जवाहर नवोदय विद्यालयों में चयन परीक्षा के माध्यम से कक्षा-06 (सत्र-2023-24) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जारी, यह है लास्ट डेट
बेतिया : जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष नवोदय विद्यालय मैनेजमेंट कमिटी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अनिल राय, प्रिंसिपल, आर0 पी0 सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने प्रिंसिपल से कहा कि नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का विशेष रूप से ख्याल रखा जाय। उनके खाने-पीने, आवासन, स्वास्थ्य, सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाय। विद्यालय परिसर में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए नवोदय विद्यालय समिति द्वारा दिये जा रहे दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
समीक्षा के क्रम में प्रिंसिपल, जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा बताया गया कि निवोद विद्यालय समिति द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पूरी तरह अनुपालन किया जा रहा है।
छात्र-छात्राओं के आवासन, पठन-पाठन, खान-पान आदि पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालयों में चयन परीक्षा के माध्यम से कक्षा-06 (सत्र 2023-24) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का कार्य जारी है।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2023 तक पुनः बढ़ा दी गयी है। उम्मीदवार वेबसाइट https://navodava.gov.in or https://ebseitms.reil.gov.in/nvs पर जाकर निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन संशोधन खिड़की 16 और 17 फरवरी 2023 को खोली जायेगी। कक्षा-06 ज0न0वि0च0परीक्षा 2023 के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को केवल लिंग/श्रेणी/दिव्यांगता एवं परीक्षा के माध्यम के संशोधन करने की अनुमति दी जाएगी।
Feb 14 2023, 17:16