डीजी शोभा अहोतकर के विरुद्ध एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
![]()
मझौलिया प्रखंड अंतर्गत अमवा मन झील के समीप गृह रक्षक विभाग के डीजी शोभा अहोतकर
द्वारा आई पी एस विकास वैभव के विरुद्ध अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने से आक्रोशित लेट्स इंस्पायरर बिहार के जिला समन्वयक अनुज सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया । अपने संबोधन में जिला समन्वयक अनुज सिंह ने कहा कि बिहारियों को गाली देना बंद करे तथा बिहार सरकार डी जी शोभा अहोतकर को बर्खास्त करते हुए उनके विरुद्ध कानूनी कारवाई करे ।उन्होंने बताया कि आई जी विकास वैभव द्वारा इस अपमान की सूचना बिहार के गृह सचिव एवं मुख्य सचिव को डी आई जी के साथ सूचित किया था । फिर भी इस पर कोई कार्रवाई नही की गई जो बिहारियों का सरासर अपमान है।हम सभी आई पी एस विकास वैभव के साथ है । वही पवन सिंह ने कहा कि डी जी शोभा अहोतकर द्वारा अमर्यादित शब्दो का प्रयोग कर पूरे बिहारियों का अपमान किया गया है।इस अपमान को बिहारी कदापि नही सहेंगे।बिहार सरकार डी जी शोभा अहोतकर को अविलंब बर्खास्त कर कार्रवाई करें ।
धरना प्रदर्शन के दौरान बिहारियों का अपमान बंद करो और डी जी शोभा अहोतकर को बर्खास्त करो का नारा गुंजित होता रहा ।
इस धरना प्रदर्शन में विकास सिंह , पैक्स अध्यक्ष अंशु सिंह , सचिन सिंह ,सुरेंद्र राम , सोनू यादव , अभय साह , अजय यादव , वैजू सिंह , पप्पू सिंह , अखिलेश यादव , राम श्रृंगार ठाकुर , जीतन राम , संदीप ठाकुर आदि शामिल थे।
Feb 14 2023, 17:17