Purnea

Feb 27 2023, 16:02

पूर्णिया के वरिष्ठ रंगकर्मी मिथिलेश राय को मिला संगीत नाटक अकादमी सम्मान, जिले रंगकर्मियों मे खुशी की लहर

पूर्णिया : जिले के वरिष्ठ रंगकर्मी मिथिलेश राय को पिछले 23 फरवरी को राष्ट्रपति के हाथों संगीत नाटक अकादमी सम्मान मिला है। इस सम्मान से पूर्णिया जिले के रंगकर्मियों में खुशी की लहर है।

रंगकर्मी मिथिलेश राय के घर में रखें मेडल इस बात के गवाह हैं की रंगकर्म में इनके द्वारा पिछले 3 दशक में बेहतरीन कार्य किए गए हैं और अब संगीत नाटक के क्षेत्र में सर्वोच्च सम्मान राष्ट्रपति के हाथों संगीत नाटक अकादमी सम्मान मिला है ।

मिथिलेश राय बताते हैं कि उनके द्वारा जेलों में सुधार की अनवरत कोशिश का नतीजा है कि आज जेल में कैदी बेहतरीन जिंदगी जीते हैं।

वही सौ से ज्यादा नाटकों का निर्देशन करने वाले मिथिलेश राय द्वारा धर्मवीर भारती के नाटक अंधा युग ,फणीश्वर नाथ रेनू की कहानी आदिम रात्रि की महक का नाट्य रूपांतरण एवं निर्देशन के साथ-साथ रविंद्र नाथ टैगोर की कृति रक्तकरबी नाटक का मंचन कर पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाई ।

मिथिलेश राय के सहकर्मी गोविंद कुमार बताते हैं कि सरकार के द्वारा कई सम्मान इन्हें प्राप्त है । साथ ही कई राज्य के राज्यपाल द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया है लेकिन एक कलाकार के मुफलिसी पर ना तो सरकार और ना ही समाज के बड़े लोगों का ध्यान गया है जो चिंता की बात है।

बरहाल मिथिलेश राय को मिले इस सम्मान से जिले में खुशी की लहर है और उनके चाहने वाले लगातार इन्हें बधाइयां दे रहे हैं ।

शहर में सम्मान समारोह कर इन्हें लगातार सम्मानित किया जा रहा है लेकिन सरकार को मिथिलेश राय की पारिवारिक हालात पर भी चिंता करनी चाहिए और बेहतर जिंदगी देने की भी कोशिश करनी चाहिए।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Feb 26 2023, 15:30

*फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन का प्रांतीय सम्मेलन का हुआ आयोजन, कई मुद्दाओं पर हुई चर्चा

पूर्णिया : जिले के बनमनखी में आज फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया गया . 

इस मौके पर पीडीएस संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ओंकार नाथ झा ने कहा कि जो पीडीएस विक्रेता देश के 81 करोड जनता को अनाज मुहैया करवाती है. वही आज भुखमरी के कगार पर है. 

कहा कि राष्ट्रीय खाद्य मिशन योजना के तहत सरकार मात्र ₹90 प्रति कुंटल मेहनताना देती है. 

उन लोगों की मांग है कि सरकार इस राशि को बढ़ाएं या ₹30000 मासिक मानदेय दे. 

उन्होंने कहा कि वे लोग एशिया की सबसे बड़ी योजना को चला रहे हैं लेकिन खुद बंधुआ मजदूर की तरह काम कर रहे हैं . 

केन्द्र सरकार के पास उसने अपना पक्ष भी रखा है. अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आगामी 15 मार्च को वे लोग दिल्ली में धरना प्रदर्शन करेंगे. 

इस मौके पर कई पीडीएस विक्रेताओं को सम्मानित भी किया गया.

 

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Feb 25 2023, 11:29

महागठबंधन की महा रैली को लेकर समर्थकों की उमड़ी भीड़

पूर्णिया

रंगभूमि मैदान पहुंचने लगी है पूरा मैदान पोस्टर और बैनर से पटा हुआ है वहीं समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाते हुए हाथों में तख्तियां लेकर मैदान की तरफ प्रवेश कर रहे हैं हालांकि मंच पर अभी एक्के दुक्के नेता ही नजर आ रहे हैं ।

जे पी मिश्रा

Purnea

Feb 25 2023, 10:04

पूर्णिया में महागठबंधन की रैली को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय ने स्नातक की परीक्षा को किया रद्द


 पूर्णिया विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए अधिसूचना में लिखा गया है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति के "निदेशानुसार सूचित किया जाता है कि स्नातक द्वितीय खण्ड परीक्षा 2022 की दिनांक 25.02.2023 को होनेवाली परीक्षा महागठबंधन रैली आयोजित होने के कारण स्थगित की जाती है। 

