भारत पहुंचे जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज, पीएम मोदी से मुलाकात, दुनिया में शांति पर चर्चा
#german_chancellor_olaf_scholz_reached_india_met_pm_modi
![]()
जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज 2 दिन के भारत दौरे पर दिल्ली पहुंच हैं। यहां उन्होंने राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। दोनों नेता आज समग्र वार्ता करें इस यात्रा से नई तकनीकों, स्वच्छ ऊर्जा और व्यापार और निवेश सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में समग्र द्विपक्षीय संबंधों का और विस्तार होने की उम्मीद है।
पनडुब्बियों के निर्माण के लिए 5.2 अरब डॉलर की डील पर नजर
एंजेला मर्केल के ऐतिहासिक 16 साल के कार्यकाल के बाद दिसंबर 2021 में जर्मन चांसलर बनने के बाद स्कोल्ज़ की यह पहली भारत यात्रा है। मोदी-शोल्ज वार्ता के एजेंडे में रूस-यूक्रेन युद्ध के प्रभाव, खास तौर पर खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा इस बातचीत में प्रमुखता से उठने की संभावना है। इसके अलावा कारोबार, रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और नयी प्रौद्योगिकी सहित अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हो सकती है। दोनों नेताओं के बीच हिंद प्रशांत क्षेत्र में सम्पूर्ण स्थिति के बारे में भी चर्चा हो सकती है, जहां बीते कुछ वर्षो में चीन की आक्रामकता बढ़ी है। इसके अलावा, उनकी यात्रा संयुक्त रूप से छह पारंपरिक पनडुब्बियों के निर्माण के लिए भारत के साथ 5.2 अरब डॉलर के सौदे पर ध्यान केंद्रित करेगी।
6वें इंटर गवर्नमेंटल कंसल्टेशन पर होगी चर्चा
2011 में दोनों देशों के बीच इंटर-गवर्नमेंटल कंसल्टेशन (आईजीसी) की शुरुआत हुई थी। शोल्ज इस यात्रा के दौरान आईजीसी के परिणामों पर चर्चा करेंगे। साथ ही इस यात्रा से भारत और जर्मनी के रक्षा सहयोग मजबूत होंगे। इसके अलावा दोनों देश साइंस एंड टेक्नोलॉजी और इकोनॉमी के क्षेत्र में अपने संबंधों को मजबूत कर सकेंगे।
पहले भी मिल चुके हैं दोनों नेता
दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात पिछले साल दो मई को छठी भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी वार्ता (आईजीसी) के लिए मोदी की बर्लिन यात्रा के दौरान हुई थी। इसके बाद 26 और 27 जून को जी7 समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मोदी ने दक्षिणी जर्मनी में श्लॉस एलमाऊ के अल्पाइन महल का दौरा किया। स्कोल्ज़ ने मोदी को जर्मन राष्ट्रपति पद के तहत जी 7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया। पिछले कुछ वर्षों में भारत और जर्मनी के बीच कई प्रमुख क्षेत्रों में संबंध प्रगाढ़ हुए हैं।
Feb 25 2023, 13:10