*अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण को केंद्र में रखकर डाक टिकट एवं विशेष आवरण लिफाफा जारी

मुजफ्फरपुर ; भारतीय डाक विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष महिला सशक्तिकरण को केंद्र में रखकर डाक टिकट एवं विशेष आवरण लिफाफा जारी किया जाता है। 

स्वाधीनता के अमृत वर्ष में डाक विभाग द्वारा "भारतीय सेना में महिला अधिकारियों का स्थाई कमीशन" विषय पर चार डाक टिकटों का एक मिनिएचर सीट प्रकाशित किया गया; जिसमें महिला सैनिकों की क्रियाशीलता को विभिन्न मुद्राओं में दिखाया गया है। साथ ही विभाग के बिहार सर्किल द्वारा एक विशेष आवरण लिफाफा भी जारी किया गया है। जिसमें आजाद हिंद फौज की महिला शाखा "झांसी की रानी रेजीमेंट" की प्रमुख कैप्टन लक्ष्मी सहगल को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ महिला सैनिकों की गारद का निरीक्षण करते हुए दिखाया गया है। 

उक्त जानकारी देते हुए नॉर्थ बिहार फिलेटलिक सोसाइटी के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध डाक टिकट संग्रह करता आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने बताया कि वायु सेना के महिला अधिकारियों द्वारा किए गए एयर शो पर भी आजादी के अमृत महोत्सव के विशेष अवसर पर दो रंगीन डाक टिकट जारी किए जा चुके हैं। 

इसी प्रकार एक अन्य विशेष आवरण लिफाफा मे डाकघर में महिला कर्मियों की सहभागिता को रंगीन चित्र के साथ दिखाया गया है तथा गुलाबी रंग के डाक टिकट पर कोविड योद्धा के रूप में महिला पोस्टमैन की सक्रियता को दर्शाया गया है। 

वर्ष 2023 के अंतर्राष्ट्रीय महिला वर्ष के विशेष अवसर पर डाक विभाग द्वारा "भारतीय दुल्हनों की पोशाके" विषय को केंद्र में रखकर चार- चार डाक टिकटों के समुच्चय का मिनिएचर शीट जारी किया गया है; जिसमें पश्चिम बंगाल; मणिपुर; महाराष्ट्र; केरल; तमिलनाडु; जम्मू और कश्मीर; पंजाब तथा गुजरात प्रदेशों के दुल्हनों को पारंपरिक परिधान में सजा- संवरा हुआ दिखाया गया है। 

फिलेटलिस्ट आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने बताया कि महिला सशक्तिकरण विषय पर भारतीय डाक द्वारा दर्जनों डाक टिकट और विशेष आवरण लिफाफा जारी किए जा चुके हैं; जो संग्रहनीय के साथ-साथ ज्ञानवर्धक भी हैं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर: जिला उपभोक्ता आयोग में धुम-धाम से मना होली मिलन समारोह

मुजफ्फरपुर: आज जिला उपभोक्ता आयोग में खूब धुम-धाम से होली मिलन समारोह मनाया गया। 

मौके पर उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष सजल मंदिलवार, सदस्या अनुसुईया सिंह एवं एडवोकेट्स एसोसियेशन के महासचिव वी. के. लाल, मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा, वरीय अधिवक्ता विजय कुमार शाही, प्रमोद कुमार ठाकुर, मो. काजीम अली, संजीव सिन्हा सहित दर्जनो की संख्या में अधिवक्ता एवं आयोग के कर्मीगण मौजुद थे।

 उपस्थित सभी लोगों ने एक - दूसरे को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएँ दी।

मुज़फ़्फ़रपुर: महंगाई के मुद्दे को लेकर जदयू के कई नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

मुज़फ़्फ़रपुर: महंगाई के मुद्दे को लेकर जदयू के कई नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अपने नारेबाजी में केंद्रीय मंत्री स्मृति रानी का उदाहरण देते हुए नारेबाजी की।

