dhanbad

Feb 28 2023, 14:23

धनबाद: लोको टैंक तालाब के सौदर्यीकरण पर निगम व रेलवे के बीच ठनी


बिना करार निगम करा रहा टेंडर, 11.58 करोड़ की लागत से पूरी होगी योजना

 धनबाद : माल महाराज का और मिर्जा खेले होली. नगर निगम इस कहावत को चरितार्थ कर रहा है. वार्ड 26 के अंतर्गत वॉच एंड वार्ड कॉलोनी स्थित रेलवे के लोको टैंक तालाब का सौंदर्यीकरण होना है. तालाब, रेलवे के अधीन है और काम निगम करना चाहता है. इसे लेकर रेलवे के अधिकारी 15 शर्तो के साथ नगर निगम के अधिकारियों के साथ एकरारनामा चाहते हैं, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है. लेकिन इससे पहले ही निगम ने 14 फरवरी को इस तालाब का टेंडर करा लिया. अभी सीएस (कॉम्परेटिव शिड्यूल) का काम चल रहा है. साथ हीं टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद संवेदक को काम सौंपने की भी बात कही जा रही है.हालांकि बगैर किसी सहमति के काम शुरू होने में अभी से संदेह है.

 स्वामित्व को लेकर रेलवे के अधिकारियों की है चिंता

नगर निगम और जिला परिषद की लड़ाई को देखते हुए रेलवे के अधिकारी फूंक फूंक कर कदम रखना चाहते हैं.

dhanbad

Feb 28 2023, 14:21

अग्नि कांड के लिए अभिशप्त धनबाद में फिर लगी आग ,महुदा मोड़ के प्लास्टिक कारखानामें आग लगने से मची अफरातफरी


धनबाद :धनबाद इन दिनों अभिशप्त है जिसके कारण कही ना कही अग्नि कांड की घटनाएं होती रहती है। अब तक इस अग्निकांड के कारण कई जान भी गयी और देश भर के लिए धनबाद के ये अग्निकांड चर्चा का विषय बना। आज फिर महुदा मोड़ निवासी गोपाल महतो के प्लास्टिक कारखाना भीषण आग लग गयी। जिसके कारण अफरातफरी मच गई।

 कारखाना का सारा सामान आग की लपटों के कारण राख हो गया। अग्निशमन की गाड़ी आग बुझाने का प्रयास करती रही। आग की घटना के कारण सभी सामग्री जलकर राख हो गई। पुलिस महुदा मोड़ पहुंची। इस आग के कारण गोपाल महतो का लाखों का नुकसान हुआ। 

हालांकि अग्निशमन की दल द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। जेसीबी गाड़ी से सभी मलवे को इक्ट्ठा किया गया। मौके पर नजदीकी थाना के कई पुलिस कर्मी भी उपस्थित रहे। लेकिन अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस अभी जांच कर रही है।

dhanbad

Feb 28 2023, 13:39

उत्तर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने दी होली में स्पेशल ट्रेन, शालीमार से जयनगर के बीच चलेगी छह मार्च को ट्रेन


(डेस्क खबर)

धनबाद : उत्तर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी है। शालीमार से जयनगर के बीच छह मार्च को ट्रेन चलेगी।

 वापसी में जयनगर से शालीमार के लिए सात मार्च को चलेगी। होली स्पेशल ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। फिलहाल शालीमार से जयनगर जाने वाली ट्रेन में टिकट मिल रहे हैं। इस ट्रेन से धनबाद और बोकारो के साथ-साथ चित्तरंजन, मधुपुर और बंगाल के बराकर के यात्री भी सफर कर सकेंगे।

स्पेशल ट्रेन के ठहराव से यात्रियों को होगी सुविधा

हफ्ते में तीन दिन चलने वाली राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस धनबाद के बाद सीधे जसीडीह में रुकती है। स्पेशल ट्रेन के चित्तरंजन और मधुपुर में रुकने से इस क्षेत्र के यात्रियों को भी यात्रा के लिए विकल्प मिल सकेगा। बराकर झारखंड-बंगाल को जोड़ने वाला स्टेशन है। स्पेशल ट्रेन के ठहराव से बराकर में रहने बिहार के लोगों के साथ-साथ झारखंड के कुमारधुबी और आसपास की बड़ी आबादी को भी उत्तर बिहार की ट्रेन मिल जाएगी।

