पूर्णिया: शहर के महबूब खान टोला स्थित किड्जी जॉनी किड्स स्कूल में मनाया गया 253वा पूर्णिया स्थापना दिवस

पूर्णिया: शहर के महबूब खान टोला स्थित किड्जी जॉनी किड्स स्कूल में आज 253वा पूर्णिया स्थापना दिवस मनाया गया । इस मौके पर स्कूल प्रांगण में रंगोली बनाया गया । साथ ही रंगोली को रंगो और दीपो से सजाया गया और स्कूल की प्राचार्य और बच्चो ने मिलकर वृक्षारोपण किया ।

यहां उपस्थित प्राचार्या , शिक्षिका एव बच्चो ने मिलकर अपने अपने घरों में भी पांच दीप जलाने का संकल्प लिया। इतिहास के आइने में पूर्णिया बहुत ही विशाल जिलों के साथ भारत का भी सबसे पुराने जिलों में से एक है । यहां मैथिली, अंगिका , हिंदी , उर्दू , कुल्हैया और बंगला भाषाएं पूर्णिया के लोगो द्वारा बोली जाती है ।

स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का आकलन एवं सुधार के लिए एन्क्वास होना आवश्यक

एन्क्वास को लेकर विभागीय स्तर पर शुरू की गई तैयारियां: स्वास्थ्य विशेषज्ञ

चिकित्सीय सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश: आरपीएम

पूर्णिया: राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एन्क्वास) का मुख्य उद्देश्य अस्पताल प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का आकलन एवं सुधार करने के लिए एक ढांचा प्रदान करना होता है। स्वास्थ्य देखभाल के विभिन्न क्षेत्रों के सत्यापन करने को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक कैशर इक़बाल, स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रिंस कुमार सुमन, जिला गुणवत्ता सलाहकार यक़ीन पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार शर्मा, अस्पताल प्रबंधक अभिषेक आनंद, यूनिसेफ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ एस सिद्धार्थ शंकर रेड्डी, क्षेत्रीय सलाहकार शिव शेखर आनंद, नंदन कुमार झा, सिफार के क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी, स्वच्छता निरीक्षक अनिमेष कुमार, प्रसव कक्ष प्रभारी नेहा कुमारी, अनामिका कुमारी, सोमप्रभा कुमारी, दुर्गा कुमारी, ज्योति सुमन, मोनिका भारती, प्रियंका पोद्दार एवं पूजा ठाकुर सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

चिकित्सीय सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश: आरपीएम

क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक कैशर इक़बाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभागीय स्तर पर मिशन क्वालिटी के तहत अनुमंडलीय अस्पताल का चयन किया गया है।

राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने को लेकर राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) प्रमाणीकरण कार्यक्रम के लिए यूनिसेफ की राज्य स्तरीय टीम द्वारा स्थानीय अस्पताल का निरीक्षण किया गया। जिसमें प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, बागवानी, हर्बल गार्डन, स्वच्छता, सफाई, शौचालय के अलावा शुद्ध पेयजल आपूर्ति सहित कई अन्य विभागों का बारीकी से जांच किया गया। हालांकि निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रशासन द्वारा दी जाने वाली चिकित्सीय सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। कुछ विभागों में थोड़ी सी कमियां दिख रही थी जिसको पहली प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा करने के लिए समय लिया गया है।

एन्क्वास को लेकर विभागीय स्तर पर शुरू की गई तैयारियां: स्वास्थ्य विशेषज्ञ

यूनिसेफ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ एस सिद्धार्थ शंकर रेड्डी ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एन्क्वास) को लेकर स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग एवं यूनिसेफ की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। पहले ही राष्ट्रीय स्तर का लक्ष्य प्रमाणीकरण प्राप्त हो चुका है।

बहुत ही जल्द राज्यस्तरीय टीम का निरीक्षण किया जाएगा। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एन्क्वास) को लेकर स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। एन्क्वास के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणवत्ता एवं सुरक्षा की संस्कृति स्थापित करना, अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं में सहज, सुलभ, न्यायसंगत एवं उत्तरदायी होना चाहिए।

