अग्निवीर भर्ती के लिए 16 फरवरी से 20 मार्च तक खुला रहेगा पंजीकरण, जानिए कितनी बदल गई भर्ती प्रक्रिया

मुजफ्फरपुर : अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती रैली (पुरुषों के लिए) सेना भर्ती कार्यालय, मुजफ्फरपुर के antargat aane wal के अभ्यर्थियों के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर 16 फ़रवरी 2023 से 20 मार्च 2023 तक रजिस्ट्रेशन खुला रहेगा। इस बार अग्निवीर योजना के अंतर्गत साढ़े 17 से 21 साल के युवा भर्ती - प्रक्रिया में भाग ले सकते है।

 इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान अग्निवीर सामान्य डुय्टी, अग्निवीर क्लर्क / SKT, अग्निवीर टेक्नीकल एंव आग्निवीर Tradesmen की भर्ती होंगी। इस बार Online CEE की परीक्षा पहले होगा | Online CEE के Centre के लिये Candidates को Five Centre Select करने होंगे। यह Exam April मे होगा | जो Candidate OnlineCEE मे pass होंगे और मेरिट मे आयेगे उनको Rally के लिये बुलाया जायेगा जिसकी Date बाद मे तय की जायेगी। 

इस बार Registration, योग्यता ओर Bonus marks मे काफी बदलाव है। इसलिये students को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले Notification को ध्यान से पढे । अग्निवीर योजना के अंतर्गत शुरुआत में चार साल का अनुबंध होगा जिसके पश्चात अग्निवीरों की उनकी चार साल के कार्यकाल के दौरान प्रदर्शन के आधार पर 25% अग्निवीरों को सेलेक्ट किया जायेगा जिन्हें 15 वर्ष और सेवा का मौका मिलेगा। जो अग्निवीर चार साल के बाद वापस आऐंगे उन्हे एक मुस्त सेवा निधी मिलेगा।

on this occasion medical officer oof army Recruiting Office muzaffarpur and principal mohamad rizwan and other teachers were present.

नोट :- सभी अभ्याथियो को सुचीत किया जाता है कि ऑनलाइन पंजीकरण ध्यान से भरे किसी भी दलाल से सावधान रहे।

*मुज़फ़्फ़रपुर: महेश भगत बनवारीलाल कॉलेज में महेश भगत जी के जन्मदिन पर दी गई श्रद्धांजलि*


मुज़फ़्फ़रपुर: महेश भगत बनवारीलाल कॉलेज में महेश भगत जी के जन्मदिन पर उनके मूर्ति को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य और सभी शिक्षकों के साथ महेश भगत बनवारीलाल जी के परिवार के लोग मौजूद रहे।

 इस दौरान एक भवन का भी उद्घाटन फ़ीता काटकर किया गया, नगर निगम के पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने बताया कि इस कॉलेज को बनवाने में उनके पूर्वजों ने काफी जमीन कॉलेज को दान देकर बनवाया, उन्होंने बताया कि इस कॉलेज को बनवाने का उद्देश्य था कि समाज के सभी वर्गों के लोगों को शिक्षित किया जा सके।

 इस मौके पर पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने बताया कि महागठबंधन के नीतीश कुमार के राज में पढ़ाई की व्यवस्था चौपट कर दिया गया है।

उन्होंने बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री से मांग की की ऐसे कॉलेजो को सरकार जल्द से जल्द अधिग्रहित करें ताकि यहां के शिक्षकों का जीवन सही से चल सके और छात्र छात्राओं के भविष्य को उज्ववल बनाया जा सके।