आज महंगाई की मार से लोगों को काफी दिक्कतें आ रही है। महिलाओं को किचेन संभालना मुश्किल हो रहा है। गैस सिलेंडर का दाम ही नही बल्कि सभी खाने पीने से लेकर रहन सहन में इस्तेमाल करने वाली सभी वस्तुओं का दाम आसमान छू रहा है।

इन तमाम मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे जदयू के नेताओं ने बताया कि महंगाई की मार से हर आम आदमी परेशान है ।

मुजफ्फरपुर: स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित

अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को समाहरणालय सभा कक्ष में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान ग्रामीण विकास विभाग के निदेशानुसार जिले में प्रखंडो से चयनित स्वच्छता दीदी एवं मुखिया को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। इनमे मुरौल प्रखंड अंतर्गत पिलखी गजपती पंचायत की मुखिया डा0 प्रज्ञा कुमारी, मुरौल प्रखंड समन्यवक श्रीमती दीपिका भारती, मुशहरी प्रखंड समन्वयक श्रीमती अजंता कुमारी एवं सकरा प्रखंड के स्वच्छता दीदी श्रीमती मंजु देवी हैं।

जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के लिए गौरव की बात है जबकी श्रीमती बबिता गुप्ता को पेय जल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023 के लिए राष्ट्रपती महोदया के करकमलो से सम्मानित किया जा रहा है।

जिन्होंने सकरा प्रखंड में प्लस्टिक कचड़े का सदउपयोग कर आम जन जीवन के लिए उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि एक महिला शिक्षित होती है तो न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे समाज पर इसका व्यापक असर पड़ता है। कार्यक्रम मे उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

उपभोक्ता फोर्म के गेट पर स्टेशनरी एवं फोटोस्टेट का गुमती लगाकर नाजायज तरीके से पैसे की उगाही,आम जनता काफी परेशान

भ्रष्टाचार में संलिप्त होकर उपभोक्ता के वरिय अध्यक्ष एवं लिपिक के धीरज कुमार अपने उपभोक्ता फॉर्म के कैंपस को गाड़ी स्टैंड उपयोग में लाने का काम कर रहे हैं । अधिवक्ता साधना कुमारी  ने बताई कि भ्रष्टाचार एवं गलत तरीके से पैसे के उगाई किया जा रहा है।

 उपभोक्ता फोर्म के गेट पर स्टेशनरी एवं फोटोस्टेट का गुमती लगाकर नाजायज तरीके से पैसे का उगाही कर रहे हैं जिससे की आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । धीरज कुमार तथा वर्तमान में पदस्थापित अध्यक्ष इनके द्वारा स्टैंड के रूप में इस्तेमाल करवाया जा रहा है । 

साथ ही साथ उनके मुख्य कंप्यूटर एवं फोटो स्टेट की दुकान एवं स्टेशनरी का दुकान लगाकर तरीके से भ्रष्टाचार में शामिल होकर पैसे का उपाय किया जा रहा है । उपभोक्ता फोरम के कार्यालय का मामला इसके पहले भी कई मनमाना तरीके से भ्रष्टाचार में संलिप्त मामला सामने आया है।

कांटी में सड़क हादसे में घायल अधेड़ व्यक्ति की ईलाज के दौरान हुई मौत


कांटी थाना अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान शुक्रवार को पटना के निजी अस्पताल में मौत हो गई।

मृतक की पहचान रामनाथ धमौली पूर्वी पंचायत के मधुवन निवासी जालंधर राय के 65 वर्षीय पुत्र चुल्हाई राय के रूप में हुई है। 

मृतक के पुत्र अर्जुन कुमार ने बताया कि पिछले रविवार की शाम कांटी थाना क्षेत्र के शेरना पुल के पास अज्ञात वाहन ने उनकी मोपेड में टक्कर मार दी थी, सूचना मिलते ही परिजनों ने उनको इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल ले गए थे। 

इधर, मृतक के परिजनों में काफी चीख - पुकार मची हुई है।

कल बबीता गुप्ता को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार

पटना : राज्य के लिए आज गौरव का दिन है. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले समारोह में बिहार राज्य की एकमात्र विनर बबीता गुप्ता को राष्ट्रपति "स्‍वच्‍छ सुजल शक्ति सम्‍मान 2023” से सम्‍मानित करेंगी. उन्हें यह पुरस्कार प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन श्रेणी में मिलेगा. 

 पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा "स्‍वच्‍छ सुजल शक्ति सम्‍मान 2023” के लिए हाल में पूरे देश भर से स्वच्छता एवं पेयजल के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं से ऑनलाइन नामांकन मांगे गए थे. पूरे देश भर से हजारों की संख्या में पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आई. बिहार से 130 महिलाओं ने नामांकन किया था. जीविका समूह तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई सकरा, मुजफ्फरपुर से जुड़ी बबीता गुप्ता को अंतिम रूप से इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. 

जीविका के मुख्‍य कार्यपालक पदाधिकारी-सह-लोहिया स्‍वच्‍छ बिहार अभियान/स्‍वच्‍छ भारत मिशन (ग्रामीण) के मिशन निदेशक श्री राहुल कुमार ने कहा कि प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बिहार की बबीता गुप्ता का चुना जाना गौरव की बात है. इससे ग्रामीण स्वच्छता के लिए किए जा रहे प्रयासों को बल मिलेगा एवं महिलाओं का इस क्षेत्र में योगदान हेतु उत्साहवर्धन होगा. 

 अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जलशक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 04 मार्च को आयोजित होने वाले समारोह के लिए बबीता गुप्ता एक दिन पूर्व शुक्रवार को विज्ञान भवन नई दिल्ली पहुंचकर इस कार्यक्रम के लिए रिहर्सल में भाग लिया. उन्होंने इस पुरस्कार के मिलने पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की

.

बबीता गुप्ता मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत सकरा की निवासी है. वह प्लास्टिक से सजावटी एवं उपयोगी सामग्री का निर्माण करती हैं एवं महिलाओं को इस कला के बारे में प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बना रही हैं.

मुजफ्फरपुर:-निगरानी विभाग की टीम ने 9 हजार रुपए रिश्वत के साथ सीओ को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को निगरानी विभाग की टीम ने 9 हजार रुपए रिश्वत के साथ सीओ को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोतीपुर प्रखंड के सीओ अरविंद कुमार अजीत है। वे प्रमाण पत्र और पेंशन फॉर्म निर्गत करने के लिए घुस मांग रहे थे। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है। मौके पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी की स्तिथि बनी रही।

 बताया गया की रिश्वत मांगने की जानकारी निगरानी विभाग को दी गई थी।सूचना पर निगरानी डीएसपी विकाश कुमार श्रीवास्तव ने टीम गठित कर आरोपी को कार्यालय से रंगे हाथ पैसा लेते पकड़ा गया। डीएसपी ने जानकारी दी कि मोतीपुर थाना के रामपुरउगन गांव के रहने वाले अजीत कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने बताया था की उनके पिता चौकीदार थे। 

उनकी मौत के बाद मां के नाम से पारिवारिक पेंशन की स्वीकृति हेतु बकाया रहित प्रमाण पत्र और पेंशन फॉर्म निर्गत करने के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी।

रिश्वत सीओ अरविंद कुमार अजीत और राजस्व कर्मचारी हरेंद्र पासवान मांग रहे हैं। शिकायत का सत्यापन कराया गया।

 सत्यापन में मामला सत्य पाया गया। इसके बाद मामला दर्ज किया गया। फिर, धावा दल बनाकर मौके से उसे पकड़ा गया।

 इससे पूछताछ की गई है। पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 जिसके बाद वहा से उसे जेल भेजा जाएगा।

