बेतिया: ट्रेक्टर पलटने से चालक सहित सवार साथी की मौत
![]()
मझौलिया: बीती रात्रि शिकारपुर मझौलिया सड़क के फुलगृह के समीप ट्रेक्टर पलटने से ट्रेक्टर मालिक सहित गन्ना मालिक दोनों की मौत घटनास्थल पर ही दबने से हो गई।सूचना पर पहुंचे दोनों मृतकों की परिजन शव को अपने अपने घर ले गए।फिर दोनों परिजनों ने शव को लेकर मझौलिया थाना लाये।जहां पुलिस ने अग्रेतर कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच भेजा।
मृतकों की पहचान एक कि बरवा सेमराघाट पंचायत के ओझामठिया गांव के वार्ड नं 14 निवासी शम्भु साह (48)वर्ष के रूप में हुई है।जो ट्रेक्टर मालिक के साथ साथ चालक भी थे।
वही दूसरे की पहचान बरवा सेमराघाट पंचायत के धनकुटवा वार्ड नं 11 निवासी सुरेश महतो(50)वर्ष के रूप में हुई है।
मृतक शंभु साह का बड़ा बाशिस्ट कुमार ने बताया कि अगले 22 फरवरी को मेरी शादी का दिन निश्चित किया गया था।शादी का कार्ड भी कई जगह बाटा जा चुका है।घर में शादी समारोह मातम में बदल गया।
वही मृतक सुरेश महतो का लड़का अनूप कुमार ने बताया कि मेरे पापा अपना गन्ना के साथ शम्भु साह के ट्रेक्टर से मझौलिया चीनी मिल में गए थे।
गन्ना गिराकर वापस लौटने के क्रम मे ट्रेक्टर पलटने से यह घटना हुई है।उन्होंने बताया कि मुझे ट्रेक्टर मालिक के घर से सुबह 6 बजे फोन आया कि हादसा हुआ है।तब हमलोग घटनास्थल पहुचकर अपने पापा मृत शव पहले घर लाया।फिर थाना लाये हैं।
Feb 12 2023, 16:38