*मुजफ्फरपुर: केस उठाने को लेकर फायरिंग,पुलिस छानबीन में जुटी*


मुजफ्फरपुर : गुरुवार देर रात केस उठाने को लेकर घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई । इसमें पशु पालन कर्मी की पत्नी बाल बाल बच गई । घटना नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर ओपी के बालूघाट रोड नंबर 2 गली की है । जहां 4 बदमाशों ने रविंद्र कुमार वर्मा के घर पर चढ़कर फायरिंग की । ग्रील के अंदर से देख रही उनकी पत्नी रंजना देवी फायरिंग में बाल - बाल बच गई । रवीन्द्र कुमार वर्मा झारखंड के जमशेदपुर में पशुपालन विभाग में थर्ड ग्रेड के क्लर्क हैं । वह घटना के वक्त घर पर मौजूद नहीं थे । फायरिंग के दौरान मोहल्ले में अफरातफरी की स्थिति बन गई । लोगों ने मामले की जानकारी सिकंदरपुर ओपी पुलिस को दिया । 

सूचना पर ओपी प्रभारी

सुनील पंडित मौके पर पहुंदे । घटना की छानबीन की । पुलिस ने पिस्टल की गोली के दो खोखा और एक जिंदा कारतूस जब्त किया है । 

 इधर , रंजना देवी ने पुलिस को बताया कि बीते वर्ष दीपावली के समय निगम चुनाव में वोट को लेकर कुछ लोगों ने घर पर चढ़कर मारपीट की थी । जिसका उसने 8 लोगों पर नामजद केस किया था । उसी केस को उठाने के लिए सुबह से उसे धमकी दी जा रही थी । रंजना देवी ने बताया कि बालूघाट बांध मोहल्ला का आरोपी राजा कुमार , विशाल कुमार विकास कुमार एवं अन्य की ओर से लगातार केस उठाने का दबाव बनाया जा रहा था । इंकार करने के कारण हत्या की धमकी दी जा रही थी । 

आरोपियों ने उसके पुत्र उज्जवल कुमार के मोबाइल पर सुबह से शाम तक कई बार कॉल करके धमकी दी । देर रात दो बाइक से 5 युवक घर के बाहर आए । गेट के ग्रील को धक्का देकर गाली गलौज करने लगे । 

शोरगुल की आवाज पर जब वह बाहर निकले तो दो युवकों के हाथ में पिस्टल देखा । आरोपितों ने फायरिंग की तो वह दीवार की ओट में छिपकर जान बचाई । रंजना ने पुलिस को बताया है कि बालूघाट में उसका मायके है ।

 वैशाली के लालगंज में उसका ससुराल है । वह परिवार के साथ बालू घाट में ही रहती है । उसी मकान में उसके भाई जेनरल इंश्योरेंस के एजेंट मनीष कुमार भी रहते हैं।

मुज़फ़्फ़रपुर:-होली मनाकर लौटने लगे हैं लोग, ट्रेनों में बढ़ी भीड़, ट्रेन में पैर रखने की जगह नही, शौचालय तक खाली नही

अब स्टेशन पर होली मनाकर लौटने वालों की भीड़ दिखने लगी है। मुज़फ़्फ़रपुर स्टेशन व ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है , सामान्य डिब्बे खचाखच भरकर चले और लोगों को वेटिंग टिकट पर यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस पूरे हफ्ते ट्रेनों में भीड़ रहने वाली है। 

 दिल्ली , भोपाल, मुम्बई, कोलकाता, गुजरात की ओर जाने वाली ट्रेनों में लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है , भीड़ की वजह से ट्रेन में नही चढ़ पा रहे यात्री , होली का त्यौहार मनाकर लोग गांव से रोजी रोटी की तलाश में दूसरे प्रदेशों की ओर रुख कर रहे लोग । 

 प्रदेश लौटने वाले मजदूरों का कहना है कि इतने लम्बे समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहे लेकिन रोजगार का साधन उपलब्ध नही करा पाए, पढ़ाई, दवाई और कमाई सब के लिए बिहार से बाहर जाना पड़ता है , बाहर जाने वाले लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोशते नजर आए ,

बाबा गरीबनाथ मंदिर में तैर रहा श्रीराम लिखा पत्थर,रामेश्वरम से लाया गया रामसेतु का पत्थर,दूर दूर देखने के लिए आ रहे श्रद्धालु

मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में तैरता पत्थर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।श्रीराम लिखा ये पत्थर रामेश्वरम से लाया गया है ।

यह पत्थर पानी में तैरता है । जो इन दिनों शहर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।इसे देखने के लिए लोग दूर - दूर से आ रहे ।मुजफ्फरपुर के सुप्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ मंदिर में भी यह रामसेतु का चमत्कारी पत्थर रखा हुआ है।पानी में तैर रहे इस पत्थर पर श्रीराम का नाम भी अंकित है। इसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे है ।

बाबा गरीबनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी विनय पाठक ने बताया कि इसे रामेश्वरम से लाया गया है । ताकि , जो लोग रामेश्वरम नहीं जा सकते हैं , वे यहां चमत्कारी पत्थर का दर्शन कर सकते हैं |उन्होंने बताया कि उनके भतीजे अमरनाथ पाठक साल 2017 में रामेश्वरम गए थे ।वहां के पंचमुखी हनुमान मंदिर से पत्थर लेकर बाबा गरीबनाथ के दरबार में लाए थे ।

इस चमत्कारी पत्थर के बारे में अमरनाथ पाठक ने बताया कि पंचमुखी हनुमान मंदिर से इसे प्राप्त करने के बाद उन्होंने पत्थर के साथ तिरुपति बालाजी , केदारनाथ , बद्रीनाथ , गंग्योत्री , यमुनोत्री की यात्रा की और उसके बाद इसे यहां स्थापित किया । 

अग्निवीर भर्ती के रजिस्ट्रेशन लिए अब 20 मार्च तक खुला रहेगा पोर्टल अभ्यर्थियो को ऑनलाइन आवेदन करते समय हो रही परेशानी को देखते हुए बढ़ा डेट

 मुजफ्फरपुर : अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती रैली (पुरुषों के लिए) सेना भर्ती कार्यालय, मुजफ्फरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी 8 जिलों ( पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), पश्चिम चंपारण(बेतिया), शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर ) के अभ्यर्थियों के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर पूर्व निर्धारित रजिस्ट्रेशन के आखिरी डेट 15 मार्च 2023 को बढ़ा कर 20 मार्च 2023 कर दिया गया हैं । पहले यह रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक किया जाना था। यह बदलाव अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय हो रही परेशानी को देखते हुए यह किया गया है।

इस बार अग्निवीर योजना के अंतर्गत साढ़े 17 से 21 साल के युवा भर्ती - प्रक्रिया में भाग ले सकते है। इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान अग्निवीर सामान्य डुय्टी, अग्निवीर क्लर्क / SKT, अग्निवीर टेक्नीकल एंव आग्निवीर Tradesmen की भर्ती होंगी। इस बार Online CEE की परीक्षा पहले होगा | Online CEE के Centre के लिये Candidates को Five Centre Select करने होंगे। यह Exam April मे होगा | जो Candidate OnlineCEE मे pass होंगे और मेरिट मे आयेगे उनको Rally के लिये बुलाया जायेगा जिसकी Date बाद मे तय की जायेगी। इस बार Registration, योग्यता ओर Bonus marks मे काफी बदलाव है। इसलिये Candidate को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले Notification को ध्यान से पढे । अग्निवीर योजना के अंतर्गत शुरुआत में चार साल का अनुबंध होगा जिसके पश्चात अग्निवीरों की उनकी चार साल के कार्यकाल के दौरान प्रदर्शन के आधार पर 25% अग्निवीरों को सेलेक्ट किया जायेगा जिन्हें 15 वर्ष और सेवा का मौका मिलेगा। जो अग्निवीर चार साल के बाद वापस आऐंगे उन्हे एक मुस्त सेवा निधी मिलेगा।

