निर्मला सीतारमण ने कहा-कई विकासशील देशों की कर्ज को लेकर स्थिति गंभीर, बहुपक्षीय समन्वय’ के बारे में जी-20 के सदस्य देशों से मांगे विचार


Image 2Image 3

 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत की अध्यक्षता में जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की बैठक में कई विकासशील देशों की कर्ज को लेकर होती नाजुक स्थिति का मुद्दा उठाया। उन्होंने इससे निपटने के लिए ‘बहुपक्षीय समन्वय’ के बारे में जी-20 के सदस्य देशों से विचार आमंत्रित किए।

कई विकासशील देशों की कर्ज को लेकर स्थिति गंभीर

सीतारमण ने शुक्रवार को बेंगलुरु में आयोजित पहली दो दिवसीय एफएमसीबीजी बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सभी सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया। वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 2023 में भारत की अध्यक्षता में जी-20 में जो संवाद होगा। वह सबसे कठिन वैश्विक चुनौतियों के लिए पूर्ण समाधानों की तलाश पर केंद्रित होगा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक जैसे बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत किए जाने पर भी जी-20 के सदस्यों से विचार मांगे।

वित्त मंत्री सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में आयोजित ये दो दिवसीय बैठक 25 फरवरी तक चलेगी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।

 निर्मला सीतारमण ने एफएमसीबीजी की बैठक को संबोधित करते हुए तुर्किये के विनाषकारी भूकंप में मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वित्त मंत्री ने कहा कि जी-20 अपने सदस्यों की पूरक ताकतों का फायदा उठाकर दुनियाभर के लोगों की जिंदगियों को बदल सकता है, जिसमें देश विशेष की जरूरतों और परिस्थितियों का भी खयाल रखा जाएगा। यह नए विचारों का पोषण कर सकता है।

भोपाल-उज्जैन पैसेंजर धमाके में आठ आतंकी दोषी करार


Image 2Image 3

लखनऊ। एनआईए कोर्ट ने भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन धमाके की सािजश में शामिल आठ आरोपियों को दोषी करार दिया है। आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े इन दोषियों की सजा का एलान 27 फरवरी को होगा। विशेष न्यायाधीश विवेकानंद शरण पांडेय ने सजा सुनाए जाने के वक्त दोषियों को कोर्ट में पेश किए जाने का आदेश भी दिया। इससे पहले शुक्रवार को जेल में बंद सभी आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। मामले में एटीएस के डिप्टी एसपी मनीष चंद्र सोनकर ने 8 मार्च, 2017 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

इसमें बताया गया कि आईएसआईएस लगातार इंटरनेट पर आतंकवादी घटनाओं का वीडियो अपलोड कर मुस्लिम नौजवानों को अपने संगठन से जोड़ने और देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश में जुटा है। इसी से प्रभावित होकर मो. फैसल, दानिश अख्तर, आतिफ मुजफ्फर, सैफुल्ला व अजहर ने 7 मार्च, 2017 को मध्यप्रदेश के शाजापुर में पैसेंजर ट्रेन में धमाके की साजिश रची थी। पूर्व में भी ये लोग आईएसआईएस के लिए जिहाद और आतंकी वारदातों को अंजाम देने की बात किया करते थे।

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, डीआरजी के तीन जवान शहीद, दो जख्मी*

#chhattisgarh_three_drg_soldiers_martyred_in_an_encounter_with_naxalites

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक सहायक उपनिरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए है। बताया जा रहा है कि सर्च अभियान के दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी।इस हमले में एएसआई रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा शहीद हो गए। हमले में दो जवान घायल भी हुए हैं।

Image 2Image 3

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के जगरगुंडा और कुंदेड़ गांव के मध्य सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में डीआरजी के सहायक उपनिरीक्षक रामुराम नाग, सहायक आरक्षक कुंजराम जोगा और सैनिक वंजाम भीमा शहीद हो गए।उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह जगरगुंडा थाना से डीआरजी के दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब सुबह नौ बजे जगरगुंडा और कुंदेड़ गांव के मध्य था तभी नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया।

