पोखर में डूबने से एक व्यक्ति की हुई मौत, परिवार मे मचा कोहराम


मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां कांटी नगर परिषद क्षेत्र के कांटी ओवर ब्रिज से आगे स्थित पोखर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान संजय पासवान उम्र लगभग 45 वर्ष ग्राम कांटी कस्बा , नगर परिषद पुराने वार्ड 7 निवासी के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि मृतक बीते दिन बुधवार को घर से निकला था और वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन भी किया मगर कुछ पता नहीं चला। 

वहीं आज गुरुवार को स्थानीय लोगों ने पोखर में शव को देखकर लोगों को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर मृतक व गाँव के अन्य लोगों की भीड़ जुट गई और मृतक की पहचान हुई।

स्थानीय लोगों ने आशंका जाहिर की है कि शौच जाने के क्रम में पैर फिसलने के कारण संजय की डूबने से मौत हुई है। इधर मृतक के परिजनों में काफी चीख-पुकार मची हुई है।

स्थानीय पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में भी जुट गई है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

एडवोकेट्स एसोसिएशन में धमाकेदार 'होली -मिलन' समारोह का हुआ आयोजन

मुजफ्फरपुर : आज एडवोकेट्स एसोसिएशन में 'होली - मिलन' समारोह का धमाकेदार आयोजन हुआ। अधिवक्ताओं ने एक - दूसरे को रंग - गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दी। 

पुरे एसोसिएशन का माहौल उत्साह और ऊर्जा से ओतप्रोत था। एसोसिएशन सहित पुरे कोर्ट परिसर में वातावरण होलीमय था। 

मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष रामशरण सिंह, महासचिव वी. के. लाल, मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा, वरीय अधिवक्ता विजय कुमार शाही, मुकेश ठाकुर, नवल प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, रामसरोज सिंह, कवि यादव, राजीव रंजन, राजू रंजन, ब्रजेश कुमार, संजीव सिन्हा, अनिल झा सहित सैकड़ो की संख्या में अधिवक्तागण मौजुद थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

होली और शबे-ए-बरात लेकर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक, थानाध्यक्ष ने कही यह बात

मुजफ्फरपुर : आगामी होली और शबे-ए-बरात को लेकर गायघाट थाना और बेनीबाद ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक की गई. 

गायघाट थाना में थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान और बेनीबाद ओपी परिसर में अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की हुई बैठक में दोनो समुदाय के लोग मौजूद रहे. 

बैठक में मुख्य रूप से पर्व- त्यौहारों में आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने को लेकर मौजूद जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित किया गया। 

साथ ही बताया गया कि पर्व में अशांति फैलाने वाले लोगो को बक्शा नहीं जाएगा.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

जेसीबी ने 15 वर्षीय किशोर की कुचला, मौत के बाद हुआ बवाल, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर : जिले में जेसीबी ने युवक को कुचल दिया। मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भीड़ ने बदतमीजी की तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर सब को खदेड़ दिया। घटना ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेहंदी हसन चौक की है।

मृतक की पहचान स्थानीय तबारक अहमद के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने घटना के संबंध में बताया कि सामान लेने के लिए तबारक घर से बाहर गया था। इसी दौरान अनियंत्रित जेसीबी ने उसे कुचल दिया। भीड़ ने जेसीबी के चालक की भी पिटाई की और उसे पकड़ लिया।

तबारक के मौत की खबर जंगल की आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। आक्रोशित लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और सड़क जाम कर हंगामा करने लगे कुछ लोगों ने जेसीबी में तोड़फोड़ की और सड़क पर आगजनी की। 

मौके पर पुलिस पहुंची तो पुलिस की जीप में भी तोड़फोड़ की गई और पुलिसकर्मियों से हाथापाई की कोशिश की गई। इसके बाद पुलिस ने लाठी के बल पर सभी को खदेड़ दिया। 

इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। घटना को लेकर तनाव है। त्योहारों को लेकर पुलिस सतर्क है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण को केंद्र में रखकर डाक टिकट एवं विशेष आवरण लिफाफा जारी

मुजफ्फरपुर ; भारतीय डाक विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष महिला सशक्तिकरण को केंद्र में रखकर डाक टिकट एवं विशेष आवरण लिफाफा जारी किया जाता है। 

स्वाधीनता के अमृत वर्ष में डाक विभाग द्वारा "भारतीय सेना में महिला अधिकारियों का स्थाई कमीशन" विषय पर चार डाक टिकटों का एक मिनिएचर सीट प्रकाशित किया गया; जिसमें महिला सैनिकों की क्रियाशीलता को विभिन्न मुद्राओं में दिखाया गया है। साथ ही विभाग के बिहार सर्किल द्वारा एक विशेष आवरण लिफाफा भी जारी किया गया है। जिसमें आजाद हिंद फौज की महिला शाखा "झांसी की रानी रेजीमेंट" की प्रमुख कैप्टन लक्ष्मी सहगल को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ महिला सैनिकों की गारद का निरीक्षण करते हुए दिखाया गया है। 

उक्त जानकारी देते हुए नॉर्थ बिहार फिलेटलिक सोसाइटी के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध डाक टिकट संग्रह करता आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने बताया कि वायु सेना के महिला अधिकारियों द्वारा किए गए एयर शो पर भी आजादी के अमृत महोत्सव के विशेष अवसर पर दो रंगीन डाक टिकट जारी किए जा चुके हैं। 

इसी प्रकार एक अन्य विशेष आवरण लिफाफा मे डाकघर में महिला कर्मियों की सहभागिता को रंगीन चित्र के साथ दिखाया गया है तथा गुलाबी रंग के डाक टिकट पर कोविड योद्धा के रूप में महिला पोस्टमैन की सक्रियता को दर्शाया गया है। 

वर्ष 2023 के अंतर्राष्ट्रीय महिला वर्ष के विशेष अवसर पर डाक विभाग द्वारा "भारतीय दुल्हनों की पोशाके" विषय को केंद्र में रखकर चार- चार डाक टिकटों के समुच्चय का मिनिएचर शीट जारी किया गया है; जिसमें पश्चिम बंगाल; मणिपुर; महाराष्ट्र; केरल; तमिलनाडु; जम्मू और कश्मीर; पंजाब तथा गुजरात प्रदेशों के दुल्हनों को पारंपरिक परिधान में सजा- संवरा हुआ दिखाया गया है। 

फिलेटलिस्ट आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने बताया कि महिला सशक्तिकरण विषय पर भारतीय डाक द्वारा दर्जनों डाक टिकट और विशेष आवरण लिफाफा जारी किए जा चुके हैं; जो संग्रहनीय के साथ-साथ ज्ञानवर्धक भी हैं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर: जिला उपभोक्ता आयोग में धुम-धाम से मना होली मिलन समारोह

मुजफ्फरपुर: आज जिला उपभोक्ता आयोग में खूब धुम-धाम से होली मिलन समारोह मनाया गया। 

मौके पर उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष सजल मंदिलवार, सदस्या अनुसुईया सिंह एवं एडवोकेट्स एसोसियेशन के महासचिव वी. के. लाल, मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा, वरीय अधिवक्ता विजय कुमार शाही, प्रमोद कुमार ठाकुर, मो. काजीम अली, संजीव सिन्हा सहित दर्जनो की संख्या में अधिवक्ता एवं आयोग के कर्मीगण मौजुद थे।

 उपस्थित सभी लोगों ने एक - दूसरे को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएँ दी।

मुज़फ़्फ़रपुर: महंगाई के मुद्दे को लेकर जदयू के कई नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

मुज़फ़्फ़रपुर: महंगाई के मुद्दे को लेकर जदयू के कई नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अपने नारेबाजी में केंद्रीय मंत्री स्मृति रानी का उदाहरण देते हुए नारेबाजी की।

