मुजफ्फरपुर टाइम बम मामले में फरार मुख्य अभियुक्त जैकी उर्फ अहमद अली कोलकाता से गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा के तीन कोठिया मोहल्ले से 11 फरवरी को बरामद तीन टाइम बम कांड का मास्टरमाइंड अहमद अली उर्फ जैकी को बिहार एसटीएफ व सीआईडी की टीम ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने पटना में गिरफ्तारी की पुष्टि की। 

उन्होंने बताया कि बरामद बम की एफएसएल रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि जब्त प्रदर्श टाइम बम था या कुछ और। मुजफ्फरपुर डीआईयू की टीम ने तीन कोठिया में जैकी के घर पर बड़े पैमाने पर स्मैक लाने की सूचना पर छापेमारी की थी। 

इस दौरान वहां तीन टाइम बम मिले थे। बम को सर्किट व घड़ी से जोड़ा गया था। पुलिस ने टाइम बम व स्मैक की खेप के साथ जैकी के बड़े भाई मो. जावेद को गिरफ्तार किया था। इसके साथ उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के दो युवकों को हिरासत में लिया गया था। विभिन्न जांच एजेंसियों ने जावेद और दोनों युवकों से पूछताछ की थी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

एईएस कोर कमेटी की हुई बैठक, जिलाधिकारी ने गठित सभी 6 कोषांगों को दिए गए कार्यो के समीक्षा की

मुजफ्फरपुर : एईएस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर एईएस कोर कमेटी की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई। इसमें जिलाधिकारी श्री प्रणव कुमार ने गठित सभी 6 कोषांगों को दिए गए उत्तरदायित्व एवं कार्यो के समीक्षा किया।

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ने एईएस कोषांग के कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि क्षमता वर्धन एवं प्रशिक्षण देने का कार्य अब समाप्ति पर है।

जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि शत् प्रतिशत सभी लोगों को प्रशिक्षित करें। 20 मार्च तक यह कार्य पूर्ण कर लें। सभी शेष बचे हुए शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा, एएनएम को माॅप अप गाॅवों में प्रशिक्षित करे।

20 मार्च तक सभी नोडल अपने कोषांग का संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर ले। जिला स्तर पर भी प्रति दिन प्रचार-प्रसार जागरूकता गतिविधियां कराये। प्रखंडों एवं पंचायतों में चल रहे जागरूकता कार्यक्रम का फोटोग्राफ्स अनिवार्य रूप से प्रतिवेदित करे।

प्रत्येक प्रखंड में पंचायतों से वाहन टैगिंग की भी समीक्षा हुई। वाल पेंटिंग, हैण्ड बिल वितरण, होर्डिंग-फ्लैक्स, वल्व एसएमएस आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराये साथ ही फॉलो अप और फोटोग्राफ्स के साथ फीडबैक प्राप्त करे।

वहीं डॉक्टरों की ड्यूटी रोस्टर एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। एसकेएमसीएच कंट्रोल रूम 0621-2233868 तथा सदर अस्पताल कंट्रोल रूम 0621-2266055, 2266056 कार्यरत है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक प्रखंड में पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा प्रत्येक शनिवार पंचायत के गांवों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसका फोटोग्राफ्स तथा फीडबैक प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

तीन धमकियाँ हमेशा याद रखो

1 खिलाओ बच्चों को रात में भोजन जरूर कराएं और, साथ में कुछ मीठा भी खिलाएं

2 जगाओ सुबह सवेरे जागें और बच्चों को भी जगा कर देख लें कि उनकी तबियत ठीक है।

3 अस्पताल ले जाओ बुखार, तेज सरदर्द, बेहोशी/चमक, बदन में ऐंठन जैसे कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत 102 पर फोन कर एम्बुलेंस बुलाएं या उपलब्ध गाड़ी से नजदीकी अस्पताल ले जाएँ।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरपुर जिला के फिर से पुनः अध्यक्ष बनाया गया जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ,कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किए

 मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष रंजन कुमार को भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरपुर जिला के फिर से पुनः अध्यक्ष बनाया गया। 

 भाजपा पश्चिम मंडल सरैया के अंतर्गत बखरा चौक पर जिलाध्यक्ष रंजन कुमार को भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। 

 जिला अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पहले से बड़ी जवाबदेही बढ़ गई है ।उन्होंने बताया कि पार्टी के लिए सब मिलजुल कर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे ।

 भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार श्रीवास्तव ने बताए कि एवं राजेंद्र महतो मुकेश कुमार ओम प्रकाश गुप्ता अखिलेश पांडे एवं अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

SSP ने दी सख्त चेतावनी, काम मे लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

मुजफ्फरपुर : SSP कार्यालय सभागार में जिले के सभी थानाें के अधिकारियों के साथ SSP राकेश कुमार ने क्राइम मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी थानों के थानाध्यक्ष से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों के बारे में चर्चा किया तथा अहम निर्देश दिए। 

