हजरतगंज में बने मल्टीलेवल पार्किंग का मंडला आयुक्त ने किया निरीक्षण

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने सोमवार को हजरतगंज में बने मल्टीलेवल पार्किंग का औचक निरीक्षण किया , उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मल्टीलेवल पार्किंग की डेंटिंग-पेंटिंग, लाइटिंग और मेंटिनेंस का कार्य प्राथमिकता पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

निरीक्षण के दौरान मल्टी लेवल पार्किंग के सामने लगे डेडपूल को तत्काल हटाने के निर्देश मंडलायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारी को दिये । उन्होंने कहा कि मल्टीलेवल पार्किंग के सामने किसी प्रकार का अतिक्रमण न रहे साथ ही पार्किंग में गाड़ियों के आवागमन वाले गेटपर एंट्री और एग्जिट का बोर्ड लगवा लिया जाये।

मंडलायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया कि मल्टीलेवल पार्किंग में लगे फायर अलार्म और सेफ्टी के लिए लगे कैमरों को एकबार पुनः चेक करा लिया जाये अगर कोई उपकरण खराब है तो उसको तत्काल सही कराले।

मल्टीलेवल पार्किंग को आकर्षक बनाने और मल्टीलेबल पार्किंग के रूफ टाफ पर रेस्टोरेंट संचालन के निर्देश दिए। जिससे रेवन्यू की बढ़ोत्तरी कराई जा सके। उन्होंने कहा कि पार्किंग के शौचालय की साफ-सफाई नियमित रूप से करते रहे।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुल लिफ्टों की संख्या आठ है जिसमे से 2 ही लिफ्ट कार्य कर रहे है शेष 6 लिफ्टों को भी चालू करने के निर्देश दिये। संबंधित द्वारा यह भी बताया गया कि 2 लिफ्ट गाड़ियों के लिए है जो कि नियमित रूप से कार्य कर रहा है।

33 वीं राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का भव्य उद्घाटन

लखनऊ। 33 वीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम,स्पोर्ट्स कॉलेज में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला,सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान व संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक गणेश कुमार रहे।

सहायक शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल लखनऊ श्याम किशोर तिवारी ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए कहा कि सम्पूर्ण उन्नति और विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल जरूरी है, खेलों से ही एकाग्रता आती है।

उन्होंने खेलों के विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी।विशिष्ट अतिथि सदस्य विधान   परिषद पवन सिंह चौहान ने उपस्थित प्रतिभागियों से नियमित उपस्थिति का महत्व बताते हुए नियमित विद्यालय जाने पर बल दिया। क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला ने प्रतियोगिता में शामिल सभी मंडलों के बच्चों का स्वागत किया।

प्रतियोगिता के प्रथम दिन हरदोई मण्डल के बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मुख व्यायाम प्रदर्शन किया गया। लखनऊ मण्डल के बच्चों द्वारा स्वागत गान एवं शिव तांडव स्तोत्र की मनमोहक प्रस्तुति भी की गयी ।

आज हुई स्पर्धाओं में लंबी कूद उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में प्रयागराज मण्डल के रामबली विजेता जबकि सहारनपुर मण्डल के नदीम उपविजेता रहे। चक्र क्षेपण बालिका वर्ग में बरेली मण्डल की नेहा विजेता जबकि मुरादाबाद मण्डल की मनु उपविजेता रही ।

 एडी बेसिक लखनऊ मण्डल श्यामकिशोर तिवारी द्वारा बताया गया कि तीन दिन चलने वाली क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडलों की विजेता टीमें प्रतिभाग कर रही हैं । कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ, जूनियर शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेशीय पदाधिकारी बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद रहे। 

प्रतियोगिता के दौरान एडी बेसिक कानपुर, एडी बेसिक मेरठ, एडी बेसिक अयोध्या, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारियों के अलावा 6000 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

मंहगाई,बेरोजगारी को लेकर अमेठी के कांग्रेसी ने राजभवन का घेराव


अमेठी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी अमेठी ने मंहगाई,बेरोजगारी को लेकर राजभवन का घेराव किया ।इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस नेताओ मे जमकर नूरा कुश्ती हुई। प्रदर्शनकारियो ने प्रशासन के झके छुडा दिए।