जानें टाइम टेबल

08127 शालीमार- जयनगर होली स्पेशल छह मार्च को 

शालीमार से दोपहर 2:50 पर खुलेगी। 

सांतरागाछी, खड़गपुर, टाटा, चांडिल, मूरी होकर रात 10:35 पर बोकारो, 

11:28 पर चंद्रपुरा, 

रात 12:40 पर धनबाद,

 1:32 पर बराकर, 

2:03 पर चित्तरंजन,

2:54 पर मधुपुर और अलसुबह 

3:25 पर जसीडीह के बाद झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, मधुबनी होकर दिन 

11:25 पर जयनगर पहुंचेगी।

08128 जयनगर- शालीमार एक्सप्रेस सात मार्च की शाम जयनगर में 

7:30 पर रवाना होगी। अलसुबह 

3:02 पर जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन व बराकर होकर सुबह 5:55 पर धनबाद पहुंचेगी। 7:05 पर चंद्रपुरा, 7:35 पर बोकारो होकर शाम 4:00 बजे शालीमार पहुंचेगी।  

 

धनबाद से जयनगर

 स्लीपर- 547 सीटें खाली - 

किराया 385 रुपये

 थर्ड एसी- 100 सीटें खाली -

 किराया 1050 रुपये

 सेकेंड एसी- 22 सीटें खाली -

 किराया 1440 रुपये

इसके साथ ही गोमो और बाेकारो होकर चलने वाली

 रांची-बलरामपुर और सांतरागाछी-बलरामपुर होली स्पेशल ट्रेनों में भी टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। इन दोनों ट्रेनों से यात्री बिहार और उत्तर प्रदेश की यात्रा कर सकेंगे।

 08028 रांची- बलरामपुर होली स्पेशल रांची से पांच मार्च को रात 11:55 पर खुलेगी और अगले दिन रात 10:00 बजे बलरामपुर पहुंचेगी।

 08027 बलरामपुर- रांची होली स्पेशल बलरामपुर से सात मार्च की सुबह 8:45 पर खुलेगी और अगले दिन सुबह 5:00 बजे रांची पहुंचेगी।

 08183 सांतरागाछी- बलरामपुर होली स्पेशल छह मार्च को सांतरागाछी से रात 8:30 पर खुलेगी और अगले दिन रात 10 बजे बलरामपुर पहुंचेगी।

 08184 बलरामपुर- सांतरागाछी होली स्पेशल बलरामपुर से आठ मार्च को सुबह 8:45 पर खुलेगी और अगले दिन सुबह 10:05 पर सांतरागाछी पहुंचेगी।

dhanbad

Feb 28 2023, 12:42

तोपचांची थाना क्षेत्र के गुंघुसा निवासी आदित्य मंडल की गला रेत कर हत्या,क्षेत्र में सनसनी


धनबाद :जिला में अपराधियों ने बीती रात एक छात्र की धारदार हथियार और पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी. छात्र का शव खून से लथपथ पड़ा मिला है. ये पूरा मामला तोपचांची थाना क्षेत्र के गुंघुसा स्थित आरोबी के नीचे मुख्य मार्ग की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि 15 वर्षीय छात्र आदित्य कुमार मंडल आजाद नगर में ट्यूशन पढ़ने गया था. जहां से वह सोमवार शाम 6 बजे घर के लिए निकला था लेकिन उसके एक साथी ने दुकान में चाउमिन खिलाने की बात कहकर उसे ले जा रहा था.लेकिन युवक के पिता सुदाम मंडल ने उसे वहां जाने से रोका. इसके बावजूद आदित्य अपने दोस्त विष्णु मंडल के साथ निकल गया.

 रात में उसके पिता को सूचना मिली कि आदित्य मंडल गुंघुसा की झाड़ियों में बेहोशी की हालत में पड़ा है. जब छात्र के पिता सहित कई लोग मौके पर पहुंचे तो पाया कि उसके सिर पर वार और पत्थरों से कूच कर उसकी हत्या कर दी है. वहीं शव से थोड़ी दूरी पर ही मृतक की स्कूटी और स्कूल बैग लावारिश अवस्था में पड़ी हुई थी.

