छात्रवृत्ति सहित अन्य विसंगतियों को लेकर छात्र नेताओं ने प्रदर्शन कर समाज कल्याण अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
![]()
गोरखपुर। SC/ST छात्रों द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी, गोरखपुर को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों के साथ समाज कल्याण द्वारा अधिक संख्या में मार्क मिसमैच, बैंक फारवर्ड व अन्य कारणों प्रतिपूर्ति में अनुसूचित जाति समाज कल्याण द्वारा अधिक कारणों के द्वारा छात्रवृत्ति अन्य फार्म को निरस्त किया गया है।
उक्त मामले को संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय SC/ST शोधार्थी मंच के वरिष्ठ छात्रनेताओं द्वारा के शोधार्थियों द्वारा एवं विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय भेन गेट पर इकट्टा होकर मामले के समाधान के सन्दर्भ में योजना बनी फिर सभी शोधार्थियों व छात्र/छात्राओं व छात्रनेताओं के साथ लगभग 40 की संख्या में विश्वविद्यालय गेट से पैदल मार्च करते हुए समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय पर इकट्ठा हुए उसके बाद वरिष्ठ छात्रनेता व पूर्व प्रदेश सचिव शिव शंकर गोंड ने छात्रों को संबोधित किया।
इसी क्रम में वरिष्ठ छात्रनेता भास्कर चौधरी ने छात्रों को संबोधित किया अगली कड़ी में वरिष्ठ छात्रनेता व शोधार्थी पवन कुमार ने छात्रों की सम्बोधित किया इसी क्रम में छाननेता सुधितम रावत संबोधित किया।
इसी तरह लगभग दो घंटे तक जोरदार नारों के साथ आंदोलन जारी रहा जिसके बाद विवश होकर समाज कल्याण अधिकारी को अपने ऑफिस से छात्रों के पास आने के लिए मजबूर होना पड़ा और छात्रों ने समस्या का समाधान करने की अपील की और समस्या का और समस्या का समाधान 48 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया ।
कहा कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई की तो हम इससे बड़ी संख्या में समाज कल्याण कार्यालय को पूरी तरह से घेरने का आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, समाज कल्याण अधिकारी ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया और लिखित रूप में, निदेर्शक समाज कल्याण अधिकारी को ज्ञापन भी दिया उन्होंने आश्वासन दिया।
उसके बाद छात्रों ने आंदोलन समाप्त किया इस अवसर पर शोध छात्र जितेंद प्रजापति, शोधार्थी राम कृष्ण, अंकित कुमार गौतम शोधार्थी, वार्षिक छात्रनेता आर्या यादव, अरुण यादव व सुरेन्द्र कुमार व छात्र ईश कुमार उपस्थित रहे। कुमार, अमरनाथ निषाद, ईश्वर, छात्रनेता आदि.
Mar 17 2023, 21:58