सरकार के हाथ खडे, आम आदमी पार्टी समस्याओ पर लगायेगी मरहम
अमेठी। नगर पंचायत ने हाथ खडे कर दिए है। अब आम आदमी पार्टी समस्याओ पर मरहम लगायेगी। पुलिस उपाधीक्षक अमेठी कार्यालय के प्रबेश द्वार पर इण्डिया मार्क टू हैण्डपम्प लगा है। जो धीरे- धीरे पानी उगलना बन्द कर दिए। मुन्ना,सरीफ,तीर्थ राज,भोलानाथ,रमेश कुमार,बिपिन,दीप राज,मिठाई लाल आदि को पानी की किल्लत हो रही थी।
कई दिनो से सिफारिश चल रही थी। लेकिन सरकार ने हाथ खडे कर दिए। शिकायत का सिलसिला जारी रहा। निवर्तमान सभासद अरुण कुमार अग्रहरि उर्फ चुन्नू अग्रहरि ने मामले की शिकायत जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी अमेठी हरि शंकर जायसवाल से किया। कि सीओ कार्यालय के सामने अमेठी प्रतापगढ रोड पर इण्डिया मार्क टू हैण्डपम्प खराब हो गया। यांत्रिक दोष के चलते पानी नही उगल रहा है।
मामले को गंभीरता से लिए और नगर पंचायत से समस्या के निजात की बात कही। लेकिन नगर प्रशासन ने अनसुनी की। समस्या से निजात दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष हरि शंकर जायसवाल ने अपने समर्थक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को इण्डिया मार्क टू हैण्डपम्प मरम्मत के लिए मिस्त्री और लेबर के साथ भेजा।
हैण्डपम्प के यांत्रिक दोष दूर करने की तैयारी चल रही है। दूसरा इण्डिया मार्क टू हैण्डपम्प भगवान विश्वकर्मा मन्दिर स्टेशन रोड पर स्थित है। जो पानी नही दे रहा है। इस हैण्डपम्प के मरम्मत की भी शिकायत निवर्तमान सभासद अरुण कुमार अग्रहरि उर्फ चुन्नू अग्रहरि ने जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी हरि शंकर जायसवाल से की थी ।
जिसकी मरम्मत के लिए आम आदमी पार्टी समर्थक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव मिस्त्री के साथ हैण्डपम्प मरम्मत करवाने मे लगे है। सभासद समर्थको ने आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष केजरीवाल,जिला अध्यक्ष हरि शंकर जायसवाल को बधाई दी है। सरकार के लापरवाही की लोगो ने निन्दा की है।
Mar 07 2023, 19:39