नैदानिक ​​​​देखभाल, रोगी सुरक्षा और संक्रमण नियंत्रण की गुणवत्ता में सुधार लाना, उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की क्षमता को मजबूत करना, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य हितधारकों के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देना, अस्पताल प्रशासन द्वारा सभी तरह की दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में 70 प्रतिशत अंकों का निर्धारण करने के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रदर्शन की तुलना के लिए एक आधार प्रदान करना होता है।

252 साल का हुआ पूर्णिया जिला, धूमधाम से मनाया जा रहा स्थापना दिवस समारोह

पूर्णिया : बिहार के सबसे प्राचीन जिलों में से एक पूर्णिया आज 253 वां स्थापना दिवस मना रहा है। जिला मुख्यालय से प्रखंड स्तर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। देश के प्राचीनतम जिलों में शामिल पूर्णिया ने अपने 253 सालों के इतिहास में कई उतार चढ़ाव देखें हैं। हरेक क्षेत्र में पूर्णिया अब धीरे-धीरे देश-विदेश में अपनी पहचान बना रहा है।

मौका खास था लिहाजा जिला मुख्यालय में स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत साइकिल रैली से हुई। सुबह सात बजे मरंगा टोल प्लाजा से शुरू होकर आरएनसाव चौक, फोर्ड कंपनी से होकर गुलाबबाग जीरो माइल तक पहुंची। लगभग 10 किमी की इस रेस में जिला साइकिलिंग एसोसिएशन की टीम के साथ-साथ अन्य लोग शामिल हुए।

वहीं जिला मुख्यालय के साथ-साथ प्रखंड व अनुमंडल मुख्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।

कला भवन में कृषि सह ऋण मेला का किया गया है। यहां विभिन्न विभागों के 20 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। वहीं कला भवन में लगी पुष्प प्रदर्शनी सभी के लिए आकर्षण और चर्चा का विषय बना हुआ है। अपर समाहर्ता ने फीता काटकर पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके अलावा स्वास्थ्य कैंप के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।

वहीं नुक्कड़ नाटक की टीम द्वारा जगह-जगह लोगों को नाटक के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

वर्ष 1770 में इस जिले की स्थापना हुई थी। वर्ष 2008 से जिले का स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है। पूर्णिया यूनिवर्सिटी, कृषि कॉलेज ,पॉलिटेक्निक कॉलेज, सीमेन सेंटर, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, उत्तर बिहार के सबसे बड़ी अनाज मंडी गुलाबबाग़ ने पूर्णिया को नई पहचान दी है।

वहीं, जिले के चारों तरफ के गुजरती एनएच ने भी पूर्णिया की विकास को नई रफ्तार दी है।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

पूर्णिया:-मेला देखकर घर लौट रही मासूम के साथ बाइक सवार दो युवक ने किया दुष्कर्म,ग्रामीणों में आक्रोश

पूर्णिया से एकबार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। 

यहां मेला देखकर घर लौट रही 8 वर्षीय मासूम के साथ बाइक सवार युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। 

मासूम मेले से घर लौट रही थी, कि तभी बाइक सवार युवक की नजर मासूम पर पड़ी. अकेला पाकर बाइक सवार युवक ने मासूम को बहलाकर अपनी बाइक पर बिठा लिया. 

घर छोड़ने की बात कहकर युवक मासूम को सुनसान खेत में ले गया और रेप जैसे घिनौने कृत को अंजाम दिया. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. फिलहाल मासूम को मेडिकल टेस्ट के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया लाया गया है. आरोपी के धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है.

