एसएसबी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं के लिए 30 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
किशनगंज : आज 13 मार्च को 12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, किशनगंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम वर्ष- 2022 - 23 के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंगिमारी के प्रांगण में 50 सीमावर्ती छात्र-छात्राओं के लिए 30 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंगिमारी के छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री पारस कुमार प्राचार्य उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंगिमारी एवं श्री खाईखो अतिथिको, द्वितीय कमान अधिकारी 12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, श्री आसीत कुमार, प्रबंधक इंडियन ओवरसीज बैंक सिंगिमारी एवं श्री जनश्रुति कुमार, बोन साईन कंप्यूटर इंस्टिट्यूट ठाकुरगंज द्वारा दीप प्रज्वलित कर उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में श्री खाईखो अतिथिको, द्वितीय कमान अधिकारी 12 वीं वाहिनी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 12वीं सशस्त्र सीमा बल अपने सीमा क्षेत्र में कर्तव्यों के निर्वहन के साथ-साथ जनकल्याणकारी एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों जैसे- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्त अभियान, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण अभियान इत्यादि को आयोजित कर सीमावर्ती लोगों को जागरूक करने का सतत प्रयास करती रही और भी आगे करती रहेगी।
इसी क्रम में महोदय ने बताया कि 12वीं में सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती बेरोजगार युवाओं, किसानों के लिए नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत मशरूम की खेती, मधुमक्खी पालन, मछली पालन इत्यादि व्यावसायिक प्रशिक्षण का आयोजन डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय किशनगंज में यथाशीघ्र किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के दौरान श्री खाईखो अतिथिको, द्वितीय कमान अधिकारी 12 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, श्री चौबा अंगोमचा, उप कमांडेंट, श्री आयुष दधीचि, सहायक कमांडेंट, निरीक्षक विकास चंद्र घोष, श्री पारस कुमार प्राचार्य उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिघिंमारी, श्रीमती शोभा कुमारी, शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिघिंमारी, श्री आसीत कुमार, प्रबंधक इंडियन ओवरसीज बैंक सिघिंमारी, श्री जनश्रुति कुमार बोन,साईन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट ठाकुरगंज,श्री सच्चिदानंद, पत्रकार दैनिक जागरण के अलावा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं एवं सिघिंमारी पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी एवं सीमा चौकी सिंगिमारी के बल कर्मी उपस्थित थे।
किशनगंज से शबनम खान
Mar 17 2023, 18:39