बेतिया: अमवा मन वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के दक्षिणी भाग को पिकनिक जोन के रूप में किया जाएगा विकसित

बेतिया: अमवा मन के उत्तर साइड का विकास वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के रूप में जिस तरह से किया गया है वैसे ही दक्षिण साइड का भी विकास करने की प्रक्रिया तीव्र गति के साथ प्रारंभ कर दी गयी है।

इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एएसडीएम, श्री अनिल कुमार सहित पर्यटन विभाग, बिहार के आर्किटेक्ट, श्री माधव भारद्वाज, श्री सौरभ सिंह उपस्थित रहे।

पर्यटन विभाग, बिहार एवं जिलाधिकारी, पश्चिमी चम्पारण, बेतिया के दिशा-निर्देश के अनुरूप पर्यटन विभाग, बिहार के आर्किटेक्ट, श्री माधव भारद्वाज, श्री सौरभ सिंह द्वारा अमवा मन के दक्षिणी साइड को बेहतरीन एवं आकर्षक व्यू देने को लेकर प्रजेंटेशन दिया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अमवा मन के उत्तर साइड का विकास वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के रूप में जिस तरह से किया गया है वैसे ही दक्षिण साइड को भी पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकसित किया जाना है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इसे पिकनिक जोन के रूप में विकसित किया जाय ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों का आगमन यहाँ हो सके। इससे स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रकार के रोजगार भी उपलब्ध हो सकेंगे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अमवा मन वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के दक्षिणी साइड में ओपेन जिम, क्रिकेट, वालीबॉल, बास्केटबॉल कोर्ट, चिल्ड्रन प्ले एरिया, आउटडोर एडवेंचर्स, कैफेटेरिया, जेटी, वॉच टॉवर, डस्टबिन, कैंटिन आदि का निर्माण कराया जाना है। उन्होंने निर्देश दिया कि अमवा मन के जलस्तर में भारी वृद्धि एवं संभावित बाढ़ आपदा के दृष्टिगत आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कराया जाय

उन्होंने कहा कि अमवा मन वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स से दक्षिण साइड में जाने वाली सड़क को मोटरेबल कराया जाय ताकि पर्यटकों को गमनागमन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। 

समीक्षा के क्रम में अमवा मन के दक्षिण साइड की भूमि को लेकर भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा डीसीएलआर, बेतिया, अंचलाधिकारी, बेतिया को निर्देश दिया गया कि अमवा मन के दक्षिण साइड के भूमि का भौतिक सत्यापन किया जाय। उक्त भूमि पर अगर किसी के द्वारा अतिक्रमण किया गया हो तो उसे अविलंब हटाया जाय।

बेतिया: आदर्श उच्च विद्यालय के व्यवस्थापक सुमित पिता जी का देहांत

बेतिया: आदर्श उच्च विद्यालय के व्यवस्थापक सुमित कुमार वर्मा के पिताजी व्यास प्रसाद वर्मा जी का गोरखपुर अस्पताल में इलाज के दौरान देहांत हो गया बताया जा रहा है व्यास प्रसाद वर्मा जी को कुछ दिन पहले फालिस बीमारी था फालिस के इलाज के लिए परिवार वाले गोरखपुर अस्पताल ले गए। 

डॉक्टर हेड का ऑपरेशन की ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा कल शाम में हार्ड अटैक आने के कारण से उनके देहांत हो गई। 

परिजनों में दुख का मातम छाया व्यास प्रसाद वर्मा के देहांत से गांव में सन्नाटा छाया हुआ दिखाई दे रहा है ग्रामीण लोग शोक जता रहे हैं।

 ब्यास प्रसाद वर्मा के निधन पर आदर्श उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य उमा जी और त्रिलोकी राय प्रिंस कुमार शाहिद आलम सहित विद्यार्थी सुख मनाए और इश्वर से प्रार्थना की के व्यास जी के आत्मा को भगवान शांति प्रदान करें। 

व्यास प्रसाद जी के निधन पर विद्यालय में सुख मनाते हुए पठन-पाठन का कार्य अवरोधक कर दिया गया। व्यास जी के दाह संस्कार में लगभग 500 से ज्यादा लोग पहुंचे हुए थे।

लौरिया में चार कैन्द्रो की सेविकाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

लौरिया: प्रखंड मुख्यालय के आई सी डी एस कार्यालय में प्रखंड क्षेत्र के गोनौली डुमरा पंचायत के गोनौली गाव के वार्ड संख्या 8 के केन्द्र संख्या 206 की सेविका पुनम कुमारी पति विकास कुमार तथा पराउटोला बसवरीया के केन्द्र संख्या 222 की सेविका निशु कुमारी एवं लाकड़ सिसई के केन्द्र संख्या 30 तथा गोबरौरा गांव के केन्द्र संख्या 35 की सेविकाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न सीडी पीओ मधुप्रिय दर्शनी ने बताया कि चारो केन्द्रों की सेविकाओं का दो दिनों का प्रशिक्षण चल रहा था जो की शनिवार के दिन संपन्न हो गया।

 अब चारों सेविका सोमवार के दिन अपने अपने केन्द्रों पर योगदान करेंगी। चारों सेविकाओं को नितु कुमारी के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा था । 

मौके पर जितेन्द्र यादव, निर्मल शुक्ला, राजा श्रीवास्तव, माला श्रीवास्तव, रतन प्रिया सहित कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

लौरिया: एससी, एसटी कांड का अभियुक्त गिरफ्तार, छापामारी के दौरान चढ़ा पुलिस के हत्थे


लौरिया: विगत दो सप्ताह पूर्व दर्ज एससी , एसटी कांड के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त को विशेष छापामारी अभियान में स्थानीय थाना ने गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। वही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी का क्रम जारी है ।

इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि में विशेष छापामारी अभियान में ग्राम मकरी टोला लौरिया में अभियुक्त के घर पर छापामारी की गई।

 जिसमें कांड का प्राथमिकी नामजद अभियुक्त संजय ठाकुर पिता कमलेश ठाकुर ग्राम मकरी टोला लौरिया को गिरफ्तार कर अनुसंधान कर्ता लखनदेव राम के द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

लौरिया: अपहरण कर्ता, अपहृता बरामद, गुप्त सूचना के आधार पर हुई बरामदगी


लौरिया: थाना क्षेत्र के गोनौली गांव से विगत दो माह पूर्व शादी सुदा महिला को प्रेम जाल में फंसाकर भागा ले जाने के आरोप में दर्ज कांड के अनुसंधान के क्रम में शुक्रवार को लौरिया बगहा मुख्य मार्ग के प्रभु चौक से अपहरण कर्ता के साथ अपहृता को स्थानीय थाना द्वारा बरामद कर लिया गया। 

वही शुक्रवार को अपहरण कर्ता को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया तो बरामद अपहृता को 164 के बयान दर्ज कराने हेतु माननीय न्यायालय में भेजा गया । 

इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को दिन में गुप्त सूचना मिली कि कांड संख्या 393/22 के अपहरण कर्ता अरबाज मिया पिता ईम हसन मिया को अपहृता पलक देवी पिता ताराचंद पाण्डेय दोनो ग्राम गोनौली थाना लौरिया को बरामद कर अनुसंधान कर्ता मुन्ना सिंह के द्वारा माननीय न्यायालय में भेजा गया ।

लौरिया में खुला नई उम्मीद एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सर्विशेष सेन्टर, सभापति ने किया उदघाटन

लौरिया: नगर पंचायत बना एजुकेशन हब। नगर पंचायत के वार्ड 5 निवासी बलिस्टर सिंह के मकान में शनिवार के दिन खुला नई उम्मीद एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सर्विशेष सेन्टर जिसका उदघाटन लौरिया नगर पंचायत के सभापति सीता देवी, पराउटोला बसवरीया पंचायत के मुखिया ई शैलेश कुमार, बिहार प्रदेश कांग्रेस के जेनरल सेकरेट्री आजाद हुसैन, बजाज फाइनैंस के चैनल पाटनर सिकेन्द्र राजा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नरकटियागंज के छात्र नेता इम्तेयाज अहमद, डि एस ए नितेश कुमार ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया उदघाटन ।

सभापति सीता देवी के कहा कि लौरिया एजुकेशन हब हो गया है आए दिन नई नई एजुकेशनल संस्थाएं खुल रही हैं। जिससे छात्र एवं छात्राओं के लिए गर्व की बात है नई उम्मीद एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सर्विशेष सेन्टर लौरिया में खुल जाने से गरीब असहाय छात्र छात्राओं को काफी सहुलियत होगा। 

वही डायरेक्टर लक्षुमन कुमार ने बताया कि हमारी नई उम्मीद एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सर्विशेष सेन्टर की मेन आँफिस टी पी वर्मा काँलेज नरकटियागंज में तथा दुसरी संस्था एस एस बी कैम्पस बगहा 2 के पास है। तथा एक ब्रांच मोतिहारी के चिरैया में भी है। जहा पर बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड से संबंधित विशेष जानकारी छात्र छात्राओं को दि जाती हैं।

 जिसमे छात्र छात्राओं को चार लाख रुपया बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से छात्र छात्राओं को दिलवाया जाता हैं। 

मौके पर राकेश कुमार, ब्यास कुमार, अमित कुमार, गोबिंद कुमार, प्रिंस कुमार,जिशु कुमार, बजरंगी कुमार ,अनिल कुमार सहित नई उम्मीद एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सर्विशेष सेन्टर लौरिया के सभी छात्र छात्राए उपस्थित थे।

