आदित्य मंडल हत्या मामले में पुलिस ने उनके फूफा और चचेरा भाई को लिया हिरासत में,पुलिस को संदेह हत्या का कारण प्रेम प्रसंग
धनबाद: आजाद नगर निवासी सुदाम मंडल के नाबालिग पुत्र आदित्य मंडल की हत्या के मामले में पुलिस बुधवार को हिरासत में लिए गए तापस मंडल को लेकर घटनास्थल पर पहुंची।
तापस ने पुलिस को घटना के दिन हुई वारदात को विस्तार के साथ बताया। उन सभी स्थानों को दिखाया, जहां पर शराब पी थी और आदित्य को मारा गया था। तापस ने घटना स्थल के पास पुलिस को बताया कि यहीं पर पहले से कुछ लड़के लाल रंग का ग्लैमर खड़ा किए हुए थे और शराब पी रहे थे।
पुलिस के नज़र में आदित्य के फूफा और चचेरा भाई संदिग्ध
नाबालिग चचेरा भाई जब चिली चिकेन लेने गया, तो वे सभी आदित्य और उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान पुलिस ने घटना स्थल से खून के दाग लगे पत्थर व खून लगे शराब की एक बोतल की बरामदगी की है। हिरासत में लिए गए तापस तथा मृतक आदित्य का नाबालिग चचेरा भाई एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
तोपचांची पुलिस आदित्य के फूफा तापस तथा नाबालिग चचेरा भाई को थाने में रखकर पूछताछ कर रही है। दोनों अपना बयान बदल रहे हैं। इस कारण पुलिस अभी तक हत्या की गुत्थी को सुलझा नहीं पा रही है।
कहीं हत्या का कारण प्रेम प्रसंग तो नही...?
सूत्रों की मानें तो पुलिस मामले के उद्भेदन को लेकर टेक्निकल सेल की मदद ले रही है। अब तक की जांच में यह साफ हो चुका है कि आदित्य की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई है। गांव की जिस नाबालिग किशोरी से आदित्य प्रेम करता था, उससे पुलिस ने पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान किशोरी ने पुलिस को आदित्य की हत्या को लेकर कई अहम जानकारी दी है। हालांकि, पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।
Mar 02 2023, 20:16