Westmedinipur

Feb 19 2023, 21:53

आग से जलकर दो लोगों की मौत


खड़गपुर .झाड़ग्राम  जिला अंतर्गत दो अलग अलग इलाके में आग से जलकर दो लोगों की मौत हो गयी.मृतकों में एक महिला भी शामिल है.  स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम घटना लालगढ़ थाना के नेपूरा अंचल के राधामोहनपुर गांव में घटी.मृतका का नाम माही टुडु(58)है.

गौरतलब है कि कमरे में लैम्प जलाकर माही बोरे में आलू भर रही थी.इस दौरान उसकी साड़ी लैम्प से सट गयी.साड़ी में आग लग जाने से वह आग के चपेट में आ गयी.जिससे वह बुरी तरह से झुलस गयी.उसे अस्पताल ले जाया गया.चिकित्साधीन अवस्था में उसकी मौत हो गयी.

दूसरी घटना बिनपुर थाना के हाड़दा इलाके में घटी.मृतक का नाम मनोरंजन साहा (75)है.परिवारिक अशांति से तंग आकर उसने अपने शरीर पर केरोसीन तेल छिड़ककर आग लगा दी.उसे झुलसा हुआ अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया.अस्पताल में उसकी मौत हो गयी.दोनो घटनाओं की जानकारी पुलिस को दी गयी.पुलिस दोनों घटनाओं  की जांच कर रही है.

Westmedinipur

Feb 19 2023, 21:50

संदिग्ध परिस्थिति में व्यक्ति की मौत ,पेड़ से लटकता हुआ शव बरामद


खड़गपुर .दांतन थाना अंतर्गत केशरम्भा गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी.पुलिस ने उसका शव पेड़ से लटकते हुये अवस्था में बरामद किया.स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम नरसिंह देव गोस्वामी (60)है.इलाके के लोगों ने सर्वप्रथम शव को पेड़ से लटकते हुये देखा.घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.शव को पेड़ से उतारकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेजा.समाचार लिखे जाने तक मौत का कारण मालूम ना हो सका.पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Westmedinipur

Feb 19 2023, 21:49

वृद्ध का पंखे से लटकता हुआ शव बरामद


खड़गपुर .खड़गपुर ग्रामीण थाना अंतर्गत खड़गपुर दो नम्बर ब्लाक के पूर्व साकुवां इलाके से पुलिस ने एक वृद्ध का शव उसके कमरे मौजूद पंखे से लटकते हुये अवस्था में बरामद किया.स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम धीरेन सिंह (75)है.

परिवार के लोगों ने सर्वप्रथम शव को कमरे में मौजूद सीलिंग पंखे से लटकते हुये देखा.घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.समाचार लिखे जाने तक मौत का कारण मालूम ना हो सका.पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Westmedinipur

Feb 18 2023, 19:47

संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत ,लटकता हुआ शव बरामद


खड़गपुर .मोहनपुर थाना अंतर्गत गाडरा इलाके में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी.पुलिस ने उसका शव फंदे से लटकते हुये अवस्था में बरामद किया.स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम मंजू बेरा (55)है.

परिवार के लोगों ने सर्वप्रथम शव को कमरे में फंदे से लटकते हुये देखा.घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.समाचार लिखे जाने तक मृतक का कारण मालूम ना हो सका.पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Westmedinipur

Feb 18 2023, 19:12

शिवरात्रि के दिन शिवालयों में गुंजा हर हर महादेव का श्लोक , तालाब से लेकर शिवालयों में उमड़ी भक्तों भीड़


* नदी तालाब से जलभर  कावड़ लेकर शिवभक्त पहुँचे  शिवालय 

खड़गपुर  (फोटो ). पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिले में महाशिवरात्रि के अवसर पर दोनों जिले के  विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों ने भगवान शंकर और शिवलिंग का जलाभिषेक किया।दोनो जिले के कइ शिव मंदिरों में  भोलेनाथ और शिवलिंग  का अलौकिक श्रृंगार किया गया।मंदिर को रंग बिरंगी  लाइट की रौशनी से जगमगाया गया।मंदिर सहित शिवालयों को आकर्षक फूलों से सजाया गया।शिवरात्रि के अवसर पर दोनों जिले मे मौजूद शिव मंदिरों मे शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी।

महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर कमेटी की ओर से शिवभक्तों के लिये पूजा अर्चना करने के लिये विषेश प्रबं किया गया था।शिव भक्तों ने शिवरात्रि के अवसर पर कच्चे  दूध , शक्कर ,गन्ने का रस, धतूरा , गांजा, बेल ,बेलपत्र, चमेली के फूल ,नीले फूल ,शिवफुल इत्यादि चढ़ाकर महादेव व  शिवलिंग का अभिषेक किया। कइ जगहों शिवभक्त घड़े में पानी भरकर कंवाड लेकर शिवालय पहुँचे ।

शिवरात्रि के अवसर पर जिले के कइ मंदिरो में भजन कीर्तन के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. महाशिवरात्रि के अवसर पर दोनों जिले में सुरक्षा काफी कड़ी थी।कुछ जगहों पर नारायण भोज भी कराया गया।वही मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष भी महाशिवरात्रि के अवसर पर गोपाली आश्रम  में मौजूद शिवलाय में उपस्थित थे।महाशिवरात्रि के अवसर पर गोपाली आश्रम परिसर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।

Westmedinipur

Feb 18 2023, 18:14

हाथियों ने मचाया तांडव ,कइ कच्चे मकानों को तोड़ा,ग्रामीणों में दहशत


खड़गपुर : झाड़ग्राम जिला के सांकराइल थाना के पाथरा अंचल के काटनीमाड़ो गांव में  हाथियों के दल ने तांडव मचाया,हाथियों ने कइ कच्चे मकानों को तोड़ डाला,जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गया।गौरतलब है कि काटनीमाड़ो गांव जंगल से सटा हुआ है।जंगल में मौजूद  हाथियों का एक दल भोजन की तलाश में जंगल से निकलकर गांव में प्रवेश कर गये।हाथियों का दल गांव में तांडव मचाने लगे.कइ कच्चे मकानों को तोड़ डाला।जिससे ग्रामीण दहशत में आ गये।

गांव में हाथियों के प्रवेश करने की जानकारी मिलने के बाद वन कर्मी और हुल्ला पार्टी के सदस्य इलाके में पहुँचकर हाथियों को जंगल में खदेड़ते हुये गांव में फैली दहशत की परिस्थिति को समान्य किया।वन कर्मियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगल के रास्ते से जाने से मना किया।वन विभाग का कहना है कि जल्द ही हाथियों को दलमा जंगल की ओर खदेड़ा जायेगा।

Westmedinipur

Feb 18 2023, 17:52

*Didir Suraksha Kawach,Anchale Ek Din campaign* on 18.02.2023.


Minister Srikanta Mahata visited Debgram Gram Panchayat where he began his Anchale Ek Din programme by offering prayers at a local temple. After this he interacted with the locals, enquiring about their needs and concerns. Following this, he visited a Health Center, spent some time with the health workers. Later he took part in a community lunch followed by his meeting with the panchayat members at Paschim Medinipur.

PIC: I PAC

Westmedinipur

Feb 18 2023, 17:23

मां के डांट से क्षुब्ध छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या की


खड़गपुर .झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बिनपुर थाना के भंडारु इलाके में मां के डांट से क्षुब्ध होकर एक छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत छात्रा का नाम अनीता कर्मकर (14)है.वह कक्षा नौवीं की छात्रा थी.

ठीक तरह से पढ़ाई ना करने के कारण उसकी मां ने उसे डांटा था.मां के डांट से क्षुब्ध होकर उसने जहर (कीटनाशक ) खालिया.जिससे उसकी तबियत बिगड़ गयी.उसे बेहोशी की अवस्था में अस्पताल ले जाया गया.चिकित्साधीन अवस्था में उसकी मौत हो गयी.घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Westmedinipur

Feb 18 2023, 17:12

*Didir Suraksha Kawach,Anchale Ek Din campaign* on 18.02.2023.


Paschim Medinipur

District President Sujoy Hazra visited Makli Gram Panchayat where he began his Anchale Ek Din programme by offering prayers at a local temple. After this he interacted with the locals, enquiring about their needs and concerns. Following this, he visited a Health Center, spent some time with the health workers. Later he took part in a community lunch followed by his meeting with the panchayat members.

PIC: I PAC

Westmedinipur

Feb 18 2023, 17:11

*Didir Suraksha Kawach,Anchale Ek Din campaign* on 18.02.2023.


Jhargram District Chairman Birbaha Soren Tudu visited Sandapara Gram Panchayat where she began his Anchale Ek Din programme by offering prayers at a local temple. After this she interacted with the locals, enquiring about their needs and concerns. Following this, she visited a local school, spent some time with the students and also oversaw preparation of mid-day meal. Later she took part in a community lunch followed by his meeting with the panchayat members.

PIC: I PAC