धनबाद में हत्या को लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत है. जिसके बाद काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे साथ ही जानकारी मिलने के बाद तोपचांची और हरिहरपुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस द्वारा छात्र के शव और खून से सने पत्थरों को भी जब्त कर लिया गया है.

 हालांकि छात्र की हत्या क्यों और किसने की, पुलिस सभी तथ्यों पर बारीकी से जांच कर रही है. बता दें कि छात्र आदित्य मंडल चैता स्थित जीएम पब्लिक स्कूल में नवीं कक्षा का छात्र था. सुदामा मंडल आदित्य के पिता हैं. सुदामा मंडल का वह इकलौता पुत्र था. सुदामा को एक बेटी भी है.

dhanbad

Feb 28 2023, 12:09

ट्रिनिटी गार्डन निवासी शांघवी ठाकुर एवं गुणघसा गोमो निवासी आदित्य मंडल की हत्या से पर्दा उठाने और अपराधी को पकड़ने का गौतम मंडल ने किया मांग


धनबाद भेलाटाड़ ट्रिनिटी गार्डन निवासी मासूम शांघवी ठाकुर केस का उद्भेदन अभी तक हुआ नहीं की अब और एक छात्र गुणघसा गोमो निवासी आदित्य मंडल का गला रेत कर पत्थर से कुचल कर निर्मम हत्या हो गया। 

ये दोनों कांड में संलिप्त लोगो को जल्द से जल्द पकड़ने एवं 72 घंटे के अंदर केस का उद्भेदन करने का माँग गौतम कुमार मंडल ने धनबाद जिला प्रशासन से किया है और जिला प्रशाशन को धनबाद में बढ़ रहीं आपराधिक घटनाओं पे अंकुश लगाने का मांग किया है। 

उन्होंने चेतावनी दी है कि 72 घंटे बाद कभी भी धनबाद बरवाअड्डा मार्ग को धनबाद के सभी सामाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन एवं धनबाद के सभी युवा छात्र छात्रायें आम जानता के साथ मिलकर सड़क पर उतर जाएंगे जिससे आवाजाही बंद हो जाएगी।जिसका ज़िम्मेवार धनबाद जिला प्रशासन होगा।

dhanbad

Feb 28 2023, 07:50

धनबाद: बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को मिली बेल,उनपर आरोप था , षड्यंत्र के तहत ग्रामीणों के ऊपर जान मारने की नीयत से गोली बम से हमला


धनबाद : षड्यंत्र के तहत ग्रामीणों के ऊपर जान मारने की नीयत से गोली बम से हमला कराने के मामले में जेल में बंद बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत ने वरीय अधिवक्ता एस एन मुखर्जी ,राधेश्याम गोस्वामी की दलील सुनने के बाद विधायक को जमानत पर मुक्त करने का आदेश दिया है.

दो फरवरी 23 को एमपी एमएलए के मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष न्यायिक दंडाधिकारी संतोषी ने मुर्मू की अदालत ने विधायक की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी.

लोयाबाद थाना क्षेत्र के कंकनी चार नंबर शिव मंदिर निवासी जगन चौहान के लिखित आवेदन के आधार पर लोयाबाद थाना में 25 सितंबर 2021 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. आरोप है कि रामअवतार कंपनी के मालिक अमृत सिंह एवं विधायक ढुल्लू महतो के इशारे पर षड्यंत्र के तहत ग्रामीणों पर जान मारने की नीयत से गोली बम से हमला कराया गया.

dhanbad

Feb 27 2023, 17:28

डीवीसी ने 5 दिनों तक झारखंड में 50 प्रतिशत तक बिजली कटौती का किया एलान


बिजली उत्पादन यूनिट में तकनीकी खराबी,अब 12 से 15 घंटो तक नही मिल पाएगी उपभोक्ताओं को बिजली

दामोदर घाटी निगम आगामी 5 दिनों तक बिजली सफलाई में 50% कम करने का एलान किया है। जिसकी नोटिश विजली वितरण निगम लिमिटेड के चेयरमैन सहित धनबाद एरिया बोर्ड को भी जारी किया है।

कारण बताया है कि कोडरमा थर्मल पावर में बिजली उत्पादन करने वाली यूनिट में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी है। इसके कारण झारखंड के धनबाद जिला सहित कई इलाकों में डीवीसी ने पावर सप्लाई में पचास प्रतिशत से अधिक की कटौती होगी।

