*ट्रांसफार्मर से बना हादसे का खतरा*
नीतेश श्रीवास्तव
भदोही। शहर के हृदय स्थली स्टेशन रोड स्थित निर्यात भवन बीडा में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। स्वच्छता का अभाव , आए दिन हो रही बाइक व साइकिल चोरी से एलाटी व्यापारी व कर्मचारी पहले से ही परेशान थे। इस बीच उनकी दिक्कतें विद्युत विभाग ने बढ़ा दी है।
खुले में स्थापित विद्युत ट्रांसफार्मर दुघर्टना का सबब साबित हो रहा है। ट्रांसफार्मर की बैरिकेडिंग करने की मांग को संबंधित अधिकारी अनसुना कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है इन्हें किसी बड़े हादसों का इंतजार है। शहर के निर्यात भवन बीडा परिसर में स्थित दर्जनों दुकानों , प्रतिष्ठानों में बिजली आपूर्ति के लिए विभाग द्वारा परिसर में सड़क किनारे विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है।
बैरिकेडिंग न किए जाने से पहले से ही खतरा बना हुआ था। इस बीच पिछले दिनों विभागीय कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर को दुरस्त करते समय तारों का जाल खुला छोड़ दिया। इसके चलते लोगों में भय बना हुआ है। ट्रांसफार्मर के पास ही दूसरा मुख्य गेट है।
जहां से लोग आते जाते रहते हैं। ऐसे में किसी भी दिन हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। ट्रांसफार्मर की बैरिकेडिंग कराने की मांग व्यापारियों ने कई बार अधिकारियों से की, लेकिन संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। हादसे का खतरा यहां हमेशा बना हुआ है।
Feb 27 2023, 15:36