सेना भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, सर्वप्रथम होगी ऑनलाइन लिखित परीक्षा

मुजफ्फरपुर : आज आर्मी भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर के सेना भारती निदेशक, कर्नल बॉबी जसरोटिया सेनल मेडल ने मीडिया को संबोधित किया और सेना भारती चुनौती के विषय में जानकारी दी।  

उन्होंने बताया कि अभी रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हो गया है और पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा होगी और दूसरे चरण में फिजिकल और मेडिकल होगा। रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये है 250 रुपये भारतीय सेना देगी और 250 रुपये उम्मीदवारों को देने होंगे। 

उम्मीदवार भुगतान पोर्टल पे अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड से शुल्क जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें CEE के वीडियो यूट्यूब और हमारी साइट पर अपलोड हैं। 

उन्होंने कहा कि सीईई के पैटर्न और सिलेबस में कोई बदलाव नहीं है। सबी कैटेगरीज के लिए प्रैक्टिस टेस्ट का लिंक साइट पे दिया गया है और कैंडिडेट्स घर पे ही cee की अभ्यास कर सकते हैं। 

सेना भारती निदेशक कर्नल बॉबी जसरोटिया सेनल मेडल ने उम्मीदवारों और उनके माता पिता से अनुरोध किया कि वे दलालों के चुंगुल में ना आए। 

सेना भर्ती निदेशक ने युवाओं को सूचित किया कि वर्ष 2023- 24 के लिए भारतीय सेना में विभिन्न ट्रेडों की भर्ती की जानी हैं, जिसका 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक रजिस्ट्रेशन किया जा रहा हैं। आप सभी भारतीय सेना में भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुरूप ट्रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपनी तैयारी के साथ सेना भर्ती के स्वच्छ निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया से गुजर कर भारतीय सेना का हिस्सा बने। अभ्यर्थी दलालों से भी सावधान रहें।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

चेन स्नैचर गैंग के दो लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिलाओं को ही बनाते थे अपना निशाना

मुजफ्फरपुर -: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अकेली महिलाओं को लूटने वाले चेन स्नैचर गैंग के दो लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूट के सोने की ज्वेलरी एक देशी पिस्टल, कारतूस, और तीन मोबाईल बरामद किया है।

इस गैंग के लुटेरे अकेली महिलाओं को ही अपना निशाना बनाते थे। अकेली महिला को देखकर ये लुटेरे अचानक बाइक से महिला के सामने आते और महिला का सोने की ज्वेलरी लूट लेते थे। मुजफ्फरपुर जिला के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में कई महिलाओं को ये लुटेरे अपना निशाना बना चुके थे। 

पिछले दिनों लूटेरे ने एक महिला को गोली मारकर सोने की चेन लूट लिया था । पकड़े गए अपराधियों के पास से लूटे गए सोने की चेन, मंगटीका, एक देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल, बरामद किया है। इन लुटेरे का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। ये लूट कांड में जेल जा चुके हैं। 

SSP राकेश कुमार ने इन लूटेरे गैंग का खुलासा करते हुए कहा कि पिछले दो महीने के अंदर मिठनपुरा, काजीमोहम्मदपुर, कांटी थाना क्षेत्र में महिलाओं से सोने की चेन छीनने की चार घटना सामने आयी थी। चेन छीनने के दौरान विरोध करने पर हवाई फायरिंग किया गया था। इन चारों कांड में वारदात को अंजाम देने का एक ही तरीका था। 

इसके बाद पुलिस अधिकारियों की टीम गठित कर दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक अवैध हथियार बरामद किया गया है। इन लुटेरे की पहचान पीड़ित महिला के द्वारा करवाया गया है। 

उन्होंने बताया कि इनलोगों का छह लोगों का गैंग है। जो अलग अलग तरीके से अपना काम करते थे। इनमें से दो की गिरफ्तारी दस दिन पहले की गई थी दो और बचे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी हैं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी