तीन कांग्रेसी विधायकों के दल-बदल मामले में स्पीकर कोर्ट में हुई सुनवाई,
कांग्रेस के तीन विधायकों डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छपऔर नमन विक्सल कोनगाड़ी के दल-बदल मामले में आज स्पीकर कोर्ट में सुनवाई हुई. जहांशिकायतकर्ता व विपक्ष दोनों के वकील शामिल हुए. विधायकों के वकील ने स्पीकर से जवाबदेने के लिए 8 हफ्ते का समय मांगा. विधायक के वकीलों ने कोर्ट को बताया कि तीनोंविधायक फिलहाल कोलकाता में है. जवाब दाखिल करने के लिए इन्हें झारखंड आना जरूरी है.वहीं आलमगीर के वकील ने कहा कि जल्द से जल्द मामले की सुनवाई हो. दोनों पक्षों कीदलील सुनने के बाद स्पीकर ने कार्यवाही स्थगित कर दी..आलमगीर आलम ने की है शिकायतदर्जबताते चलें कि तीनों विधायकों के खिलाफ कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलमने शिकायत दर्ज कराई है. इसमें शिकायतों का हवाला देते हुए कहा गया है कि तीनोंविधायकों ने दल के विधायकों को 10 करोड़ रुपये और नयी सरकार में मंत्री पद काप्रलोभन दिया. तीनों 49 लाख रुपये के साथ पकड़े गए हैं. यह घोर अनुशासनहीनता है.पार्टी ने फिलहाल उन्हें निलंबित कर दिया है..झारखंड के सबसे बड़े अडाणी पावरप्लांट में दिसंबर से होगा उत्पादन, राज्य को मिलेगी 400 मेगावाट बिजली.संसाधन कीकमी बता शामिल होने से किया था इंकारकांग्रेस से निलंबित तीनों विधायकों के दल-बदलमामले में पिछली बार हुई सुनवाई में तीनों विधायकों ने संसाधनों ने कमी का हवालादेते हुए शामिल होने से इनकार कर दिया था.
Mar 15 2023, 10:02