खुले मे मांस-मछली की बिक्री पर रोक लगाने समेत अन्य मांगो को लेकर एबीवीपी ने नगर पंचायत अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
लौरिया : आज शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई लौरिया द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीता देवी से मिलकर लौरिया नगर पंचायत के विभिन्न समस्याओं को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न प्रकार के विषयों पर नगर अध्यक्ष महोदय का ध्यान आकृष्ट कराने का काम किया।
अभाविप विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ने बताया कि नगर में मुख्य रूप से खुले में मांस मछली के बिक्री पर रोक लगे ताकि उससे गंदगी एवं बीमारी न फैल सके चीनी मिल से निकलने वाले राख से क्षेत्र के लोग होने वाली परेशानियों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले महिलाओं एवं आम लोगों के लिए जनहित में यथाशीघ्र बाजार में शौचालय का निर्माण करवाया जाए।
यातायात व्यवस्था के कारण आम लोगों को विभिन्न प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस को ध्यान में रखते हुए लौरिया में वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था कराया जाए ताकि दुर्घटना से बचाव हो सके।
व्यवसायियों के लिए सब्जी मंडी के लिए स्थाई जगह का व्यवस्था की जाए। नगर पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।
इस प्रतिनिधिमंडल में अभाविप के विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ,सौरव कुमार, नगर सह मंत्री प्रभात कुमार सोनू कुमार, प्रदीप कुमार आदि लोग रहे।
Feb 17 2023, 16:28