आगे स्थगित परीक्षा के बारे में बताया गया है कि अब यह परीक्षा 15.03.2023 को होगी।

 महागठबंधन की रैली को लेकर स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा का रद्द हो जाना बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।

 वहीं महागठबंधन की महारैली के कारण परीक्षा स्थगित हो जाने से सीमांचल के 4 जिलों के 25000 छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तो पूर्णिया विश्वविद्यालय के सत्र पूर्व से ही काफी विलंब से चल रहे हैं। 

अब स्नातक पार्ट टू की परीक्षा रद्द किए जाने से स्टूडेंट्स में खासी नाराजगी है।

Purnea

Feb 19 2023, 16:31

एयरपोर्ट निर्माण की मांग को लेकर प्रेस क्लब पूर्णिया ने हस्ताक्षर अभियान और नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन

पूर्णिया : जिले में एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर उठ रही मांग अब सिर्फ पूर्णिया तक ही सीमित नहीं है । यह मांग अब देश की राजधानी दिल्ली और विदेशों से भी उठने लगी है । 

पूर्णिया और आसपास के जिलों के लोग जो बाहर रहते हैं वहां भी पूर्णिया में एयरपोर्ट हो इसको लेकर जन आंदोलन शुरू किया है । 

इसी कड़ी में प्रेस क्लब पूर्णिया के सौजन्य से एयरपोर्ट की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए । 

मौके पर प्रेस क्लब पूर्णिया के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य के बीच पूर्णिया एयरपोर्ट उलझ कर रह गया है और पूर्णिया सहित कई जिलों के लोग यहां एयरपोर्ट हो इसके लिए मुखर होकर जन आंदोलन करने लगे हैं ।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Feb 18 2023, 11:58

सुबह से ही शांति नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए भक्तों की उमडी भीड़

पूर्णिया के शांतिनाथ महादेव मंदिर महाशिवरात्रि महोत्सव का चार दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ हो गया है । इस मौके पर मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है वही आज शाम वैदिक रीति रिवाजों से शिव विवाह संपन्न होगा ।

साथ ही शिव बारात भी निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजर कर मंदिर प्रांगण तक आएगी ।

कार्यक्रम के बारे में बताते हुए मंदिर कमेटी के सचिव जयप्रकाश मिश्र ने कहा कि इस मंदिर से लोगों की पुरानी आस्था है यहां जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा से जलाभिषेक करते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है ।

महाशिवरात्रि के अवसर पर यहा का खास महत्व है उन्होंने कहा कि 4 दिनों तक चलने वाले महाशिवरात्रि महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम,अष्टयाम संकीर्तन, वैदिक रीति रिवाज से पूजा-पाठ की परंपरा रही है जो इस वर्ष भी किया जा रहा है ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के धनंजय ठाकुर, नृपेंद्र झा, बालेंदु शेखर झा, आलोक कुमार झा , गोपाल मिश्र ,सागर जी ,पंकज वर्मा, प्रभाकर झा दिन रात लगे हुए हैं ।

Purnea

Feb 17 2023, 17:48

मध्य विद्यालय सिमरिया में कैम्प लगाकर स्कूली बच्चों को कैंसर से सुरक्षा के लिए किया गया जागरूक

पूर्णिया, 17 फरवरी

कैंसर बेहद गंभीर बीमारी है जिसकी समय से पहचान व इलाज न होने से लोगों की जान भी जा सकती है। शुरुआत से ही बच्चे कैंसर के प्रति जागरूक हो सकें इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कसबा प्रखंड के मध्य विद्यालय सिमरिया में कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वर्ग 04 से 09 तक के सभी बच्चों, विद्यालय शिक्षकों और स्थानीय लोगों को कैंसर के विभिन्न प्रकार और इसे पहचानने के लिए शुरुआती लक्षणों की जानकारी दी गई। कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल में संचालित कैंसर स्क्रीनिंग सेंटर की डीटीओ डॉ. हर्षिता चौहान एवं डॉ. विजयलक्ष्मी गुप्ता द्वारा किया गया। शिविर में कैंसर स्क्रीनिंग सेंटर के डाटा ऑपरेटर अमित आनंद, विद्यालय के 355 छात्र-छात्राओं, 04 विद्यालय शिक्षकों व विभिन्न स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