पहले रोजाना आठ से दस घंटे बिजली कट रही थी,12 से 15 घंटे तक होगी कटौती

डीवीसी के इस नए फरमान के बाद झारखंड में डीवीसी के कमांड एरिया धनबाद, कोडरमा, गिरीडीह, हजारीबाग, रामगढ़, रांची व बोकारो में इसका असर रहेगा। डीवीसी से पर्याप्त बिजली मिलने नहीं मिलने के कारण धनबाद शहर समेत पूरे जिले में बिजली की आंखमिचौली जारी है। हर आंधे घंटे पर बिजली कट रही है।

पहले ही शहर में रोजाना आठ से दस घंटे बिजली कट रही थी। अब इस नए फरमान से 12 से 15 घंटे तक कटौती होगी। जबकि ग्रामीण इलाकों में 17 से 18 घंटे तक बिजली कटौती शुरू हो गई है। 

धनबाद बिजली विभाग के अधिकारी ने कहा कि जितनी बिजली चाहिए, उतनी तो नहीं मिल रही है। डीवीसी का सप्लाई कम हो गया है।

धनबाद को मिल रही मात्र 95 मेगावाट बिजली

धनबाद शहर को पीक आवर में 70 व पूरे धनबाद में डीवीसी से सौ मेगावाट बिजली की आवश्यकता है, लेकिन डीवीसी ने इसमें पचास प्रतिशत तक की कटौती कर दी है। इस वजह से लोड शेडिंग हो रहा है। इससे पावर ग्रिड में भी समस्या आ रही है। डीवीसी भी हर घंटे कटौती कर रही है।

ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, धनबाद में कांड्रा ग्रिड से 20 मेगावाट, पुटकी से 60 मेगावाट व पाथरडीह से 15 मेगावाट बिजली आती है। इसमें पुटकी और पाथरडीह ग्रिड को डीवीसी से, जबकि गोविंदपुर स्थित कांड्रा ग्रिड से बिजली मिल रही है।

पांच दिनों तक बना रहेगा बिजलिंक अभाव

परीक्षा का समय है। ऐसे में पांच दिनों तक बिजली कटौती से बच्‍चों की पढ़ाई पर सीधा असर पड़ेगा। साथ ही छोटे- छोटे उद्योग जो पूरी तरह बिजली पर आधारित हैं उन पर भी सीधा असर होगा। बच्चों की मैट्रिक से लेकर स्कूली परीक्षा भी शुरू हो गई है। फरवरी में ही अप्रैल की गर्मी का असर दिखने लगा है।

एस कश्यप, अधीक्षण अभियंता, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, धनबाद का कहना है कि डीवीसी ने पांच दिनों तक पचास प्रतिशत तक बिजली कटौती करने का पत्र जारी किया है। डीवीसी से बिजली सप्लाई कम मिलने से इसकी आपूर्ति पर भी असर पड़ेगा। जिसके कारण लोड शेडिंग बढ़ गया है। धनबाद में डीवीसी पर ही अधिक निर्भरता है।

dhanbad

Feb 27 2023, 11:33

ब्रेकिंग/ धनबाद: बलियापुर-गोविंदपुर मुख्य सड़क मार्ग पर हुई एक सड़क दुर्घटना में पति की मौत,पत्नी गंभीर रूप से घायल

धनबाद: बलियापुर-गोविंदपुर मुख्य सड़क मार्ग मोहनपुर के पास सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में सिंदूरपुर पंंचायत के कोड़ाहीर निवासी 67 वर्षीय दलगोविंद कुंभकार की मौत हो गई. वहीं, उसकी पत्नी मालती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. 

घायल मालती का इलाज शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल, धनबाद में चल रहा है. मृतक का दो लड़का बाबूल कुंभकार एवं खगेन कुंभकार हैं. 

