त्रिपुरा में कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन पर पीएम मोदी का वार, कहा- भाजपा ने हिंसा और चंदे की संस्कृति से दिलाई मुक्ति

#tripuraelectionspmmodiaddressesbjpvijaysankalprally 

16 फरवरी को होने वाले त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां जोरों पर है। चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट हासिल करने के लिए राजनीतिक दल लगातार रैली कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज त्रिपुरा पहुंचे। पीएम मोदी त्रिपुरा के अंबासा में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने लेफ्ट और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।

Image 2Image 3

पीएम मोदी ने रौली को संबोधित करते हुए कहा, त्रिपुरा चुनाव की मेरी ये पहली जनसभा है। यहां मैं देख रहा हूं कि इतनी बड़ी संख्या में जहां भी मेरी नजर पहुंच रही है, लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। आप इतनी बड़ी तादाद में हमें आशीर्वाद देने के लिए आए हैं, मैं आपका हृदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।

भाजपा ने त्रिपुरा को डर, भय और हिंसा से मुक्ति दी-पीएम मोदी

रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस-सीपीएम पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि अब त्रिपुरा की पहचान हिंसा और पिछड़ापन नहीं हैl त्रिपुरा में पहले एक ही पार्टी को झंडा फहराने की इजाजत थी, लेकिन आज भाजपा सरकार ने त्रिपुरा को डर, भय और हिंसा से मुक्ति दी है। कांग्रेस और वामपंथियों ने त्रिपुरा को विकास के मामले में पीछे धकेल दिया था, लेकिन हमारी सरकार सिर्फ पांच सालों में ही त्रिपुरा को तेज विकास की पटरी पर ले आई है।

केवल वामपंथी कैडर को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता था-पीएम मोदी

पीएम ने कहा, पहले त्रिपुरा में केवल वामपंथी कैडर को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता था लेकिन अब हर नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पुलिस थानों तक पर सीपीएम कैडर का कब्जा था लेकिन बीजेपी सरकार ने राज्य में कानून का राज स्थापित किया है।

कांग्रेस और वामपंथी गरीब से केवल विश्वासघात करना जानते हैं-पीएम मोदी

रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस और वामपंथी गरीब से केवल विश्वासघात करना जानते हैं।वो गरीब को कभी किसी चिंता से मुक्त नहीं कर सकते। भाजपा आपकी सेवक की तरह, आपके सच्चे साथी की तरह।आपकी हर चिंता दूर करने का काम दिन रात मेहनत कर के कर रही है।

पीएम ने कहा कि त्रिपुरा में पांच हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया है और गांवों को सड़कों से जोड़ा गया है। अगरतला में एक नया एयरपोर्ट बनाया गया है। ऑप्टिकल फाइबर और 4जी कनेक्टिविटी गांवों में मिल रही है। अब त्रिपुरा ग्लोबल बन गया है। उत्तर पूर्वी राज्यों को जोड़ने के लिए जलमार्ग विकसित किए जा रहे हैं। त्रिपुरा में बंदरगाह विकसित किया जा रहा है। 

पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा ये ठान चुका है कि विकास का डबल इंजन अब रुकने वाला नहीं है। इसलिए आज त्रिपुरा के कोने-कोने में एक ही आवाज है, एक ही नारा है, एक ही जयघोष है- फिर एक बार, डबल इंजन सरकार का ये मंत्र।

नैनो यूरिया के बाद शीघ्र ही बाज़ार में आ रही नैनो डीएपी :जेपीएस राठौर


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अवसर पर प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) जेपीएस राठौर ने बताया कि इफको के नैनो यूरिया से मिलने वाले लाभों से प्रोत्साहित होकर एवं नैनो यूरिया की लोकप्रियता को देखते हुए शीघ्र ही इफको नैनो डीएपी भी किसानों के लिए बाजार में उपलब्ध कराई जाएगी ।नैनो डीएपी देश के किसानों के लिये वरदान साबित होगी।भारत सरकार द्वारा शीघ्र ही नैनो डीएपी को फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर के अंतर्गत लाया जाएगा ।

      