समूची घटना अकबरपुर ओपी थाना क्षेत्र के सुरैती पंचायत के नवगछिया टोला से जुड़ी है। घटना को उस वक़्त अंजाम दिया गया जब बच्ची गांव के रामदीरी भिट्ठा से मेला देखकर घर लौट रही थी. तभी बाइक सवार युवक की नजर मासूम पर पड़ी. अकेला पाकर बाइक सवार युवक ने मासूम को बहलाकर अपनी बाइक पर बिठा लिया. घर छोड़ने की बात कही और बाइक सवार दोनों युवक मासूम को सुनसान खेत की ओर ले गए. दरिंदों ने मासूम के साथ दुष्कर्म जैसे घिनौने कृत को अंजाम दिया. 

 मासूम के शरीर पर कई जख्म के निशान हैं। वहीं घटना स्थल पर बिखरे खून के धब्बे दरिंदों की दरिन्दगी बयां कर रही है। फिलहाल घटनास्थल से एफएसएल की टीम सारे सबूत को इकठ्ठा कर रही है। ताकि दरिंदों को दबोचा जाए। वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है. परिजनों ने दरिंदों के लिए फांसी की मांग की है. 

घटना की बाबत धमदाहा डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि बच्ची का बयान ले लिया गया है। बच्ची के द्वारा बताए हुलिए और वैज्ञानिकों व मानवीय सूत्रों से आरोपी की पहचान की जा रही है।

पूर्णिया: भारतीय जनता पार्टी नगर मध्य मंडल कार्यकारिणी समिति की एक दिवसीय बैठक संपन्न

पूर्णिया: ततमा टोली बैठा भवन में भारतीय जनता पार्टी नगर मध्य मंडल कार्यकारिणी समिति की एक दिवसीय बैठक संपन्न हुई |

 मुख्य अतिथि विधायक विजय खेमका ने दीप प्रजल्लित कर बैठक का विधिवत शुरुआत किया | अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष राजेश चौरसिया ने सशक्त मंडल सक्रिय बूथ पर करणीय कार्य से सदस्यों को अवगत कराया | 

इस अवसर पर सदर विधायक ने केन्द्रीय वजट से बिहार को मिलने वाली बड़ी राशि एवं विभिन्न क्षेत्र में होने वाले विकास के कार्यों की चर्चा की तथा रेल, रोड, कृषि, ट्रांसपोर्ट के साथ माध्यम वर्ग को टैक्स से राहत एवं महिलाओं, वृद्धजन के लिए बचत योजना का अमृत वजट बताया | विधायक ने कहा PM नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में देश का चुहुमुखी विकास हुआ है | आज भारत दुनिया में उभरता हुआ शक्रिशाली राष्ट्र बन गया है |

 आज नरेंद्र भाई मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है | देश के हर नागरिक के दिल में मोदी जी है | विधायक ने कहा पलटू चाचा नितीश कुमार के कारण महागठबंधन की सरकार में चारों ओर जंगल राज का बोलबाला है | ब्लॉक से लेकर जिला तक भ्रष्टाचार व्याप्त है | किसान बेहाल है और जनता परेशान है | प्रदेश में अपराध का ग्राफ चरम पर है | विधायक ने कहा आनेवाले 2024 एवं 2025 के चुनाव में नितीश कुमार एवं महागठबंधन की विदाई तय है |

 भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं जनता के आशिर्वाद से नरेंद्र भाई मोदी पुनः प्रचंड बहुमत से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे तथा पूर्णिया सहित बिहार की सभी सीटों पर कमल खिलेंगा |

 बैठक में जिला नेता राजेश रंजन संजय मोहन प्रभाकर मनोज मोदी सरिता राय अर्चना साह पंकजा कुमारी सुनील सहनी श्रवण मंडल तेजस्वी यादव साकेत खत्री संजय पटवा वीणा सूद उषा दास विजय दास करुना झा श्याम पंडित मनोज सिंह बिरेन्द्र साह गुप्तेश जी सहित अनेकों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे |

पूर्णिया: मंडल कार्यसमिति सदस्य की हुई बैठक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मनाई गई पुण्यतिथि*

