अमेठी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे, जानिए क्या कहा


अमेठी। सपा सरकार में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के घर पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से मुखातिब पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।

समाजवादी सरकार ने की जितना सहयोग था वाकिया इन्होंने जो किसानों के साथ धोखा किया है जमीन लेकर गलत मत जा पाता है ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मेरी मांग है कि मुख्यमंत्री जी हर डिस्ट्रिक्ट का माफिया घोषित करें। गायत्री प्रजापति और उनके परिवार को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि गायत्री प्रजापति के साथ अन्याय हुआ है उनके परिवार के साथ अन्याय हुआ है मुझे उम्मीद है कि न्यायालय उन्हें न्याय देगा।

भारतीय जनता पार्टी ने ऐसे कई नेताओं को उनके साथ राजनीति कर सड़क पर उनके ऊपर झूठा आरोप लगाकर उन्हें फंसाया जा रहा है हमारे विधायक राकेश प्रताप मुख्यमंत्री से मिलने जाते हैं लेकिन सड़क नहीं बनवा पा रहे हैं। मुख्यमंत्री जी सिर्फ लोगों को गुमराह कर रहे हैं मदद पड़ा है। लेकिन बजट खर्च नहीं किया जा रहा मुख्यमंत्री कंजूस है । किसी को पैसा नहीं देना चाहते इसीलिए सड़के नहीं बन रही है ।

उत्तर प्रदेश राज्य में पीडब्ल्यूडी विभाग में 30% ही खर्च होना जनता को अच्छी सड़क मिल जाए या तो उनके पास पैसे नहीं है या तो किसी को देना नहीं ।वह नहीं चाहते हैं कि जनता की सड़कों पर चले । इसीलिए उन्होंने सड़कों पर साड़ छोड़े हुए हैं। यदि सड़क पर चले जनता तो साड से टकरा जाए मुख्यमंत्री पर भी उन्होंने जमकर निशाना साधा ।

उन्होंने कहा कि इस उत्तर प्रदेश में ऐसा मुख्यमंत्री कभी नहीं आया होगाl जिन्होंने अपने मुकदमे वापस लिए मैं तो कहूंगा कि मुख्यमंत्री हार्ड डिस्ट्रिक्ट का माफिया घोषित करें कि माफिया कौन है मुख्यमंत्री जी सभी जिलों में माफियाओं की सूची क्यों नहीं जारी करते जिस तरीके से उन्होंने 46 में 56 वाला झूठ बोला था।

*गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का बत्तीसवाँ चरण सम्पन्न*


अमेठी । युगतीर्थ शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत रविवार की सुबह ग्रामसभा जंगल रामनगर के के 17 एवं बिराहिमपुर गांव के 1 सहित कुल 18 घरों सहित दुखहरण नाथ मंदिर में एक साथ, एक समय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ। यज्ञ के माध्यम से घरों में देव स्थापना व गंगाजली की स्थापना भी की गई।

गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम के बत्तीसवें चरण में ग्राम पंचायत जंगल रामनगर के मुराई का पुरवा में दुःखहरण नाथ शिव मंदिर सहित यजमान दूध नाथ वर्मा, राम अभिलाष सरोज, महेश यादव, सूरज पाल, हरवंश पाल, शिव कुमार पाल, यमुना प्रसाद पाल, हंस राज पाल, आशा पाल हुकुम चंद्र पाल के घर पर, इसी ग्राम सभा के मिस्त्री का पुरवा के यजमान वृज लाल वर्मा प्रधान, सूरज विश्व कर्मा, प्रेम विश्व कर्मा, राम सनेही यादव, राम अभिलाष शर्मा, महेश विश्व कर्मा, जंत्री प्रसाद यादव तथा बिराहिमपुर के कालिका प्रसाद सिंह के यहां

यज्ञाचार्य सुभाष चंद्र द्विवेदी, राम प्रकाश मिश्र, राम यश मौर्य, सच्चिदानंद तिवारी, सुनील तिवारी, इन्द्र देव शर्मा, करुणा शंकर शुक्ला, चिरौंजी लाल, मगन लाल, डा धर्मेन्द्र तिवारी, कविता शर्मा, सविता शर्मा, कोमल मिश्रा, सरिता शर्मा, डा विजय लक्ष्मी सिंह, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, महेश चंद्र, पवन प्रकाश मिश्र, रमेश चंद्र पांडेय , सत्य प्रकाश तिवारी एवं जगन्नाथ यादव ने विधिवत हवन पूजन सम्पन्न कराते हुए सभी यजमानों के घरों में देवस्थापना भी कराई।