Image 2Image 3

श्री राठौर ने बताया कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत एवं आत्मनिर्भर कृषि के सपने को साकार करने के लिए सहकारिता क्षेत्र के अंतर्गत इफको द्वारा विश्व में प्रथम बार नैनो यूरिया का अविष्कार किया गया है। तीन -चार वर्ष तक किसानों एवं विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों में 94 फसलों पर संपन्न ट्रायल के उपरांत भारत सरकार द्वारा विभिन्न कसौटियों पर जांच के उपरांत नैनो यूरिया को किसानों के प्रयोग हेतु फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर के अंतर्गत किसानों के उपयोग के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। नैनो यूरिया के प्रयोग से 7-8 प्रतिशत कृषि उपज में वृद्धि होती है तथा उपज की गुणवत्ता में सुधार होता है। परिवहन एवं भंडारण सस्ता एवं सुलभ होता है।

फसलों में खरपतवार और कीटों का प्रकोप कम होता है। साथ ही फसल उत्पादन की लागत में कमी आती है ।विशेष रुप से भारत सरकार द्वारा अनुदान के मद में खर्च की जा रही भारी धनराशि में बचत होती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रचलित यूरिया को 25 प्रतिशत तक नैनो यूरिया से रिप्लेस किए जाने की योजना है। सहकारिता मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लगभग एक करोड़ नैनो यूरिया बोतलों की बिक्री की गई है। जिससे लगभग 2000 करोड़ रुपए की अनुदान संबंधित धनराशि में बचत हुई है।उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश नैनो यूरिया का उपभोग करने के मामले में देश में अग्रणी राज्य है। 

भारत सरकार को वर्तमान समय में फास्फेटिक उर्वरकों के लिए आयात पर निर्भर रहना पड़ता है ,नैनो डीएपी के उत्पादन के उपरांत उर्वरक के क्षेत्र में देश आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होगा, जिससे प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर भारत एवं आत्मनिर्भर कृषि की योजना साकार होगी।श्री राठौर ने बताया कि नैनो डीएपी की आधे लीटर की एक बोतल की कीमत मात्र 600 रुपये होगी। आज के समय में जहां किसान को 50 किलो सामान्य डीएपी 1350 रुपये में उपलब्ध होती है ,वहीं नैनो डीएपी मात्र 600 रुपये में प्राप्त होगी, जिससे किसान की फसल उत्पादन की लागत में भारी कमी आएगी तथा भारत सरकार को अनुदान के मद में लगभग 2500 रुपये प्रति बोरी की बचत होगी। नैनो डीएपी का प्रयोग बीज उपचार एवं खड़ी फसल में छिड़काव के रूप में किया जाएगा जिससे फसल की जड़ों के विकास , वानस्पतिक वृद्धि एवं उपज की गुणवत्ता/ मात्रा में आशातीत वृद्धि होगी ।

*दिल्ली एलजी और केजरीवाल सरकार के बीच फिर रार! डिस्कॉम बोर्ड से आप नेताओं को हटाने के दिया आदेश*

#delhilgordersremovalofjasmineshahandotherprivatepersonfromdiscoms 

Image 2Image 3

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और उप-राज्यपाल वीके सक्सेना के बीच खींचतान चल रही है। इस बीच विवाद एक बार फिर बढ़ता दिख रहा है। दरअसल, एलजी ने एक और बड़ा फैसला सुनाया है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आम आदमी पार्टी की तरफ से नॉमिनेट किये गए प्राइवेट डिसकॉम्स के दो सदस्यों को हटा दिया है।अब उनकी जगह ब्यूरोक्रेंट्स को बोर्ड में नामित किया गया है।

एलजी ने सरकार के नॉमिनी के रूप में प्राइवेट लोगों की नियुक्ति को पूरी तरह गलत और असंवैधानिक बताते हुए इन लोगों को बोर्ड से हटाने का निर्देश दिया है। एलजी सक्सेना के अनुसार डिस्कॉम बोर्ड में आप नेताओं का नामांकन हर रूप में अवैध था क्योंकि कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। एलजी वीके सक्सेना ने आप प्रवक्ता जस्मीन शाह और नवीन एनडी गुप्ता और अन्य निजी व्यक्तियों को निजी स्वामित्व वाली डिस्कॉम- बीवाईपीएल, बीआरपीएल (अनिल अंबानी) और एनबीपीडीसीएल (टाटा) के बोर्ड में सरकार से नामित के रूप में तत्काल हटाने का आदेश दिया है। इनके स्थान पर वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों की नियुक्ति होगी।

