बेतिया: स्वतंत्रता सेनानी महर्षि दयानंद सरस्वती के जन्म दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

बेतिया: सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में भारत स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष पर एवं भारत के महान समाज सुधारक साहा स्वतंत्रता सेनानी महर्षि दयानंद सरस्वती के जन्म दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड एवं डॉ शाहनवाज अली ने संयुक्त रुप से महर्षि दयानंद सरस्वती को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत के महान समाज सुधारक, स्वतंत्रता सेनानी एवं आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती एक महान देशभक्त एवं भारत माता के सच्चे सपूत है. जिन्होंने भारत के राजनीतिक दर्शन एवं संस्कृति के विकास के लिए अथक प्रयास किया. 

स्वामी दयानंद अपना सर्वस्व जीवन राष्ट्रहित के उत्थान, स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण,समाज में प्रचलित अंधविश्वासों और कुरीतियों को दूर करने के लिए समर्पित कर दिया. इन्होंने अपनी ओजस्वी विचारों से समाज में नव चेतना का संचार जागृत किया.

 इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल ,डॉ अमित कुमार लोहिया, डॉ शाहनवाज अली, अमजद अली एवं वरिष्ठ अधिवक्ता शंभू शरण शुक्ल ने कहा कि

महर्षि दयानंद का जन्म 12 फरवरी 1824 को गुजरात के टंकारा में ब्राह्मण परिवार में हुआ था. 

वर्ष 1857 में महर्षि दयानंद ने गुडी पडवा के दिन मुंबई में आर्य समाज की स्थापना की. जिसका उद्देश्य समाज का मानसिक, शारीरिक एवम सामाजिक उन्नति करना था. 

स्वामी दयानंद के अनुसार आर्य समाज का मुख्य धर्म, मानव धर्म ही था. स्वामीजी के इस फैसले का देश के कई बड़े विद्वानों, पंडितों ने विरोध किया परन्तु स्वामी दयानंद के प्रामाणिक और तार्किक ज्ञान ने सभी को गलत साबित कर दिया. प्रवक्ताओं ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा बताए गए स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक कुरीतियों से मुक्ति के विचारों से समाज में नए जागृति लाई जा सकती है।

समाज कल्याण की भावना से ओतप्रोत महर्षि दयानंद में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बहुत ही आक्रोश था. उस समय के बहुत से क्रांतिकारी तात्या टोपे, नाना साहेब पेशवा, हाजी मुल्ला खां, बाला साहब आदि स्वामी दयानंद से प्रभावित थे।

बेतिया: ट्रेक्टर पलटने से चालक सहित सवार साथी की मौत

मझौलिया: बीती रात्रि शिकारपुर मझौलिया सड़क के फुलगृह के समीप ट्रेक्टर पलटने से ट्रेक्टर मालिक सहित गन्ना मालिक दोनों की मौत घटनास्थल पर ही दबने से हो गई।सूचना पर पहुंचे दोनों मृतकों की परिजन शव को अपने अपने घर ले गए।फिर दोनों परिजनों ने शव को लेकर मझौलिया थाना लाये।जहां पुलिस ने अग्रेतर कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच भेजा।

मृतकों की पहचान एक कि बरवा सेमराघाट पंचायत के ओझामठिया गांव के वार्ड नं 14 निवासी शम्भु साह (48)वर्ष के रूप में हुई है।जो ट्रेक्टर मालिक के साथ साथ चालक भी थे।

वही दूसरे की पहचान बरवा सेमराघाट पंचायत के धनकुटवा वार्ड नं 11 निवासी सुरेश महतो(50)वर्ष के रूप में हुई है।

मृतक शंभु साह का बड़ा बाशिस्ट कुमार ने बताया कि अगले 22 फरवरी को मेरी शादी का दिन निश्चित किया गया था।शादी का कार्ड भी कई जगह बाटा जा चुका है।घर में शादी समारोह मातम में बदल गया।

वही मृतक सुरेश महतो का लड़का अनूप कुमार ने बताया कि मेरे पापा अपना गन्ना के साथ शम्भु साह के ट्रेक्टर से मझौलिया चीनी मिल में गए थे।

गन्ना गिराकर वापस लौटने के क्रम मे ट्रेक्टर पलटने से यह घटना हुई है।उन्होंने बताया कि मुझे ट्रेक्टर मालिक के घर से सुबह 6 बजे फोन आया कि हादसा हुआ है।तब हमलोग घटनास्थल पहुचकर अपने पापा मृत शव पहले घर लाया।फिर थाना लाये हैं।