पूर्णिया: धमदाहा भाजपा मंडल अध्यक्ष कुमार राघवेंद्र उर्फ बोनी सिंह के अध्यक्षता में मंडल कार्यसमिति सदस्य का बैठक एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का पुण्यतिथि मनाया गया, साथ हीं साथ कार्यसमिति की बैठक आहूत किया गया।

 बैठक में मुख्य अतिथि के रूप से पूर्णिया सदर भाजपा विधायक विजय खेमका थे। 

बैठक में विजय खेमका ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा हरेक सदस्यों को प्रत्येक बूथ पर जा जाकर पन्ना प्रमुख बनाना है जिसमें अभी से ही आप लोग अपनी तत्परता के साथ कार्य स समय निष्पादन कर संगठन को मजबूत करने में सहयोग प्रदान करें।मौके पर जिला महामंत्री राजेश रंजन जिला मंत्री अशोक साह,प्रदेश किसान मोर्चा कार्यसमिति सदस्य शोभा कांत चौधरी भाजपा के वरिष्ठ सदस्यों के देखरेख में कार्यसमिति सदस्य बैठक संपन्न हुआ।

 जिसमें धमदाहा मंडल के मंडल उपाध्यक्ष कैलाश मेहता, अमरदीप कुंवर उर्फ मिंकू कुंवर,मंडल मंत्री निरंजन मंडल किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रमोद मंडल मंडल मंत्री मधु देवी कार्यसमिति सदस्य कल्पना देवी बूथ अध्यक्ष अविनाश कुमार कोषाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद मंडल अति पिछड़ा मंच मोर्चा अध्यक्ष प्रभाकर ठाकुर, कुंदन कुमार मेहता आदि अनेकों कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित दिखे।

पूर्णिया :- सदर विधायक विजय खेमका ने कहा पूर्णिया में मुख्यमंत्री नितीश कुमार की समाधान यात्रा ढोंग यात्रा है |


 धमदाहा विशनपुर सिघाडा पट्टी की जनता का विरोध एवं आक्रोस के डर से भागे पलटू चाचा नितीश कुमार की पिकनिक यात्रा कसबा ढोलबज्जा गांव में हुई है | अपनी यात्रा में टेम्प्रोरी विकास मोडल का निरक्षण कर नितीश कुमार पूर्णिया की जनता को ठगने और छलने का काम किये है |

 विधायक ने कहा नितीश कुमार थके हारे संवेदन शून्य मुख्यमंत्री है | इन्हें बिहार के विकास की चिंता नहीं है | बल्कि प्रदेश की जनता को ठगने के लिए समाधान यात्रा का नाटक कर रहे है | पूर्णिया दर्जनों बड़ी बड़ी समस्याएँ से जूझ रहा है और मुख्यमंत्री जिले में दो घंटे की व्यवधान यात्रा कर रहे है |

 विधायक ने कहा पूर्णिया चुनापुर एरोड्राम से हवाई यात्रा में बिहार सरकार की ओर से बाधक बनी जमीन एवं रास्ता की समस्या का बगैर समाधान किये ही जनता को निराश कर मुख्यमंत्री दो घंटे पूर्णिया में पिकनिक यात्रा मनाकर वापस लौट गए | बिहार सरकार की लेट लतीफी के कारण पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में मेडिकल पढाई का सत्र शुरू नहीं हो सका है |

 पूर्णिया में उच्च न्यायलय खंडपीठ बनाने का मामला वर्षों से लंबित है | एनडीए सरकार काल की स्वीकृत एवं पूर्ण योजना का मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने उद्घाटन शिलान्यास कर खानापूर्ति किया है | विधायक ने कहा ब्लॉक से जिला तक रिश्वत देने से जनता परेशान है | खाद की समस्या से किसान बेहाल है | 

अपराधिक घटना तथा नशाखोरी चरम पर है | स्वास्थ्य एवं शिक्षा बेहाल है | विधायक ने कहा मुख्यमंत्री नितीश कुमार को पूर्णिया के विकास तथा जनता की समस्या से कोई लेना देना नहीं है | समाधान यात्रा के नाम पर राज्य कोष का दुरूपयोग कर मुख्यमंत्री जनता को बनावटी विकास का झुनझुना थमा रहे है |