बैठक में SSP ने सभी थानेदारो से होली का फीडबैक लिया। इसके अलावे आगामी रामनवमी को लेकर क्या तैयारी है इसकी जानकारी ली। कहा-कहा से जुलूस निकलता है। इस पर चर्चा कर कई निर्देश दिए। 

क्राइम मीटिंग के दौरान डेढ़ माह पूर्व हुए पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के संबंध में जानकारी ली। 

SSP ने थानेदारो से पूछा कि दो साल से अधिक समय से जमे कौन-कौन पुलिस कर्मी है जो अब तक योगदान नही दे पाए है। वही वाहन चेकिंग, गश्ती व वारंटियों के मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का आदेश दिया। 

SSP ने सख्त लहजे में कहा कि सभी अधिकारी व पुलिसकर्मी अभी से चेत जायें। शिकायत मिलने पर कार्रवाई तय है। थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों को निष्पादित किया करें। थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों के गुंडा पंजी में शामिल अपराधियों की कुंडली भी तैयार कर लें। किसी थाना क्षेत्र में शराब बिकने पर कार्रवाई होगी। 

क्राइम मीटिंग में SSP ने थानेवार लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिला आदि की समीक्षा की। 

एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि इस माह में कुल केस से दो सौ अधिक केसों का निष्पादित किया गया है। इसके साथ ही एससीएसटी केसों पर विशेष चर्चा की गई। उन सभी केसों पर रिभियु कर गिरफ्तार की संख्या बढ़ाए जाने का निर्देश दिया गया है। 

बैठक में सभी डीएसपी व सर्किल इंस्पेक्टर सहित सभी थानेदार उपस्थित थे।

पुलिस लाइन पहुँचे एसएसपी

क्राइम मीटिंग खत्म होने के बाद एसएसपी राकेश कुमार पुलिस पदाधिकारीयो के साथ पुलिस लाइन पहुँचे। इससे पूर्व सारी गाड़ियों को पुलिस लाइन मैदान में बुलाया गया था। वहां वाहन परेड कराया गया। इस दौरान किस गाड़ी में क्या-क्या समस्या है। उसको बारीकी से देखा गया। 

एसएसपी ने बताया कि पुलिस लाइन में जितनी भी गाड़िया थी। उसमें कहा मरम्मत की जरूरत है। उसकी मरम्मत कराई जा रही है। ताकि गाड़ी दुरुस्त और अच्छी दिखे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बिहार दिवस के आयोजन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक, रंगारंग प्रस्तुति के साथ जन भागीदारी कार्यकम का होगा मुख्य भाग


मुजफ्फरपुर : जिला स्तर पर बिहार दिवस के आयोजन को लेकर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक किया गया। बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व,सिविल सर्जन सहित सभी वरीय उप समाहर्ता तथा अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के बाद बताया गया कि इस कार्यकम में रंगारंग प्रस्तुति के साथ जन भागीदारी मुख्य भाग होगा। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 22 मार्च को पूर्वाह्न 7 बजे प्रभात फेरी से शुरू होगी गुब्बारा उड़ा कर फेरी को डिसपर्स किया जायेगा।कार्यक्रम का विधिवत औपचारिक उद्घाटन 22 मार्च को अपराह्न 3 बजे किया जायेगा।

विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल लगाए जायेंगे।फूड कार्ट (व्यंजन मेला) और पाक प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहेगा। जन शिक्षा के कला जत्था टीम द्वारा कला प्रस्तुति की जाएगी। संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन।

शंखनाद और रंगोली दीपोत्सव और सरकारी कार्यालयों को नीली बत्ती से सजाने का भी कार्यक्रम होगा। चित्रकला, क्विज, स्लो साइकिल रेस, बैडमिंटन, म्यूजिकल चेयर आदि गेम /प्रतियोगिता और भी रोचकता को बढ़ाएगा। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सांसद अजय निषाद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी (दिशा) की हुई बैठक,वैशाली सांसद वीणा सिंह भी रहीं मौजूद

मुजफ्फरपुर : विकास समन्वय और निगरानी (दिशा) की बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में सांसद अजय निषाद की अध्यक्षता में हुई। जिसमे वैशाली सांसद वीणा सिंह उपाध्यक्ष की गरिमायी उपस्थिति रही। 

विगत बैठक के कार्यवाही एवं अनुपालन को बिन्दुवार उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा पढ़ा गया। उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों यथा प्रमुख, मुख्य पार्षद मेयर ने अपनी बाते रखी जिस पर बिन्दुवार सदन में जवाब रखा गया। 

विधायक साहेबगंज ने अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र के सेवाओं में प्राथमिकता की अनियमितता की जाँच करने की मांग की। 