गृहे गृहे महायज्ञ के बत्तीसवें चरण की सफलता के लिए जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने सभी यज्ञाचार्यों का आभार व्यक्त करते हुए यजमानों को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अवधेश बहादुर सिंह व डॉ० दयानंद सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति के यहां शादी समारोह में आज शामिल होंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव
अमेठी:। पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति के यहां विवाह समारोह में आज शामिल होंगे पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव । दिन में 1.30 मिनट पर पहुचेंगे ।जहाँ पर शादी समारोह में शामिल होकर वर वधु को अपना आशीर्वाद देंगे।अखिलेश की आने की सूचना के बाद प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। अमेठी कोतवाली क्षेत्र कस्बा स्थित आवास विकास कॉलोनी पहुंचेंगे अखिलेश यादव।

*मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी बीजेपी, एक-एक बूथ को किया जा रहा सक्रिय और सशक्त*


अमेठी- लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जगदीशपुर स्थित राधे कृष्ण सदन,निकट राम लीला मैदान पर जगदीशपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए एक दिवसीय बूथ सशक्तीकरण कार्यशाला आयोजित हुई। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहां भाजपा का एक- एक कार्यकर्ता संगठन की मजबूत कड़ी है।उन्होंने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में अभूतपूर्व जीत प्राप्त करने के लिए एक-एक बूथ को सक्रिय व मजबूत बनाना होगा।

दयाशंकर यादव ने बताया कि पहले बूथ समिति 21 की होती थी,अब बूथ समिति 21के बजाय 11 की होगी। बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुख की नियुक्ति भी करना है।शक्तिकेंद्रों पर संगोष्ठी आयोजित होगी।कार्यशाला को  कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूत करने के गुण सिखाए।आगे अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव मे 51 प्रतिशत वोट हासिल करने के लिए एक- एक बूथ को मजबूत करने की रणनीति बनाकर आगे बढ़ रही है।बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला का संबोधन जिला उपाध्यक्ष गिरीश शुक्ला ने किया।

कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष भाजपा उपमा सरोज,जिला मंत्री उमारमण सिंह, अमरनाथ जी,मंडल अध्यक्ष गण राम उजागिर तिवारी,राजेश सिंह,कृष्णकुमार यादव,शकरबक्श सिंह,संजीत कोरी,पूर्व मंडल अध्यक्ष जसकरन सिंह,रामदेव पाण्डेय,श्रीमती हृदेश अवस्थी प्रशांत शुक्ला,हिंदेश सिंह तौसीफ खान आदि मौजूद रहे।कार्यशाला में सोशल मीडिया के जिला संयोजक प्रशांत कुमार शुक्ला एवम आईटी के जिला संयोजक अंशू तिवारी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी का इतिहास,मन की बात एवम सरल ऐप  से सम्बन्धित जानकारी का प्रस्तुतिकरण किया।

प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की कार्यशाला में मण्डल अध्यक्षों, मण्डल पदाधिकारियों, मण्डल टोली, शक्तिकेंद्र संयोजक, अल्पकालीन विस्तारक,आईटी व सोशल मीडिया की विधानसभा व मण्डल टीम को प्रशिक्षित किया गया।

*मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी बीजेपी, एक-एक बूथ को किया जा रहा सक्रिय और सशक्त*


अमेठी- लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जगदीशपुर स्थित राधे कृष्ण सदन,निकट राम लीला मैदान पर जगदीशपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए एक दिवसीय बूथ सशक्तीकरण कार्यशाला आयोजित हुई। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहां भाजपा का एक- एक कार्यकर्ता संगठन की मजबूत कड़ी है।उन्होंने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में अभूतपूर्व जीत प्राप्त करने के लिए एक-एक बूथ को सक्रिय व मजबूत बनाना होगा।

दयाशंकर यादव ने बताया कि पहले बूथ समिति 21 की होती थी,अब बूथ समिति 21के बजाय 11 की होगी। बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुख की नियुक्ति भी करना है।शक्तिकेंद्रों पर संगोष्ठी आयोजित होगी।कार्यशाला को  कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूत करने के गुण सिखाए।आगे अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव मे 51 प्रतिशत वोट हासिल करने के लिए एक- एक बूथ को मजबूत करने की रणनीति बनाकर आगे बढ़ रही है।बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला का संबोधन जिला उपाध्यक्ष गिरीश शुक्ला ने किया।

कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष भाजपा उपमा सरोज,जिला मंत्री उमारमण सिंह, अमरनाथ जी,मंडल अध्यक्ष गण राम उजागिर तिवारी,राजेश सिंह,कृष्णकुमार यादव,शकरबक्श सिंह,संजीत कोरी,पूर्व मंडल अध्यक्ष जसकरन सिंह,रामदेव पाण्डेय,श्रीमती हृदेश अवस्थी प्रशांत शुक्ला,हिंदेश सिंह तौसीफ खान आदि मौजूद रहे।कार्यशाला में सोशल मीडिया के जिला संयोजक प्रशांत कुमार शुक्ला एवम आईटी के जिला संयोजक अंशू तिवारी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी का इतिहास,मन की बात एवम सरल ऐप  से सम्बन्धित जानकारी का प्रस्तुतिकरण किया।

