महाशिवरात्रि पर बाबा गरीबनाथ दरबार मुज़फ़्फ़रपुर में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़ ,
जय शिव के जयघोष से पूरा वातावरण शिवमय हो गया है , उतर बिहार का देवघर बाबा गरीबनाथ मंदिर में शिवभक्तो का उभरा जन सैलाब - श्रद्धालु कर रहे जलाभिषेक
महाशिवरात्रि पर निकाली जाएगी आकर्षक एवं ऐतिहासिक शिव बारात, तैयारी पर जोरो पर
मुजफ्फरपुर : इस वर्ष महाशिवरात्रि पर आकर्षक एवं ऐतिहासिक शिव बारात शहर में निकाली जाएगी।
इसकी तैयारी गोला रोड स्थित राम भजन साह मार्केट स्थित वीना कला आश्रम में जोरों शोर से की जा रही है।
बहुत ही आकर्षक एवं सुंदर नंदी शिवलिंग शिवजी को बैठने के लिए बग्गी बनाया गया है।
आयोजक केदार प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष की झांकी ऐतिहासिक होगी। इसकी शुरुआत 17 फरवरी को मरवा पूजा से होगी।
इस अवसर पर भोज का आयोजन होगा। जिसमें शहर वासी आमंत्रित हैं।भोज में सभी धर्म सभी जाति के लोग आमंत्रित हैं।
झांकी अपने निर्धारित रूप से ही 18 फरवरी को निकलेगी और भव्य तरीके से निकलेगी। इस वर्ष का झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। बाबा गरीब नाथ के कृपा से तैयारी पूरी की जा रही है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
मुजफ्फरपुर में आठवां दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल पानापुर करियात बंगरा मुजफ्फरपुर में आठवां दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि तिरहुत कमिश्नर श्री गोपाल मीणा थे
शहर के गणमान्य लेखक साहित्यकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ संजय पंकज एवं श्रीमती भारती नायक डीटी मुजफ्फरपुर सीबीएसई उद्घाटन समारोह में पधार कर छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किए सर्वप्रथम चंदन तिलक आरती एवं स्वागत गान से छात्राओं ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया विद्यालय के सचिव श्री प्रमोद कुमार एवं प्राचार्य श्री सुबोध कुमार ने
सभी अतिथियों को शॉल पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किए मुख्य अतिथि श्री गोपाल मीणा ने दीप प्रज्वलित कर एवं ध्वजारोहण करके खेल प्रतियोगिता समारोह का उद्घाटन किया तथा एक प्रेरक भाषण प्रस्तुत किया उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में उपस्थित रही मानसिक एवं शारीरिक दुर्बलता ओं को खेलों के
द्वारा समाप्त किया जा सकता है श्री प्रमोद कुमार भी अपने अभिभाषण में बच्चों के सर्वांगीण विकास में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला इस अवसर पर विद्यालय के
पूर्व छात्र छात्राओं को जो आज किसी न किसी उच्च पदों पर आसीन हैं उन्हें आमंत्रित कर अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें भी सम्मानित किया गया खेलकूद के
शिक्षक श्री अविनाश एवं मोहम्मद जमील मसाल जलाकर सभी प्रतिभागियों को कीड़ा नियमों के आलोक में कीड़ा संपन्न करने के लिए शपथ ग्रहण कराई खेल कूद शुरू होने से पूर्व विद्यालय के चारों हाउस रेड ग्रीन ब्लू एलो की छात्राओं ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया इस आयोजन को सफल बनाने में प्राचार्य श्री सुबोध कुमार का विशेष योगदान रहा ,
ग्रामीण उधमिता, सामाजिक उधमिता, व्यावसायिक शिक्षा प्रकोष्ठों के लिए स्थिरता रैंकिंग पुरस्कार पर पोस्टर लॉन्च
मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी
श्री प्रणव कुमार तथा उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी के द्वारा ग्रामीण उधमिता, सामाजिक उधमिता, व्यावसायिक शिक्षा प्रकोष्ठों के लिए स्थिरता रैंकिंग पुरस्कार पर पोस्टर विमोचन किया गया।
भारत सरकार में उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद उच्च शिक्षा हस्तक्षेप के माध्यम से लचीला ग्रामीण भारत को बढ़ावा देने का प्रयास करती है। एक आदर्श , उद्यमशीलता की गतिविधियों को प्रदर्शित करने के लिए मंच है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद का उद्यमिता पर ग्रामीण उधमिता, सामाजिक उधमिता, व्यावसायिक शिक्षा प्रकोष्ठों के लिए स्थिरता रैंकिंग पुरस्कार के लिए आह्वान एक स्वागत योग्य प्रयास है l
