बीआईपी पास इलाके मे सेघमारी,पुलिस बीआईपी ड्यूटी लगी
अमेठी। बी आई पी अमेठी मे अपराधी के हौसले बुलंद है। सेघमारी,चोरी,मारपीट,हत्या से शहर उबर नही पा रहा है। शतिर लोगो के हौसले बुलंद है। पुलिस भी सरकार के कानून के मुताबिक कर्तव्य कर रही है। लेकिन कोतवाली की सुरक्षा मे टोना लग चुका है।
जिसे सुरक्षा का फूक कौन मरेगा। पुलिस मित्र,चौकीदार को रात दिन खेल मे शामिल है। स्वयंसेवक की जवाबदेही सुनिश्चित की गयी है। शहर के स्थानीय निरीक्षण गृह के आसपास चहल-पहल रहती है। देशी शराब की दुकान का ठेका भी दुकान के समीप है। बीआईपी पास इलाके अक्सर सेघमारी की घटना लोगो के गले नही उतर रही है। कही टैक्स चोरी तो नही?फिर हाल अग्रहरि जनरल मर्चेंट स्टोर समीप डाक बग्ला मे ऐसा कुछ नही दिखता है।
लेकिन सेघमारी ने दुकानदार ओम प्रकाश अग्रहरि पुत्र चन्दुल अग्रहरि को सेघमारी कर समान को आर पार करने मे शतिर सफल रहे। दुकानदार के मुताबिक चार लाख की चोरी हुई। सिगरेट की अलग अलग मार्का-139 फाइल,जर्दा की अलग अलग मार्का-136फाइल,कमला पसंद-240 पैकेट के साथ 25000 नगदी को सेघमारी मे हाथ साफ किये। तहरीर मे सेघमारी कर समान चोरी की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग किया है।
दुकानदार ने रविवार को आते ही दुकान खोली तो समान बिखरा था। सेघमारी देख पुलिस मोबाइल 112 डायल किये। पुलिस पहुची और सलाह दी कि थाना मे तहरीर दो। थाना कोतवाली अमेठी मे तहरीर दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस केंद्र सरकार की मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी की सुरक्षा मे लगी थी। जिस नाते मुकदमा नही दर्ज नही। बीआईपी इलाके की सेघमारी की घटना घटित हुई। पुलिस बीआईपी डयूटी मे शामिल रही। जनता की रखवाली राम भरोसे अब चल रही।
गौरतलब है कि व्यापार मण्डल के अमेठी मे दो संगठन है। अगले संगठन के अगुवा हरि शंकर जायसवाल है तो वही संगठन के अगुवा राजेश कुमार अग्रहरि है। लेकिन आये दिन चोरी,मार पीट,हत्या की घटनाए घटित हो रही है। चोरी की घटनाओ का सिलसिलेवार खेल जारी है। नगर पंचायत चुनाव मोड पर है।
ऐसे मे अपराध पर रोक थाम नही हो पा रही है। पुलिस अधीक्षक डा इला मारन जी ने एनिमल हसबेन्डरी से पीएचडी की उपाधि मिली है। जो नागरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी है। सांसद एव केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी है ।उन्हे अमेठी के व्यापारी की सुरक्षा की जबाब देही है। लेकिन हैरत इस बात की है ।कि उन्हे फुर्सत नही है।
Mar 12 2023, 20:43