प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की कार्यशाला में मण्डल अध्यक्षों, मण्डल पदाधिकारियों, मण्डल टोली, शक्तिकेंद्र संयोजक, अल्पकालीन विस्तारक,आईटी व सोशल मीडिया की विधानसभा व मण्डल टीम को प्रशिक्षित किया गया।

*अमेठी के चारों तहसीलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, डीएम ने पीड़ित की समस्याओं को गंभीरता से लेने का दिया निर्देश*


अमेठी- जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में तहसील अमेठी में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में समय से आकर जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें इसमें लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग के संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी ने सुना एवं संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। आज संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा विकास विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने लेखपालों को निर्देश दिए कि गांव में जाकर निरंतर भ्रमण कर अवैध कब्जा सहित छोटे-मोटे विवाद निपटाएं। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीणों के शिकायती पत्र प्राप्त होते ही तुरन्त कार्यवाही अमल में लाई जायें ताकि तत्समय मौके पर ही निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। शासन द्वारा संचालित योजनाएं पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुंचनी चाहिए।

आज तहसील अमेठी में कुल 80 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील गौरीगंज में 35 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 03 का निस्तारण किया गया। तहसील मुसाफिरखाना में 34 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 04 का निस्तारण किया गया तथा तहसील तिलोई में 47 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 03 शिकायत का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति अत्याधिक गम्भीर है और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालय समय से पहुंचे व जन समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान  उपजिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमेठी, प्रभागीय वनाधिकारी डीएन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विमलेंद्रु शेखर,  जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, तहसीलदार अमेठी पवन शर्मा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

*जिला रोजगार कार्यालय द्वारा डीपीएस आईटीआई रामगंज में रोजगार मेले का किया गया आयोजन*


अमेठी - शासन के निर्देशानुसार विधान सभा स्तरीय रोजगार मेला विधानसभा अमेठी अंतर्गत रामगंज स्थित श्री देवी प्रसाद सिंह निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जिला सेवायोजन कार्यालय, आईटीआई एवम कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। मेले में कुल 8 प्लेसमेंट कंपनियों ने प्रतिभाग किया तथा विभिन्न पदों के लिए 85 अभ्यर्थियों का चयन किया।

मेले में कुल 199 बेरोजगार युवाओं ने प्रतिभाग किया। पीपल ट्री ऑर्गेनिक कंपनी ने 10, शिवशक्ति बायोटेक ने 06, पुखराज हेल्थ केयर ने 09, निव्या इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने 07, मैनकाइंड हेल्थ केयर ने 17, g4s सिक्योरिटी कंपनी ने 07, न्यू एक्वा RO कंपनी में 04,एवम भारत कंस्ट्रक्शन में 25 युवाओं को रोजगार प्रदान किया।

मेले में आईटीआई प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह, आईटीआई व कौशल विकास के एमआईएस मैनेजर से संदीप सिंह आईटीआई से संजय कुमार वर्मा, देवेश पांडे, सुरेंद्र पांडे, अजय कुमार सहित समस्त कर्मचारियों ने रोजगार मेले में  प्रतिभाग किया।

*युवाओं को क्रिकेटर बनाने का सुनहरे अवसर, यूपी क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू*


अमेठी - उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 2023-24 के लिए क्रिकेट खिलाड़ियों के पंजीकरण की प्रक्रिया प्रदेश के सभी जिलों में प्रारम्भ हो गयी है। अमेठी क्रिकेट एसोसिएशन(संबद्ध रायबरेली जोन) ने 1 मार्च 2023 से अमर बुक डिपो नियर अम्बेडकर चौराहा अमेठी ,अजय मोबाइल शॉप नियर जीजीआईसी गौरीगंज, कंपीटिसन विजन कोचिंग सेंटर अरोड़ा बुक डिपो के सामने जगदीशपुर में पंजीकरण फॉर्म उपलब्ध रहेंगे। जिसमे सभी आयु वर्ग के पुरुष,महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के पंजीकरण किये जायेंगे।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने 400 रूपये प्रति पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया है। पंजीकरण प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा इस सत्र में यूपीसीए से सम्बंधित सभी आयु वर्ग पुरुष ,महिला के ट्रायल जिले अमेठी में अमेठी क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले सम्पादित किये जायेंगे। पंजीकरण के लिए खिलाड़ियों की दो फोटो अधिकृत संस्था से निर्मित जन्म प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड की एक छायाप्रति लाना आवश्यक है। पंजीकरण के लिए खिलाड़ियों के विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों की आयु पात्रता , उनकी कट ऑफ़ तिथि निम्नवत है।

