ई किसान भवन मझौलिया में हुआ मूंग बीज का वितरण, 80% सरकारी अनुदान पर मिल रहा है मूंग बीज

मझौलिया।ई किसान भवन में मूंग बीज का वितरण किया गया।उक्त जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सिद्धनाथ राय ने दी। उन्होंने बताया कि किसानों के बीच बुआई के लिए मूंग का बीज वितरण किया गया।यह मूंग बीज कृषि विभाग द्वारा अनुशंसित और उत्तम किस्म का है।इसकी खरीदारी पर किसानों को सरकार द्वारा 80 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।वैसे किसान लाभन्वित होंगे जिनका किसान पंजीकरण हो चुका है।

इस मौके पर लेखपाल अमित कुमार सिंह , डाटा आपरेटर अजय कुमार साह , सहायक तकनीकी प्रबंधक सत्यम कुमार , कृषि समन्वयक संजय मिश्रा , किसान सलाहकार हरिकिशोर सिंह सहित राजेश शर्मा , विजय भूषण मिश्र, लक्ष्मण गुप्ता, हरिशंकर शर्मा, दिवाकर तिवारी, अमित कुमार, अनीश राज, इब्राहिम अंसारी, कासीम अंसारी आदि लाभुक किसान उपस्थित थे।

भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न

मझौलिया प्रखंड अंतर्गत माधोपुर में भारतीय जनता पार्टी के मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई जो मंडल अध्यक्ष कामेश्वर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।देश के गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया स्थित साहू जैन उच्च विद्यालय में आगामी 25 फरवरी को आगमन को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील जायसवाल और अमित चौबे ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित साह का पश्चिम चंपारण आगमन काफी महत्वपूर्ण है। यह पार्टी और कार्यकर्ताओं के लिए काफी सम्मान की बात है।

इसके लिए सभी भाजपा कार्यकर्ता दिन रात एक कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमर कस ले। उन्होंने बताया कि इसके लिए हल्दी चावल के साथ निमंत्रण कार्ड लेकर भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाएंगे और लोगों को 25 फरवरी को लौरिया चलने के लिए आमंत्रित करेंगे। उनका कहना था कि आधुनिक युग में चिट्ठी पत्री से संदेश देने का तरीका समाप्ति की ओर है। लेकिन भाजपा इसको जीवंत करने का प्रयास कर रही है।

मंडल अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने बताया कि गृह मंत्री अमित साह के सभा में जाने के लिए कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों को सभी सुविधा दी जाएगी। सभा में आने जाने के लिए कोई कठिनाई नहीं होगी। उन्होंने लोगों से सभा को सफल बनाने की अपील की।

मौके पर उपस्थित भाजपा प्रदेश अनुसूचित जाति के अध्यक्ष संतोष कुमार ने आह्वान किया कि सभी भाजपा कार्यकर्ता चट्टानी एकता के साथ गृह मंत्री अमित शाह की सभा को सफल बनाने में जुट जाए जुट जाए।

इस बैठक पर सुरेश यादव, उमेश सहनी, हीरामन सहनी, वीरेंद्र चौबे, टुनटुन सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

डीजी शोभा अहोतकर के विरुद्ध एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

मझौलिया प्रखंड अंतर्गत अमवा मन झील के समीप गृह रक्षक विभाग के डीजी शोभा अहोतकर

द्वारा आई पी एस विकास वैभव के विरुद्ध अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने से आक्रोशित लेट्स इंस्पायरर बिहार के जिला समन्वयक अनुज सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया । अपने संबोधन में जिला समन्वयक अनुज सिंह ने कहा कि बिहारियों को गाली देना बंद करे तथा बिहार सरकार डी जी शोभा अहोतकर को बर्खास्त करते हुए उनके विरुद्ध कानूनी कारवाई करे ।उन्होंने बताया कि आई जी विकास वैभव द्वारा इस अपमान की सूचना बिहार के गृह सचिव एवं मुख्य सचिव को डी आई जी के साथ सूचित किया था । फिर भी इस पर कोई कार्रवाई नही की गई जो बिहारियों का सरासर अपमान है।हम सभी आई पी एस विकास वैभव के साथ है । वही पवन सिंह ने कहा कि डी जी शोभा अहोतकर द्वारा अमर्यादित शब्दो का प्रयोग कर पूरे बिहारियों का अपमान किया गया है।इस अपमान को बिहारी कदापि नही सहेंगे।बिहार सरकार डी जी शोभा अहोतकर को अविलंब बर्खास्त कर कार्रवाई करें ।

