लाइव टेलीकास्ट के जरिए प्रधानमंत्री ने अमृत सरोवर का किया अवलोकन।
अमृत सरोवर को लेकर किशनगंज वासियों में उत्साह का माहौल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किशमगंज जिले का किया प्रशंसा
बताते चलें कि जहां आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में बनाए गए अमृत सरोवर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे लाइव टेलीकास्ट के माध्यम अवलोकन किया । जिससे किशनगंज जिले में उत्साह का
माहौल बना हुआ है। बताते चलें कि बिहार राज्य का एक मात्र किशनगंज जिला हैं। जिसे देश आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के
महत्वकांक्षी योजना अमृत सरोवर जो किशनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हाला माला पंचायत के मोतिहारा गांव में बनाए गए अमृत सरोवर का चयन किया गया। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से अमृत सरोवर का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने लव कास्टिंग से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिले के अमृत सरोवर से जुड़े योजनाओं तथा अन्य
उपलब्धियों से अवगत कराया। बताते चलें कि वित्तीय वर्ष जिले को 75 अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें से 20 अमृत सरोवर का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वहीं कार्यक्रम स्थल पर जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, डीआरडीए निर्देशक विकास कुमार, मनरेगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार साह,
किशनगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवेज आलम, हालामाला पंचायत के मुखिया इसहाक आलम, बेलवा पंचायत के मुखिया तैयबुर रहमान सहित सभी कार्यपालक पदाधिकारी, कन्या अभियंता,पंचायत रोजगार सेवक व अन्य जनप्रतिनिधी गण मौजूद रहे।
किशनगंज–शबनम खान
Feb 24 2023, 17:33