बताया गया कि दलगोविंद कुंभकार साइकिल में अपनी पत्नी को बैठाकर और पीछे सब्जी लादकर अपने गांव कोड़ाहीर से प्रधानखंता में ट्रेन पकड़ने रेलवे स्टेशन जा रहा था. इसी बीच मोहनपुर मेहता होटल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में दोनों आ गये. इस हादसे के बाद लोग दोनों पति-पत्नी को एंबुलेंस से धनबाद शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल ले जा रहे थे, इसी बीच रास्ते में ही दलगोविंद कुंभकार ने दम तोड़ दिया.

dhanbad

Feb 26 2023, 15:44

धनबाद: सगाई हो गयी थी लेकिन वर पक्ष दहेज के लिए टाल रहा था बार- बार,अंततः पिता की परेशानी से परेशान बेटी ने कर ली खुदकशी,


धनबाद: उसकी शादी तय होगयी थी।ससुराल वालों का दहेज की मांग को लेकर पिता परेशान था।पिता की इस असमर्थता से बेचैन  बेटी डिप्रेशन में थी इसीलिए उसने घर में ही फंदे से लटक कर जान दे दी।

यह माला धनबाद के धैया लाहबनी रोड निवासी संजय राय के घर की है जहां पुत्री ने आत्महत्या की है। मृतका के भाई श्रीकांत राय ने पुलिस को दिए बयान बताया कि उसकी बहन नंदनी के खुदकुशी का कारण घर की आर्थिक तंगी है। उसकी बहन की शादी तय थी।

भाई के अनुसार वर पक्ष ने शादी से पहले सात लाख नगद और एक मारुति कार की मांग की थी। बगैर दहेज के शादी की तारीख नहीं दे रहे थे। जबकि शादी के लिए जब दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई थी, उस वक्त लड़का पक्ष की ओर से कोई डिमांड नहीं किया गया था।

पिछले साल 22 फरवरी को मेमको मोड़ स्थित गायत्री मंदिर में उसकी बहन की सगाई हुई थी। नंदनी की शादी साहिबगंज नेताजी कालोनी निवासी प्रभु नारायण मंडल से तय हुई थी। लड़के के पिता नहीं थे, उसकी मां ही घर की प्रमुख सदस्य थी।

दहेज के कारण तय समय पर नहीं हुई शादी

परिजनों के अनुसार सगाई के लिए लड़का और उसकी मां धनबाद आई थी तो उन्होंने सोने की चेन और अंगूठी मांग की। जिसके बाद उन्हें सोने की चेन दिया गया। वहीं, मई 2022 में शादी होनी थी लेकिन उस डेट पर लड़के वालों ने शादी नहीं की।

19 फरवरी 2023 को लड़की के पिता संजय राय, मौसेरा भाई अश्वनी कुमार और फूफा परमानंद मंडल के साथ साहिबगंज प्रभु नारायण मंडल और उसके परिवारवालों से बात करने गए। जिस पर लड़का और उसकी मां ने शादी से पहले सात लाख नगद व एक मारुति कार की मांग की। यह कहा कि दोनों मांगे पूरी होने के बाद ही शादी की तारीख तय होगी।

भाई ने बताया कि आर्थिक परेशानी के कारण एक मुस्त इतने पैसे जुटाना मुश्किल था। इसलिए वह और उसके परिवार के कुछ सदस्यों ने इसकी जानकारी घर पर फोन कर मां को दी। यह बात उसकी बहन नंदनी को भी पता चली। जिसके बाद उसने फांसी लगा ली।

इस घटना के बाद लड़के और उसकी मां पर केस दर्ज

धनबाद पुलिस ने मृतका के भाई के बयान पर प्रभुनारायण मंडल और उसकी मां के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

dhanbad

Feb 26 2023, 15:35

आशीर्वाद टावर अग्निकांड की जांच करने पहुंचे हैदराबाद के विशेषज्ञ


धनबाद: आशीर्वाद टावर अग्निकांड की जांच करने केंद्र सरकार की ओर से तेलंगाना के हैदराबाद से विशेषज्ञ को धनबाद भेजा गया है। धनबाद अग्निशमन प्रभारी के साथ तेलंगाना के फायर ऑफिसर सुधाकर राव ने आशीर्वाद टावर की जांच की।

सुधाकर राव ने पूरे भवन की मापी कराई, जहां से आग लगी, वहां जाकर देखा। लिफ्ट, दोनों सीढ़ी और प्रभावित स्थानों का भी जायजा लिया। भवन में लगे अग्निसुरक्षा की व्यवस्था को देखा। भवन की चारों तरफ निकासी की व्यवस्था और सामने सड़क का भी निरीक्षण किया। 

आग लगने के कारणों की पड़ताल हुई। भौतिक निरीक्षण के बाद सुधाकर रिपोर्ट लेकर रवाना हो गए।