रांची में इनकम टैक्स की रेड, कारोबारी बाबूलाल प्रेम कुमार समेत 12 ठिकानों पर आयकर की छापामारी|
झारखंड की राजधानी रांची में कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में आयकरकी छापामारी हो रही है. कारोबारी बाबूलाल प्रेमकुमार व प्रेमसंस मोटर्स केप्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स की ओर से रेड की जा रही है. रांची में कुल 12 जगहों परआयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा छापामारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि सुबह 6बजे से इनकम टैक्स की रेड जारी है. रेड में पटना, बनारस, जमशेदपुर एवं धनबाद की टीमशामिल हैं. करीब 40 गाड़ी से आयकर विभाग के अधिकारी छापमारी के लिए रांचीपहुंचे..बाबूलाल प्रेमकुमार के 5 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेडरांची में आज गुरुवारको सुबह 6 बजे से ही कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर आयकर की छापामारी हो रही है.बताया जा रहा है कि बाबूलाल प्रेमकुमार में आयकर विभाग द्वारा छापामारी की जा रहीहै. रांची के कांके रोड स्थित प्रेमसंस मोटर्स और कांके रोड स्थित आवास पर छापामारीचल रही है. बाबूलाल प्रेम कुमार के कुल 5 जगहों पर इनकम टैक्स द्वारा रेड की जा रहीहै..Jharkhand Breaking News LIVE: रांची में आयकर की छापामारी, बाबूलाल व प्रेमसंसमोटर्स में इनकम टैक्स की रेड.रांची में आज 12 जगहों पर इनकम टैक्स की रेडरांची मेंआज कुल 12 जगहों पर आयकर विभाग की छापामारी जारी है. बताया जा रहा है कि बाबूलालप्रेम कुमार के 5 ठिकाने समेत कुल 12 जगहों पर इनकम टैक्स की रेड हो रही है. सुबह 6बजे से रेड जारी है. रेड में पटना, बनारस, जमशेदपुर, धनबाद की टीम शामिल हैं. करीब40 गाड़ी से आयकर विभाग के अधिकारी छापमारी के लिए रांची पहुंचे..Birsa Munda death anniversary: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के कोकर समाधि स्थल पर शहादत दिवस कीतैयारी पूरी.
Mar 18 2023, 19:07