धरना प्रदर्शन के दौरान बिहारियों का अपमान बंद करो और डी जी शोभा अहोतकर को बर्खास्त करो का नारा गुंजित होता रहा ।

इस धरना प्रदर्शन में विकास सिंह , पैक्स अध्यक्ष अंशु सिंह , सचिन सिंह ,सुरेंद्र राम , सोनू यादव , अभय साह , अजय यादव , वैजू सिंह , पप्पू सिंह , अखिलेश यादव , राम श्रृंगार ठाकुर , जीतन राम , संदीप ठाकुर आदि शामिल थे।

तिलक के शुभ अवसर पर पहुंचे नौतन प्रखंड के प्रमुख कृष्णदेव चौधरी।

नौतन प्रखंड के मंगलपुर गुदरिया पंचायत मैं किशोर निषाद पिता राजा मुखिया के यहां उनके छोटे भाई शुभ तिलक का समारोह हुआ समारोह में दिग्गज नेता और पदाधिकारी लोग पहुंचे हुए थे। किशोर निषाद के दरवाजे की शोभा बढ़ाने में नौतन प्रमुख कृष्णदेव चौधरी पहुंचे हुए थे और इनकी जो शुभ उत्सव के शोभा को बढ़ाएं।।

ग्राम नियोजन केंद्र द्वारा हुआ तीन दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण की शुरुआत

नरकटियागंज, :-ग्राम नियोजन केंद्र नरकटियागंज द्वारा तीन दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण की शुरुआत ग्राम नियोजन केंद्र कार्यालय में किया गया, इसमें नरकटियागंज प्रखंड के विभिन्न गांव से आए हुए 29बच्चियों को जीवन संबंधित कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह प्रशिक्षण दिनांक 13-02-2023 से 15-02-2023 तक ग्राम नियोजन केंद्र के सोशल मोबिलाइजर ,प्रशिक्षक प्रियंका कुमारी जायसवाल द्वारा दिया जाएगा। जिससे बच्चियों को जीवन संबंधी बातो को बताया जाएगा

मौके पर ग्राम नियोजन के नरकटियागंज के परियोजना समन्वयक श्री अरूरेंद्र सिंह ने ग्राम नियोजन द्वारा किए गए ,कार्यक्रम के बारे में उपस्थित बच्चों को बताया ।मौके पर उपस्थित सदस्य अवनीश कुमार, शशिकांत पाठक, बहादुर माझी, आदिल अहमद खान,ओमप्रकाश आदि।

मेयर गरिमा ने महिला ड्राइवरों के प्रशिक्षण शिविर का लिया जायजा

बेतिया : महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने मंगलवार को नगर के महाराजा स्टेडियम जारी महिला ड्राइवरों के प्रशिक्षण शिविर का जायजा लिया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 'स्वच्छता सर्वेक्षण 2023' में बेतिया नगर निगम को अव्वल रैंकिंग दिलाने में हमारे महिला ब्रिगेड की मुख्य भागीदारी होगी। इसके लिए कमर कस चुका हमारा नगर निगम प्रशासन इस महत्वपूर्ण लक्ष्य की राह में रोज एक एक कदम आगे बढ़ने लगा है।

महापौर श्रीमती सिकारिया में आम लोगों को आगाह करते हुए बताया कि बीते दिनों शहर के हवा की गुणवत्ता एयर क्वालिटी इंडेक्स(एक्यूआई) 419 तक खराब पाए जाने को नगर प्रशासन ने एक चुनौती के रूप में लिया है। जिसके नियंत्रण की शुरुआत कर भी दी गई है। इसके लिए नगर निगम के सभी 46 वार्डों में स्पेशल 'पिंक वैन' के रूप में 46 बैट्री चालित सफाई वाहनों की खरीद की गई है।

एक सप्ताह तक में सभी बैट्री चालित वाहनों की आपूर्ति बिहार सरकार के 'जेम' अर्थात गॉवरमेंट ई मार्केटिंग पोर्टल सुनिश्चित करने की कार्रवाई नगर आयुक्त शंभू कुमार के स्तर से पहले ही की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि इनके उपयोग से डीजल चालित सफाई वाहनों की तरह कार्बनिक पदार्थ का उत्सर्जन नहीं होने से शहरी क्षेत्र के अक्युआई को नियंत्रित करना आसान हो जाएगा।