केन्द्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल,कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष राम बरन कश्यप,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ममता पाण्डेय,कांग्रेस सेवादल यूथ जिलाध्यक्ष अजित कुमार यादव,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम सिंह,कांग्रेस अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष सैय्यद हुसेन अशरफ,कांग्रेस महासचिव अनिल सिंह,सुनील सिंह प्रवक्ता डा अरविन्द चतुर्वेदी आदि के नेतृत्व मे राजभवन का घेराव किया। कांग्रेस नेताओ और पुलिस की जमकर नूराकुश्ती का खेल घन्टो चला।

पुलिस ने कांग्रेस नेताओ की घेराबन्दी कई दफा किया। लेकिन मंहगाई,बेरोजगारी की गगन भेदी नारे लगाए। तिलमिलाए पुलिस ने कांग्रेस नेताओ ने खदेड खदेड कर पिटा।

प्रदर्शन घेराव मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल,कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष राम बरन कश्यप,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ममता पाण्डेय,कांग्रेस यूथ जिलाध्यक्ष शुभम सिंह,कांग्रेस सेवादल यूथ जिलाध्यक्ष अजित कुमार यादव को पुलिस ने सडक पर लिटाकर कर पीटा ।उत्साहित कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष शुभम सिंह बैरिकेडिंग फन्द गये। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस नेताओ की गिरफ्तारी दी। और मंहगाई और बेरोजगारी का ज्ञापन महामहिम राज्यपाल तक पहुंचकर लोगो ने दम लिया।

कांग्रेस नेताओ ने उत्तर प्रदेश काग्रेस कमेटी अध्यक्ष बृजलाल खबरी के नेतृत्व मे नेताओ ने गिरफ्तारी दी कांग्रेस नेताओ के प्रदर्शन को युवाओ ने सराहा। प्रदर्शन घेराव कर युवाओ को आवाह्नन किया। कि कांग्रेस फिर सड़क पर उतर न्याय दिलाएगी।

अस्पताल में बढ़ रहे वायरल बुखार के मरीज,जुखाम, बुखार, खांसी के ज्यादा आ रहे है मरीज


भेटुआ/ अमेठी। मौसम बदलते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा, साथ मे सीएचसी पर संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। जिससे अस्पतालों में मरीजो की काफी भीड़ लगने लगी।

सोमवार को सीएचसी भेटुआ में मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली, जिसमे लगभग 200 मरीज प्रतिदिन अस्पताल में इलाज करवाने के लिऐ आ रहे है और अस्पताल पहुँचकर डाक्टर की सलाह और निःशुल्क दवाइयाँ भी ले रहे है।

अस्पताल पहुंची 62 वर्षीय महिला मरीज उर्मिला पाण्डेय,60 वर्षीय बुजुर्ग राम लौटलौट सहित राजन,ऊषा,शिवमूर्ति सुशीला आदि ने बताया कि अस्पताल से उन्हें मुफ्त दवा,जांच और निशुल्क डाक्टरी परामर्श मिल रहा,भीड़ थोड़ी अधिक है लेकिन डाक्टर सबको बराबर समय दे रहे हैं|

ओपीडी में मरीजों को देख रहे भेटुआ डॉ अभिमन्यु वर्मा ने मरीजों की बढ़ती संख्या के संदर्भ में बताया कि मौसम में परिवर्तन के चलते बड़ी संख्या में सर्दी, खांसी, बुखार तथा खुजली से ग्रस्त मरीज अस्पताल में पहुँच रहे हैं साथ मे वायरल बुखार की भी जांच प्रतिदिन होती रहती है सीएचसी पर आधा घंटा में जांच भी लोगो को मिल जाती है जिससे मरीजो का इलाज समय से हो जाता है

तड़प रही गर्भवती नीलगाय का किया गया रेस्क्यू


भेटुआ अमेठी|विकास खंड भेटुआ की ग्राम पंचायत बन्दोइया में अमेठी- सुलतानपुर राजमार्ग पर सोमवार सुबह प्रसव पीड़ा से बेहाल एक गर्भवती नीलगाय सड़क के बीचोबीच तड़प रही थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से यह नीलगाय घायल अवस्था में इधरउधर भटक रही थी लेकिन सोमवार सुबह वह प्रसव पीड़ा के चलते सड़क पर गिर गई और वहीं तड़पने लगी ।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रसव पीड़ा से तड़प रही नीलगाय की चिकित्सा हेतु पशु चिकित्सा अधिकारी भेटुआ से मदद मांगी जिसके बाद विभाग के देव प्रकाश ने मौके पर पहुँच नीलगाय का जरूरी उपचार किया तथा ग्रामीणों की मदद से नीलगाय का सफल रेस्क्यू किया

