ऊंचा नाला बनाने को ले इंजीनियर पर बिफरी महापौर, आनन फानन में बने नाले को तोड़ कर उपयुक्त नाला बनाने का दिया निर्देश

बेतिया : बानूछापर स्थित चूड़ियांमाई स्थान के पास रेलवे ब्रिज के लिंक रोड के किनारे नाला बनाने में जल निकासी में सुगमता की अनदेखी कर दी गई है। जिसके कारण चूड़ियांमाई स्थित महादलित टोले सहित अनेक रैयती भूखंडो में जल जमाव से तालाब बन जाने और वहां मच्छरों का प्रकोप और बढ़ गया है।

स्थानीय नगर पार्षद इंद्रजीत यादव और कतिपय पीड़ित लोगों से शिकायत पाकर महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने मंगलवार रेलवे के कनीय अभियंता अभिषेक कुमार और संवेदक के मैनेजर को खुद पहुंचने के साथ तलब किया।

नाला निर्माण के गलत लेबल और जलनिकासी के सुविधा की अनदेखी को लेकर महापौर श्रीमती सिकारिया ने रेलवे के इंजीनियर और ठेकेदार के स्टॉफ की सबके बीच क्लास लगाई।

उन्होंने कहा कि पूरा नगर निगम क्षेत्र जलजमावमुक्त बनाना है। इसके लिए जल निकासी में किसी भी समस्या को ना तो छुपाना नहीं किसी की भी अनदेखी को बर्दाश्त करना है।

उन्होंने जलनिकासी की सुविधा की अनदेखी कर आनन फानन में चुड़िया माई स्थान के समीप बने नाले को तोड़ कर उपयुक्त नाला बनाने का निर्देश दिया।श्रीमती सिकारिया ने कहा कि चालू माह में ही सुधार की इस कार्रवाई को कर लेने का निर्देश दिया।

रेलवे के अभियंता और ठेकेदार के स्टॉफ ने नव निर्मित पीसीसी नाले के बेड को तोड़ कर जल निकासी को सुगम बनाने के लिए नाले के बेड को फिर से बनाने का आश्वासन दिया।

तब मौके पर मौजूद रहे नगर निगम के अभियंता मनीष कुमार को सुधार संबंधी पूरे कार्य की शतत निगरानी का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने दिया निर्देश, एक सप्ताह के अंदर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कटैया बाजार, गोखुला एवं मथुरा को करें फंक्शनल

बेतिया : जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उदेश्य से सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। मरीजों की सुविधाओं को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण कराया जा रहा है ताकि सुगमतापूर्वक स्थानीय मरीज अपना ईलाज करा सकें।

जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत नव निर्मित भवनों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि लौरिया प्रखंड अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कटैया बाजार एवं नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गोखुला तथा मथुरा का भवन निर्माण पूर्ण हो गया है।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर तीनों अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को फंक्शनल कराना सुनिश्चित किया जाय। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ओपीडी, संस्थागत प्रसव आदि व्यवस्थाएं संचालित की जाय।

इसके साथ ही डॉक्टरों एवं अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सहित दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।

इस अवसर पर सिविल सर्जन, डॉ0 विरेन्द्र कुमार चौधरी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

वन विभाग द्वारा एनओसी हुआ निर्गत, दरूआबारी गांव से दोन नहर होते हुए वाल्मीकिनगर जाने वाली पथ का शीघ्र होगा निर्माण

बेतिया : जिले के दरूआबारी गांव से दोन नहर होते हुए वाल्मीकिनगर जाने वाली पथ का निर्माण शीघ्र होगा। इस हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है।

इस बावत वन विभाग द्वारा एनओसी निर्गत कर दिया गया है। सड़क निर्माण हेतु सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अब डीपीआर तैयार करते हुए टेंडर आदि की प्रक्रिया शेष है। इस कार्य को पूर्ण करने के बाद सड़क का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा।

ज्ञातव्य हो कि समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उक्त सड़क के निर्माण हेतु आग्रह किया गया था।

मुख्यमंत्री द्वारा जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया था कि अविलंब उक्त सड़क का निर्माण कराने हेतु कार्रवाई करें।

इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी कुंदन द्वारा सड़क निर्माण हेतु की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता, दोन कैनाल, रामनगर तथा एसडीओ, दोन कैनाल द्वारा बताया गया कि वन विभाग द्वारा उक्त सड़क निर्माण हेतु एनओसी निर्गत कर दिया गया है। इसके साथ ही सड़क निर्माण हेतु सर्वें का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। अब इसका डीपीआर तैयार करते हुए टेंडर की प्रक्रिया की जायेगी।

जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि यह कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। उच्चस्तर पर लगातार प्रत्येक कार्रवाई की समीक्षा की जा रही है। इस सड़क का निर्माण तत्परतापूर्वक अविलंब कराना सुनिश्चित किया जाय।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लौरिया पहुंचे गृह राज मंत्री नित्यानंद राय, कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

 लौरिया 

प्रखंड मुख्यालय के साहुजैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में सोमवार को शाम में तैयारी का निरीक्षण करने गृहराज मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे

उनके साथ राज्यसभा सदस्य सतीशचन्द्र दुबे बगहा विधायक श्री राम सिंह विधान पार्षद लालबाबु प्रसाद भी पहुंचे |

गृह राजमंत्री ने कार्यकर्ताओ को निर्देश दिया कि चुकी स्टेडीयम के इंट्री गेट के तरफ हैलीपैड बन रहा है इस कारण आम जनता को मैदान में आने को खेल मैदान के पूर्व तरफ दुशरा गेट खोला जाये |

उन्होंने व विभिन्न सड़को से आने वाले श्रोतागण को कोई दिक्कत नही हो इसका विशेष ध्यान रखने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया |मौके पर प्रखंड अध्यक्ष भाष्कर मिश्रा रमेश सिंह कौशल किशोर पाण्डेय अर्जुन सोनी प्रदीप मिश्रा सत्येन्द्र सिंह पवन वर्मा राजु ठाकुर सहीत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

जिले की कुल-3234 आशा तथा 164 आशा फेसिलेटर को दिया जायेगा स्मार्ट फोन।

बेतिया। टीकाकरण सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने तथा आशा/आशा फेसिलेटर को ससमय भुगतान करने हेतु जिले की कुल-3390 आशा तथा आशा फेसिलेटर को स्मार्टफोन से लैस करने की शुरूआत कर दी गयी है। 

जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में सुमित्रा देवी, अंजू देवी, शहनाज खातुन, मीना देवी, विद्यावती देवी, अंजुम आरा, डौली देवी, कविता तिवारी, गायत्री देवी, सुगंधी देवी आदि आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन सौंपा गया। स्मार्टफोन के साथ कभर, टेम्पर ग्लास, ईयर फोन आदि भी आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की सभी आशा कार्यकर्ता तथा आशा फेसिलेटर को तुरंत स्मार्टफोन प्रदान कर दिया जाय ताकि टीकाकरण सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में तीव्रता लायी जा सके। 

उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में महती भूमिका निभायी जाती है। स्मार्टफोन मिलने के उपरांत विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप अश्विन पोर्टल पर डाटा अपडेशन का कार्य सही तरीके से ससमय करना सुनिश्चित करेंगी। 

सिविल सर्जन तथा डीपीएम को निर्देश दिया गया कि सभी आशा कार्यकर्ताओं तथा फेसिलेटर को स्मार्टफोन संचालन हेतु अच्छे तरीके से प्रशिक्षित करा दिया जाय ताकि उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि आशा अपने सर्वे और ड्यू लिस्ट पंजी का भी रिपोर्ट मोबाईल के माध्यम से पीएचसी को रिपोर्ट करेंगी। किसी भी प्रकार की कोई सूचना आशा अपने स्मार्टफोन से अपने पीएचसी को देंगी। आशा अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन भुगतान हेतु दावा प्रस्तुत करेंगी। दावा प्रस्तुत करने के उपरांत एएनएम, बीसीएम, एमओआइसी द्वारा उसे वेरिफाई किया जायेगा। इसके उपरांत सीधे उन्हें ऑनलाइन माध्यम से ही भुगतान प्राप्त हो जायेगी।

उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अश्विन पोर्टल पर कुल-101 प्रकार के कार्यों का अपडेशन कार्य करना है। जिसमें प्रत्येक माह अनिवार्य रूप से 15-20 प्रकार के कार्यों का अपडेशन कार्य करना है तथा शेष कार्यों का अपडेशन कार्य आवश्कतानुसार कर सकती हैं। स्मार्टफोन पर ऑनलाइन कार्य करने हेतु प्रत्येक आशा कार्यकर्ता तथा आशा फेसिलेटर को प्रत्येक माह 150 रूपये की राशि भी दी जायेगी।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय, सिविल सर्जन, डॉ0 विरेन्द्र कुमार चौधरी, डीसीएम, श्री राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