बच्चों को कैंसर के लक्षणों एवं दुष्प्रभावों की दी गई जानकारी 

बच्चों को कैंसर से सम्बंधित जानकारी देते हुए डीटीओ डॉ. हर्षिता चौहान ने बताया कि सामान्य रूप से लोग तीन प्रकार के कैंसर से ग्रसित हो सकते हैं- मुँह का (ओरल) कैंसर, स्तन (ब्रेस्ट) व गर्भाशय मुख (सर्वाइकल) कैंसर। ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर से केवल महिलाएं ग्रसित हो सकती है जबकि ओरल कैंसर का शिकार वह सभी व्यक्ति हो सकते हैं जो नियमित रूप से तम्बाकूओं का सेवन करते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से लोग होते हैं जो गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, पान-सुपारी आदि का सेवन करते हैं। स्थानीय लोगों को ऐसा सेवन करते हुए देख कर ही बच्चों को भी इसकी आदत लग जाती है। बहुत समय तक इसका उपयोग करने से लोग मुँह के कैंसर से ग्रसित हो जाते हैं। अगर इसकी पहचान समय पर नहीं हुई और उचित इलाज नहीं किया गया तो जीवन से हाथ धोना पड़ सकता है। इसलिए सभी लोगों को तम्बाकू सेवन करने से परहेज करना चाहिए। डॉक्टरों द्वारा विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों व स्थानीय लोगों को जीवन में तम्बाकू इस्तेमाल नहीं करने की शपथ भी दिलाई गई।

नवयुवतियों को स्तन व सर्वाइकल कैंसर की पहचान के लिए स्वयं परीक्षण की दी गई जानकारी 

डॉ. विजयलक्ष्मी गुप्ता ने बताया कि लोगों द्वारा अगर समय पर कैंसर की पहचान व जांच कराई जाए और उपचार कराया जाए तो लोग कैंसर से पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं। इसके लिए लोगों को विभिन्न तरह के कैंसर के लक्षणों व कारणों का ध्यान रखना चाहिए। नवयुवतियों को डॉक्टरों द्वारा विशेष रूप से महिलाओं में होने वाले स्तन व सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों व पहचान की जानकारी दी गई। डॉ. गुप्ता ने बताया कि स्तन कैंसर के लक्षणों मेंस्तन के अंदर गांठ होना, स्तनाग्र से स्राव आना, स्तन त्वचा के रंग या पोत में बदलाव होना, स्तनाग्र की दिशा में बदलाव होना आदि हो सकता है। सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों में रक्तस्राव का होना, अनियमित भारी मासिक धर्म, योनि से असाधारण रक्त के धब्बों के साथ स्राव निकलना, बिना कारण कमजोरी, थकान, वजन कम होना आदि हो सकता है। ऐसे लक्षण दिखाई देने पर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के ओपीडी में संचालित कैंसर स्क्रीनिंग सेंटर में जांच करवानी चाहिए और इससे सुरक्षा के लिए आवश्यक दवाइयों का सेवन करनी चाहिए।

कैंसर के मुख्य संकेत

•शरीर के किसी अंग में असामान्य सूजन का होना

•तिल या मस्सों के आकार या रंग में परिवर्तन

•लगातार बुखार या वजन में कमी

•घाव का लंबे समय से नहीं भरना

•4 हफ्ते से अधिक समय तक अकारण दर्द का रहना

•मूत्र विसर्जन में कठिनाई या दर्द का होना

•शौच से रक्त निकलना

•स्तन में सूजन या कड़ापन का होना

•3 सप्ताह से अधिक लगातार खाँसी या आवाज का कर्कश होना

•असामान्य रक्त प्रवाह या मासिक धर्म के बाद भी रक्त का निकलना

Purnea

Feb 16 2023, 15:21

पूर्णिया में 25 फरवरी को आयोजित होने वाले महागठबंधन की महारैली की तैयारी जोड़ो पर, जायजा लेने पहुंचे कई नेता

पूर्णिया : जिले मे 25 फरवरी को महागठबंधन की महारैली होनेवाली है। जिसकी तैयारी जोड़ो पर है। 

महारैली की तैयारी को लेकर आज महागठबंधन के कई मंत्री, नेता और प्रदेश अध्यक्ष पूर्णिया पहुंचे है। 

पूर्णिया के टाउन हॉल में आज महागठबंधन की बैठक हुई। जिसमें रैली की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पूर्णिया में होने वाली महागठबंधन की यह रैली भाजपा को देश से उखाड़ फेंकेगी। 

उन्होंने कहा कि अब देश में नफरत नहीं बल्कि प्यार और मोहब्बत चलेगा। 

वही इस मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ,मंत्री लेसी सिंह ,मंत्री शाहनवाज आलम, सांसद संतोष कुशवाहा समेत कई नेता मौजूद थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Feb 16 2023, 09:31

पूर्णिया में हवाई अड्डा निर्माण की मांग के समर्थन मे आगे आया अधिवक्ता संघ

पूर्णिया : जिले में हवाई अड्डा निर्माण की मांग दिन प्रतिदिन जोर पकड़ती जा रही है। 