व्यावसायिक शिक्षा प्रकोष्ठों को सभी कार्य योजना को सफलता पूर्वक तैयार करने, अपशिष्ट प्रबंधन, जल प्रबंधन, ऊर्जा संरक्षण और ग्रीनरी के क्षेत्र में अच्छे कार्य के लिए स्थिरता रैंकिंग पुरस्कार प्रदान की जाएगी । स्थिरता रैंकिंग पुरस्कार के लिए निम्नलिखित बिंदु-- पर्यावरण, उद्यमशीलता और सामुदायिक जुड़ाव, सामाजिक जिम्मेदारी, स्वच्छता और पर्यावरण संस्थानों की देखभाल को भी आधार बनाया गया है।
उद्यमिता और कारीगरी दोनों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक कॉलेज को छात्र स्वयं सहायता समूह (एसएसएचजी) बनाना चाहिए l
ऐसे समूह/प्रकोष्ठ स्थानीय के साथ इंटरशिप और अप्रेंटिसशिप में भी मदद कर सकते हैं।
व्यवसायों और स्थानीय प्रशासन अनुभवात्मक अधिगम से संबंधित ऐसी प्रथाएं युवाओं को कौशल प्रदान करने की प्रथाओं में स्थिरता ला सकता है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद (एमजीएनसीआरई) सामाजिक कार्य कॉलेजों, व्यावसायिक शिक्षा नई तालीम और में संस्थागत प्रकोष्ठों सामाजिक उद्यमिता, स्थिरता और ग्रामीण जुड़ाव प्रकोष्ठों (एसईएसआरईसी) का गठन और पालन करके व्यावसायिक शिक्षा, कौशल और उद्यमिता को बढ़ावा दे रही है।
शिक्षा महाविद्यालयों में प्रायोगिक शिक्षण प्रकोष्ठ (वेंटेल), और
प्रबंधन संस्थानों में ग्रामीण उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ (आरईडीसी)। परिसर और समुदाय के साथ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद जुड़ाव लाभकारी है और छात्रों में अनुभवात्मक शिक्षा के माध्यम से सामाजिक उत्तरदायित्व और जीवन मूल्यों को विकसित करने के एक भाग के रूप में है।
जिलाधिकारी ने कहा कि मैं उच्च शिक्षा संस्थानों से अनुरोध करता हूं कि वे ग्रामीण उधमिता, सामाजिक उधमिता, व्यावसायिक शिक्षा प्रकोष्ठों के लिए स्थिरता रैंकिंग पुरस्कार के लिए अपना समर्थन दें।
एम.जी.एन.सी.आर.ई. भारत में विश्वविद्यालयों और स्वायत्त संस्थानों द्वारा पेश किए जाने वाले उच्च शिक्षा कार्यक्रमों के लिए पाठ्यक्रम इनपुट को डिजाइन, विकसित और बढ़ावा देता है। एम.जी.एन.सी.आर.ई. के लिए फोकस की उच्च शैक्षिक धाराओं में शामिल हैं: ग्रामीण अध्ययन, ग्रामीण विकास, ग्रामीण प्रबंधन, सामाजिक कार्य और शिक्षा। पाठ्यक्रम इनपुट ग्रामीण भारत के लिए प्रासंगिक सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों क्षेत्रों से संबंधित हैं।
लचीला ग्रामीण भारत के निर्माण की प्रक्रिया में भारत में उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम को शामिल करने के लिए, यानी उन्नत भारत के लिए उन्नत ग्राम।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के तहत पाठ्यचर्या इनपुट और मान्यता पाठ्यक्रम और उच्च शिक्षण संस्थानों को तैयार करना और पहचानना, जो टिकाऊ, जलवायु और आपदा अनुकूल ग्रामीण आजीविका के विकास को सक्षम बनाता है।
इस अवसर पर मुजफ्फरपुर उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी एम.जी.एन.सी.आर.ई, उच्च शिक्षा विभाग के प्रोजेक्ट फैकल्टी हनी कुमारी, श्यामा कुमारी तथा पवन कुमार मौजूद थे l
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं वार्षिक परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया गाइडलाइन, जानिए पूरा डिटेल
मुजफ्फरपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा 10वीं एवं 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा इस अनुमंडल के 08 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 15.02.2023 से 05.04.2023 तक एक पाली में (10ः00 पूर्वाह्न से 01ः30 बजे अपराह्न तक) आयोजित की जायेगी।
इस अवसर पर अनुमंडल दण्डाधिकारी, मुजफ्फरपुर पूर्वी संतुष्ट होकर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्न निषेधाज्ञाएँ लागू किया है-
1 काई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के आस-पास माईक्रोफोन, ध्वनि विस्तारक यंत्र या ध्वनि परिवर्धित करने वाले यंत्रों का प्रयोग नहीं करेगें।
2 उपर्युक्त परीक्षा केन्द्रों के 200 सौ गज के भीतर पाँच या पाँच से अधिक व्यक्ति एक जगह एकत्रित नहीं होगें।
3 निम्नांकित व्यक्तियों को छोड़कर कोई भी व्यक्ति उपर्युक्त परीक्षा केन्द्रों के आस-पास किसी भी प्रकार का घातक हथियार या आगनेंयास्त्र, भाला तथा किसी भी साईज का लाठी आदि लेकर नहीं चलेगें।
4 कोई भी व्यक्ति उपर्युक्त परीक्षा केन्द्रों के 200 सौ गज के भीतर कार्यरत पुलिस कर्मियों, दंडाधिकारियों एवं परीक्षा कार्य में संलग्न व्यक्तियों को छोड़कर बिना किसी पूर्ण औचित्य या अनुमति के ताक-झांक नहीं करेंगें।
5 फोटो स्टेट दूकान पर नकल हेतु मशीन का इस्तेमाल नहीं करेगें।
6 परीक्षा केन्द्र पर चीट-पूर्जा नहीं ले जाएगें।
7 कोई भी परीक्षा केन्द्र पर नकल करने या कराने का प्रयास नहीं करेगें।
यह निषेधाज्ञा आदेश दिनांक 15.02.2023 के 08ः00 बजे पूर्वाह्न से दिनांक 05.04.2023 के 03ः00 बजे अपराह्न तक लागू रहेगा।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Breaking: मुजफ्फरपुर पहुंचे लोजपा सुप्रीमो सांसद चिराग पासवान, कांटी हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार से मिल बढ़ाया ढाढस
मुजफ्फरपुर में पहुंचे लोजपा सुप्रीमो और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने कांटी हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार से मिल बढ़ाया ढाढस। हत्या के लिए CM नीतीश कुमार जिम्मेदार। सरकार के संरक्षण में हो रही हत्या को लेकर साधा निशाना।
वही मंत्री मंडल विस्तार और अखिलेश सिंह को लेकर कही कई बात तो बिहार के सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को लेकर उठाया सवाल कहा कुर्सी बचाने के लिए सब लोग लगे हुए हैं जिसमे सीएम नीतीश कुमार जी आगे हैं।
अग्निवीर भर्ती के लिए 16 फरवरी से 15 मार्च तक खुला रहेगा पोर्टल, जानिए कितनी बदल गई है भर्ती प्रक्रिया
मुजफ्फरपुर : अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती रैली (पुरुषों के लिए) सेना भर्ती कार्यालय, मुजफ्फरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी 8 जिलों ( पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), पश्चिम चंपारण(बेतिया), शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर ) के अभ्यर्थियों के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर 16 फ़रवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक रजिस्ट्रेशन खुला रहेगा। इस बार अग्निवीर योजना के अंतर्गत साढ़े 17 से 21 साल के युवा भर्ती - प्रक्रिया में भाग ले सकते है। इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान अग्निवीर सामान्य डुय्टी, अग्निवीर क्लर्क / SKT, अग्निवीर टेक्नीकल एंव आग्निवीर Tradesmen की भर्ती होंगी।
इस बार Online CEE की परीक्षा पहले होगा | Online CEE के Centre के लिये Candidates को Five Centre Select करने होंगे। यह Exam April मे होगा | जो Candidate OnlineCEE मे pass होंगे और मेरिट मे आयेगे उनको Rally के लिये बुलाया जायेगा जिसकी Date बाद मे तय की जायेगी। इस बार Registration, योग्यता ओर Bonus marks मे काफी बदलाव है। इसलिये Candidate को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले Notification को ध्यान से पढे ।
अग्निवीर योजना के अंतर्गत शुरुआत में चार साल का अनुबंध होगा जिसके पश्चात अग्निवीरों की उनकी चार साल के कार्यकाल के दौरान प्रदर्शन के आधार पर 25% अग्निवीरों को सेलेक्ट किया जायेगा जिन्हें 15 वर्ष और सेवा का मौका मिलेगा। जो अग्निवीर चार साल के बाद वापस आऐंगे उन्हे एक मुस्त सेवा निधी मिलेगा।
नई भर्ती प्रणाली में परिवर्तन
1. उम्मीदवार joinndianarmy.nic.in पर पंजीकरण करें और फिर आवेदन करें।
2. उम्मीदवार को 10वीं/12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों सहित अपना डेटा भरना होगा। कोई भी विसंगति अस्वीकृति के लिए उत्तरदायी है।
3. आवेदन शुल्क 250/- रुपये प्रति उम्मीदवार।
4. ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम नामांकित ऑनलाइन कंप्यूटर केंद्रों पर आयोजित होने वाला पहला कदम होगा।
5. ऑनलाइन परीक्षा के लिए उम्मीदवार केवल रंगीन एडमिट कार्ड लाए।
6. ऑनलाइन परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और सिर्फ मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों की रैली के लिए बुलाया जाएगा।
7. अब एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट धारक भी ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होंगे। एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट के भी बोनस अंक होंगे।
8. ऑनलाइन परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षण शारीरिक
माप, दस्तावेज़ीकरण और मेडिकल होगा।
9. मेडिकल क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए फिर से मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
नोट :- सभी अभ्याथियो को सुचीत किया जाता है कि ऑनलाइन पंजीकरण ध्यान से भरे किसी भी दलाल से सावधान रहे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में तीन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मिली जीत के लिए कुढ़नी की जनता का आभार प्रकट करने बुधवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय कुढ़नी पहुंचे।केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सह भाजपा नेता नित्यानंद राय ने कहा कि भारत की सुंदरता और सुगंध सभी धर्म और संस्कार में निहित है ।
यहां कि संस्कृति सभ्यता और संस्कार में जो खुशबू है उसे किसी धर्म या पंथ में नहीं बांध सकते। यहां की मिट्टी में जो सनातन की मर्यादा शांति और सौहार्द है है वह हमें सभी धर्मों को सम्मान देने का संदेश देती है। यहां के मन के लोगों के मन का भाव हमारी खूबसूरती को दर्शाता है । भाजपा नेता ने कहा कि वह पिछले उपचुनाव के दौरान कुढ़नी के लोगों से किए वायदा निभाने आए हैं। यहां के लोगों से होली के पहले आने का वादा किया था।
कल वे एक दर्जन गांव में भ्रमण करेंगे और क्षेत्र में कमल खिलाने वाले, भाजपा को जिताने वाले लोगों का अभिनंदन और आभार करेंगें ।जिन्होंने अपने संकल्प को सरकार रंग दिया । लव-कुश समीकरण और उपेंद्र कुशवाहा पर सीधे-सीधे बोलने से बचते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि वे इस समुदाय के संकल्प और पराक्रम को स्वीकारते हैं।
साथ ही कहने में संकोच नहीं है यह समुदाय भाजपा से जुड़ा है तो निश्चय ही वे इस समुदाय का भी आभार जताना चाहते हैं और इनके पराक्रम के रंग में रंगना चाहते हैं । यात्रा के दौर पर किए गए सवाल पर श्री राय ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में मुख्यतः तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे ।
इसी 25 फरवरी को वे पटना के बापू सभागार में किसान और मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ने और सम्मान दिलाने वाले स्वामी सहजानंद की जयंती पर आयोजित किसान मजदूर समागम को संबोधित करेंगे। बाद में वे बाल्मीकि नगर जाएंगे जहां लोकसभा क्षेत्र में आम सभा करेंगे साथ ही वहां के कार्यकर्ताओं संग बैठक भी करेंगे।
तुष्टिकरण की नीति का विरोध करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा वोट के लिए तुष्टीकरण की नीति अपनाना कहीं से तर्कसंगत नहीं है।
पूर्व में इसी तुष्टीकरण की नीति के कारण देश का विभाजन हो चुका है और समय-समय पर तुष्टीकरण की नीति अपनाने से वास्तविक नीति की अनदेखी की जाती है जो कहीं से उचित नहीं है।
मुजफ्फरपुर: जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक
मुजफ्फरपुर: आज जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में नेहरू युवा केंद्र की जिला इकाई द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों की बैठक की गई।
एन वाय के के जिला युवा पदाधिकारी सुश्री रश्मि सिंह ने बताया कि इस वर्ष जी 20 सम्मेलन का मेजबानी भारत कर रहा है।इसे लेकर जिले सहित देश के कई जिले में हो रही है।
उक्त कार्यक्रम को 25फरवरी को स्थानीय डीआरसीसी भवन परिसर में किया जायेगा।जिसमे प्रत्येक प्रखंड से युवा (15- 29 वर्ष) वर्ग भाग लेंगे। कार्यकम को चार सत्रों में बांटा गया है।
जी 20 की महता, मिशन लाइफ, पोषक अनाज का अंतरराष्ट्रीय वर्ष ,युवाओं की सहभागिता आदि के संबंध में विचार परिचर्चा की जाएगी।इस अवसर पर जीविका,उद्योग,डीआरसीसी, एसडीआरएफ,कृषि स्वास्थ्य के स्टॉल भी लगाए जायेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।बैठक में डीडीसी, डीपीआरओ दिनेश कुमार तथा एनसीसी एनएसएस तथा अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Feb 18 2023, 11:14