8000 करोड़ रुपये का लाभ पहुंचाने का आरोप

एलजी ने यह निर्णय 26 सितंबर 2022 को एक शिकायत के आधार पर दिल्ली बिजली विभाग और मुख्य सचिव द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट पर निर्णय लिया है। आप के इन नेताओं पर आरोप है कि इन्होंने अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली डिस्कॉम्स के बोर्डों में निजी प्रतिनिधियों के साथ सहयोग किया और सरकारी खजाने की कीमत पर 8000 करोड़ रुपये का लाभ पहुंचाया। एलजी वीके सक्सेना ने इन लोगों को हटाकर इनकी जगह सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त करने का आदेश दिया है, जैसा कि पहले भी किया जाता रहा है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का मजाक-आप

एलजी सक्सेना के इस आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि डिस्कॉम के बोर्ड से जैसमीन शाह और नवीन गुप्ता को हटाने का एलजी का आदेश अवैध और असंवैधानिक है। एलजी के पास ऐसे आदेश जारी करने की शक्ति नहीं है, केवल निर्वाचित सरकार के पास बिजली पर आदेश जारी करने की शक्ति है। यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का मजाक है

बता दें कि दिल्ली ट्रांसको, जिसे अब डिस्कॉम के रूप में जाना जाता है। तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित ने अपने कार्यकाल ने यह फैसला किया था कि डिस्कॉम में सरकार के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इसमें वित्त सचिव, ऊर्जा सचिव और एमडी भी होंगे।

*जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख ने कहा-भारत जितना मोदी और भागवत का है उतनी ही मदनी का, हमारी आरएसएस-बीजेपी से कोई अदावत नहीं*

#jamiatulemaehindchiefmahmoodmadanisaysislamisoldest_religions

Image 2Image 3

दिल्ली के रामलीला मैदान में जमीयत उलेमा-ए-हिंद का महाधिवेशन चल रहा है। जमीयत के महाधिवेशन में मदनी ने कहा है कि हाल के दिनों में इस्लामोफोबिया खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। मदनी ने ये भी कहा है कि इस्लाम भारत में बाहर से नहीं आया है।भारत जितना मोदी और भागवत का है उतनी ही मदनी का भी है।

इस्लाम सबसे पुराना महजब है-मदनी

मदनी ने महाधिवेशन के दौरान अपने भाषण में कहा, भारत हमारा देश है, जितना ये देश नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत का है उतनी ही ये देश महमूद मदनी का भी है। ना महमूद इनसे एक इंच आगे है औऱ ना वो महमूद से एक इंच आगे हैं। साथ इस धरती की खासियत ये है कि ये खुदा के सबसे पहले पैगंबर अबुल बसर सैयद अला आदमअली की सरजमीं है। आप यहीं तसरीफ लाए, ये धरती इस्लाम की जाए-ए-पैदाइश है। ये मुसलमानों का पहला वतन है। इसलिए ये कहना, ये समझना और ये बोलना कि इस्लाम बाहर से आया है, ये सरासर गलत और बेबुनियाद है। इस्लाम इसी मुल्क का मजहब है और सारे मजाहिद औऱ सारे धर्मों में सबसे पुराना महजब है।

न बुलाए आपके आए हैं, न निकाले आपके जाएंगे-मदनी

महाअधिवेशन में बोलते हुए जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख महमूद मदनी ने कहा कि ये 130 करोड़ आबादी का मुल्क है। यहां बेशुमार भाषाएं, खानपान के तरीके, सोचने के अंदाज अलग होने के बाद भी सब एक हैं। एक वीडियो मैं देख रहा था। उसमें कोई कह रहा था कि अब तो अपना हिस्सा ले लिया है।  उसके बाद भी ये सभी लोग यहां मूंग दल रहे हैं। मदनी ने कहा कि मैं फिर कह रहा हूं, न बुलाए आपके आए हैं, न निकाले आपके जाएंगे।

आज देश में हिंदुत्व की गलत परिभाषा दी जा रही-मदनी

मदनी ने आगे कहा कि हमारे बुजुर्गों ने बोरियों पर बैठकर उस सल्तनत का मुकाबला किया है, जिसका सूरज नहीं डूबता था। हमारी किसी से मुखालफत नहीं है। मतभेद है, मनभेद नहीं है। मदनी ने कहा कि एडमिनिस्ट्रेशन, सरकारों ने अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं की है। देश में मॉब लिंचिंग को घटनाएं बढ़ गई हैं। इसके खिलाफ आवाज उठानी है। आज देश में हिंदुत्व की गलत परिभाषा दी जा रही है। हमारी आरएसएस-बीजेपी से कोई मजहबी और नस्ली अदावत नहीं है।

*दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी की एक और कार्रवाई, वाईएसआर कांग्रेस सांसद के बेटे को किया गिरफ्तार*

#edarrestsraghavmaguntasonofysrcongressparty_mp

Image 2Image 3

दिल्‍ली के कथित शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) का एक्शन जारी है। इस मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने वाईएसआर कांग्रेस सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलुरेड्डी के बेटे मगुंटा राघव रेड्डी को गिरफ्तार किया है।इससे पहले इस मामले में सीबीआई ने तेलंगाना के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और केसीआर की बेटी कविता के पूर्व ऑडिटर बुचिबाबू गोरंटला को गिरफ्तार किया था।

दिल्ली शराब घोटाला मामले के तार दिल्‍ली से लेकर हैदराबाद तक जुड़े हैं। ईडी ने प्रकाशम जिले के ओंगोलू के वाईएसआरसीपी सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलुरेड्डी के बेटे राघवरेड्डी को गिरफ्तार किया।ईडी बीते कुछ दिनों से राघवरेड्डी से पूछताछ कर रही है। लेकिन जांच में सहयोग नहीं करने के कारण उनकी गिरफ्तारी की गई है।ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं की धन शोधन जांच के सिलसिले में वाईएसआर कांग्रेस के सांसद के बेटे को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पिछले साल अक्टूबर में हुई थी पूछताछ

राघवरेड्डी से सीबीआई ने पिछले साल अक्टूबर में पूछताछ की थी। इसके साथ ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी जांच के लिए बुलाया गया था। मगुंटा राघव रेड्डी को लेकर संदेह है कि दिल्ली की नई आबकारी नीति के कथित घोटाले की योजना तैयार करने में उसका बड़ा किरदार रहा। जिसके साथ ही राघव पर घोटाले की कथित योजना से अनुचित लाभ हासिल करने का भी आरोप है।

केसीआर की बेटी के कविता भी घेरे में

दिल्ली शराब कांड मामले को लेकर केसीआर सरकार पर भी केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से आरोप लगाए गए थे। करीब एक पखवाड़े पहले अपनी दूसरी चार्जशीट में ईडी ने कथित तौर पर कहा था कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता के साथ राघव रेड्डी इंडोस्पिरिट का वास्तविक मालिक है। कथित तौर पर कविता ने शराब व्यवसायी अरुण रामचंद्र पिल्लई के जरिये अपनी हिस्सेदारी नियंत्रित किया। उनके साथ व्यवसायी विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली ऊथा गौतम और समीर महेंद्रू को सीबीआई ने पिछले साल चार्जशीट में आरोपी बनाया था।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कई मंत्री आज ग्लोबल इंवेस्टर समित में करेंगे शिरकत


Image 2Image 3

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दूसरे दिन शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, भूतल एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार, जहाजरानी एवं आयुष मंत्री सर्बानंद सोनेवाल, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, कौशल विकास राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर विभिन्न सत्रों को संबोधित करेंगे। 

इनके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, औद्योगिकी विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण आदि मंत्री विभिन्न सत्रों में शामिल होंगे। साथ ही आस्ट्रेलिया, जापान, नीदरलैंड के प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे।

कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी की संपत्ति की कुर्की जब्ती शुरू, जाजमऊ में 21 करोड़ रुपए की हिलाल कंपाउंड भी सील , 150 करोड़ की बेनामी संपत्तियां

Image 2Image 3

कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई है। इसके तहत जाजमऊ स्थित हिलाल कंपाउंड को पुलिस ने सील कर दिया, जो 21 करोड़ कीमत का है। यहां सुल्तान चैनल पर 28 फ्लैट बनाए गए हैं, जो लगभग सभी बिक चुके हैं। इन्हीं लोगों ने इंस्टॉलमेंट पर खरीदा है। कुछ लोगों की रजिस्ट्री हो चुकी है।

वहीं, कुछ लोगों की रजिस्ट्री व दाखिल खारिज हो चुकी हैं, लेकिन कार्रवाई की बात सुनकर आवंटन कराने वाले दहशत में हैं। यहां लोगों का कहना है कि बिल्डिंग को केडीए द्वारा अप्रूव्ड दिखाया गया है। पहले प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन अब उनकी जीवन की कमाई खतरे में दिख रही है। वह लोग आखिर ऐसे में कहां रहने जाएंगे।