आज पूर्णिया के अधिवक्ता ने भी इस मांग के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की। 

अधिवक्ता विचार मंच की एक बैठक मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार दीपक की अध्यक्षता में हुई। जिसमें महासचिव गौतम वर्मा उपाध्यक्ष आशुतोष झा कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा सहित अधिवक्ता सुभाष पाठक राजीव रंजन झा मनोज झा सुष्मिता सिंह रजनी शाह आदि ने एक स्वर से पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया। 

वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार पर दोषारोपण कर रही है। वहीं केंद्र सरकार राज्य सरकार को उसके लिए दोषी ठहरा रही है। 

वक्ताओं ने कहा किस आरोप-प्रत्यारोप से जनता को कुछ लेना देना नहीं है। जनता की केवल एक ही इच्छा है पूर्णिया में एयरपोर्ट का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए। 

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Feb 15 2023, 19:23

पूर्णिया: ज़िले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में हुई गर्भवती माताओं की जांच

पूर्णिया: जिले में सुरक्षित एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय स्तर के अधिकारी अपनी ओर से लगातार प्रयासरत हैं। हालांकि अब ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती एवं धातृ महिलाओं के अलावा उनके परिजनों को जागरूक होने जरूरत है। सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने के लिए प्रसव पूर्व प्रबंधन बहुत ही जरूरी है।

 जिसके लिए सभी सरकारी अस्पतालों में उचित परामर्श, जांच एवं दवा निःशुल्क उपलब्ध हैं। आरोग्य दिवस के दिन बायसी प्रखण्ड की प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी द्वारा सादीपुर भुतहा पंचायत के वार्ड संख्या 03 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या: 184 का औचक निरीक्षण किया गया। 

जहां पर आंगनबाड़ी सेविका बीबी तजल्ली, आशा कार्यकर्ता शकुंतला देवी एवं एएनएम शांति कुमारी के द्वारा विभिन्न प्रकार की मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। 

इस अवसर पर स्थानीय बीडीओ नूतन कुमारी, जीपीएसवीएस (यूनिसेफ) के डीसी प्रफुल्ल कुमार, सिफार के धर्मेंद्र रस्तोगी, एएनएम शांति कुमारी, सेविका बीबी तजल्ली, आशा शकुंतला देवी एवं विकास मित्र उपस्थित थे।

सामूहिक सहभागिता से सभी को मिल रही हैं स्वास्थ्य सुविधाएं: बीडीओ

बायसी प्रखण्ड की प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी ने बताया कि स्थानीय प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से सुरक्षित मातृत्व एवं संस्थागत प्रसव के लिए गर्भवती महिलाओं को उचित परामर्श एएनएम के द्वारा दिया जाता है। गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व चार बार एएनसी जांच कराना अत्यंत आवश्यक है। एएनसी जांच का मकसद मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाना होता है। 

बायसी प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, जीविका, विभागीय स्तर पर सहयोग करने वाले संस्थान जीपीएसवीएस के अलावा स्थानीय स्तर के जनप्रतिनिधियों की सामूहिक सहभागिता से प्रसव पूर्व जांच में सहयोग किया जाता है। 

वहीं श्रीपुर मल्लाह टोली के डगराहा पश्चिम के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या: 39 पर एएनएम अनिता कुमारी, सेविका नूरजहां एवं आशा कार्यकर्ता निभा देवी के द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। जबकि स्कूली बच्चियों को स्वास्थ्य जांच के साथ ही टिटनेस की सुई लगाई गई।

आरोग्य दिवस के दिन सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध: एमओआईसी

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि आरोग्य दिवस के दिन स्थानीय प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं के सहयोग से गर्भवती माताओं की जांच की गई। प्रसव पूर्व जांच से लेकर प्रसव कराने तक की बेहतर व्यवस्था स्थानीय स्तर के स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध कराई गई है। गर्भवती होने से लेकर प्रसव काल तक कुछ बातों का ध्यान रखना अतिआवश्यक होता है। गर्भवती महिलाओं को प्रोटीनयुक्त आहार का जरूर सेवन करना चाहिए। दूध, अंडा, मछली, मांस के साथ हरी सब्जियों का भरपूर सेवन करना चाहिए। 

गर्भवती महिलाओं को एक साथ दो जान की परवाह करनी पड़ती है। पौष्टिक और प्रोटीनयुक्त आहार लेने से दोनों का ख्याल पूरा हो जाता है। जो गर्भवती महिलाएं मांसाहार का सेवन नहीं करती हैं, उन्हें दूध, हरी सब्जियों और फल के सेवन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।