धनबाद पुलिस हुई हाईटेक,7 थानों में क्यूआर कोड सिस्टम से पुलिस पेट्रोलिंग की हुई शुरुआत
धनबाद : धनबाद की पुलिसिंग व्यवस्था हाई टेक हुई.क्यूआर कोड के माध्यम से गली मोहल्ले एवं संवेदनशील जगहों पर पुलिस पेट्रोलिंग की जानकारी कंट्रोल रूम तक पहुंचेगी।
शनिवार को एसएसपी संजीव कुमार ने क्यूआर कोड लॉन्च करते हुए बताया कि क्यूआर कोड सिस्टम से अब पुलिस की पेट्रोलिंग होगी. शुरुआत में अभी 7 थानों में इस व्यवस्था को लागु किया गया है. उन सात शहरी थानों में धनबाद, धनसार, सरायढेला, बर्वाअड्डा, गोविंदपुर, राजगंज और जोगता थाना शामिल है।
उन्होंने बताया ये क्यआर कोड उन सभी 7 थाना क्षेत्र के डिफरेंट एरिया में लगाया गया है. क्यू आर कोड का यह सिस्टम कंट्रोल रूम से भी जुड़ा रहेगा. इससे पुलिस पेट्रोलिंग पर भी नजर बनी रहेगी.
क्यू आर कोड वाले जगह पर पुलिस टीम के पेट्रोलिंग के लिए पहुंचने पर अपने मोबाइल से क्यू आर कोड को स्कैन करेगी. स्कैन करने पर पुलिस कंट्रोल रुम को स्वत: जानकारी मिल जाएगी कि उक्त स्थान पर पेट्रोलिंग जारी है।
उन्होंने बताया इस व्यवस्था को आने वाले दिनों में जिला के सभी थाना में भी शुरू किया जाएगा.
एसएसपी ने बताया जिला में ट्रेफिक थाना की संख्या बढ़ाने का भी प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. वर्तमान में एक ही ट्रेफिक थाना है. झरिया, निरसा , कतरास में ट्रेफिक थाना का प्रस्ताव भेजा गया है।
एसएसपी ने बताया की ट्रेफिक नियम के अनुपालन कराने को लेकर जिला में लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाने के साथ - साथ चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. ट्रेफिक नियमों का उलंघन करते पाए जाने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।
Mar 08 2023, 13:55