सीडीपीओ ने की पोषण ट्रैकर की समीक्षा


भेटुआ अमेठी| महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग के भेटुआ सीडीपीओ संजय सिंह ने सोमवार को सुपरवाइजरों एवं भेटुआ के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों संग बैठक कर विभागीय पोर्टल ( पोषण ट्रैकर) पर लाभार्थियों के डेटा अंकन की समीक्षा की

समीक्षा के दौरान आशा अनुरूप डेटा अंकन न होने पर सीडीपीओ संजय सिंह ने रोष प्रकट किया।

अविलंब पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियों का डेटा अंकन करने के संबंधितो को निर्देश दिए

संजय सिंह ने ससमय अंकन प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु क्षेत्र की 12 तेज तर्रार आंगनबाड़ियों को नोडल नियुक्त कर क्षेत्र के समस्त 124 केन्द्रों के लाभार्थियों का डेटा पोषण ट्रैकर पर फीड कराने की जिम्मेदारी सौंपी है|

होली के रंगीन मिजाज, लोगों ने उड़ाऐ मदिरा में ढाई करोड़

अमेठी। होली के गीत संगीत सुनते ही लोगो के मिजाज बदल जाते है। गीत गुनगुना शुरु हो जाता है। होली शब्द निकलते ही हिन्दुस्तानी हुड़दंग से रिश्ता जोड देते है। 

"खाने को भंग, नहाने को गंग,चढाई का तुरंग, उढय का दुशाला,कि दय मृग नयनी का दैय मृगशाला" के बोल के बीच फाग गीत का गायन होता रहा। लेकिन सभ्यता बदलाव की बयार चल रही है।  

होली आई रे, रंग, गुलाल के खेल अब मस्ती मे बदल रहा है। नशे मे होली पर्व की डोली चल पडी है। झूमते हुए लोग अब स्मैक, भंग, गांजा, देशी, चरस, कोकीन, अफीम, देशी मदिरा और विदेशी मदिरा में तनलीन हो चले। नशे मे तल्ली लोगो ने चिन्ता से मुक्ति, खुशी को गले लगाने मे ढाई करोड की मदिरा होली को रंगीन करने मे पी डाली।

इस नशे ने कल्लू सोनी को अमेठी शहर मे मौत के घाट उतार दिया परिवार शोक मे है। बेटी के हाथ पीले होना भी अधूरा रह गया। भाजपा की उत्तर प्रदेश मे सरकार है। ढाई करोड की मदिरा के बिक्री से मिलने वाले टैक्स से खुश है लेकिन कितनो के घर कंगाली आ गई। लोग गरीबी की कोढ मे लिपट जायेगे।

इसका खमियाजा समाज भुगतेगा। विश्व गुरु का तकमा कैसे लेगे। यह मदिरा से मिलने वाले टैक्स ही वीवीआईपी अमेठी की गरीब बस्ती तय करेगी। अभी अमेठी जिले की दिशा की समीक्षा बैठक हुई। जिसमे जन प्रितनिधियो की बात सुनकर लोग आवाक रह गये। एक नेता ने अपने भतीजे से रिश्वत की उल्टी करवायी। सर्व शिक्षा अभियान की मुखिया और जनता को छत देने वाले जनप्रितनिधियो की बात को अनसुनी क्यों किया, कही ना कही प्रशासन-शासन ने क्यो छूट दी।

यह सरकार के प्रमुख सचिव ही जबाब दे सकते है। सरकार ने जरूर अधिकारी के पर कटे है। जितनी देशी मदिरा और बिदेशी मदिरा से लोगो ने होली मे गला तर किया। उससे कम अपमिश्रति मदिरा का पान भी लोगो ने किया। तो अतिशयोक्तिपूर्ण नही है। क्योकि कम रकम मे कैसे होली रंगीन हो।

यह शराब माफियाओ को रेट का भेट भी तय करना पडता है। तो भी कुछ लेकिन केम्किल ने सब असान कर दिया। नागरिक सुरक्षा थोडी ढीली हुई। होली को रंगीन बना दिया। ऐसे टैक्स वाली रकम से जिला कितना तरक्की करेगा। यह तो सरकार के अंकडे ही बता पाऐगे।

वाहनों में नि:शुल्क रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए

अमेठी। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मालवाहक वाहनों में पीछे सवारी बैठाकर चलने वालों के वाले वाहनों की चेकिंग की गयी व वाहनों में नि:शुल्क रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए तथा नियत गति से तेज चलने वाले वाहनों की स्पीड रडार के माध्यम से चेकिंग की गई व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर प्रवर्तन कार्यवाही की गयी ।

      

पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के कुशल नेतृत्व में आज सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु मालवाहक वाहनों में पीछे सवारी बैठाकर चलने वालों वाले वाहनों की चेकिंग की गयी व वाहनों में नि:शुल्क रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए तथा नियत गति से तेज चलने वाले वाहनों की स्पीड रडार के माध्यम से चेकिंग की गई। 

वाहनों में निशुल्क रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप लगवाए, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वालों,बि ना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालों, गलत दिशा में वाहन चलाने वालों, बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों, बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चलाने वालों, निर्धारित सीमा से अधिक तेज वाहन चलाने वालों,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों, हूटर सायरन, प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करके वाहन चलाने वाले वाहनों की चेकिंग की गयी, नियत गति से तेज चलने वाले वाहनों पर प्रवर्तन कार्यवाही की गयी । 

साथ ही जागरूकता अभियान के अन्तर्गत यातायात नियमों के पालन के प्रति आम जनता को जागरूक करते हुए उनसे यातायात नियमों का पालन करने हेतु अनुरोध किया गया एवं दुर्घटना बाहुल्य ब्लैक स्पॉट स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । मुख्य मार्गों तथा सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने व जाम लगाने वाले वाहनों को उनके मालिकों को आगे ऐसा न करने की चेतावनी देते हुये हटवाया गया न हटाने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी ।

 मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहनों के विरुद्ध भी जागरूकता के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया,यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 134 वाहनों का चालान करते हुए रुपये 1,86,000 /- जुर्माना योजित किया गया ।

*गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का चौंतीसवां चरण सम्पन्न*

अमेठी । तीर्थ शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत रविवार की मुंशीगंज एवं एच.ए.एल. कोरवा के 25 घरों में एक साथ, एक समय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ। यज्ञ के माध्यम से घरों में देव स्थापना व गंगाजली की स्थापना भी की गई। 

गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम के चौंतीसवें चरण में यजमान एच.ए.एल. कोरवा के उप महाप्रबंधक नीरज सक्सेना, श्रीकान्त शर्मा, डा० सरिता सिंह प्रधानाचार्या, सावित्री सिंह, संगीता दूबे तथा मुंशीगंज की नीरज सिंह, प्रधानाचार्या, कुलदीप पाठक, अंजनी सिंह, वृजेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, ब्रजेश सिंह, दीपू सिंह सिंह मेडिकल स्टोर, रीता श्रीवास्तव, स्नेह लता पाण्डेय, अखिलेश चौहान, राजेन्द्र सिंह, राम अवध मौर्य, प्रतिमा शुक्ला, रमेश मिश्रा, सीमा शुक्ला, हरिओम सोनी, अर्चना सिंह,

मंजू सिंह, माता प्रसाद जायसवाल, ओम प्रकाश सोनी के घरों में यज्ञाचार्य शशांक शुक्ला, डॉ० राकेश कुमार मिश्र, सुनील तिवारी, करूणा शंकर शुक्ला, राम शंकर पाठक, इन्द्र देव शर्मा, कविता शर्मा, सविता शर्मा, सरिता शर्मा, कोमल मिश्रा, महेश कुमार, संजय सिंह, दैविक द्विवेदी, सुशील शर्मा, राधेश्याम तिवारी, अशोक कुमार, पवन प्रकाश मिश्र, राम यश मौर्य, राम प्रकाश मिश्र, श्री ओम, जगन्नाथ यादव, शिव प्रसाद तिवारी, रमेश चंद्र पांडेय , देवी प्रसाद शर्मा, सत्य प्रकाश तिवारी व वृजेन्द्र तिवारी ने विधि-विधान से यज्ञकर्म सम्पन्न कराते हुए घरों में देव स्थापना व गंगाजली की स्थापना भी कराई।

इस अवसर पर यजमानों तथा उनके परिजनों को प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जप करने के साथ ही एक बुराई छोड़ने व एक अच्छाई ग्रहण करने का संकल्प भी दिलाया गया। गायत्री उपासना को घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे इस अभियान का चौतीसवाँ चरण आज सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अवधेश बहादुर सिंह, शिवभूषण सिंह, नीरज सिंह, सरिता सिंह व कपिलदेव चतुर्वेदी के योगदान की सराहना करते हुए जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने सभी यज्ञाचार्यों, सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए यजमानों को शुभकामनाएं दी।

बीआईपी पास इलाके मे सेघमारी,पुलिस बीआईपी ड्यूटी लगी

अमेठी। बी आई पी अमेठी मे अपराधी के हौसले बुलंद है। सेघमारी,चोरी,मारपीट,हत्या से शहर उबर नही पा रहा है। शतिर लोगो के हौसले बुलंद है। पुलिस भी सरकार के कानून के मुताबिक कर्तव्य कर रही है। लेकिन कोतवाली की सुरक्षा मे टोना लग चुका है।

जिसे सुरक्षा का फूक कौन मरेगा। पुलिस मित्र,चौकीदार को रात दिन खेल मे शामिल है। स्वयंसेवक की जवाबदेही सुनिश्चित की गयी है। शहर के स्थानीय निरीक्षण गृह के आसपास चहल-पहल रहती है। देशी शराब की दुकान का ठेका भी दुकान के समीप है। बीआईपी पास इलाके अक्सर सेघमारी की घटना लोगो के गले नही उतर रही है। कही टैक्स चोरी तो नही?फिर हाल अग्रहरि जनरल मर्चेंट स्टोर समीप डाक बग्ला मे ऐसा कुछ नही दिखता है।

लेकिन सेघमारी ने दुकानदार ओम प्रकाश अग्रहरि पुत्र चन्दुल अग्रहरि को सेघमारी कर समान को आर पार करने मे शतिर सफल रहे। दुकानदार के मुताबिक चार लाख की चोरी हुई। सिगरेट की अलग अलग मार्का-139 फाइल,जर्दा की अलग अलग मार्का-136फाइल,कमला पसंद-240 पैकेट के साथ 25000 नगदी को सेघमारी मे हाथ साफ किये। तहरीर मे सेघमारी कर समान चोरी की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग किया है।

दुकानदार ने रविवार को आते ही दुकान खोली तो समान बिखरा था। सेघमारी देख पुलिस मोबाइल 112 डायल किये। पुलिस पहुची और सलाह दी कि थाना मे तहरीर दो। थाना कोतवाली अमेठी मे तहरीर दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस केंद्र सरकार की मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी की सुरक्षा मे लगी थी। जिस नाते मुकदमा नही दर्ज नही। बीआईपी इलाके की सेघमारी की घटना घटित हुई। पुलिस बीआईपी डयूटी मे शामिल रही। जनता की रखवाली राम भरोसे अब चल रही।

गौरतलब है कि व्यापार मण्डल के अमेठी मे दो संगठन है। अगले संगठन के अगुवा हरि शंकर जायसवाल है तो वही संगठन के अगुवा राजेश कुमार अग्रहरि है। लेकिन आये दिन चोरी,मार पीट,हत्या की घटनाए घटित हो रही है। चोरी की घटनाओ का सिलसिलेवार खेल जारी है। नगर पंचायत चुनाव मोड पर है।

ऐसे मे अपराध पर रोक थाम नही हो पा रही है। पुलिस अधीक्षक डा इला मारन जी ने एनिमल हसबेन्डरी से पीएचडी की उपाधि मिली है। जो नागरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी है। सांसद एव केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी है ।उन्हे अमेठी के व्यापारी की सुरक्षा की जबाब देही है। लेकिन हैरत इस बात की है ।कि उन्हे फुर्सत नही है।