*बीसीसीएल कर्मियों को आग प्रभावित क्षेत्र से डेढ़ माह में हटाया जाएगा
धनबाद : भूमिगत आग प्रभावित क्षेत्र में रह रहे बीसीसीएलकर्मियों को डेढ़ माह के अंदर हटा सुरक्षित इलाकों में क्वार्टर आवंटित करने का निर्देश सीएमडी सीएमडी समीरन दत्ता ने दिया।
गुरुवार को बीसीसीएल जीएम कॉर्डिनेशन बैठक में सीएमडी महाप्रबंधक को इसके लिए डेढ़ माह का अल्टीमेटम दिया।
सूत्रों ने बताया कि झरिया पुनर्वास पर हर महीने कोयला सचिव दो बार समीक्षा कर रहे हैं।
बीसीसीएल को मंत्रालय की ओर से टास्क दिया गया है कि कंपनी पहले अपने कर्मियों को अग्नि प्रभावित क्षेत्र से हटाए। पहले चरण के सिर्फ 81 क्षेत्रों से ही लगभग 600 बीसीसीएलकर्मियों के परिवार को शिफ्ट करना है। पूरे कोयला क्षेत्र से 9000 से अधिक कर्मी हैं। हालांकि बीसीसीएल के पास जरूरत भर क्वार्टर सुरक्षित क्षेत्र में उपलब्ध है।
फरवरी माह में ही बीसीसीएल ने चालू वित्तीय वर्ष का लक्ष्य हासिल कर लिया है। लक्ष्य हासिल होने के बाद भी कंपनी पर कोयला उत्पादन में वृद्धि का दबाव है। बीसीसीएल को अब चालू वित्तीय वर्ष में कोल इंडिया से 36 मिलियन टन का इंटरनल टार्गेट दिया गया है। इस आधार पर बीसीसीएल को शेष एक माह में प्रतिदिन 1.40 लाख टन कोयला उत्पादन करना होगा।
बता दें पहले बीसीसीएल को 32 मिलियन टन का उत्पादन एवं इतना ही डिस्पैच का लक्ष्य दिया गया था। लक्ष्य अब भी वही है लेकिन कोल इंडिया ने इंटरनल टार्गेट देकर बीसीसीएल को 36 मिलियन टन का टास्क दिया है। 36 मिलियन टन के लिए बीसीसीएल को एक माह में तीन मिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादन करना होगा। सीएमडी समीरन दत्ता ने उत्पादन के साथ-साथ कोयले की गुणवत्ता पर खास जोर दिया। कहा कि बिना क्रसिंग के एक छटांक कोयला भी डिसपैच नहीं करना है।
Mar 04 2023, 11:37