बता दें कि बीते 8 फरवरी को भी छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा सीमा पर मुठभेड़ हो गई थी। वहां करीब 40 मिनट तक दोनों तरफ से फायरिंग चलती रही. इसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग निकले थे।

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, डीआरजी के तीन जवान शहीद, दो जख्मी

#chhattisgarh_three_drg_soldiers_martyred_in_an_encounter_with_naxalites

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक सहायक उपनिरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए है। बताया जा रहा है कि सर्च अभियान के दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी।इस हमले में एएसआई रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा शहीद हो गए। हमले में दो जवान घायल भी हुए हैं।

Image 2Image 3

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के जगरगुंडा और कुंदेड़ गांव के मध्य सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में डीआरजी के सहायक उपनिरीक्षक रामुराम नाग, सहायक आरक्षक कुंजराम जोगा और सैनिक वंजाम भीमा शहीद हो गए।उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह जगरगुंडा थाना से डीआरजी के दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब सुबह नौ बजे जगरगुंडा और कुंदेड़ गांव के मध्य था तभी नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया।

बता दें कि बीते 8 फरवरी को भी छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा सीमा पर मुठभेड़ हो गई थी। वहां करीब 40 मिनट तक दोनों तरफ से फायरिंग चलती रही. इसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग निकले थे।

भारत पहुंचे जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज, पीएम मोदी से मुलाकात, दुनिया में शांति पर चर्चा

#german_chancellor_olaf_scholz_reached_india_met_pm_modi

Image 2Image 3

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज 2 दिन के भारत दौरे पर दिल्ली पहुंच हैं। यहां उन्होंने राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। दोनों नेता आज समग्र वार्ता करें इस यात्रा से नई तकनीकों, स्वच्छ ऊर्जा और व्यापार और निवेश सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में समग्र द्विपक्षीय संबंधों का और विस्तार होने की उम्मीद है।

पनडुब्बियों के निर्माण के लिए 5.2 अरब डॉलर की डील पर नजर

एंजेला मर्केल के ऐतिहासिक 16 साल के कार्यकाल के बाद दिसंबर 2021 में जर्मन चांसलर बनने के बाद स्कोल्ज़ की यह पहली भारत यात्रा है। मोदी-शोल्ज वार्ता के एजेंडे में रूस-यूक्रेन युद्ध के प्रभाव, खास तौर पर खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा इस बातचीत में प्रमुखता से उठने की संभावना है। इसके अलावा कारोबार, रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और नयी प्रौद्योगिकी सहित अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हो सकती है। दोनों नेताओं के बीच हिंद प्रशांत क्षेत्र में सम्पूर्ण स्थिति के बारे में भी चर्चा हो सकती है, जहां बीते कुछ वर्षो में चीन की आक्रामकता बढ़ी है। इसके अलावा, उनकी यात्रा संयुक्त रूप से छह पारंपरिक पनडुब्बियों के निर्माण के लिए भारत के साथ 5.2 अरब डॉलर के सौदे पर ध्यान केंद्रित करेगी। 

6वें इंटर गवर्नमेंटल कंसल्टेशन पर होगी चर्चा

2011 में दोनों देशों के बीच इंटर-गवर्नमेंटल कंसल्टेशन (आईजीसी) की शुरुआत हुई थी। शोल्ज इस यात्रा के दौरान आईजीसी के परिणामों पर चर्चा करेंगे। साथ ही इस यात्रा से भारत और जर्मनी के रक्षा सहयोग मजबूत होंगे। इसके अलावा दोनों देश साइंस एंड टेक्नोलॉजी और इकोनॉमी के क्षेत्र में अपने संबंधों को मजबूत कर सकेंगे।

