*धोखाधड़ी से रुपए निकालने वाले 2 अभियुक्त को पिपराइच पुलिस ने गिरफ्तार किया*
गोरखपुर। पिपराइच थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक पिपराइच से 30,000 रुपया निकाल कर साइकिल से घऱ जाते समय रास्ते में राज मेडिकल स्टोर बड़ेगाव के पास काले रंग की कार से दो युवक युवक का साइकिल रखवाकर जमीन देखने के बहाने गाड़ी में बैठा लिये तथा गाड़ी से झुककर बार बार बाहर थुकने के बहाने जेब में रखा पैसा निकाल लिए जिसकी सूचना पिपराईच पर मुकदमा पंजीकृत करवाया गया था ।
उन दोनों अभियुक्तों को पिपराइच पुलिस ने अभियुक्त अभिषेक यादव पुत्र फतेह बहादुर यादव निवासी खुटही बनकट थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
सचिन यादव पुत्र गामा यादव निवासी खुटही बनकट थाना रामकोला जनपद कुशीनगर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किए जिनके पास से घटना में कारित कार को भी बरामद किया। पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता कर उपरोक्त जानकारी दिए।















सामाजिक समरसता का स्नेह बांटने के लिए ही गोरक्षपीठाधीश्वर दशकों से होलिकोत्सव-भगवान नृसिंह शोभायात्रा में शामिल होते रहे हैं। 1996 से 2019 तक शोभायात्रा का नेतृत्व करने वाले योगी वर्ष 2020 और 2021 के होलिकोत्सव में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए इसमें शामिल नहीं हुए थे। सफल कोरोना प्रबंधन का पूरी दुनिया में लोहा मनवाने और इस वैश्विक महामारी को पूरी तरह काबू में करने के बाद सीएम योगी गत वर्ष पांडेहाता से निकलने वाले होलिकादहन जुलूस और घण्टाघर से निकलने वाली भगवान नृसिंह होलिकोत्सव शोभायात्रा में सम्मिलित हुए।




Mar 05 2023, 18:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k