इसके साथ ही महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में इस नई सफाई व्यवस्था की कमान पूरी तरह से संभालने के लिए प्रत्येक बैट्री चालित पिंक वाहन के ड्राइवर सहित चार चार महिला सफाईकर्मियों की तैनाती की जा रही है। इन इलेक्ट्रिक सफाई वाहनों से गलियों के कचरे डंपिंग जोन तक पहुंचाया जाएगा। इसमें सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखने की व्यवस्था है।

उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान की शुरुवात अगले दो या तीन दिन में ही कर दी जाएगी। इधर नगर आयुक्त शंभू कुमार ने बताया कि इन सभी विशेष सफाई वाहनों पर ड्राइविंग से लेकर सफाई का काम महिलाएं ही करेंगी। एक वाहन पर एक महिला ड्राइवर, दो महिला सहायक और दो सफाई कर्मी तैनात रहेंगे। गाड़ियों को पिंक रंग से रंगाया जा रहा है। जल्दी ही इस व्यवस्था का विस्तार नगर निगम के सभी 46 वार्डों में कर दिया जायेगा।

महिलाओं को ड्राइविंग ट्रेनिंग नगर निगम के कर्मचारी शम्भू प्रसाद के नेतृत्व में एवं जुलुम साह एवं तबरेज आलम के देखरेख में दी जा रही है।

महाभियान चलाकर 98 भूमिहीन विद्यालयों के लिए चिन्हित की गयी भूमि, जल्द प्रारंभ होगा भवन निर्माण कार्य

बेतिया : जिलाधिकारी कुंदन कुमार के दिशा-निर्देश के आलोक में जिले के भूमिहीन विद्यालयों के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु महाभियान चलाया जा रहा है ताकि जिले में एक भी विद्यालय भूमिहीन नहीं रहें, सभी विद्यालयों के अपने भवन हों और छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन बेहतर तरीके से हो सके। 

जिलाधिकारी द्वारा लगातार इस कार्य की स्वयं समीक्षा तथा अनुश्रवण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी द्वारा भूमिहीन/भवनहीन विद्यालयों के लिए भूमि की उपलब्धता हेतु चलाये जा रहे महाभियान की पुनः समीक्षा की गयी। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन छात्र-छात्राओं की बेहतरी के लिए हमेशा प्रयासरत है। भूमि अथवा भवन के अभाव में बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित नहीं हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाना है।

जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडलवार तथा प्रखंडवार भूमि की उपलब्धता की जानकारी संबंधित एसडीएम, डीसीएलआर, सीओ से ली गयी। 

जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के आलोक में अबतक कुल-98 भूमिहीन विद्यालयों हेतु भूमि चिन्हित कर लिया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा इस पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा कहा गया कि इस जिले के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। प्रगति काफी अच्छी है। इस कार्य में सभी संबंधित अधिकारियों की सराहनीय भूमिका रही है। 

उन्होंने निर्देश दिया कि मिशन मोड में शेष भूमिहीन विद्यालयों के लिए भी भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय ताकि अग्रतर करते हुए भवन का निर्माण कराया जा सके। इससे छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में काफी सहूलियत होगी तथा उनका भविष्य बेहतर बन सकेगा।

इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनी कांत प्रवीण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जवाहर नवोदय विद्यालयों में चयन परीक्षा के माध्यम से कक्षा-06 (सत्र-2023-24) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जारी, यह है लास्ट डेट

बेतिया : जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष नवोदय विद्यालय मैनेजमेंट कमिटी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। 

इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अनिल राय, प्रिंसिपल, आर0 पी0 सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने प्रिंसिपल से कहा कि नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का विशेष रूप से ख्याल रखा जाय। उनके खाने-पीने, आवासन, स्वास्थ्य, सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाय। विद्यालय परिसर में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। 

उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए नवोदय विद्यालय समिति द्वारा दिये जा रहे दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

समीक्षा के क्रम में प्रिंसिपल, जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा बताया गया कि निवोद विद्यालय समिति द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पूरी तरह अनुपालन किया जा रहा है। 