 नई भर्ती प्रणाली में परिवर्तन 

1. उम्मीदवार joinndianarmy.nic.in पर पंजीकरण करें और फिर आवेदन करें।

2. उम्मीदवार को 10वीं/12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों सहित अपना डेटा भरना होगा। कोई भी विसंगति अस्वीकृति के लिए उत्तरदायी है।

3. आवेदन शुल्क 250/- रुपये प्रति उम्मीदवार।

4. ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम नामांकित ऑनलाइन कंप्यूटर केंद्रों पर आयोजित होने वाला पहला कदम होगा।

5. ऑनलाइन परीक्षा के लिए उम्मीदवार केवल रंगीन एडमिट कार्ड लाए।

6. ऑनलाइन परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और सिर्फ मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों की रैली के लिए बुलाया जाएगा।

7. अब एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट धारक भी ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होंगे। एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट के भी बोनस अंक होंगे।

8. ऑनलाइन परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षण शारीरिक

माप, दस्तावेज़ीकरण और मेडिकल होगा।

9. मेडिकल क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए फिर से मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। 

नोट :- सभी अभ्याथियो को सुचीत किया जाता है कि ऑनलाइन पंजीकरण ध्यान से भरे किसी भी समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर से सीधे संपर्क करें एवं दलालों से सावधान रहे।

अग्निवीर भर्ती के रजिस्ट्रेशन लिए अब 20 मार्च तक खुला रहेगा पोर्टल, अभ्यर्थियो को ऑनलाइन आवेदन करते समय हो रही परेशानी को देखते हुए बढ़ा डेट

 मुजफ्फरपुर : अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती रैली (पुरुषों के लिए) सेना भर्ती कार्यालय, मुजफ्फरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी 8 जिलों ( पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), पश्चिम चंपारण(बेतिया), शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर ) के अभ्यर्थियों के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर पूर्व निर्धारित रजिस्ट्रेशन के आखिरी डेट 15 मार्च 2023 को बढ़ा कर 20 मार्च 2023 कर दिया गया हैं। 

पहले यह रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक किया जाना था। यह बदलाव अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय हो रही परेशानी को देखते हुए यह किया गया है।

इस बार अग्निवीर योजना के अंतर्गत साढ़े 17 से 21 साल के युवा भर्ती - प्रक्रिया में भाग ले सकते है। इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान अग्निवीर सामान्य डुय्टी, अग्निवीर क्लर्क / SKT, अग्निवीर टेक्नीकल एंव आग्निवीर Tradesmen की भर्ती होंगी। 

इस बार Online CEE की परीक्षा पहले होगा | Online CEE के Centre के लिये Candidates को Five Centre Select करने होंगे। यह Exam April मे होगा | जो Candidate OnlineCEE मे pass होंगे और मेरिट मे आयेगे उनको Rally के लिये बुलाया जायेगा जिसकी Date बाद मे तय की जायेगी। 

इस बार Registration, योग्यता ओर Bonus marks मे काफी बदलाव है। इसलिये Candidate को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले Notification को ध्यान से पढे । 

अग्निवीर योजना के अंतर्गत शुरुआत में चार साल का अनुबंध होगा। जिसके पश्चात अग्निवीरों की उनकी चार साल के कार्यकाल के दौरान प्रदर्शन के आधार पर 25% अग्निवीरों को सेलेक्ट किया जायेगा। जिन्हें 15 वर्ष और सेवा का मौका मिलेगा। जो अग्निवीर चार साल के बाद वापस आऐंगे उन्हे एक मुस्त सेवा निधी मिलेगी।

 नई भर्ती प्रणाली में परिवर्तन 

1. उम्मीदवार joinndianarmy.nic.in पर पंजीकरण करें और फिर आवेदन करें।

2. उम्मीदवार को 10वीं/12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों सहित अपना डेटा भरना होगा। कोई भी विसंगति अस्वीकृति के लिए उत्तरदायी है।

3. आवेदन शुल्क 250/- रुपये प्रति उम्मीदवार।

4. ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम नामांकित ऑनलाइन कंप्यूटर केंद्रों पर आयोजित होने वाला पहला कदम होगा।