महाभियान चलाकर 125 भूमिहीन विद्यालयों के लिए चिन्हित की गयी भूमि।


अग्रतर कार्रवाई करते हुए प्रारंभ किया जायेगा भवन निर्माण कार्य।

शेष 43 भूमिहीन विद्यालयों हेतु मिशन मोड में जमीन चिन्हित कराने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश।

बेतिया। जिले के भूमिहीन विद्यालयों के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु महाभियान चलाया जा रहा है ताकि जिले में एक भी विद्यालय भूमिहीन नहीं रहें, सभी विद्यालयों के अपने भवन हों और छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन बेहतर तरीके से हो सके।

जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा स्वयं इसकी लगातार समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में आज पुनः जिलाधिकारी द्वारा कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।

समीक्षा के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के आलोक में अबतक कुल-125 भूमिहीन विद्यालयों हेतु भूमि चिन्हित कर लिया गया है। शेष 43 भूमिहीन विद्यालयों के लिए भूमि की की आवश्यकता है।

जिलाधिकारी द्वारा इस पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा कहा गया कि इस जिले के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। प्रगति काफी अच्छी है। इस कार्य में सभी संबंधित अधिकारियों की सराहनीय भूमिका रही है। 

उन्होंने निर्देश दिया कि मिशन मोड में शेष 43 भूमिहीन विद्यालयों के लिए भी भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय ताकि अग्रतर करते हुए भवन का निर्माण कराया जा सके। इससे छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में काफी सहूलियत होगी तथा उनका भविष्य बेहतर बन सकेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन छात्र-छात्राओं की बेहतरी के लिए हमेशा प्रयासरत है। भूमि अथवा भवन के अभाव में बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित नहीं हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाना है।

इस बैठक में समग्र शिक्षा अभियान, साक्षरता एवं माध्यमिक शिक्षा अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप ससमय सभी कार्यो को संपादित कराना सुनिश्चित किया जाय।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनी कांत प्रवीण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

शब-ए-बरात एवं होली को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर सतर्कता बरतें प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी : जिलाधिकारी।

चिन्हित संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर प्रशासन एवं पुलिस का संयुक्त रूप से कराएं फ्लैग मार्च, फुट मार्च।

ड्रॉप गेट बनाकर नियमित रूप से चलाएं रोको-टोको अभियान।

असामाजिक, शरारती एवं अपराधिक तत्वों के विरूद्ध विधिसम्मत करें निरोधात्मक कार्रवाई।

संवेदनशील स्थलों पर लगातार छापेमारी, पेट्रोलिंग कराने का निर्देश।

स्प्रिट कारोबारियों, होमियोपैथी दुकानों/क्लीनिकों की निरंतर जांच कराने का निर्देश।

बेतिया। 08 मार्च को शब-ए-बरात तथा 08-09 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाना है। उक्त पर्व-त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी सहित सभी एसडीएम, सभी एसडीपीओ, सभी बीडीओ, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि आगामी पर्व-त्यौहारों को शांतिपूर्वक वातावरण में सम्पन्न कराने तथा विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहकर अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करना है। किसी भी स्तर पर चूक नहीं होने पाएं, इसका विशेष ध्यान रखना है।

उन्होंने निर्देश दिया कि उत्पाद विभाग एवं पुलिस की टीम संयुक्त रूप से प्रभावी सघन छापेमारी अभियान चलाना सुनिश्चित करेंगे तथा शराब का सेवन करने वाले, बिक्री करने वाले तथा सप्लायर की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि संवेदनशील स्थलों पर प्रत्येक दिन छापेमारी कराना सुनिश्चित किया जाय।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मद्य निषेध को लेकर कॉल सेंटर से प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए शराब का सेवन करने वाले, बिक्री करने वाले तथा सप्लायर को पकड़ा जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि चिन्हित संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर प्रशासन एवं पुलिस का संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च, फुट मार्च कराना सुनिश्चित किया जाय।  

जिलाधिकारी ने कहा कि ड्रॉपगेट का निर्माण कर रोको-टोको अभियान चलाया जाय। ड्रॉपगेट पर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी की तैनाती की जाय। प्रत्येक आने-जाने वाले वाहनों तथा व्यक्तियों की अच्छे तरीके से तलाशी ली जाय। इस दौरान ब्रेथ एनालाईजर का उपयोग भी किया जाय। उन्होंने कहा कि जिला परिवहन पदाधिकारी नियमित रूप से विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील स्थलों पर लगातार छापेमारी अभियान तथा पेट्रोलिंग कराना सुनिश्चित किया जाय। 

उन्होंने निर्देश दिया कि मद्य निषेध को बनाये गये चेकपोस्ट पूरी तरह अलर्ट रहेंगे। जिले में आने वाले प्रत्येक वाहनों तथा उनके चालकों की अच्छी तरीके से तलाशी ली जाय। बिना जांच के कोई भी वाहन तथा व्यक्ति जिले में प्रवेश नहीं करें, इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि चेक पोस्टों पर सीसीटीवी हमेशा फंक्शनल रहना चाहिए। संबंधित एसडीएम चेक पोस्टों के कार्यों की सतत निगरानी करेंगे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आ-सूचना तंत्र को एक्टिव रखें तथा सूचना के आधार पर त्वरित गति से प्रभावी कार्रवाई करें। थाना एरिया को सेक्टर में बांटे, सेक्टरवाईज अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करें। प्रतिनियुक्त अधिकारी संबंधित चौकीदारों के माध्यम से आ-सूचना संग्रह करेंगे तथा ठोस कार्रवाई करेंगे। साथ ही सभी एसडीएम बीडीओ सहित पंचायत स्तर के सभी तंत्रों यथा-पीडीएस डीलर, विकास मित्र आदि के साथ बैठक कर लें तथा प्रत्येक गतिविधि पर नजर बनाने तथा त्वरित गति से सूचना देने को निर्देशित करें। 

उन्होंने कहा कि आगामी पर्व को लेकर पर्याप्त संख्या में क्यूआरटी टीम के गठन के साथ ही कंट्रोल रूम फंक्शनल होना चाहिए। कंट्रोल रूम में ही क्यूआरटी तथा रिजर्व फोर्स को रखा जाय ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित गति से कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी पर्व-त्यौहारों को लेकर धारा 107, 110 एवं 116 (3) के तहत कार्रवाई की जाय। बंध पत्र उल्लंघन की स्थिति में विधिसम्मत कार्रवाई की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि स्प्रिट कारोबारियों, होमियोपैथी दुकानों/क्लीनिकों की नियमित रूप से जांच करायी जाय।

उत्पाद विभाग की टीम द्वारा छापेमारी कर लगभग 200 लीटर स्प्रिट किया गया जब्त।


छापेमारी स्थल से संदेह के आधार पर एक महिला को उत्पाद थाना लाया गया, जारी है पूछताछ, की जायेगी अग्रतर कानूनी कार्रवाई।

निशानदेही पर कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही है छापेमारी।

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार के दिशा-निर्देश के आलोक में उत्पाद विभाग, पुलिस विभाग द्वारा होली त्यौहार के मद्देनजर मद्य निषेध हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में देशी-विदेशी शराब पीने वाले, बिक्री करने वाले तथा सप्लायर को गिरफ्तार भी किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज उत्पाद विभाग, पश्चिम चम्पारण की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मझौलिया थानान्तर्गत बखरिया गांव में छापेमारी की गयी। छापेमारी में 200 लीटर स्प्रिट को जब्त किया गया है। छापेमारी स्थल से संदेह के आधार पर एक महिला को उत्पाद थाना लाया गया है, जहां उससे पूछताछ जारी है। सत्यापनोपरांत अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

उत्पाद अधीक्षक, श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि मद्य निषेध के प्रभावी अनुपालन को लेकर उत्पाद विभाग की टीम काफी सजग एवं सतर्क है। लगातार विभिन्न टीमों का गठन करते हुए संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील स्थलों पर छापेमारी की जा रही है तथा शराब और कारोबारियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि होली पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में मद्य निषेध की अहम भूमिका है। किसी भी सूरत में शराब का सेवन करने वाले, बिक्री करने वाले तथा सप्लाई करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। उत्पाद विभाग की टीम पूरी तरह चौकन्ना है, निगरानी कर रही है, लगातार छापेमारी अभियान जारी है।

विकास योजनाओं के उत्तम कार्यान्वयन के लिए रचनात्मक जनसहयोग की दरकार:गरिमा

==पूर्व स्वीकृत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यान्वयन में अवरोध की जानकारी पर पहुंचीं महापौर,

==बानूछापर वार्ड 27 में जारी पीसीसी सड़क व नाला निर्माण के गुणवत्तापूर्ण कार्य का दिया संवेदक को निर्देश,

बेतिया। नगर निगम के वार्ड 27 बानूछापर के राजेश सोनी के घर से मेन रोड कुल 5.83 लाख से निर्माणाधीन पीसीसी सड़क और नाला निर्माण में अवरोध की शिकायत पर पहुंचीं नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने समस्याओं के निदान में लाभुक लोगों की निगरानी और सहयोग को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं के उत्तम कार्यान्वयन के लिए रचनात्मक जनसहयोग की दरकार होती है।

पूर्व स्वीकृत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यान्वयन में अवरोध की जानकारी लेने के बाद उन्होंने कहा की सार्वजनिक और सरकारी सुगम सड़क की सुविधा पाने के लिए इसमें सबका सहयोग जरूरी है। सड़क की पट्टी का अतिक्रमण हो जाने से नाला निर्माण के अवरोध को स्थानीय लोगों द्वारा मिल बैठ कर निदान कर लेने के श्रीमती सिकारिया के अनुरोध का स्थानीय लोगों ने भरपूर स्वागत किया। इससे पहले श्रीमती सिकारिया ने कहा कि बिना नाला के बनी पीसीसी सड़क ज्यादा टिकाऊ नहीं रह पाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके बाद के जरूरी सभी विकास कार्य के लिए आवश्यक राशि नगर निगम प्रशासन से मुहैया कराएगा। इसका स्थानीय लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया। इसके साथ ही बानूछापर वार्ड 27 में जारी पीसीसी सड़क व नाला निर्माण कार्य का उन्होंने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण करवाने निर्देश देने के साथ लोगों से मानक निर्माण के निगरानी का अपील भी किया। मौके पर वार्ड 27 के पार्षद इंद्रजीत यादव मुस्तैदी से मौजूद रहे।

बेतिया के पूर्व सांसद स्वर्गीय मदन प्रसाद जयसवाल की 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन


बेतिया : आज दिनांक 20 फरवरी 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में बेतिया पश्चिम चंपारण के पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ मदन प्रसाद जयसवाल की 14वी पुण्यतिथि पर एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ अमित कुमार लोहिया, डॉ शाहनवाज अली ने संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन आज से 14 वर्ष पूर्व 20 फरवरी 2009 को बेतिया के पूर्व सांसद डॉ मदन प्रसाद जयसवाल का निधन हुआ था। उनका सारा जीवन क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहा।

स्मरण रहे के 90 के दशक में अमेरिकी कंपनी द्वारा चंपारण के बासमती को पैटर्न कराए जाने के विरोध में सड़क से संसद तक तत्कालीन सांसद बाल्मीकि नगर स्वर्गीय महेंद्र बेठा, स्वर्गीय मदन जयसवाल एवं जार्ज फर्नांडीस ने संसद में डंकल प्रस्ताव के विरोध में आंदोलन का संचालन किया था।

आखिरकार जार्ज फर्नांडीस, डॉक्टर मदन प्रसाद जयसवाल, स्वर्गीय महेंद्र बैठा के आंदोलन के कारण अमरीका को पीछे हटना पड़ा।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि

मदन प्रसाद जायसवाल का जन्म 27 फरवरी 1936 को श्री राम्याद राम जायसवाल और श्रीमती राम दुलारी जायसवाल के यहाँ हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में ईविंग क्रिश्चियन कॉलेज से , पीडब्लू मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस , बिहार के पटना में पटना विश्वविद्यालय से जनरल मेडिसिन (एमडी) में परास्नातक और यूएस के शिकागो से ईसीएफएमजी फेलोशिप से की।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि

भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए, मदन जायसवाल ने 57वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोलते हुए और 22 अक्टूबर 2002 को 14वीं बैठक में भाग लिया।

उन्होंने अग्रिम संचार की कमी, अग्रिम में अपर्याप्त जानकारी, प्रतिपूर्ति में देरी, प्रशिक्षण की कमी, आकस्मिकता की कमी पर चिंता व्यक्त की- भारत जैसे विकासशील देशों के लिए प्रमुख चिंताओं के रूप में स्वामित्व वाले उपकरण और पूर्ण आत्मनिर्भरता, जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रमुख सेना योगदानकर्ताओं में से एक है।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने सूचना के मुक्त, व्यापक और संतुलित प्रसार के माध्यम से शांति और अंतरराष्ट्रीय समझ को मजबूत करने के उद्देश्य से वैश्विक सूचना और संचार व्यवस्था को अधिक महत्व देने का फैसला किया।