अंडर 14 जिसका जन्म 1सितम्बर 2009 से , उसके बाद अंडर 16 जिनका जन्म 01 सितम्बर 2007 से 31 अगस्त 2009 के बीच में अंडर 19 में 1सितम्बर 2004 , उसके बाद अंडर 23 में 1 सितम्बर 1998 या उसके बाद और अंडर 15 महिला वर्ग 1सितम्बर 2008 से 31 अगस्त 2010 के बीच उसके बाद सीनियर ग्रुप के आयु की सीमा का कोई प्रतिबन्ध नहीं है।

अमेठी  क्रिकेट एसोसिएशन  सचिव राजेश तिवारी ,अमेठी क्रिकेट एसोसिएशन  निदेशक प्रांजल तिवारी ने जानकारी प्रदान की है,किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर आप एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व ट्रायल क्वाडिनेटर गोविंद मौर्य से निम्न नंबर पर 8368030211, 9984830555 संपर्क कर सकते है।

*चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे सवार*


अमेठी– जिले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती कार आग का गोला बन गई। कार आग की लपटों में धू-धू कर जलने लगी। गनीमत ये रही कि कार सवार सभी लोग बाल बाल बच गए।

हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी। या घटना गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र ऐंठा गांव के पास की है।
नगर पंचायत ,जिला पंचायत के निर्माण में खेल ,भुगतान में चिकचिक


अमेठी। भारतीय राजनीति मे इतने बदलाव नहीं देखे कि जिला पंचायत परिषद अमेठी के बिकास निधि से जल निकास नाली का निर्माण हो। उसमें भी मानक की अनदेखी चल रही है। यही ठेकेदार है।

ये महाशय नगर पंचायत अमेठी मे गौरीगंज रोड पर सगरा तिराहे पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य किए। लेकिन मानक और गुणवत्तापूर्ण ना होने से नगर पंचायत प्रशासन नाराज है।

नगर पंचायत अमेठी अवर अभियन्ता उमेश पाल के मोबाइल फोन नंबर 9125071501 पर बात किया। तो उन्होने कहा कि इस बीच उधर नहीं गये। काफी दिन हो गया। रही बात सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य की। तो भुगतान नही होगा। मानक के अनुरूप काम नही हुआ। उसकी एमबी नहीं कर पायेंगे। इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी से बात करने की बात कही।

नगर पंचायत अमेठी में ठेकेदारी फेल गयी। अब ऐसे ठेकेदार को जिला पंचायत परिषद में जल निकास नाली का निर्माण का जिम्मेदारी मिली है। काम भी नगर पंचायत अमेठी के पंजाब नेशनल बैंक अमेठी के समीप 250-से 300 मीटर जल निकास नाली का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें लोहे की सरिया रिंग मे 3सूत्र और कमोड मे 4सूत्र के इस्तेमाल होने चाहिए लेकिन ढाई सूत्र की सरिया से ढल्लाई हो रहा।मोरंग और सीमेंट की चुनाई मे गडबडी की खबर है। बांदा का मोरंग मोटा इस्तेमाल हो। लेकिन घटिया मिश्रित मोरंग के इस्तेमाल की खबर है।

ठेकेदार आर ए काॅन्सट्रक्शन अमेठी के प्रोपराइटर का कहना है कि सरकार के मानक के अनुसार काम चल रहा। निर्माण गुणवत्तापूर्ण बेहतर चल रहा है। आरोप निराधार है। जिन्हे शिकायत हो। वे शासन प्रशासन से जांच करा सकते है। नगर पंचायत में अच्छे काम किए। तबतो जिला पंचायत परिषद में ठेकेदारी मिली है। प्रशासन जांच करे हम पूरा सहयोग करेंगे। जिला पंचायत परिषद के अवर अभियन्ता सीता राम जायसवाल के मोबाइल फोन नंबर 7355712005 व 9415237745 काल किया। लेकिन नही उठा। कुछ देर बाद अवर अभियन्ता श्री जायसवाल ने फोन किया। जब उनसे बात हुई तो उन्होने बताया कि जल निकास नाली 250 से 300मीटर अनुमानित दूरी है।

जिस पर 16 से 17 लाख रुपए का बजट प्रस्तावित है। रही बात निर्माण कार्य की। तो काम मानक के अनुसार हो रहा है। लोहे की सरिया 3सूत्र की लग रही है। निर्माण साम्रगी मानक के अनुरूप है। शिकायत है तो सरिया और निर्माण कार्य साम्रगी की जांच कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने का पूरा प्रयास है। निर्माण के साथ कोई समझौता नही होगा।कार्यदायी संस्था आर ए काॅन्सट्रक्शन अमेठी को निर्माण की जिम्मेदारी सौपी है।