*संजय राउत का केन्द्र पर बड़ा हमला, कहा-तालिबान और अल कायदा की तर्ज पर विपक्ष को खत्म करना चाहती है सरकार*
#sanjay_raut_said_government_is_doing_dictatorship_through
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने केन्द्रीय जांच एंजेसियों की हालिया कार्रवाई को लेकेर केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। संजय राउत ने जांच एजेंसियों की कार्रवाई की तुलना अल-कायदा और तालिबान की कार्रवाई से कर दी है। संजय राउत ने कहा जिस तरह तालिबान और अल कायदा अपने प्रतिद्वंद्वियों को खत्म करने के लिए हथियार उठाते हैं, उसी तरह सरकार अपने हितों के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है।
सांसद संजय राउत ने ईडी और सीबीआई को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने विरोधियों को भयभीत करने का काम कर रही है। जिस तरह से बीजेपी काम कर रही है यह तानाशाही है। जिस तरह से तालिबान और अल कायदा अपने दुश्मन को खत्म करने के लिए हथियार उठाते हैं वैसे ही इनके जैसे लोग ईडी-सीबीआई जैसे हथियार का इस्तेमाल अपने विरोधियों के खिलाफ कर रहे हैं।
राउत ने आरोप लगाया कि जिस तरह से केंद्र सरकार अपने विरोधियों के खिलाफ ईडी-सीबीआई के छापे का इस्तेमाल कर हमें आतंकित करते हैं, वह फासीवाद से अधिक है और लोकतांत्रिक नहीं है। लोकतंत्र न केवल खतरे में है बल्कि खत्म हो गया है। राउत ने कहा देश में सभी विपक्ष को एक साथ आना चाहिए। चाहे कांग्रेस हो, आप, नेशनल कांफ्रेंस। अखिलेश यादव सबको मिलकर लड़ना चाहिए। सरकार के खिलाफ बोलना अपराध बनता जा रहा है।बोलने वालों पर जांच एजेंसियां, ईडी सीबीआई के हमले हो रहे हैं।
विपक्ष के नेताओं की ओर से पीएम मोदी को लिखे गए पत्र को लेकर संजय राउत ने कहा कि पत्र लिखने की जरूरत नहीं थी क्योंकि पीएम मोदी को पहले से ही इस सब की जानकारी थी। राउत ने आरोप लगाया कि ये छापेमारी उनके (पीएम मोदी के) आदेश पर हो रहे हैं। बता दें कि एक दिन पहले यानी की 5 मार्च को विपक्षी पार्टियों के 9 नेताओं पीएम मोदी को एक पत्र लिखा था, जिसमें केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया था।
Mar 06 2023, 19:47