विधायक गायघाट, बरूराज, मीनापुर, विधान पार्षद दिनेश सिंह सहित सभी प्रखंड प्रमुखों ने अपनी बाते कहीं। कांटी प्रमुख ने मनरेगा में दी जाने वाली सेवाएं पर प्रश्न उठाया साथ ही दशकों से स्वास्थ्य कर्मी वहां पर प्रतिनियुक्त है। जिसे हटाने की मांग की गयी। 

राशन, बागमती बांध परियोजना, शिक्षा में शिक्षकों की अनुपस्थिति, चिकित्सों की अनुपस्थिति, जर्जर पथों की मरम्मति राशन वितरण में कम तोलने की शिकायत आदि बिन्दु अध्यक्ष महोदय के समक्ष माननीय प्रतिनिधि द्वारा रखी गई। जिसका ससमय अनुपालन करने का भी निर्देश दिया गया। 

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मीनापुर में जाँच के लिए कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल और मीनापुर के वरीय प्रभारी संयुक्त रूप से जाँच कर प्रतिवेदन देंगें। 

लोक स्वास्थ अभियंता के विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि 15 अप्रैल तक जिले के सभी खराब चापाकल को अपने मरम्मति दल के द्वारा कार्यशील बनाये। 

अध्यक्ष सह सांसद अजय निषाद ने उपस्थित प्रतिनिधियों को कहा कि लिखित रूप से समस्या एवं शिकायत समर्पित करे। 

बैठक में सोनपुर मंडल के एडीआरएम, डीडीसी, नगर आयुक्त, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*प्रेसिडेंशियल पुरस्कार से सम्मानित जीविका दीदी बबिता गुप्ता बनी मिसाल,दे रही सैकड़ों महिलाओं को रोजगार*

मुजफ्फरपुर : जिले के सीहो की रहने वाली बबिता गुप्ता ने जिला और सूबे का मान बढाया है।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से सम्मानित हुई जीविका दीदी के रूप में कार्य कर रही बबिता गुप्ता अवार्ड पाकर बेहद खुशी में है तो इसको लेकर समूह की महिला में में है खुशी।

प्लास्टिक कचड़े को लेकर सजावट की सामग्री को बनाकर रोजगार सृजन कर रही है। जिसके बाद से पूरे इलाके में बचर्चा का विषय वनी हुईं हैं।

केंद्र सरकार की जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा स्वच्छ श्रीजल शक्ति सम्मान मिलने के बाद मुजफ्फरपुर जिला के रहने वाली महिला बबिता गुप्ता को अवार्ड मिलने के बाद काफी खुश हैं। तो इसका श्रेय सभी महिलाओं के साथ साथ अन्य लोगो को भी दे रही है और रोजगार उपलब्ध कराया जाने की इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा गांव की महिलाएं कर रही है।

बबिता गुप्ता बताती है कि वो आस पास के प्लास्टिक जो की कभी खत्म नहीं होता उसका बेहतर तरीके से सजवत के सामग्री के इस्तेमाल में कर बेहद खुश है तो वही रोजगार को लेकर खुश भी है। 

अब इस कार्य में बाजार में भी मांग है साथ साथ में भी इसकी मांग शादी जैसे विशेष अवसर पर भी है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

अग्निवीर भर्ती के लिए 16 फरवरी से 20 मार्च तक खुला रहेगा पंजीकरण, जानिए कितनी बदल गई भर्ती प्रक्रिया

मुजफ्फरपुर : अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती रैली (पुरुषों के लिए) सेना भर्ती कार्यालय, मुजफ्फरपुर के antargat aane wal के अभ्यर्थियों के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर 16 फ़रवरी 2023 से 20 मार्च 2023 तक रजिस्ट्रेशन खुला रहेगा। इस बार अग्निवीर योजना के अंतर्गत साढ़े 17 से 21 साल के युवा भर्ती - प्रक्रिया में भाग ले सकते है।

 इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान अग्निवीर सामान्य डुय्टी, अग्निवीर क्लर्क / SKT, अग्निवीर टेक्नीकल एंव आग्निवीर Tradesmen की भर्ती होंगी। इस बार Online CEE की परीक्षा पहले होगा | Online CEE के Centre के लिये Candidates को Five Centre Select करने होंगे। यह Exam April मे होगा | जो Candidate OnlineCEE मे pass होंगे और मेरिट मे आयेगे उनको Rally के लिये बुलाया जायेगा जिसकी Date बाद मे तय की जायेगी। 

इस बार Registration, योग्यता ओर Bonus marks मे काफी बदलाव है। इसलिये students को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले Notification को ध्यान से पढे । अग्निवीर योजना के अंतर्गत शुरुआत में चार साल का अनुबंध होगा जिसके पश्चात अग्निवीरों की उनकी चार साल के कार्यकाल के दौरान प्रदर्शन के आधार पर 25% अग्निवीरों को सेलेक्ट किया जायेगा जिन्हें 15 वर्ष और सेवा का मौका मिलेगा। जो अग्निवीर चार साल के बाद वापस आऐंगे उन्हे एक मुस्त सेवा निधी मिलेगा।

on this occasion medical officer oof army Recruiting Office muzaffarpur and principal mohamad rizwan and other teachers were present.