आज महंगाई की मार से लोगों को काफी दिक्कतें आ रही है। महिलाओं को किचेन संभालना मुश्किल हो रहा है। गैस सिलेंडर का दाम ही नही बल्कि सभी खाने पीने से लेकर रहन सहन में इस्तेमाल करने वाली सभी वस्तुओं का दाम आसमान छू रहा है।

इन तमाम मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे जदयू के नेताओं ने बताया कि महंगाई की मार से हर आम आदमी परेशान है ।

मुजफ्फरपुर: स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित

अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को समाहरणालय सभा कक्ष में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान ग्रामीण विकास विभाग के निदेशानुसार जिले में प्रखंडो से चयनित स्वच्छता दीदी एवं मुखिया को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। इनमे मुरौल प्रखंड अंतर्गत पिलखी गजपती पंचायत की मुखिया डा0 प्रज्ञा कुमारी, मुरौल प्रखंड समन्यवक श्रीमती दीपिका भारती, मुशहरी प्रखंड समन्वयक श्रीमती अजंता कुमारी एवं सकरा प्रखंड के स्वच्छता दीदी श्रीमती मंजु देवी हैं।

जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के लिए गौरव की बात है जबकी श्रीमती बबिता गुप्ता को पेय जल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023 के लिए राष्ट्रपती महोदया के करकमलो से सम्मानित किया जा रहा है।

जिन्होंने सकरा प्रखंड में प्लस्टिक कचड़े का सदउपयोग कर आम जन जीवन के लिए उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि एक महिला शिक्षित होती है तो न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे समाज पर इसका व्यापक असर पड़ता है। कार्यक्रम मे उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

उपभोक्ता फोर्म के गेट पर स्टेशनरी एवं फोटोस्टेट का गुमती लगाकर नाजायज तरीके से पैसे की उगाही,आम जनता काफी परेशान

भ्रष्टाचार में संलिप्त होकर उपभोक्ता के वरिय अध्यक्ष एवं लिपिक के धीरज कुमार अपने उपभोक्ता फॉर्म के कैंपस को गाड़ी स्टैंड उपयोग में लाने का काम कर रहे हैं । अधिवक्ता साधना कुमारी  ने बताई कि भ्रष्टाचार एवं गलत तरीके से पैसे के उगाई किया जा रहा है।

 उपभोक्ता फोर्म के गेट पर स्टेशनरी एवं फोटोस्टेट का गुमती लगाकर नाजायज तरीके से पैसे का उगाही कर रहे हैं जिससे की आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । धीरज कुमार तथा वर्तमान में पदस्थापित अध्यक्ष इनके द्वारा स्टैंड के रूप में इस्तेमाल करवाया जा रहा है । 

साथ ही साथ उनके मुख्य कंप्यूटर एवं फोटो स्टेट की दुकान एवं स्टेशनरी का दुकान लगाकर तरीके से भ्रष्टाचार में शामिल होकर पैसे का उपाय किया जा रहा है । उपभोक्ता फोरम के कार्यालय का मामला इसके पहले भी कई मनमाना तरीके से भ्रष्टाचार में संलिप्त मामला सामने आया है।

कांटी में सड़क हादसे में घायल अधेड़ व्यक्ति की ईलाज के दौरान हुई मौत


कांटी थाना अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान शुक्रवार को पटना के निजी अस्पताल में मौत हो गई।

मृतक की पहचान रामनाथ धमौली पूर्वी पंचायत के मधुवन निवासी जालंधर राय के 65 वर्षीय पुत्र चुल्हाई राय के रूप में हुई है। 

मृतक के पुत्र अर्जुन कुमार ने बताया कि पिछले रविवार की शाम कांटी थाना क्षेत्र के शेरना पुल के पास अज्ञात वाहन ने उनकी मोपेड में टक्कर मार दी थी, सूचना मिलते ही परिजनों ने उनको इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल ले गए थे। 

इधर, मृतक के परिजनों में काफी चीख - पुकार मची हुई है।