारी से पारदर्शिता के साथ राशन वितरण के आश्वासन मिलने के पश्चात लाभुक डीलर के यहां से लौट गये।

डीलर नहीं चेते तो प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे जनप्रतिनिधि

मुखिया प्रतिनिधि निगम कुमार, पंसस प्रतिनिधि गंगा विशुन यादव, पूर्व पंसस अरूण पासवान, सरपंच रामदाय देवी, वार्ड पंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष एपी लैला बिहारी, भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रसाद सिंह, रामशंकर साहु, पंसस दिनेश पासवान समेत अन्य जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दलों के नेताओं का कहना हुआ कि प्रखंड के एकंबा, सहुरी,अमारी, ऐजनी, मालपुर, सिहमा, शाहपुर समेत अन्य पंचायतों का यही हाल है। अधिकांश पंचायतों में महज एक माह का राशन वितरित करने से हमलोगों का जीना दुश्वार हो गया है।

सुबह से लेकर शाम तक लाभुकों के फोन आते रहते हैं। इससे साफ जाहिर है कि वरीय पदाधिकारी या तो ठीक से राशन वितरण की मॉनिटरिंग नहीं कर रहे हैं या मिलीभगत से एक माह का राशन गबन करने की जुगत में हैं। सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार जब एक साथ फरवरी व मार्च माह का राशन वितरण के निर्देश है तब डीलर महज एक माह का राशन वितरण किस आधार पर कर रहे हैं। इनलोगों का कहना हुआ कि जनता की हकमारी नहीं करने देगे और डीलर नहीं चेते तो प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर आंदोलन करने को बाध्य होंगें।

इस संदर्भ में एसडीएम ई मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली है। जांच के लिए एमओ छौड़ाही को निर्देशित किया गया है। राशन वितरण में पारदर्शिता नहीं बरतने वाले डीलरों को भी चिन्हित किया जाएगा। ताकि गड़बड़ी करने पर उनपर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

जर्जर भवन के समीप बनाया जा रहा कबड्डी का कोर्ट, खेल प्रेमियों में आक्रोश

बेगूसराय : वैदेही बल्लभ शरण बालिका उच्च विद्यालय बीहट के खेल मैदान पर अतिक्रमण कर भवन निर्माण किये जाने पर खेल प्रेमियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रबंध कारिणी शिक्षा समिति से निर्माण कार्य में स्थल बदले जाने की मांग है। बिना कार्ययोजना और गतिविधियों को दरकिनार करके कबड्डी खेल मैदान में भवन का निर्माण को खेल प्रेमियों ने अनुचित ठहराया है। खेल मैदान में भवन निर्माण करने एवं विद्यालय परिसर में वर्षों से पुराने नीम के पेड़ काटने का भी मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

भवन निर्माण को लेकर विद्यालय की गतिविधियों को दरकिनार किये जाने के मसले पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के सचिव श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, नप बीहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, खेल प्रेमी रामकृष्ण, डॉ कुंदन कुमार, नप बीहट के पूर्व मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह ने कहा कि खेल मैदान को बाधित करना और खेल मैदान में भवन निर्माण करना कहीं से उचित नहीं है। विद्यालय में अगर भवन निर्माण कार्य करना है तो दक्षिण दिशा में वर्षों पुराना भवन जो जर्जर हो चुका है। उस भवन को तोड़कर उस जगह पर नया भवन निर्माण किया जाए, ना कि खेल मैदान को बाधित कर बीचों बीच मैदान में भवन निर्माण कहीं से उचित नहीं है

परित्यक्त कमरों को हटाकर नया निर्माण उसी भूमि पर करने की मांग

विदित हो कि विद्यालय के दक्षिणी हिस्से में चार कमरे लगभग 40 वर्ष पूर्व के बने हैं जो बिल्कुल परित्यक्त की स्थिति में। वर्ग कक्ष जर्जर हो चुका है। ऐसी स्थिति में विद्यालय प्रबंधन समिति को चाहिए कि उन परित्यक्त कमरों को हटाकर नया निर्माण उसी भूमि पर हो। सूत्र बताते हैं कि एक साल के अंदर हर्ल द्वारा भी दो कमरों का निर्माण होना है।

जो उसी परित्यक्त भवन को हटाकर ही किया जाएगा। तो सवाल उठता है कि जब एक वर्ष बाद उस पर जर्जर भवन को हटाना ही है तो फिर अभी क्यों नहीं। ऐसी स्थिति में यह साफ लग रहा है कि जानबूझकर खेलकूद की गतिविधियों को अवरुद्ध करने के लिए खेल मैदान में ही भवन निर्माण कराया जा रहा है।