पहले भी मिल चुके हैं दोनों नेता

दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात पिछले साल दो मई को छठी भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी वार्ता (आईजीसी) के लिए मोदी की बर्लिन यात्रा के दौरान हुई थी। इसके बाद 26 और 27 जून को जी7 समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मोदी ने दक्षिणी जर्मनी में श्लॉस एलमाऊ के अल्पाइन महल का दौरा किया। स्कोल्ज़ ने मोदी को जर्मन राष्ट्रपति पद के तहत जी 7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया। पिछले कुछ वर्षों में भारत और जर्मनी के बीच कई प्रमुख क्षेत्रों में संबंध प्रगाढ़ हुए हैं।

हम माफियाओं के खिलाफ, उन्हें मिट्टी में मिला देंगे : सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानमंडल सत्र जारी है। शनिवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह की हत्या का मामला उठाया और कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा कि हम माफियाओं के खिलाफ, उन्हें मिट्टी में मिला देंगे। उन्होंने कहा कि सपा ने ही अतीक अहमद को सपा ने ही प्रश्रय दिया है। हम किसी भी माफिया को नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा माफियाओं की पोषक है।

Image 2Image 3

सीएम योगी शनिवार को विधानसभा में विपक्ष के आरोपों पर जवाब दे रहे थे। तभी राजू पाल हत्याकांड पर सीएम योगी ने कहा कि राज्य में जो अपराधी और माफियां हैं वो किसके द्वारा पाले गए हैं। वो सभी सपा के द्वारा पाले गए हैं। मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा। मुख्यमंत्री इतना कहते ही सपा प्रमुख भड़क गए। सपा के विधायकों द्वारा जमकर हंगामा किया गया और सपा के विधायक वेल में पहुंच गए।

अखिलेश यादव ने सीएम योगी के इस दावे पर कहा कि ये किस तरह की भाषा का प्रयोग हो रहा है। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के आग्रह करने पर सपा के विधायक शांत हुए। उसके बाद फिर से सीएम योगी ने बोलना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की घटना पर सरकार ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के आधार पर कार्य हो रही है। लेकिन जिस अपराधियों द्वारा घटना हुई, क्या वो समाजवादी पार्टी द्वारा नहीं पोषित किया गया था?।

*ईरान ने बनाई लंबी दूरी तक वार करने वाली क्रूज मिसाइल, कहा-ट्रंप को मारना चाहते हैं

#irandevelopedlongrangemissilesayslookingtokillformeruspresidenttrump

दुनिया पहले ही रूस-यूक्रेन युद्ध से प्रभावित है। इस बीच ईरान की एक धमकी ने अमेरिकी की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, ईरान ने 1,650 किमी दूरी की मारक क्षमता वाली क्रूज मिसाइल विकसित की है। ईरान अब इसी मिसाइल से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बदला लेना चाहता है।ईरान के टॉप कमांडर अमीराली हाजीजादेह ने ट्रम्प को मारने की धमकी देते हुए कहा कि जल्द ही वो अपने कमांडर की हत्या का बदला लेंगे। 

Image 2Image 3

ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स एयरोस्पेस फोर्स के प्रमुख अमीराली हाजीजादेह ने धमकी भरे लहजे में कहा है कि जल्द ही वो अपने कमांडर की हत्या का बदला लेंगे।अमीराली हाजीज़ादेह ने स्टेट टीवी को बताया कि 1,650 किमी की रेंज वाली हमारी क्रूज मिसाइल को इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के मिसाइल शस्त्रागार में जोड़ा गया है।बातचीत में अमीराली ने कहा, हम उस शख्स को मारने के लिए तैयार हैं, जिसके आदेश पर हमारे कमांडर सुलेमानी की हत्या की गई थी। हम अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को नहीं छोड़ेंगे। उन्हें मारना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, '2020 में बेकसूर जवानों को मारने का उनका कोई ईरादा नहीं था, लेकिन जब उसने (अमेरिका) बगदाद में ड्रोन हमला किया और हमारे सैन्य कमांडर सुलेमानी की हत्या कर दी तो जवाबी कार्रवाई में हमें उनपर बैलिस्टिक मिसाइल दागना पड़ा। बता दें कि 2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरान के तत्कालीन सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी।

यूक्रेन के खिलाफ ईरान कर रहा रूस की मदद

वहीं, ईरान ने कहा है कि उसने यूक्रेन में युद्ध से पहले मास्को को ड्रोन की आपूर्ति की थी। रूस ने बिजली स्टेशनों और नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया है। नवंबर में, पेंटागन ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका हाजीजादेह के हवाले से रिपोर्ट पर संदेह कर रहा था, जिसमें कहा गया था कि ईरान ने एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल विकसित की है।

दिल्ली एमसीडी हंगामे के बीच बीजेपी का पोस्टर वार, शैली ओबेरॉय और आतिशी को बताया आप की 'खल-नायिका'

#bjp_poster_war_on_aam_aadmi_party_mayor

Image 2Image 3

दिल्ली एमसीडी के अंदर शुक्रवार को भाजपा और ‘आप’ पार्षदों के बीच मारपीट के शर्मनाक दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।लोग सदन के अंदर इस तरह की ओछी हरकतों को लेकर तरह तरह के सवाल कर रहे हैं। हालांकि इस बात से ना तो बीजेपी को ना ही आप को किसी तरह की शर्म महसूस हो रहा है। तभी तो अपनी इस तरह हरकत के लिए जनता से माफी मांगने की जगह बीजेपी ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए पोस्टर के जरिए आप पर हमला बोला है। भाजपा ने आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी और मेयर शैली ओबरॉय को खलनायिका बताते हुए एक पोस्टर जारी किया है।

एमसीडी सदन में शुक्रवार को हुए घटना के बाद अब शनिवार को दिल्ली भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट साझा की है। पोस्टर के जरिए बीजेपी ने मेयर शैली ओबेरॉय, आप विधायक आतिशी और दुर्गेश पाठक पर निशाना साधा है।भाजपा दिल्ली ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा- ‘सदन में मारपीट और तानाशाही करवाने वाली ‘आप’ की ‘खल-नायिका’। 

इस पोस्टर के जरिए बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा है।भाजपा ने एक फिल्म के पोस्टर जैसा व्यंग्यात्मक पोस्ट साझा किया, जिसमें लिखा है- "आप फिल्म्स प्रस्तुत करता है 'अरविंद केजरीवाल की 'खलनायक' 2023 का आश्चर्यजनक नाटक।

मेयर ने बीजेपी पार्षदों पर लगाया जानलेवा हमला करने का आरोप

वहीं नगर निगम सदन में हाथापाई और हंगामे के कुछ घंटों बाद दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने शुक्रवार को बीजेपी के कुछ सदस्यों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सहयोगी आशु ठाकुर पर भी एक अन्य बीजेपी पार्षद ने हमला किया। आप विधायक आतिशी ने आरोप लगाया कि ठाकुर को उनके दुपट्टे से पकड़कर मंच से घसीटते हुए सदन के एक निकास द्वार तक ले जाया गया

अब 27 फरवरी को होगा स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव

बता दें कि एमसीडी हाउस में शुक्रवार को छह सदस्यीय स्थायी समिति के चुनाव के नतीजों और मेयर शैली ओबेरॉय ने एक वोट को अवैध घोषित करने के बाद भाजपा और आप सदस्यों ने एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की। पार्षदों ने सारी हदें पार करते हुए एक-दूसरे के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए जमकर मारपीट की। इस दौरान कई पार्षदों को गंभीर चोटें आईं। फिलहाल, स्थायी समिति के सदस्यों का पुन: चुनाव 27 फरवरी को होगा।

ये सदन नहीं अखाड़ा है! पहले बोतलें और बैलेट फेंके गए फिर हाथापाई, अब पार्षदों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए

#delhimcdelection

Image 2Image 3

दिल्ली एमसीडी को अखाड़ा या मुक्केबाजी की रिंग कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। पहले मेयर और डिप्पी मेयर के चुनाव को लेकर रार हुआ अब स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में भी बवाल जारी है। इस बार तो स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव के दौरान माननीयों ने सारी मर्यादा लांघ दी। बुधवार की रात के वक्त एमसीडी का जो नजारा दिखा उससे भी एक कदम आगे शुक्रवार को पार्षद बढ़ गए। सदन में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच जमकर लात-घूंसे चले और हाथापाई देखने को मिली। बीजेपी और आप के पार्षदों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए, कपड़े फाड़े। सारा हंगामा मेयर की ओर से एक वोट इनवैलिड घोषित किए जाने के बाद शुरू हुआ।

मेयर शैली ओबरॉय ने एक वोट को अवैध बताया

शुरू करें शुक्रवार की सुबह से तो, मेयर शैली ओबरॉय ने सुबह करीब 11 बजे से स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव शुरू कराया। शाम को करीब तीन बजे तक शांतिपूर्वक चुनाव पूरा हुआ। दस मिनट ब्रेक के बाद मतों की गिनती शुरू हुई। चुनाव आयोग कार्यालय से आए कर्मचारियों और निगम सचिव कार्यालय के कर्मचारियों ने करीब दो घंटे में चुनाव के नतीजे तैयार किए और मेयर के सामने पेश किया। मेयर ने चुनाव के इस नतीजे पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि एक वोट इनवैलिड है, हम अवैध वोट के साथ इन नतीजों को नहीं मानेंगे। इसका भाजपा के पार्षदों ने विरोध करना शुरू कर दिया। पूर्व मेयर और भाजपा की मौजूदा पार्षद कमलजीत शेहरावत ने कहा कि मेयर शैली ओबरॉय को कोई हक नहीं है कि वह चुनाव आयोग और निगम सचिव कार्यालय की ओर से तय किए गए चुनाव के नतीजों को बदलें। लेकिन मेयर अपनी बात पर अड़ी रहीं। 

बीजेपी रीकाउंटिंग का कर रही विरोध

वहीं, बीजेपी का कहना है कि जब इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों ने कह दिया की वोट वैलिड है तो फिर दोबारा से रीकाउंटिंग की जरूरत नहीं है। भाजपा के पार्षदों ने कहा कि मेयर जिस मत को अवैध करार दे रही हैं, चुनाव अधिकारियों ने इसे वैध करार दिया है। हम चुनाव अधिकारियों के नतीजों पर अडिग रहेंगे।बीजेपी का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के हाथ से स्टैंडिंग कमेटी निकल रहा है लिहाजा तरह तरह के पैंतरे इस्तेमाल किए जा रहे हैं। बता दें कि स्टैंडिंग कमेटी सभी बड़े आर्थिक और प्रशासनिक फैसले करती है।

इसलिए मचा बवाल

सबसे पहले आप एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों की चुनावी प्रक्रिया समझिए। स्टैंडिंग कमेटी में कुल 18 सदस्यों का चुनाव होना है। सबसे पहले सदन से 6 सदस्य और बाद में 12 जोन से सदस्य चुने जाने हैं। सदन की लड़ाई में आप ने चार उम्मीदवार और बीजेपी ने तीन उम्मीदवार उतारे हैं। हर एक सदस्य को 35 सदस्यों का समर्थन जरूरी है। बीजेपी के पास कुल 104 पार्षद है लिहाजा तीन उम्मीदवार जिताने के लिए 1 और पार्षद की जरूरत है। अब शुक्रवार को हुआ ये के आप की एक पार्षद बीजेपी में शामिल हो गया और इस तरह से उनके पास तीन उम्मीदवार जिताने के लिए आवश्यक 105 पार्षदों की संख्या पूरी हो गई। लेकिन बवाल तब शुरू हुआ जब मेयर ने मत को अवैध माना। जिसके बाद बवाल मच गया।