छात्र-छात्राओं के आवासन, पठन-पाठन, खान-पान आदि पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालयों में चयन परीक्षा के माध्यम से कक्षा-06 (सत्र 2023-24) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का कार्य जारी है। 

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2023 तक पुनः बढ़ा दी गयी है। उम्मीदवार वेबसाइट https://navodava.gov.in or https://ebseitms.reil.gov.in/nvs पर जाकर निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन संशोधन खिड़की 16 और 17 फरवरी 2023 को खोली जायेगी। कक्षा-06 ज0न0वि0च0परीक्षा 2023 के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को केवल लिंग/श्रेणी/दिव्यांगता एवं परीक्षा के माध्यम के संशोधन करने की अनुमति दी जाएगी।

पुलवामा हमलें में शहीद हुए वीर सैनिकों की चौथी शहादत दिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेतिया : आज दिनांक 14 फरवरी 2023 को शहीद स्मारक बेतिया पश्चिम चंपारण में 14 फरवरी 2019 को आतंकी विस्फोट में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।इसमें सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया।

इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के लोगों ने श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होकर पुलवामा जम्मू कश्मीर में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता के नेतृत्व में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।  

देश पर जान निछावर करने वाले वीर सैनिकों का बलिदान अतुल्य है। जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

इस अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव सह ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन डॉ0 एजाज अहमद (अधिवक्ता) ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा करने वाले हम वीर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। जब भी मातृभूमि की रक्षा की आवश्यकता पड़ी वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति देखकर मातृभूमि की रक्षा की। 

इस अवसर पर डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया ने संयुक्त रूप से कहा कि देश के युवाओं ने सैनिक के रूप में सब कुछ निछावर कर सीमा पर लड़ते हैं। ताकि मां भारती की रक्षा कर सकें। हम उन्हें नमन करते हैं।

इस अवसर पर पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन, बिहार विश्वविद्यालय इतिहास विभाग के शोधार्थी डॉ0 शाहनवाज अली ने कहा कि देश पर जान निछावर करने वाले सैनिकों स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के सम्मान में बेतिया पश्चिम चंपारण में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक सह राष्ट्रीय युद्ध संग्रहालय का निर्माण होना चाहिए ताकि नई पीढ़ी अपने युवाओं का एक सैनिक के रूप में गौरवशाली इतिहास को जान सके। यही होगी इन वीर सैनिकों के प्रति सरकार द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि।

व्यवसायी पर हुई गोलीबारी को लेकर व्यवसायियों में आक्रोश, विरोध में बाजार को रखा बंद

नरकटियागंज : पिछले दिनों पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज में व्यवसायी पर गोलीबारी हुई थी. इस घटना को लेकर शहर के दुकानदारों में आक्रोश है. रविवार को जहां विरोध में मशाल जुलूस निकाला गया, वहीं आज सोमवार को नरकटियागंज बाजार बंद रहा. 

नगर के सभी प्रमुख दुकानों के अलावा सब्जी और फल आदि की दुकानें भी बंद रहीं. व्यवसायियों ने एसडीपीओ से मिलकर गोलीकांड में संलिप्त बदमाशो को पकड़ने की मांग की है.

दरअसल, शुक्रवार रात शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज में चिकपट्टी रोड के पास बाइक पर सवार दो अपराधियों ने रेडीमेड व्यवसायी किशन कुमार पर पीछे से फायरिंग कर दी. जिसमें से एक गोली व्यवसायी के पैर में लग गई है. आनन-फानन में उनको अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया. 

जब वह दुकान बंदकर अपने घर लौट रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ था. बताया जाता है कि इसके पूर्व भी अज्ञात नंबर से अपराधियो ने व्यवसायियों से 20 लाख की रंगदारी की मांग की थी वहीं, इस घटना को लेकर व्यवसायियों में रोष है. 

रविवार को व्यवसायियों ने बैठक कर एकजुटता दिखाई और बैठक के बाद पूरे नगर में मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. मशाल जुलूस के बाद एसडीपीओ से मिलकर विभिन्न मांगों पर चर्चा कर सुरक्षा की मांग की. 

व्यवसायियों का कहना है कि दो सप्ताह पहले सीएसपी संचालक आर्यन कुमार से लाखों की लूट मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं, वहीं अब किशन कुमार पर जानलेवा हमला हुआ है. ऐसे में कैसे हमलोग अपना कारोबार कर पाएंगे.