 नितीश कुमार के विकास के खोखले दावे की पोल खुल चुकी है | महागठबंधन सरकार के दोहरे चाल चरित्र को बिहार की जनता पहचान चुकी है |

 पूर्णिया सहित बिहार की जनता मुख्यमंत्री नितीश कुमार को रिजेक्ट कर चुकी है | मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा फ्लॉप यात्रा साबित हुई है |

*पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण के देरी होने के लिए मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कही यह बात*


पूर्णिया : जिले में एयरपोर्ट निर्माण के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया । 

उन्होंने कहा कि पूर्णिया का एयरपोर्ट सबसे पहले बन जाना था लेकिन केंद्र सरकार क्यों नहीं बनवा रही है यह आश्चर्य की बात है । जबकि 2017 से पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर कई बैठकें हुई । 

उन्होंने कहा कि सुरक्षा से लेकर रास्ता देने तक के लिए राज्य सरकार हमेशा तैयार रही है बावजूद इसके पूर्णिया में एयरपोर्ट का निर्माण नहीं हुआ है । 

वरीय आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के मामले को लेकर भी मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की।

 सीएम ने कहा कि अधिकारियों को अपनी बात ट्विटर पर नहीं रखनी चाहिए। इसके लिए विभाग और वरीय अधिकारी हैं यह गलत बात है । इसकी जांच के निर्देश दिए गए हैं ।

 

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

समाधान यात्रा के तहत पूर्णिया के कस्बा प्रखंड पहुंचे सीएम, मदरसा के छात्र-छात्राओं ने किया स्वागत

पूर्णिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज समाधान यात्रा के दौरान पूर्णिया के कस्बा प्रखंड स्थित सब्दलपुर गांव पहुंचे । जहां मदरसा के छात्र छात्राओं ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया । 

वही मदरसा में पढ़ रहे बच्चे की प्रतिभा देखकर प्रसन्नता जाहिर की । मुख्यमंत्री ने सब्दलपुर गांव का भी भ्रमण किया और लोगों की समस्याएं सुनी ।

बताते चलें कि समाधान यात्रा का कार्यक्रम पहले से धमदाहा के बिशनपुर में था लेकिन रातों-रात कार्यक्रम को बदलकर सब्दलपुर किया गया । 

वही स्थानीय लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री के आने को लेकर रातो रात तैयारी की गई है हर दरवाजे पर नल जल लगाया गया है लेकिन किसी में पानी नहीं आ रहा है ।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

समाधान यात्रा के तहर पूर्णिया के ढ़ोलबज्जा पहुंचेंगे सीएम नीतीश कुमार, योजनाओं का लेंगे जायजा

पूर्णिया : मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के दौरान पूर्णियां आ रहे हैं लेकिन पूर्व के स्थल में फेरबदल किया गया है। 

पहले धमदाहा के विशनपुर पंचायत में कार्यक्रम निर्धारित था जिसमें नवनिर्मित राजस्व हाट सहित अन्य कई जगह उदघाटन करनेवाले थे। यहां प्रशासनिक अफसरों की फौज लगी हुई थी। लेकिन देर शाम सीएम के स्थल में परिवर्तन कर दिया गया है। 

ढ़ाई घंटे तक मुख्यमंत्री पूर्णियां में रहेंगे। अब मुख्यमंत्री कसबा के सबदलपुर पंचायत स्थित ढ़ोलबज्जा गांव पहुंच रहे हैं। जहां सात निश्चय योजना मदरसा का निरीक्षण कर रहे हैं। 

स्थल परिवर्तित होने से पदाधिकारियों के हाथ पांव फूल रहा है। इसके बाद समाहरणालय में विभिन्न स्टॉल का अवलोकन और अन्य योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 

सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। पूर्णियां के बाद सीएम मधेपुरा जाएंगे।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा