क्रिकेट टूर्नामेंट का महापौर ने किया उद्घाटन, मौके पर कही यह बात

बेतिया : ऐतिहासिक कालीबाग मंदिर परिसर के समीप के मैदान में आयोजित सीमित ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया द्वारा किया गया। 

उद्घाटन मैच से पहले महापौर श्रीमती सिकारिया के द्वारा केक काटकर, फीता काटकर एवं पहली गेंद खेलकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल को कभी के दौर में समय की बर्बादी कहा जाता था। लेकिन आज के दौर में हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य रक्षा के लिए खेल सर्व सुलभ माध्यम है। इसके माध्यम से स्वस्थ रक्षा के साथ साथ सामाजिक सौहार्द और अनुशासन भी बढ़ता है। 

उत्तरवारी पोखरा और मच्छरगांवा टाइगर क्लब के बीच टूर्नामेंट के उद्घाटन और मैच से पहले आयोजन की गेंद खेल कर कालीबाग पुलिस ओपी के प्रभारी दुष्यंत कुमार ने कहा कि आज जब ज्यादा बच्चे वीडियो गेम खेलने की लत से बीमार हो रहे हैं, तब ऐसा आयोजन सर्वथा स्वागत योग्य है। 

मौके पर बृजेश कुमार प्रिंसिपल ज्ञान भारती मिडिल स्कूल, कालीबाग़ क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष सूरज आर्य किशन कुमार, व्यस्थापक करण कुमार, सुभाष कुमार, समशाद आलम, आकाश कुमार इत्यादि की सहभागिता रही। 

उत्तरवाऱी पोखरा टीम ने बल्लेबाजी करके 14 ओवर में कुल 80 रन ही बना पाई और मछरगांवा टाइगर क्रिकेट क्लब को 81 रन का लक्ष्य दी और मछरगांवा टाइगर क्रिकेट क्लब की ओर से मुकेश ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 38 बॉल में 49 रन की पारी खेल कर अपने टीम को जीत दिलाई और मैन ऑफ़ दी मैच चुने गए।

खुले मे मांस-मछली की बिक्री पर रोक लगाने समेत अन्य मांगो को लेकर एबीवीपी ने नगर पंचायत अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन


लौरिया : आज शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई लौरिया द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीता देवी से मिलकर लौरिया नगर पंचायत के विभिन्न समस्याओं को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। 

ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न प्रकार के विषयों पर नगर अध्यक्ष महोदय का ध्यान आकृष्ट कराने का काम किया। 

अभाविप विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ने बताया कि नगर में मुख्य रूप से खुले में मांस मछली के बिक्री पर रोक लगे ताकि उससे गंदगी एवं बीमारी न फैल सके चीनी मिल से निकलने वाले राख से क्षेत्र के लोग होने वाली परेशानियों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। 

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले महिलाओं एवं आम लोगों के लिए जनहित में यथाशीघ्र बाजार में शौचालय का निर्माण करवाया जाए। 

यातायात व्यवस्था के कारण आम लोगों को विभिन्न प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस को ध्यान में रखते हुए लौरिया में वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था कराया जाए ताकि दुर्घटना से बचाव हो सके। 

व्यवसायियों के लिए सब्जी मंडी के लिए स्थाई जगह का व्यवस्था की जाए। नगर पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।

इस प्रतिनिधिमंडल में अभाविप के विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ,सौरव कुमार, नगर सह मंत्री प्रभात कुमार सोनू कुमार, प्रदीप कुमार आदि लोग रहे।

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, पिपरा पकड़ी का शीघ्र होगा अपना भवन

बेतिया : उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, पिपरा पकड़ी का शीघ्र ही अपना भवन होगा। उपयुक्त भूमि की उपलब्धता तथा भवन निर्माण की दिशा में कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है।इससे पठन-पाठन करने वाले छात्र-छात्राओं को सहूलियत होगी और उनका भविष्य बेहतर हो सकेगा।

इस निमित आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। 

इस बैठक में उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, एसडीएम बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों के पठन-पाठन की बेहतरी के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। निर्देश के आलोक में भूमिहीन विद्यालयों हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए भवन निर्माण कराने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। यह कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। इस कार्य को शत-प्रतिशत अविलंब पूर्ण कराने को लेकर संजीदगी से कार्य करना होगा।

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, पिपरा पकड़ी की समीक्षा के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त विद्यालय का भवन पुराना हो गया है तथा अपग्रेड होने के बाद 12वीं तक कि पढ़ाई संचालित हो रही है। छात्रों की संख्या के अनुरूप भवन का अभाव है। भवन निर्माण हेतु 15 डिसमिल जमीन की आवश्यकता है।

जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि भूमि हेतु अधियाचना तुरंत भेजें। 

एसडीएम, बेतिया को निर्देश दिया गया कि उपयुक्त भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए जमीन हस्तानांतरण की प्रक्रिया तीन दिनों के अंदर पूर्ण करायी जाय।

ज्ञातव्य हो कि जिले में महाभियान चलाकर 98 भूमिहीन विद्यालयों हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए भवन निर्माण की दिशा में तेजी के साथ कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। 

जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश के अनुरूप जिले के सभी भूमिहीन विद्यालयों के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए भवन का निर्माण करा लिया जाएगा। इससे छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में सहूलियत होगी तथा उनका भविष्य बेहतर बन सकेगा।

आग लगने से एक घर जलकर हुआ राख, नगद समेत लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान

नौतन : थाना क्षेत्र के पूर्वी नौतन पंचायत के खैरा टोला वार्ड नंबर 9 का है। जहां गाजी मियां को ससुराल में रहना पड़ा महंगा। 

अब मैं यह बात इसलिए कह रहा हूं क्योंकि कई वर्षों से गाजी मियां अपने ससुराल में रहा करता था और मजदूरी करके अपने परिवार के भरण पोषण किया करता था, रहने के लिए अपने ससुर के पुश्तैनी जमीन पर झोपड़ी बनाकर कई वर्षों से रहा करता था। 

मजदूरी करके कुछ रुपया इकट्ठा कर पक्का घर बनाने के लिए नेव की खुदाई करने के दौरान मनान मियां, सिकंदर मियां, नाजीर मियां, जलील मियां, सुनैना खातून उक्त लोगों ने गाली गलौज देते हुए घर में आग लगा दिए, जिसमें रखे हुए सोने एव चांदी के आभूषण घर बनाने के लिए रखें नगद रुपया लूटपाट कर ले गए कुछ जलकर राख में तब्दील हुई। 

यह बातें मैं खुद से नहीं कह रहा हूं थाने में दी हुई आवेदन के अनुसार एवं हमारे संवाददाता से बात करने के दौरान कही गई। 

वहीं पीड़िता सलमुनी खातून ने बताया कि उक्त लोगों ने मुझे क्षति पहुंचाने का काम किया और घर से बेघर करने के काम किया है तो हम लोग उक्त लोगों के विरोध थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाए हैं। 

आगे उन्होंने यह भी बताई की अगर मुझे न्याय नहीं मिलता है। इसके लिए मैं डीएम एवं मुख्यमंत्री के दरवाजे खटखटा गी, और मुझे प्रशासन पर पूरी उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा। 

वही इस के संदर्भ में दूसरा पक्ष को कहना है कि यह भूमि मेरी है इन लोगों ने साजिश के तहत अपने आप से आग लगाया है और हम लोग के फसाने की कोशिश की जा रही है।

28 फरवरी को होगा हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ, कलश यात्रा में 1001 श्रद्धालु होंगे शामिल

मझौलिया : विश्व पटल पर ब्याप्त आतंकवाद, ब्याभिचार,आरजकता और असंतोष का शमन पूर्वक सुखद रामराज्य की स्थापन हेतु आगामी 28 फरवरी को श्री हुनमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को कलश यात्रा निकाली जाएगी। 

उक्त जानकारी कथावाचक आचार्य उमेश त्रिपाठी ने दी। 

उन्होंने बताया कि मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के श्यामपुर बैठनिया में आयोजित की जाएगी । जिसमें कलश यात्रा हेतु 1001 श्रद्धालू शामिल होंगे ।

मंडप प्रवेश यगारंम्भ 1मार्च को होगी तथा यज्ञ का पूर्णावती 4 मार्च 2023 दिन शनिवार को होगी । 

निवेदक शंभू महतो ने क्षेत्रवासियों से इस यज्ञ में सहयोग देने की अपील की है।

अपने जन्मदिन के मौके पर मेयर गरिमा सिकारिया ने दिया यह संदेश

बेतिया : नगर निगम की महापौर गरिमा सिकारिया ने अपने जन्मदिन के मौके पर पर नगर निगम वासियों के नाम संदेश दीं है। 

उन्होंने कहा है कि नगर निगम के निवासी मेरे प्यारे भाई-बहनों! आज मेरा जन्मदिन है। इसलिए आज का दिन मेरे लिए बेहद खास है। अबकी बार के जन्मदिन पर आप सभी नगर निगमवासी भाई बहनों से मैं अपने लिए बहुत खास उपहार चाहुंगीं। क्योंकि आज के अपने खास दिन पर मैंने आगामी केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में अपने नगर निगम को अव्वल बनाने का संकल्प लिया है। 

मेरे इस महत्वपूर्ण संकल्प में आप सबको अभियान दूत बन कर इसको सफल बनाने में योगदान देना है। मेरे जन्मदिन के उपहार स्वरूप नगर निगम प्रशासन के इस अभियान में अपना समर्पित योगदान देकर मेरे संकल्प को सफल बनाना है। 

केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने को लेकर स्वयं अभियानदूत बनने के साथ अपने पास पड़ोस में भी किसी प्रकार की गंदगी को ठहरने या जमा नहीं होने के लिए अपने अपने पड़ोसियों को भी जागरूक बनाने के बहुमूल्य योगदान का उपहार अपनी इस बेटी, बहन या बहु को देकर बेतिया को आगामी केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल बनाना है।

अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में दीदी की रसोई की हुई शुरूआत, जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

बेतिया: बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में दीदी की रसोई की शुरूआत आज से हो गयी है। दीदी की रसोई का संचालन जीविका दीदियां करेंगी। दीदी की रसोई से मरीजों को निःशुल्क भोजन आदि तथा मरीजों के परिजनों, डॉक्टरों, नर्सेंज तथा अन्य कर्मियों को काफी कम दर पर भोजन आदि उपलब्ध होगा।

दीदी की रसोई द्वारा मरीजों को मेनू के अनुसार प्रातः 08.30 बजे सुबह का नाश्ता दिया जायेगा। इसी तरह दोपहर 01.00 बजे भोजन, शाम 05.00 बजे शाम का स्नैक्स, रात में 07.00 बजे निःशुल्क भोजन दी जायेगी। इसके साथ ही मरीजों के परिजनों, डॉक्टरो, ट्रेनी एएनएम तथा अन्य कर्मियों के लिए भी काफी कम दर पर खाना की व्यवस्था की गयी है। 

जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज विधिवत फीता काटकर दीदी की रसोई का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम, बगहा, श्रीमती अनुपमा सिंह, सिविल सर्जन, डॉ0 विरेन्द्र कुमार चौधरी, एसीएमओ, डॉ0 रमेश चंद्रा, एमओआईसी, डॉ0 केबीएन सिंह, डीपीएम, जीविका, श्री आर के निखिल, वाईपी जीविका, श्री रजनीश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा दीदी की रसोई का निरीक्षण किया गया तथा डीपीएम सहित जीविका दीदियों से विभिन्न जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि रसोई में अच्छे तरीके से साफ-सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। खाना पूरी तरह से स्वच्छ पद्धति से बनना चाहिए। खाने-पीने की सामग्री उच्चतम क्वालिटी की होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि मेन्यू चार्ट के अनुरूप मरीजों को ससमय खाना उपलब्ध कराया जाय। किसी भी परिस्थिति में खाना वेस्ट नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। रसोई में लॉग बुक का संधारण किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि रसोई का संचालन करने वाली दीदियों को खाना बनाने हेतु अच्छे तरीके से प्रशिक्षित किया जाय ताकि मेन्यू के अनुरूप स्वादिष्ट खाना मरीजों को मिल सके। 

उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसी व्यवस्था बनाये कि ससमय मरीजों को खाना उपलब्ध हो सके। ओपीडी, आईपीडी के डॉक्टरों, कर्मियों के साथ रसोई की दीदियों का समन्वय बेहतर हो ताकि यह पता चल सके कि किस समय में कितने मरीज के लिए खाना बनाना की आवश्यकता है। 

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी द्वारा विगत सप्ताह अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया गया था। 

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल प्रबंधन तथा डीपीएम, जीविका को निर्देशित किया गया था कि अविलंब अस्पताल में दीदी की रसोई को फंक्शनल करें ताकि मरीजों, उनके परिजनों, डॉक्टरों, नर्सेज तथा अन्य कर्मियों को स्वच्छ खाना आदि मुहैया करायी जा सके। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में डीपीएम, जीविका द्वारा सारी व्यवस्थाएं की गयी और इसी का प्रतिफल है कि अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में आज दीदी की रसोई की शुरूआत हुई है।

बेतिया: जिलाधिकारी ने अनुमंडलीय अस्पताल बगहा का किया निरीक्षण

बेतिया: जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज बगहा अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में एसडीएम, बगहा, श्रीमती अनुपमा सिंह सहित सिविल सर्जन, डॉ0 विरेन्द्र कुमार चौधरी, एसीएमओ, डॉ0 रमेश चन्द्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी सीधे आइपीडी पहुंचे, जहां उन्होंने भर्ती मरीजों से बातचीत की तथा अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। एक मरीज के परिजन द्वारा बताया गया कि डॉक्टर द्वारा लिखी गयी 04-05 दवा में से एक दवा वह बाहर से खरीद कर लाए हैं।

जिलाधिकारी द्वारा इसे अत्यंत ही गंभीरता से लिया गया। तत्क्षण एसीएमओ तथा आइपीडी सिस्टर इंचार्ज से पृच्छा किया गया। एसीएमओ द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा ओपीडी में फिलवक्त 52 प्रकार की दवा उपलब्ध करायी गयी है। मरीज के परिजन द्वारा जो दवा बाहर से क्रय कर लाया गया है, वह दवा स्टोर रूम में उपलब्ध है। जिलाधिकारी द्वारा सिस्टर इंचार्ज से इस बावत जानकारी ली गयी। साथ ही ड्रग लिस्ट, इंडेंट रजिस्टर की जांच की गयी। 

इस दौरान पाया गया कि सिस्टर इंचार्ज द्वारा स्टोर रूम से आई०पी०डी० के लिए उक्त दवा का इंडेंट ही नहीं किया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने सिस्टर इंचार्ज से शोकॉज करने का निर्देश दिया। साथ ही यह निर्देश भी दिया गया कि इंडेंट दवा ससमय ओपीडी तथा आइपीडी को उपलब्ध हो सके, इसे सुनिश्चित किया जाय। 

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा दी जानी वाली सभी प्रकार की सुविधाएं मरीजों तथा उनके परिजनों को हर हाल में मिलनी चाहिए। चाहे वह दवा हो, बेड हो, जांच हो अथवा अन्य प्रकार की सेवाएं हो। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा कि सभी के प्रयास से अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था काफी ठीक हुई है। इस व्यवस्था में और सुधार करने की आवश्यकता है। उन्होंने सिविल सर्जन तथा एसीएमओ को निर्देश दिया कि डॉक्टरों के साथ बैठक करें तथा व्यवस्था में और सुधार कराना सुनिश्चित करें। 

जिलाधिकारी द्वारा स्टॉक पंजी, वितरण पंजी, बिल बुक आदि की जांच की गयी तथा संबंधित कर्मियों को नियम के तहत कार्य करने का सख्त निर्देश दिया गया। इस दौरान जेनरिक मेडिसिन की दुकान, पैथोलॉजी सहित अन्य जांच की सुविधा, ई-संजीवनी आदि की अद्यतन प्रगति की जानकारी जिलाधिकारी द्वारा ली गयी।

निरीक्षण के क्रम में ट्रेनी एएनएम द्वारा खाना को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की गयी। जिलाधिकारी द्वारा तुरंत डीपीएम, जीविका को निर्देश दिया गया कि आज ही ट्रेनी एएनएम की शिकायतों का निराकरण कराना सुनिश्चित करें।

पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लेने के लिए फुटपाथी दुकानदारों को डिजिटल लेनदेन अपनाने की मिली ट्रेनिंग

बेतिया: महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बुधवार को नगर निगम के सभागार में फुटपाथी व खुदरा विक्रेता दुकानदारों के साथ बैंक अधिकारियों की महत्वपूर्ण कार्यशाला का उद्घाटन किया।

 उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि 'मैं भी डिजिटल' के नाम से केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से देश के 223 शहरों में 'पीएम स्वनिधि योजना' की शुरुआत की है। शहरी स्ट्रीट वेंडर्स के लिए डिजिटल पेमेंट्स की इस योजना में अपना बेतिया भी शामिल है। 

इसकी ट्रेनिंग के लिए 'मैं भी डिजिटल 3.0' का यह विशेष अभियान शुरू किया है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि डिजिटल लेनदेन बेहद फायदामंद होने के साथ लेनदेन का बेहद आसान और पारदर्शी प्रावधान है। 

इस योजना के तहत आपको अपने बैंक से मिले क्युआर कोड के माध्यम से लेनदेन होता है। 

इसके लिए डिजिटल पेमेंट कंपनियां यथा भारत-पे, फोन-पे, पेटियम आदि के भी यूपिआई आईडी या क्यूआर कोड के माध्यम से सभी फुटपाथी और खुदरा दुकानदार डिजिटल पेमेंट सिस्टम अपना सकते हैं। इसी को समझने के लिए डिजिटल ट्रेनिंग देने के लिए आज यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

50 हजार तक का ऋण बिना किसी गारंटी के ही मुहैया कराएंगे बैंक:नगर आयुक्त

 

नगर आयुक्त शंभू कुमार ने कहा कि सभी बैंकों के लिए स्ट्रीट वेंडर्स को डिजिटल पेमेंट के लिए प्रोत्साहित करने के सात बिना गारंटी का 50 हजार तक का कारोबारी कर्ज उपलब्ध कराने का प्रावधान 'पीएम स्वनिधि योजना' के तहत किया गया है।

 नगर आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि योजना को बढ़ावा देने के लिए हमारे बैंककर्मीगण डिजिटल लेन-देन और व्यवहार में बदलाव को अपनाने के लिए मदद करेंगे.

 डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए कर्ज देनेवाले संस्थानों को ड्यूरेबल क्योआर कोड सौंपने के दिशानिर्देश दिने के साथ वितरण के एक सप्ताह के भीतर लाभार्थियों को डिजिटल रसीद और भुगतान लेनदेन करने के लिए प्रशिक्षित करेंगे।

 कार्यशाला में शामिल एलडीएम सतीश कुमार ने बताया कि 'पीएम स्वनिधि योजना' में 50 हजार तक का ऋण बिना किसी गारंटी के देना है। लेकिन इसकी शुरुआत छोटी रकम उधार देकर की जायेगी। लेनदेन सही रहने पर उधार की रकम का विस्तार होगा।

 उन्होंने कार्यशाला में शामिल दुकानदारों से कहा कि आपके खाता वाले बैंक से सहयोग मिलने में परेशानी होने पर आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। मौके पाए उपमेयर एवं उपायुक्त सहित नगर निगम के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

बेतिया: ग्राम नियोजन केंद्र द्वारा हुआ तीन दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण का समापन


गौनाहा, बेतिया: ग्राम नियोजन केंद्र नरकटियागंज द्वारा तीन दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण का समापन ग्राम नियोजन केंद्र नरकटियागंज कार्यालय में किया गया।इसमें नरकटियागंज प्रखंड के विभिन्न गांव से आए हुए 29बच्चियों को जीवन संबंधित कौशल का प्रशिक्षण दिया गया।

यह प्रशिक्षण दिनांक 13-02-2023 से 15-02-2023 तक  ग्राम नियोजन केंद्र के सोशल मोबिलाइजर ,प्रशिक्षक प्रियंका कुमारी जायसवाल द्वारा दिया गया। जिससे बच्चियों को जीवन संबंधी हर एक चीजों को बताया गया।

मौके परियोजना समन्वयक श्री अरूरेंद्र सिंह ने बच्चियों से क्या क्या जीवन कौशल प्रशिक्षण में सीखा है उसको बच्चियों से प्रतिक्रिया पूछे ।उसके बाद सभी बच्चियों प्रशिक्षण प्राप्त कर बहुत खुश दिखी गई।

मौके पर उपस्थित सदस्य अवनीश कुमार, शशिकांत पाठक, बहादुर माझी, आदिल अहमद खान,ओमप्रकाश आदि उपस्थित थे।