महज दस रुपए में नगर निगम के लोग लेंगे सागर व उत्तरवारी पोखरा में नौका बिहार का आनंद:गरिमा


ऐतिहासिक सागर पोखरा व उत्तरवारी पोखरा में नौका बिहार का आनंद ले सकेंगे शहरी लोग व पर्यटक

21फरवरी को दोनों तालाबों में नौका बिहार शुल्क वसूली की निविदा पर लगेगी दो लाख से बंदोबस्ती की बोली

बेतिया। नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि शहर के लोग और पर्यटक अब महज दस रुपए खर्च कर के ऐतिहासिक सागर पोखरा व उत्तरवारी पोखरा में नौका बिहार का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें प्रति व्यक्ति मात्र दस रुपए का शुल्क चुकाना होगा। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि आगामी एक अप्रैल से यह सुविधा बहाल कर दी जाएगी।इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने निविदा जारी कर दी है। आगामी 21 फरवरी को उपरोक्त दोनों तालाबों में नौका बिहार की सुविधा मुहैया कराने की निविदा के

आधार पर बंदोबस्ती की बोली लगेगी। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बोली लगाने की शुरूआत दो लाख से की जायेगी। श्रीमती

सिकारिया ने बताया कि नौका बिहार की सुविधा की शुरुआत के साथ नगर निगम के लोगों के लिए एक नई और सुविधाजनक शुरूआत होगी। कोई भी संवेदक औपचारिकता पूरी कर नौका विहार के लिये बोली लगाने हेतु भाग ले सकते हैँ।

रोटरी क्लब ने डॉ सिद्दीकी नेत्रालय में लगाया स्वस्थ्य जाँच शिविर- वर्मा प्रसाद

आज रोटरी क्लब नरकटिया गंज द्वारा सकारात्मक स्वास्थ्य परियोजना कार्यक्रम के अन्तर्गत डॉ सिद्दीकी नेत्रालय मे निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया.इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद ने लोगों से कहा कि जब आप नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच का समय निर्धारित करते हैं, तो आपको किसी भी गुप्त स्थिति को जानने का मौका मिल सकता है .

यह सुनिश्चित कर सकता है कि आप स्वस्थ जीवन बनाए रखें. उदाहरण के लिए, यदि आपको उच्च रक्त शर्करा, उच्च रक्तचाप या उच्च कोलेस्ट्रॉल का स्तर है, तो आप इसके बारे में नहीं जानते होंगे क्योंकि प्रारंभिक अवस्था में उनके लक्षण इतने दिखाई नहीं देते हैं

   कार्यक्रम संयोजक आशीष कुमार ने सूत्रों को बताया कि  इस जाँच शिविर में 35 महिलाओं और 73 पुरुषों का ब्लड शुगर,रक्त चाप,ऊचाई,वजन की निःशुल्क जाँच किया गया

   इस अवसर पर डॉ सिद्दीकी नेत्रालय के प्रबंधक डॉ फैसल सिद्दीक ने रोटरी के इस आयोजन की काफी सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता आयेगी. इस कार्यक्रम में कृष्ण कुमार पाठक,ई0 उमेश जायसवाल,अवध किशोर सिन्हा, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव,रोट्रेक्ट क्लब के सुदिष्ट कुमार,चंदन कुमार,आयुष कुमार,विजय नन्दन आदि उपस्थित थे

पंचायत समिति द्वारा कार्य को उतारी जा रही है धरातल पर,पश्चिमी नौतन पंचायत में हो रहे हैं विकास कार्य।

नौतन।नौतन प्रखंड स्थित पश्चिमी नौतन पंचायत में पंचायत समिति मनान आलम के द्वारा मनरेगा के तहत पंचायत में कार्यों को धरातल पर उतारी जा रही है। जिस जगह जो कार्य की आवश्यकता है

 उसे निर्वाहन करना इनका मकसद बन गया है।और पंचायत समिति प्रतिनिधि मानन ने बताया कि जो भी घर में हम लोग रह रहे हैं वह नकली घर है और श्मशान घाट बनना असली घर यहीं है 

श्मशान घाट में दाह संस्कार करने के लिए ग्रामीणों यहां आने मे काफी दिक्कत का सामना करनी पड़ती थी जोकि बनाकर मैंने निजात दिलाया इसी बीच नौतन तिलंगही पेट्रोल पंप के सामने श्मशान घाट मे पेवर ब्लॉक की निर्माण कार्य सुचारु रुप से किया जा रहा है। जिससे लोगों को भी काफी सहूलियत मिल रही है।