कबड्डी खेल मैदान को सुरक्षित करने की मांग की

सचिव श्यामनंदन सिंह पन्नालाल ने बताया कि इस खेल मैदान में अस्सी के दशक में बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के दिवंगत सचिव राम नन्दन सिंह के अथक प्रयास से गांव की लड़कियों को घर से बुलाकर महिला कबड्डी की शुरुआत की गई थी। उसके बाद उनकी मेहनत से बेगूसराय जिला में सर्वप्रथम बीहट में ही महिला कबड्डी खेल की शुरुआत हुई। उसके बाद आज बरौनी फ्लैग, अमरपुर सहित अन्य गांवों में महिला कबड्डी टीम चल रही है। उसी विरासत को बेगूसराय जिला कबड्डी संघ एवं स्पोर्टिग क्लब बीहट द्वारा महिला कबड्डी टीम को सजाने संवारने का काम करती आ रही है।

उन्होंने इस मामले में विद्यालय प्रबंधन समिति सहित जिला प्रशासन से हस्तक्षेप कर कबड्डी खेल मैदान को सुरक्षित करने की मांग की है। साथ ही तब तक संवेदक को काम बंद रखने का आग्रह किया गया है। विदित हो कि दो कमरे का भवन एनटीपीसी बरौनी के सौजन्य से बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगर खेल मैदान में भवन निर्माण कार्य होता है तो बीहट के खिलाड़ी व खेल प्रेमी संघर्ष को तेज करने के बाध्य हो जायेंगे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2022-23:नामांकित 6575 छात्रों में से 5771 छात्र-छात्राएं परीक्षा में हुए शामिल

प्रखंड के सभी 105 प्राथमिक तथा मध्य विद्यालयों में वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2022-23 सोमवार से जारी है। बीआरसी से मिली जानकारी के प्रथम चरण में कक्षा 5वीं तथा 8वीं की कदाचार मुक्त परीक्षा शिक्षकों की निगरानी में

लिया जा रहा है, जो आगामी 16 मार्च तक जारी रहेगा। जिसमें कुल नामांकित 6575 छात्रों में से 5771 छात्र-छात्राएं वार्षिक परीक्षा दे रहे हैं

जबकि 17 मार्च से कक्षा 1 से 4 व छठी तथा सातवीं कक्षा की परीक्षा आरंभ होगी। इस दौरान एचएम विनोद कुमार, खुर्शीद आलम, संतोष कुमार सिन्हा, रामचंद्र राम, रामप्रवेश महतो, अरविंद कुमार, मिथिलेश कुमार, प्रणव कुमार, घनश्याम कुमार, परवेज आलम, जमशेद आलम, चक्रधारी चक्रवर्ती, निशा कुमारी, कुमारी रेणु, अंबालिका श्री आदि एचएम अपने-अपने विद्यालय में परीक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते दिखे

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

मो नसीमुद्दीन खान ने दिया आदेश:नगर परिषद के हर वार्ड से तीन योजनाओं के लिए करनी होगी आमसभा

नगर परिषद बीहट के सभी वार्ड में प्रथम चरण में तीन-तीन कार्य योजना को मूर्तरूप देने के लिए वार्ड सदस्यों को अपने वार्ड में करनी होगी आमसभा। जिसके बाद उन योजनाओं को नगर परिषद बीहट के माध्यम से पूरा किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए नगर परिषद बीहट के कार्यपालक पदाधिकारी मो नसीमुद्दीन खान ने वार्ड पार्षदों को पत्र जारी करते हुए आम सभा आयोजित करने की बात कही है।

कहा कि सभी वार्डों में सरकारी भवनों पर वार्ड सभा का आयोजन कर हर वार्ड से तीन-तीन योजनाओं को पारित कराकर देना है।

कहा कि वार्ड संख्या 1 से वार्ड 8 तक 20 मार्च को, वार्ड संख्या 9 से वार्ड 16 तक 21 मार्च को, वार्ड संख्या 17 से 24 तक 23 मार्च को, वार्ड संख्या 25 से 32 तक 24 मार्च और वार्ड संख्या 33 से 37 तक 25 मार्च 2023 को दोपहर 11 बजे से एक बजे तक, दो बजे से चार बजे तक वार्ड सभा आयोजित की जाएगी। वार्ड सभा के लिए नगर परिषद बीहट कार्यालय से प्रधान सहायक राजकुमार, मो नदीम, रंधीर कुमार चौधरी, प्रवीण कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट