सीडीपीओ ने की पोषण ट्रैकर की समीक्षा


भेटुआ अमेठी| महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग के भेटुआ सीडीपीओ संजय सिंह ने सोमवार को सुपरवाइजरों एवं भेटुआ के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों संग बैठक कर विभागीय पोर्टल ( पोषण ट्रैकर) पर लाभार्थियों के डेटा अंकन की समीक्षा की

समीक्षा के दौरान आशा अनुरूप डेटा अंकन न होने पर सीडीपीओ संजय सिंह ने रोष प्रकट किया।

अविलंब पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियों का डेटा अंकन करने के संबंधितो को निर्देश दिए

संजय सिंह ने ससमय अंकन प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु क्षेत्र की 12 तेज तर्रार आंगनबाड़ियों को नोडल नियुक्त कर क्षेत्र के समस्त 124 केन्द्रों के लाभार्थियों का डेटा पोषण ट्रैकर पर फीड कराने की जिम्मेदारी सौंपी है|

होली के रंगीन मिजाज, लोगों ने उड़ाऐ मदिरा में ढाई करोड़

अमेठी। होली के गीत संगीत सुनते ही लोगो के मिजाज बदल जाते है। गीत गुनगुना शुरु हो जाता है। होली शब्द निकलते ही हिन्दुस्तानी हुड़दंग से रिश्ता जोड देते है। 

"खाने को भंग, नहाने को गंग,चढाई का तुरंग, उढय का दुशाला,कि दय मृग नयनी का दैय मृगशाला" के बोल के बीच फाग गीत का गायन होता रहा। लेकिन सभ्यता बदलाव की बयार चल रही है।  

होली आई रे, रंग, गुलाल के खेल अब मस्ती मे बदल रहा है। नशे मे होली पर्व की डोली चल पडी है। झूमते हुए लोग अब स्मैक, भंग, गांजा, देशी, चरस, कोकीन, अफीम, देशी मदिरा और विदेशी मदिरा में तनलीन हो चले। नशे मे तल्ली लोगो ने चिन्ता से मुक्ति, खुशी को गले लगाने मे ढाई करोड की मदिरा होली को रंगीन करने मे पी डाली।

इस नशे ने कल्लू सोनी को अमेठी शहर मे मौत के घाट उतार दिया परिवार शोक मे है। बेटी के हाथ पीले होना भी अधूरा रह गया। भाजपा की उत्तर प्रदेश मे सरकार है। ढाई करोड की मदिरा के बिक्री से मिलने वाले टैक्स से खुश है लेकिन कितनो के घर कंगाली आ गई। लोग गरीबी की कोढ मे लिपट जायेगे।

इसका खमियाजा समाज भुगतेगा। विश्व गुरु का तकमा कैसे लेगे। यह मदिरा से मिलने वाले टैक्स ही वीवीआईपी अमेठी की गरीब बस्ती तय करेगी। अभी अमेठी जिले की दिशा की समीक्षा बैठक हुई। जिसमे जन प्रितनिधियो की बात सुनकर लोग आवाक रह गये। एक नेता ने अपने भतीजे से रिश्वत की उल्टी करवायी। सर्व शिक्षा अभियान की मुखिया और जनता को छत देने वाले जनप्रितनिधियो की बात को अनसुनी क्यों किया, कही ना कही प्रशासन-शासन ने क्यो छूट दी।

यह सरकार के प्रमुख सचिव ही जबाब दे सकते है। सरकार ने जरूर अधिकारी के पर कटे है। जितनी देशी मदिरा और बिदेशी मदिरा से लोगो ने होली मे गला तर किया। उससे कम अपमिश्रति मदिरा का पान भी लोगो ने किया। तो अतिशयोक्तिपूर्ण नही है। क्योकि कम रकम मे कैसे होली रंगीन हो।

यह शराब माफियाओ को रेट का भेट भी तय करना पडता है। तो भी कुछ लेकिन केम्किल ने सब असान कर दिया। नागरिक सुरक्षा थोडी ढीली हुई। होली को रंगीन बना दिया। ऐसे टैक्स वाली रकम से जिला कितना तरक्की करेगा। यह तो सरकार के अंकडे ही बता पाऐगे।

वाहनों में नि:शुल्क रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए

अमेठी। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मालवाहक वाहनों में पीछे सवारी बैठाकर चलने वालों के वाले वाहनों की चेकिंग की गयी व वाहनों में नि:शुल्क रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए तथा नियत गति से तेज चलने वाले वाहनों की स्पीड रडार के माध्यम से चेकिंग की गई व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर प्रवर्तन कार्यवाही की गयी ।

      

पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के कुशल नेतृत्व में आज सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु मालवाहक वाहनों में पीछे सवारी बैठाकर चलने वालों वाले वाहनों की चेकिंग की गयी व वाहनों में नि:शुल्क रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए तथा नियत गति से तेज चलने वाले वाहनों की स्पीड रडार के माध्यम से चेकिंग की गई। 

वाहनों में निशुल्क रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप लगवाए, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वालों,बि ना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालों, गलत दिशा में वाहन चलाने वालों, बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों, बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चलाने वालों, निर्धारित सीमा से अधिक तेज वाहन चलाने वालों,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों, हूटर सायरन, प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करके वाहन चलाने वाले वाहनों की चेकिंग की गयी, नियत गति से तेज चलने वाले वाहनों पर प्रवर्तन कार्यवाही की गयी । 

साथ ही जागरूकता अभियान के अन्तर्गत यातायात नियमों के पालन के प्रति आम जनता को जागरूक करते हुए उनसे यातायात नियमों का पालन करने हेतु अनुरोध किया गया एवं दुर्घटना बाहुल्य ब्लैक स्पॉट स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । मुख्य मार्गों तथा सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने व जाम लगाने वाले वाहनों को उनके मालिकों को आगे ऐसा न करने की चेतावनी देते हुये हटवाया गया न हटाने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी ।

 मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहनों के विरुद्ध भी जागरूकता के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया,यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 134 वाहनों का चालान करते हुए रुपये 1,86,000 /- जुर्माना योजित किया गया ।

*गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का चौंतीसवां चरण सम्पन्न*

अमेठी । तीर्थ शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत रविवार की मुंशीगंज एवं एच.ए.एल. कोरवा के 25 घरों में एक साथ, एक समय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ। यज्ञ के माध्यम से घरों में देव स्थापना व गंगाजली की स्थापना भी की गई। 

गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम के चौंतीसवें चरण में यजमान एच.ए.एल. कोरवा के उप महाप्रबंधक नीरज सक्सेना, श्रीकान्त शर्मा, डा० सरिता सिंह प्रधानाचार्या, सावित्री सिंह, संगीता दूबे तथा मुंशीगंज की नीरज सिंह, प्रधानाचार्या, कुलदीप पाठक, अंजनी सिंह, वृजेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, ब्रजेश सिंह, दीपू सिंह सिंह मेडिकल स्टोर, रीता श्रीवास्तव, स्नेह लता पाण्डेय, अखिलेश चौहान, राजेन्द्र सिंह, राम अवध मौर्य, प्रतिमा शुक्ला, रमेश मिश्रा, सीमा शुक्ला, हरिओम सोनी, अर्चना सिंह,

मंजू सिंह, माता प्रसाद जायसवाल, ओम प्रकाश सोनी के घरों में यज्ञाचार्य शशांक शुक्ला, डॉ० राकेश कुमार मिश्र, सुनील तिवारी, करूणा शंकर शुक्ला, राम शंकर पाठक, इन्द्र देव शर्मा, कविता शर्मा, सविता शर्मा, सरिता शर्मा, कोमल मिश्रा, महेश कुमार, संजय सिंह, दैविक द्विवेदी, सुशील शर्मा, राधेश्याम तिवारी, अशोक कुमार, पवन प्रकाश मिश्र, राम यश मौर्य, राम प्रकाश मिश्र, श्री ओम, जगन्नाथ यादव, शिव प्रसाद तिवारी, रमेश चंद्र पांडेय , देवी प्रसाद शर्मा, सत्य प्रकाश तिवारी व वृजेन्द्र तिवारी ने विधि-विधान से यज्ञकर्म सम्पन्न कराते हुए घरों में देव स्थापना व गंगाजली की स्थापना भी कराई।

इस अवसर पर यजमानों तथा उनके परिजनों को प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जप करने के साथ ही एक बुराई छोड़ने व एक अच्छाई ग्रहण करने का संकल्प भी दिलाया गया। गायत्री उपासना को घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे इस अभियान का चौतीसवाँ चरण आज सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अवधेश बहादुर सिंह, शिवभूषण सिंह, नीरज सिंह, सरिता सिंह व कपिलदेव चतुर्वेदी के योगदान की सराहना करते हुए जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने सभी यज्ञाचार्यों, सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए यजमानों को शुभकामनाएं दी।

बीआईपी पास इलाके मे सेघमारी,पुलिस बीआईपी ड्यूटी लगी

अमेठी। बी आई पी अमेठी मे अपराधी के हौसले बुलंद है। सेघमारी,चोरी,मारपीट,हत्या से शहर उबर नही पा रहा है। शतिर लोगो के हौसले बुलंद है। पुलिस भी सरकार के कानून के मुताबिक कर्तव्य कर रही है। लेकिन कोतवाली की सुरक्षा मे टोना लग चुका है।

जिसे सुरक्षा का फूक कौन मरेगा। पुलिस मित्र,चौकीदार को रात दिन खेल मे शामिल है। स्वयंसेवक की जवाबदेही सुनिश्चित की गयी है। शहर के स्थानीय निरीक्षण गृह के आसपास चहल-पहल रहती है। देशी शराब की दुकान का ठेका भी दुकान के समीप है। बीआईपी पास इलाके अक्सर सेघमारी की घटना लोगो के गले नही उतर रही है। कही टैक्स चोरी तो नही?फिर हाल अग्रहरि जनरल मर्चेंट स्टोर समीप डाक बग्ला मे ऐसा कुछ नही दिखता है।

लेकिन सेघमारी ने दुकानदार ओम प्रकाश अग्रहरि पुत्र चन्दुल अग्रहरि को सेघमारी कर समान को आर पार करने मे शतिर सफल रहे। दुकानदार के मुताबिक चार लाख की चोरी हुई। सिगरेट की अलग अलग मार्का-139 फाइल,जर्दा की अलग अलग मार्का-136फाइल,कमला पसंद-240 पैकेट के साथ 25000 नगदी को सेघमारी मे हाथ साफ किये। तहरीर मे सेघमारी कर समान चोरी की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग किया है।

दुकानदार ने रविवार को आते ही दुकान खोली तो समान बिखरा था। सेघमारी देख पुलिस मोबाइल 112 डायल किये। पुलिस पहुची और सलाह दी कि थाना मे तहरीर दो। थाना कोतवाली अमेठी मे तहरीर दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस केंद्र सरकार की मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी की सुरक्षा मे लगी थी। जिस नाते मुकदमा नही दर्ज नही। बीआईपी इलाके की सेघमारी की घटना घटित हुई। पुलिस बीआईपी डयूटी मे शामिल रही। जनता की रखवाली राम भरोसे अब चल रही।

गौरतलब है कि व्यापार मण्डल के अमेठी मे दो संगठन है। अगले संगठन के अगुवा हरि शंकर जायसवाल है तो वही संगठन के अगुवा राजेश कुमार अग्रहरि है। लेकिन आये दिन चोरी,मार पीट,हत्या की घटनाए घटित हो रही है। चोरी की घटनाओ का सिलसिलेवार खेल जारी है। नगर पंचायत चुनाव मोड पर है।

ऐसे मे अपराध पर रोक थाम नही हो पा रही है। पुलिस अधीक्षक डा इला मारन जी ने एनिमल हसबेन्डरी से पीएचडी की उपाधि मिली है। जो नागरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी है। सांसद एव केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी है ।उन्हे अमेठी के व्यापारी की सुरक्षा की जबाब देही है। लेकिन हैरत इस बात की है ।कि उन्हे फुर्सत नही है।

*स्मृति ईरानी के अमेठी पहुंचने पर कांग्रेस का पोस्टर वार, लिखा गया “सांसद वापस जाओ,गैस के दामो पर काबू पाओ”*


अमेठी- सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सरकार के रहते हुए गैस सिलेंडर को लेकर प्रदर्शन सड़क पर किया। अब गैस सिलेंडर के दामो के लेकर कांग्रेस ने दीवारों पर पोस्टर वार कर सियासत गर्म कर दी। दीवारों के पोस्टर में जय कांग्रेस,तय कांग्रेस का नारा लिखा था। इस खबर से प्रशासन बेचैन हो चला। सुरक्षा के साथ पोस्टर हटवाने में लग गए।

शनिवार को नई दिल्ली से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे से पहले जिले की सियासत गर्मा गई है। स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने स्वागत के पोस्टर लगवाए हैं। तो वहीं विपक्षी दलों ने सिलेंडर वाली सांसद वापस जाओ गैस के दाम पर काबू पाओ के पोस्टर दीवारों पर चस्पा कर दिए।

स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे से पहले जिले में पोस्टर वार शुरू हो गया है। जिले के अलग-अलग सार्वजनिक स्थलों पर विपक्षी कांग्रेस ने स्मृति ईरानी के दौरे के विरोध में पोस्टर लगवाए हैं। कांग्रेस की ओर से लगवाए गए पोस्टर में स्मृति ईरानी की सिलेंडर लेकर सड़क पर प्रदर्शन करते हुए तस्वीर छपी है। इन पोस्टर्स पर स्लोगन भी लिखे हुए हैं। कांग्रेस की ओर से लगवाए गए पोस्टर में 'सिलेंडर वाली सांसद वापस जाओ, गैस के दाम पर काबू पाओ' के साथ ही 'जय कांग्रेस, तय कांग्रेस' का नारा भी लिखा हुआ है।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दो दिन के दौरे पर आज अमेठी पहुंच रही हैं। स्मृति ईरानी के दो दिवसीय अमेठी दौरे में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक और कई अन्य आयोजनों में शिरकत करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इससे पहले भी लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कांग्रेस के लापता सांसद के पोस्टर लगते थे। लेकिन अब गैस के दामों में बेतहासा बढ़ती मंहगाई को लेकर भाजपा को कांग्रेस घेरने में लगी है। वहीं पोस्टरवार की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और आनन फानन में दीवारों पर चस्पा किये गए पोस्टर को हटवा दिया।

*विश्वयात्री डॉ कामता कमलेश ने साहित्य जगत में अमेठी को दिलायी पहचान- डॉ अर्जुन पाण्डेय*


अमेठी- नगर के चाणक्यपुरी में अवधी साहित्य संस्था उसन अमेठी की ओर से साहित्य जगत के ख्यातिलब्ध विश्वयात्री स्वर्गीय डॉ कामता कमलेश की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत दिवंगत आत्मा के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ।

श्रद्धांजलि सभा में इलाश्री ने अपनी बहनों जयश्री,राजश्री एवं कविश्री के नामकरणों के साथ अपने संस्मरणों से सभी को भावुक करते हुए कहा कि पिता जी आज हमारे बीच में नहीं हैं। वे हमें छोड़कर जरूर चले गए फिर भी आज अमेठी के लोगों से, जो प्यार मिला। हम सभी बहनों का लगाव बरकरार रहेगा।

श्रद्धांजलि सभा को ऑनलाइन श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में साहित्य भूषण डॉ महेश दिवाकर मुरादाबाद,राजेश विक्रांत मुंबई,अनिल वर्मा रुढ़की, सीमा कौशल हरियाणा, शोभा सुरेश वर्मा नागपुर, डॉ शिवम् तिवारी विशाखापट्टनम आदि ने डॉ कामता कमलेश के साहित्यिक जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ कमलेश का हिंदी साहित्य जगत सदैव ऋणी रहेगा।

अमेठी के साहित्यकारों में सुधीर रंजन द्विवेदी, राजेन्द्र शुक्ल अमरेश, अनिरुद्ध मिश्र , हिमांशु पाण्डेय प्रखर अम्बरीष मिश्र के साथ अरविन्द मोहन जायसवाल एवं राजकुमार जायसवाल आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ कामता कमलेश का साहित्यिक अवदान हम लोगों के लिए उत्प्रेरक एवं प्रेरणास्त्रोत रहेगा।

श्रद्धांजलि सभा का संचालन करते हुए अध्यक्ष अवधी साहित्य संस्थान अमेठी डॉ अर्जुन पाण्डेय ने कहा कि विश्वयात्री डॉ कामता कमलेश ने हिंदी साहित्य जगत में अमेठी को दिलायी पहचान। अवधी साहित्य संस्थान अमेठी प्रत्येक वर्ष 26फरवरी को उनकी पुण्य स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन करेगा।

स्कूल के लिए निकली तीन लड़कियां लापता, पुलिस के साथ लोगों से मदद की अपील कर रहे परिजन

अमेठी- स्कूल के लिए निकली तीन लड़कियों के लापता होने की खबर है। बताया जा रहा है कि तीनों लड़कियां शुक्रवार 10 मार्च को परीक्षा देने के लिए स्कूल गई थीं, लेकिन वापस नहीं लौंटी। शाम होने पर घर वालों ने खोजबीन शुरू की,लेकिन तीनों लड़कियों का कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद घरवालों ने थाने में जातक मामला दर्ज कराया है।  

बताया जा रहा है 13 साल की मोहिनी कक्षा 8 की छात्रा है, जो पूरे हुलास मजरे अरियावा थाना मोहनगंज के रहने वाले रमेश कुमार पासी की बेटी है। वहीं, नीलू, राम प्रकाश पासी उम्र 17 वर्ष पता उपरोक्त कक्षा 6 में पढ़ती है पूजा पुत्री रमेश पासी पता उपरोक्त उम्र 15 वर्ष कक्षा 6 में पढ़ती है।तीनों लड़कियां 10 माक्ट की सुबह 8:00 बजे घर से सफेद रंग का दुपट्टा और सलवार तथा सफेद नीला चकदार स्कूली ड्रेस पहनकर सत्य साईं इंटर कॉलेज शंकरगंज परीक्षा देने निकली थी वापस नहीं आई। शाम 6:00 बजे परिवारीजनों को जानकारी ना होने पर ढूंढना प्रारंभ किए।

इन लड़कियों के बारे में किसी तरह की जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक मोहनगंज जनपद अमेठी के सीयूजी नंबर 945440 4140 व व्यक्तिगत नंबर 87 87 21 6422 पर संपर्क कर सकते हैं।

जिला विकास अधिकारी ने ग्राम चौपाल में की सुनवाई


भेटुआ /अमेठी|ग्राम चौपाल की उपयोगिता सार्थक सिद्ध करने के लिए अब अमेठी प्रशासन सजग आने लगा है,भेटुआ में शुक्रवार पूरब दुवारा में ग्राम चौपाल के दौरान जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह और खंड विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र सिंह का पहुंचना और चौपाल का हिस्सा बनना इस बात का प्रमाण है कि भेटुआ में अब ग्राम चौपाल का आयोजन खानापूर्ति तक सीमित नहीं रहने वाला।

बल्कि गाँव में ही गाँव की समस्याओं के निराकरण हेतु शासन द्वारा संचालित ग्राम चौपाल अब भेटुआ में अपने उद्देश्यों को सार्थक सिद्ध करेगी।

बता दें शुक्रवार को भेटुआ की दो ग्राम पंचायतों पूरब दुवारा और घटकौर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया

इस दौरान घटकौर में जहाँ नोडल के रूप में लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता हरिओम मौर्या ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं ।

वहीं एडीओ आईएसबी दिग्विजय सिंह की देखरेख में पूरब दुवारा में चल रही ग्राम चौपाल में डीडीओ तेजभान सिंह और बीडीओ हरिश्चन्द्र सम्मिलित हुए

डीडीओ द्वारा पूरब दुवारा में जन सुनवाई की गई जिसमें मिली 16 शिकायतों में से 15 का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया

सुनवाई के बाद डीडीओ ने पूरब दुवारा के सार्वजनिक शौचालय का भी निरीक्षण किया।

शौचालय में टूटी फर्श और टोटी देख अधिकारी ने संबंधितों को फटकार लगाते हुए एक हफ्ते के भीतर कमियाँ दूर न होने की स्थिति में कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी,इसके अलावा बुकलेट न तैयार होने पर अधिकारी द्वारा पूरब दुवारा के सचिव अनिल कुमार पटेल को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया।

घटकौर में सुनवाई के लिए नियुक्त हरी ओम मौर्या ने कुल मिली सात शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया साथ ही साथ अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय में बन रहे दिव्यांग शौचालय का भी निरीक्षण किया|

पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार


अमेठी । होलिका दहन के दूसरे दिन बुधवार को दोपहर होली की खबर कवरेज करने गए एक दैनिक समाचार पत्र के स्थानीय पत्रकार को इन्हौना पुलिस ने हवालात में बिठा दिया था। सूत्र बताते हैं कि पिछले कई दिनों से इन्हौना पुलिस का जुआ खेलने का एक वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था। जिससे नाराज होकर इन्हौना पुलिस ने स्थानीय पत्रकारों से दुर्भावनावश होली के दिन एक पत्रकार का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया था।

गौरतलब हो कि इन्हौना थाने के मुंशी शशिकांत मिश्रा ने महमूद सराय गांव के संतोष तिवारी को किसी मामले में थाने में लात जूतों से पिटाई कर रहे थे, पुलिस के इस कारनामे का जब उस समय पत्रकार ने विरोध किया और मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देशों का उलंघन करने की बात की तो उन्होंने पत्रकार का भी शान्ति भंग में चालान कर दिया। वहीं सूत्र बताते हैं कि थाने पर तैनात इस मुंशी का मारपीट का यह मामला कोई नया नहीं है। कुछ महीने पहले भी शेखनगांव निवासी तौकीर के साथ भी थाने में मारपीट की थी, जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की थी जिसमें अभी तक जांच लंबित बताई जा रही है। वहीं इन्ही मामलों को लेकर इन्हौना पुलिस का यह कारनामा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

पत्रकार का शान्ति भंग में चालान किए जाने से जिले के पत्रकारों में काफी आक्रोश व्यक्त है।जिसको लेकर शुक्रवार को पीड़ित पत्रकार के साथ एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों पर कार्यवाही करने व पत्रकार के ऊपर हुई कार्यवाही को निरस्त करने की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वास्त करते हुए कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।