 पंचायत में लगातार काम होने से प्रवासियों को भी रोजगार मिल रहा है जिससे उनके परिवार सुचारू रूप से चल रहा है।

 पंचायत समिति प्रतिनिधि मनान आलम ने बताया कि पंचायत को स्वास्थ्य, साफ एवं आदर्श बनाना मेरा पहला संकल्प है।

नौतन संवादाताकी रिपोर्ट

बेतिया: 90 करोड़ की लागत से दो मुख्य पथ लौरिया-नंदनगढ़ एवं बगहा-सेमरा पथ का होगा चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण

बेतिया: पथ प्रमंडल, बेतिया अंतर्गत जिले की दो मुख्य सड़कों लौरिया-नंदनगढ़ एवं बगहा-सेमरा का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कराया जाना है। दोनों सड़कों का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण में 90 करोड़ रूपये की राशि व्यय होगी। उक्त कार्य के लिए डीपीआर तैयार कर विभाग को प्रशासनिक स्वीकृति हेतु अग्रसारित कर दिया गया है।

इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, बेतिया, श्री समलदेव कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, बेतिया द्वारा बताया गया कि वर्तमान में लौरिया-नंदनगढ़ पथ की कुल लंबाई 2.73 किमी एवं चौड़ाई 3.75 किमी है। इस सड़क के चौड़ीकरण में कुल 19 करोड़ रूपये व्यय होंगे। इसी तरह बगहा-सेमरा पथ की कुल लंबाई-14 किमी तथा चौड़ाई 3.75 किमी है। इस सड़क के चौड़ीकरण में कुल 71 करोड़ रूपये व्यय होंगे। चौड़ीकरण करने के पश्चात उक्त पथों की चौड़ाई 5.5 मीटर हो जायेगी। दोनों सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण में 90 करोड़ रूपये व्यय होंगे। 

उन्होंने बताया कि उक्त दोनों पथों के चौड़ीकरण के लिए डीपीआर तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति हेतु विभाग को समर्पित कर दिया गया है। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के उपरांत त्वरित गति से कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि लौरिया नंदनगढ़ स्तूप को जोड़ने वाली लौरिया-नंदनगढ़ पथ अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। पर्यटन के दृष्टिकोण से यह सड़क अत्यंत ही उपयोगी साबित होगी। वहीं बगहा-सेमरा पथ के चौड़ीकरण से भी लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। 

उन्होंने निर्देश दिया कि प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के उपरांत विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए टेंडर की प्रक्रिया ससमय फाइनालाईज करवाया जाय। 

साथ ही प्राक्कलन के अनुरूप ससमय उक्त दोनों पथों का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कराना सुनिश्चित किया जाय। चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य में गुणवत्ता का पूरा-पूरा ख्याल रखा जाय। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी कतई स्वीकार नहीं की जायेगी, सख्त कार्रवाई होगी।

बेतिया: अमवा मन वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के दक्षिणी भाग को पिकनिक जोन के रूप में किया जाएगा विकसित

बेतिया: अमवा मन के उत्तर साइड का विकास वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के रूप में जिस तरह से किया गया है वैसे ही दक्षिण साइड का भी विकास करने की प्रक्रिया तीव्र गति के साथ प्रारंभ कर दी गयी है।

इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एएसडीएम, श्री अनिल कुमार सहित पर्यटन विभाग, बिहार के आर्किटेक्ट, श्री माधव भारद्वाज, श्री सौरभ सिंह उपस्थित रहे।

पर्यटन विभाग, बिहार एवं जिलाधिकारी, पश्चिमी चम्पारण, बेतिया के दिशा-निर्देश के अनुरूप पर्यटन विभाग, बिहार के आर्किटेक्ट, श्री माधव भारद्वाज, श्री सौरभ सिंह द्वारा अमवा मन के दक्षिणी साइड को बेहतरीन एवं आकर्षक व्यू देने को लेकर प्रजेंटेशन दिया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अमवा मन के उत्तर साइड का विकास वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के रूप में जिस तरह से किया गया है वैसे ही दक्षिण साइड को भी पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकसित किया जाना है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इसे पिकनिक जोन के रूप में विकसित किया जाय ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों का आगमन यहाँ हो सके। इससे स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रकार के रोजगार भी उपलब्ध हो सकेंगे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अमवा मन वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के दक्षिणी साइड में ओपेन जिम, क्रिकेट, वालीबॉल, बास्केटबॉल कोर्ट, चिल्ड्रन प्ले एरिया, आउटडोर एडवेंचर्स, कैफेटेरिया, जेटी, वॉच टॉवर, डस्टबिन, कैंटिन आदि का निर्माण कराया जाना है। उन्होंने निर्देश दिया कि अमवा मन के जलस्तर में भारी वृद्धि एवं संभावित बाढ़ आपदा के दृष्टिगत आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कराया जाय

उन्होंने कहा कि अमवा मन वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स से दक्षिण साइड में जाने वाली सड़क को मोटरेबल कराया जाय ताकि पर्यटकों को गमनागमन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। 

समीक्षा के क्रम में अमवा मन के दक्षिण साइड की भूमि को लेकर भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा डीसीएलआर, बेतिया, अंचलाधिकारी, बेतिया को निर्देश दिया गया कि अमवा मन के दक्षिण साइड के भूमि का भौतिक सत्यापन किया जाय। उक्त भूमि पर अगर किसी के द्वारा अतिक्रमण किया गया हो तो उसे अविलंब हटाया जाय।

बेतिया: आदर्श उच्च विद्यालय के व्यवस्थापक सुमित पिता जी का देहांत

बेतिया: आदर्श उच्च विद्यालय के व्यवस्थापक सुमित कुमार वर्मा के पिताजी व्यास प्रसाद वर्मा जी का गोरखपुर अस्पताल में इलाज के दौरान देहांत हो गया बताया जा रहा है व्यास प्रसाद वर्मा जी को कुछ दिन पहले फालिस बीमारी था फालिस के इलाज के लिए परिवार वाले गोरखपुर अस्पताल ले गए। 

डॉक्टर हेड का ऑपरेशन की ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा कल शाम में हार्ड अटैक आने के कारण से उनके देहांत हो गई। 

परिजनों में दुख का मातम छाया व्यास प्रसाद वर्मा के देहांत से गांव में सन्नाटा छाया हुआ दिखाई दे रहा है ग्रामीण लोग शोक जता रहे हैं।

 ब्यास प्रसाद वर्मा के निधन पर आदर्श उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य उमा जी और त्रिलोकी राय प्रिंस कुमार शाहिद आलम सहित विद्यार्थी सुख मनाए और इश्वर से प्रार्थना की के व्यास जी के आत्मा को भगवान शांति प्रदान करें। 

व्यास प्रसाद जी के निधन पर विद्यालय में सुख मनाते हुए पठन-पाठन का कार्य अवरोधक कर दिया गया। व्यास जी के दाह संस्कार में लगभग 500 से ज्यादा लोग पहुंचे हुए थे।

लौरिया में चार कैन्द्रो की सेविकाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

लौरिया: प्रखंड मुख्यालय के आई सी डी एस कार्यालय में प्रखंड क्षेत्र के गोनौली डुमरा पंचायत के गोनौली गाव के वार्ड संख्या 8 के केन्द्र संख्या 206 की सेविका पुनम कुमारी पति विकास कुमार तथा पराउटोला बसवरीया के केन्द्र संख्या 222 की सेविका निशु कुमारी एवं लाकड़ सिसई के केन्द्र संख्या 30 तथा गोबरौरा गांव के केन्द्र संख्या 35 की सेविकाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न सीडी पीओ मधुप्रिय दर्शनी ने बताया कि चारो केन्द्रों की सेविकाओं का दो दिनों का प्रशिक्षण चल रहा था जो की शनिवार के दिन संपन्न हो गया।

 अब चारों सेविका सोमवार के दिन अपने अपने केन्द्रों पर योगदान करेंगी। चारों सेविकाओं को नितु कुमारी के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा था । 

मौके पर जितेन्द्र यादव, निर्मल शुक्ला, राजा श्रीवास्तव, माला श्रीवास्तव, रतन प्रिया सहित कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

लौरिया: एससी, एसटी कांड का अभियुक्त गिरफ्तार, छापामारी के दौरान चढ़ा पुलिस के हत्थे


लौरिया: विगत दो सप्ताह पूर्व दर्ज एससी , एसटी कांड के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त को विशेष छापामारी अभियान में स्थानीय थाना ने गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। वही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी का क्रम जारी है ।

इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि में विशेष छापामारी अभियान में ग्राम मकरी टोला लौरिया में अभियुक्त के घर पर छापामारी की गई।

 जिसमें कांड का प्राथमिकी नामजद अभियुक्त संजय ठाकुर पिता कमलेश ठाकुर ग्राम मकरी टोला लौरिया को गिरफ्तार कर अनुसंधान कर्ता लखनदेव राम के द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।