शैली ओबेरॉय बोलीं- मेरी कुर्सी खींची और मुझे धक्का दिया 

वहीं मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने आरोप लगाया कि बीजेपी के कुछ सदस्यों ने उन पर जानलेवा हमला किया। मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि परिणाम की घोषणा के समय बीजेपी पार्षदों का एक समूह विशेष रूप से अर्जुन मारवाह, चंदन चौधरी और रवि नेगी अन्य लोगों के साथ मंच पर आए। चंदन चौधरी ने मेरी कुर्सी खींची और मुझे धक्का दिया, जिससे मैं गिर गई। मैं उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने आई थी। मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि भाजपा के पार्षदों ने सारे मतदान के कागज फाड़ दिए और अब स्टैंडिंग कमेटी के चुनावों को फिर से कराने की मेरी जिम्मेदारी बनती है। हमने सदन को 27 फरवरी के लिए स्थगित किया है और उसी दिन फिर से चुनाव होगा।

अमेरिका में इस दवा के असर से जॉम्बी जैसी हरकत कर रहे लोग, कई शहरों में बढ़े मामले

#newzombiedruginamerica

क्या आपने जॉम्बी वाली मूवी देखी है। हॉलीवुड की कई फिल्में है, जिसमें ये देखा गया है कि किसी खतरनाक वायरस की चपेट में आकर लोग जॉम्बी बनते जाते हैं। क्या आप हकीकत में इस तरह की कल्पना कर सकते हैं। अगर नहीं तो आपतो बता दें कि अमेरिका में ऐसा ही हो रहा है। एक नए ड्रग ने अमेरिका के लिए नई परेशानी खड़ी कर दी है।अमेरिका में एक नई ड्रग के इस्तेमाल से लोगों की त्वचा सड़ रही है और वह जॉम्बी जैसे दिख रहे हैं। बड़ी संख्या में लोगों की इस ड्रग के असर से मौत हो रही है। अमेरिका के कई शहरों में इस ड्रग का इस्तेमाल बढ़ रहा है, जिससे वहां की सरकार चिंतित है। 

Image 2Image 3

इस नए ड्रग का नाम ज़ायलाज़ीन (Xylazine) है। इस ड्रग की वजह से देश के कई शहरों में तबाही मची हुई है। इसे अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिसट्रेशन (एफडीए) ने जानवरों के इलाज के लिए मंजूरी दी थी, लेकिन अब इसे हाल ही में फेनटानिल और दूसरे ड्रेग्ज में भी पाया गया। जायलाजिन पशुओं को बेहोश करने के लिए इस्तेमाल की जाती है।

युवा इस दवा को ड्रग के तौर पर इस्तेमाल कर रहे

अमेरिका के कई शहरों में युवा भी इस दवा को बतौर ड्रग इस्तेमाल कर रहे हैं और इससे उन्हें भी बेहोशी जैसी नींद आना, सांसे धीमी हो जाने की समस्या हो रही है। बार-बार इस ड्रग का इस्तेमाल करने वाले या फिर ज्यादा डोज लेने वाले लोगों की मौत भी हो रही है। साथ ही इस ड्रग के इस्तेमाल से लोगों की त्वचा सड़ रही है और वह जॉम्बी जैसे दिख रहे हैं।

जायलाजीन के प्रभाव

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक जायलाजीन में नशीले पदार्थों के जैसा प्रभाव होता है जिसे उससे बहुत ज्यादा नींद आती है। यह डिप्रेशन जैसा है। इससे त्वचा पर खुले घाव होने लगते हैं, जो बाद में फैलने लगते हैं। इस रिपोर्ट में आगे कहा गया कि एक रिपोर्ट में यह पाया गया कि पूरे देश के शहरों में जायलाज़ीन का इस्तेमाल बढ़ रहा है। दवा का उपयोग घातीय दरों पर बढ़ रहा है जहां यह गिरता है, जिससे त्वचा के संक्रमण और ओवरडोज़ का प्रकोप होता है। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले ये ड्रग्स फिलाडेल्फिया में पकड़ा गया था। इसके बाद यह सैन फ्रांसिस्को और लॉस एंजेलिस के जरिए देश भर के अलग-अलग शहरों में फैला और इसकी खपत और मांग बढ़ने लगी।