बेतिया: प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की मनमानी से तंग छात्रों ने घंटों काटा बबाल

 

बेतिया: मझौलिया प्रखण्ड के बखरिया पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुर्मी टोला के नवम व दशम वर्ग के छात्र छात्राओं ने प्रधानाध्यापक के शिक्षण कार्य में बढ़ती जा रही अनियमितता व अवैध वसूली से तंग आकर मझौलिया से सुगौली जाने के लिए मुख्य सड़क में विद्यालय के समीप टेबुल बेंच रखकर व आगजनी कर सड़क जाम कर प्रदर्शन व घंटों बवाल काटा। जिससे घंटों यातायात बाधित रही।

छात्र छात्राओं ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक के मनमानी से विद्यालय के पठन-पाठन पूर्ण रूप से प्रभावित हो गई है। नामांकन,टीसी, परिचय पत्र के लिए हम लोगों से अवैध वसूली किया जा रहा है। 

विद्यालय में पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है विद्यालय के शौचालय को प्रधानाध्यापक के द्वारा ताला लगा कर बंद रखा जाता है हम लोगों को बाहर जाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक के द्वारा शिक्षकों को भी विद्यालय में जाकर पढ़ाने से मना कर दिया जाता है। 

घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने दल बल के साथ पहुंचकर छात्राओं को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा यातायात बहाल किया। 

मौके पर पंचायत के मुखिया पति एकबाली राम, पुर्व सरपंच मनोज प्रसाद, सरपंच प्रतिनिधि पुरन दास, वार्ड सदस्य कमलेश कुमार , नगीना यादव मौजूद रहे।

बेतिया: बेलवा डीलर का 4 बोरा अवैध चावल पकड़ाया, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा

गौनाहा, बेतिया: बेलवा पंचायत के बेलवा गांव में शनिवार को पीडीएस दुकानदार ध्रुव साह द्वारा एक पीला कार्ड धारी को 4 बोरा चावल दिए जाने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़कर जमकर हंगामा किया। 

आक्रोशित ग्रामीण विकास कुमार यादव, बैरिस्टर यादव, प्रखंड जदयू अध्यक्ष विक्रमा चौधरी, शशिकांत साह, किशोरी महतो, महेश कुमार आदि ने बताया कि कुंदन कुमार द्वारा डीलर के यहां से 4 बोरा चावल ले जाया जा रहा था। कुंदन कुमार 2 बोरा चावल घर पर पहुंचा दिया था। तीसरा बोरा चावल ग्रामीणों ने पकड़ कर रोक दिया। चौथा बोरा चावल डीलर के घर पर पड़ा था। 

ग्रामीणों का आरोप था कि उक्त 4 बोरा चावल डीलर द्वारा अवैध ढंग से बेचा गया था। कार्डधारी सुग्रीव कुमार ने बताया कि प्रति माह 35 किलो चावल मिलना चाहिए। परंतु डीलर द्वारा राशन की कटौती कर 32 किलो चावल ही दिया जाता है। कार्ड धारी सुनीता देवी ने बताया कि 15 किलो की जगह 14 किलो चावल मिलता है। जबकि नागी देवी का कहना है कि पति पत्नी के नाम पर 10 किलो चावल मिलना चाहिए। परंतु प्रतिमाह मात्र 4 किलो राशन मिलता है। 

प्रखंड जदयू अध्यक्ष विक्रमा चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत लेकर जब डीलर के घर पहुचा तो डीलर के परिजनों के द्वारा हमारे साथ दुर्व्यवहार कर धक्का-मुक्की की गई। प्रखंड जदयू अध्यक्ष ने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की है। 

ग्रामीणों की शिकायत पर डीलर के स्टॉक की जांच करने पहुंचे आपूर्ति विभाग के सहायक कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि जनवरी माह के स्टॉक की विधिवत जांच की गई। जिसमे स्टॉक सही पाया गया। पंजी का संधारण भी सही था।

 उन्होंने बताया कि जनवरी माह का 162 . 28 किलो उसना चावल था। जिसमें 115 . 12 किलो चावल बटा जा चुका था। शेष 47 . 16 किलो चावल स्टॉक में पाया गया। ऐसे ही गेहूं 40 . 49 किलो था। जिसमें 28 .78 किलो गेहू बट गया था। 

शेष 13.65 किलो गेहू स्टॉक में पाया गया है। इधर कुंदन कुमार चार बोरा चावल डीलर से लेने की बात बताई है। इधर डीलर ध्रव साह का कहना है कि उसका चावल पहले का बकाया था। 

यही कारण है कि उसे चार बोरा चावल दिया गया है। डीलर ने ग्रामीणों के आरोप को गलत व मनगढंत बताया है।

*बेतिया: 21 सूत्री मांगों के समर्थन में सेविका व सहायिका का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन*


गौनाहा, बेतिया: आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिकाओं द्वारा अपनी 21 सूत्री मांगों के समर्थन में आईसीडीएस कार्यालय पर बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। 

प्रखंड के सेविका व सहायिकाओं द्वारा सरकार विरोधी नारे लगाते हुए एक विशाल जुलूस निकाली गई।

 आईसीडीएस कार्यालय, गोदाम घर, प्रखंड, अंचल कार्यालय, थाना, बाजार, बैंक, अस्पताल होते हुए परियोजना कार्यालय पर पहुंचकर धरना में तब्दील हो गई।

 जुलूस का नेतृत्व जिला महासचिव सुमन वर्मा कर रही थी। उन्होंने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अंधी व बहरी हो गई है। 

आंगनबाड़ी की तरफ सरकार ध्यान नहीं दे रही है। एक तरफ महिला सशक्तिकरण की बात कर रही है, दूसरी तरफ हम सभी महिलाओं की शोषण कर रही है। 

धरना को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी अजय वर्मा ने कहा कि हम सभी सेविका व सहायिका चट्टानी एकता का परिचय दें। उनकी मांगों में सेविका का वेतन 25 हजार व सहायिका का 18 हजार शामिल है। 

धरना को सुनैना देवी संध्या देवी सीता देवी गीता देवी रिचा शर्मा दीपा गुप्ता आदि ने संबोधित किया।

*बेतिया: स्टार्टअप जोन चनपटिया का मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग विभाग, बिहार द्वारा लिया गया जायजा*


 

बेतिया: श्री आलोक कुमार मेहता, माननीय मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग विभाग, बिहार द्वारा चनपटिया स्टार्टअप जोन का जायजा लिया गया। 

इस दौरान श्रमिक/कामगार से मालिक बने विभिन्न उद्यमियों से वार्ता की गयी और लेटेस्ट टेक्नॉलोजी की मशीनों, रॉ-मेटेरियल, मार्केटिंग आदि की विस्तृत जानकारी ली गयी। चनपटिया स्टार्टअप जोन भ्रमण के बाद माननीय मंत्री काफी संतुष्ट दिखे और जिला प्रशासन की सराहना किये।

जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा माननीय मंत्री को चनपटिया स्टार्टअप जोन की पूरी जर्नी से अवगत कराया गया। एक-एक उद्यमियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। 

उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न बड़े बाजारों से लेकर मलेशिया, इंडोनेशिया, कतर और दुबई के टेक्सटाईल क्षेत्र के बड़े व्यापारियों ने स्टार्टअप जोन के उधमियों से संपर्क साध करोड़ों रुपये के साड़ी, लहंगा, शर्ट, टी-शर्ट, जैकेट, ट्रैक सूट आदि का ऑर्डर दे रहे हैं। इससे यहां के उद्यमी खासे उत्साहित हैं। 

स्टार्टअप जोन के उद्यमियों ने माननीय मंत्री को बताया कि देश-विदेशों से जितना ऑर्डर मिला है उतना प्रोडक्शन करने में उन्हें दिन-रात मेहनत करनी पड़ रही है। 

जिलाधिकारी ने माननीय मंत्री को बताया कि पश्चिम चम्पारण जिले को प्लग एंड प्ले मॉडल के तहत प्रोडक्शन हब बनाने की दिशा में तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है। चनपटिया स्टार्टअप जोन के समीप औधोगिक क्षेत्र, कुमारबाग में टेक्सटाईल पार्क का निर्माण तीव्र गति से कराया जा रहा है। इसके साथ ही हरनाटांड़ के मिश्रौली में भी स्टार्टअप जोन को विकसित करने की कार्रवाई तेजी के साथ की जा रही है।  

उन्होंने कहा कि पश्चिमी चम्पारण जिले को प्रोडक्शन हब बनाना जिला प्रशासन का बहुत बड़ा ड्रिम है। 

इस ड्रीम को सफलीभूत कराने हेतु सभी अधिकारी तत्परतापूर्वक कार्य कर रहे हैं ताकि यहाँ के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध हो सके तथा आने वाली पीढ़ी को बेहतर भविष्य मिल सके। सभी के द्वारा ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि बाहर के लोगों को पश्चिमी चम्पारण जिला रोजगार दे सके। 

माननीय मंत्री द्वारा पश्चिम चम्पारण जिले की इस बड़ी उपलब्धि को लेकर जिला प्रशासन की खूब-खूब प्रशंसा की गयी तथा इसी तरह आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दी गयी।

इस अवसर पर माननीय विधान पार्षद, श्री सौरभ कुमार, एएसडीएम, श्री अनिल कुमार सहित गन्ना विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।