5. ऑनलाइन परीक्षा के लिए उम्मीदवार केवल रंगीन एडमिट कार्ड लाए।

6. ऑनलाइन परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और सिर्फ मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों की रैली के लिए बुलाया जाएगा।

7. अब एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट धारक भी ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होंगे। एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट के भी बोनस अंक होंगे।

8. ऑनलाइन परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षण शारीरिक

माप, दस्तावेज़ीकरण और मेडिकल होगा।

9. मेडिकल क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए फिर से मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। 

सभी अभ्याथियो को सूचित किया जाता है कि ऑनलाइन पंजीकरण ध्यान से भरे किसी भी समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर से सीधे संपर्क करें एवं दलालों से सावधान रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

एकबार फिर रंजन कुमार बने बीजेपी जिलाध्यक्ष, बधाई देने वालों का लगा तांता

मुजफ्फरपुर : होली के ठीक अगले दिन आज बिहार बीजेपी से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी जिलों के कार्यकारिणी में बड़ी फेरबदल की गई है। बिहार बीजेपी की ओर से प्रदेश के सभी 45 सांगठनिक जिलों के लिए नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। 

भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने एक बार फिर से मुजफ्फरपुर जिले का का कमान रंजन कुमार को सौंपा है। रंजन कुमार को भाजपा का फिर से जिलाध्यक्ष बनाये जाने के बाद से उनके समर्थको में खुशी का माहौल व्याप्त है। 

उनके घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है, मिठाई बांटी जा रही है , केक काटा गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन के बनाये जाने के बाद कार्यकर्ताओं के हौशले बुलंद हो गए है। 

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि 24 लोक सभा चुनाव और 25 विधानसभा चुनाव में भाजपा बेहतर उपलब्धि हासिल करेंगी। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

पोखर में डूबने से एक व्यक्ति की हुई मौत, परिवार मे मचा कोहराम


मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां कांटी नगर परिषद क्षेत्र के कांटी ओवर ब्रिज से आगे स्थित पोखर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान संजय पासवान उम्र लगभग 45 वर्ष ग्राम कांटी कस्बा , नगर परिषद पुराने वार्ड 7 निवासी के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि मृतक बीते दिन बुधवार को घर से निकला था और वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन भी किया मगर कुछ पता नहीं चला। 

वहीं आज गुरुवार को स्थानीय लोगों ने पोखर में शव को देखकर लोगों को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर मृतक व गाँव के अन्य लोगों की भीड़ जुट गई और मृतक की पहचान हुई।

स्थानीय लोगों ने आशंका जाहिर की है कि शौच जाने के क्रम में पैर फिसलने के कारण संजय की डूबने से मौत हुई है। इधर मृतक के परिजनों में काफी चीख-पुकार मची हुई है।

स्थानीय पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में भी जुट गई है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

एडवोकेट्स एसोसिएशन में धमाकेदार 'होली -मिलन' समारोह का हुआ आयोजन

मुजफ्फरपुर : आज एडवोकेट्स एसोसिएशन में 'होली - मिलन' समारोह का धमाकेदार आयोजन हुआ। अधिवक्ताओं ने एक - दूसरे को रंग - गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दी। 

पुरे एसोसिएशन का माहौल उत्साह और ऊर्जा से ओतप्रोत था। एसोसिएशन सहित पुरे कोर्ट परिसर में वातावरण होलीमय था। 

मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष रामशरण सिंह, महासचिव वी. के. लाल, मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा, वरीय अधिवक्ता विजय कुमार शाही, मुकेश ठाकुर, नवल प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, रामसरोज सिंह, कवि यादव, राजीव रंजन, राजू रंजन, ब्रजेश कुमार, संजीव सिन्हा, अनिल झा सहित सैकड़ो की संख्या में अधिवक्तागण मौजुद थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी