जिले की कुल-3234 आशा तथा 164 आशा फेसिलेटर को दिया जायेगा स्मार्ट फोन।
बेतिया। टीकाकरण सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने तथा आशा/आशा फेसिलेटर को ससमय भुगतान करने हेतु जिले की कुल-3390 आशा तथा आशा फेसिलेटर को स्मार्टफोन से लैस करने की शुरूआत कर दी गयी है।
जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में सुमित्रा देवी, अंजू देवी, शहनाज खातुन, मीना देवी, विद्यावती देवी, अंजुम आरा, डौली देवी, कविता तिवारी, गायत्री देवी, सुगंधी देवी आदि आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन सौंपा गया। स्मार्टफोन के साथ कभर, टेम्पर ग्लास, ईयर फोन आदि भी आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की सभी आशा कार्यकर्ता तथा आशा फेसिलेटर को तुरंत स्मार्टफोन प्रदान कर दिया जाय ताकि टीकाकरण सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में तीव्रता लायी जा सके।
उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में महती भूमिका निभायी जाती है। स्मार्टफोन मिलने के उपरांत विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप अश्विन पोर्टल पर डाटा अपडेशन का कार्य सही तरीके से ससमय करना सुनिश्चित करेंगी।
सिविल सर्जन तथा डीपीएम को निर्देश दिया गया कि सभी आशा कार्यकर्ताओं तथा फेसिलेटर को स्मार्टफोन संचालन हेतु अच्छे तरीके से प्रशिक्षित करा दिया जाय ताकि उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि आशा अपने सर्वे और ड्यू लिस्ट पंजी का भी रिपोर्ट मोबाईल के माध्यम से पीएचसी को रिपोर्ट करेंगी। किसी भी प्रकार की कोई सूचना आशा अपने स्मार्टफोन से अपने पीएचसी को देंगी। आशा अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन भुगतान हेतु दावा प्रस्तुत करेंगी। दावा प्रस्तुत करने के उपरांत एएनएम, बीसीएम, एमओआइसी द्वारा उसे वेरिफाई किया जायेगा। इसके उपरांत सीधे उन्हें ऑनलाइन माध्यम से ही भुगतान प्राप्त हो जायेगी।
उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अश्विन पोर्टल पर कुल-101 प्रकार के कार्यों का अपडेशन कार्य करना है। जिसमें प्रत्येक माह अनिवार्य रूप से 15-20 प्रकार के कार्यों का अपडेशन कार्य करना है तथा शेष कार्यों का अपडेशन कार्य आवश्कतानुसार कर सकती हैं। स्मार्टफोन पर ऑनलाइन कार्य करने हेतु प्रत्येक आशा कार्यकर्ता तथा आशा फेसिलेटर को प्रत्येक माह 150 रूपये की राशि भी दी जायेगी।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय, सिविल सर्जन, डॉ0 विरेन्द्र कुमार चौधरी, डीसीएम, श्री राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Feb 20 2023, 20:40