नोट :- सभी अभ्याथियो को सुचीत किया जाता है कि ऑनलाइन पंजीकरण ध्यान से भरे किसी भी दलाल से सावधान रहे।

*मुज़फ़्फ़रपुर: महेश भगत बनवारीलाल कॉलेज में महेश भगत जी के जन्मदिन पर दी गई श्रद्धांजलि*


मुज़फ़्फ़रपुर: महेश भगत बनवारीलाल कॉलेज में महेश भगत जी के जन्मदिन पर उनके मूर्ति को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य और सभी शिक्षकों के साथ महेश भगत बनवारीलाल जी के परिवार के लोग मौजूद रहे।

 इस दौरान एक भवन का भी उद्घाटन फ़ीता काटकर किया गया, नगर निगम के पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने बताया कि इस कॉलेज को बनवाने में उनके पूर्वजों ने काफी जमीन कॉलेज को दान देकर बनवाया, उन्होंने बताया कि इस कॉलेज को बनवाने का उद्देश्य था कि समाज के सभी वर्गों के लोगों को शिक्षित किया जा सके।

 इस मौके पर पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने बताया कि महागठबंधन के नीतीश कुमार के राज में पढ़ाई की व्यवस्था चौपट कर दिया गया है।

उन्होंने बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री से मांग की की ऐसे कॉलेजो को सरकार जल्द से जल्द अधिग्रहित करें ताकि यहां के शिक्षकों का जीवन सही से चल सके और छात्र छात्राओं के भविष्य को उज्ववल बनाया जा सके।

*मुजफ्फरपुर: केस उठाने को लेकर फायरिंग,पुलिस छानबीन में जुटी*


मुजफ्फरपुर : गुरुवार देर रात केस उठाने को लेकर घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई । इसमें पशु पालन कर्मी की पत्नी बाल बाल बच गई । घटना नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर ओपी के बालूघाट रोड नंबर 2 गली की है । जहां 4 बदमाशों ने रविंद्र कुमार वर्मा के घर पर चढ़कर फायरिंग की । ग्रील के अंदर से देख रही उनकी पत्नी रंजना देवी फायरिंग में बाल - बाल बच गई । रवीन्द्र कुमार वर्मा झारखंड के जमशेदपुर में पशुपालन विभाग में थर्ड ग्रेड के क्लर्क हैं । वह घटना के वक्त घर पर मौजूद नहीं थे । फायरिंग के दौरान मोहल्ले में अफरातफरी की स्थिति बन गई । लोगों ने मामले की जानकारी सिकंदरपुर ओपी पुलिस को दिया । 

सूचना पर ओपी प्रभारी

सुनील पंडित मौके पर पहुंदे । घटना की छानबीन की । पुलिस ने पिस्टल की गोली के दो खोखा और एक जिंदा कारतूस जब्त किया है । 

 इधर , रंजना देवी ने पुलिस को बताया कि बीते वर्ष दीपावली के समय निगम चुनाव में वोट को लेकर कुछ लोगों ने घर पर चढ़कर मारपीट की थी । जिसका उसने 8 लोगों पर नामजद केस किया था । उसी केस को उठाने के लिए सुबह से उसे धमकी दी जा रही थी । रंजना देवी ने बताया कि बालूघाट बांध मोहल्ला का आरोपी राजा कुमार , विशाल कुमार विकास कुमार एवं अन्य की ओर से लगातार केस उठाने का दबाव बनाया जा रहा था । इंकार करने के कारण हत्या की धमकी दी जा रही थी । 

आरोपियों ने उसके पुत्र उज्जवल कुमार के मोबाइल पर सुबह से शाम तक कई बार कॉल करके धमकी दी । देर रात दो बाइक से 5 युवक घर के बाहर आए । गेट के ग्रील को धक्का देकर गाली गलौज करने लगे । 

शोरगुल की आवाज पर जब वह बाहर निकले तो दो युवकों के हाथ में पिस्टल देखा । आरोपितों ने फायरिंग की तो वह दीवार की ओट में छिपकर जान बचाई । रंजना ने पुलिस को बताया है कि बालूघाट में उसका मायके है ।

 वैशाली के लालगंज में उसका ससुराल है । वह परिवार के साथ बालू घाट में ही रहती है । उसी मकान में उसके भाई जेनरल इंश्योरेंस के एजेंट मनीष कुमार भी रहते हैं।