यहां फ्लैट 21.5 लाख रुपए में बेचे गए हैं। इसमें कुछ लोगों ने इन्हें खरीदा है। वहीं कुछ लोगों ने इंस्टॉलमेंट पर लिया है। बता दें कि कानपुर में सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके सहयोगी गैंगस्टर साथियों की तकरीबन 27 बेनामी संपत्तियों की सूची तैयार कर ली गई है। 

150 करोड़ की हैं बेनामी संपत्तियां

खुफिया एजेंसियां पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं। इरफान व उनके सहयोगियों की अब तक करीब 150 करोड़ की बेनामी संपत्तियों को आंका जा चुका है। अफसरों से इस कार्रवाई को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस कार्रवाई को लेकर अलग-अलग टीमें बना दी गईं हैं।

सात नवंबर को दर्ज हुआ था केस

जाजमऊ की डिफेंस कालोनी निवासी नजीर फातिमा ने सात नवंबर को विधायक इरफान सोलंकी पर घर फूंकने के मामले में उन पर व उनके भाई रिजवान सोलंकी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से उन पर पुलिस का कड़ा शिकंजा कसता जा रहा है।

इरफान सोलंकी पर दर्ज हैं आठ मुकदमे

पुलिस ने एक महीने के भीतर इरफान के खिलाफ एक के बाद एक गैंगस्टर एक्ट समेत आठ मुकदमे दर्ज किए थे, इसमें दो में चार्जशीट दाखिल हो गई है। छह मामलों में चार्जशीट अंतिम पड़ाव में है। पुलिस 10 फरवरी तक उन मामलों में भी चार्जशीट दाखिल कर देगी।

इन इलाकों में हैं संपत्तियां

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इरफान व उनके सहयोगियों की बेनामी संपत्ति ग्वालटोली, चमनगंज, कोतवाली, जाजमऊ और चकेरी थाना क्षेत्रों में हैं। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश ने बताया कि विधायक इरफान के भाई रिजवान की भी करोड़ों की बेनामी संपत्ति है। उसके पास भी कानपुर से लेकर उन्नाव तक संपत्तियां हैं।

दो ब्लॉकों में बने थे 28 फ्लैट, एक अर्द्ध निर्मित

 फीलखाना इंस्पेक्टर सुनील कुमार के अनुसार दो ब्लॉकों में बने 28 फ्लैट बिल्डर शौकत अली ने बनवाए थे। जबकि एक अर्द्ध निर्मित है। एक फ्लैट के मालिक ने रजिस्ट्री दिख्राई, जिसके बाद उनके फ्लैट को सीजर के दायरे से बाहर रखा गया। जेल में बंद शौकत के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगाया है। उसे इरफान का साथी दर्शाया गया है। एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार ने बनाया कि शौकत अली की तीन अचल संपत्तियां हैं। इन्हें सीज कर लिया जाएगा। 

वहीं ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सपा विधायक और उनके कुनबे की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। शनिवार को पुलिस ग्वालटोली स्थित सपा विधायक और उनके सहयोगी की संपत्ति जब्त करेगी।

सिंगापुर से आज भारत लौटेंगे लालू यादव, बेटी रोहिणी ने लोगों से कहा- मैंने अपना फर्ज अदा किया, अब आपकी बारी, पापा का ख्याल रखियेगा

Image 2Image 3

 राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 11 फरवरी को सिंगापुर से भारत लौट रहे हैं। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर पिता के सिंगापुर से वतन लौटने की जानकारी साझा की है। उन्होंने भावुक पोस्ट भी किया और कहा कि मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं। पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूं। अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा।

 सावधानी बरतने की सलाह

रोहिणी आचार्य ने कहा कि पापा के प्रति आप सबों का प्यार असीम है। मैं अपने तरफ से आप सबों से यह कहना चाहती हूं की भारत पहुंचने के बाद पापा से जब भी आप सभी मिलें तो, मिलते वक्त सावधानी बरतें। सभी मिलने के समय मास्क लगाएं और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने में हमारी मदद करे। चिकित्सकों ने कहा है कि यदि किसी से मिलना भी है तो सबको मास्क पहन कर मिलना है। पापा भी जब किसी से मिले तो मास्क पहन लें।

आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है। यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है। 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं। मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूँ। पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूँ। अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा।

पांच दिसबंर को हुआ था लालू का ऑपरेशन

बता दें कि पांच दिसंबर 2022 को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में लालू यादव के किडनी का प्रत्यारोपण हुआ था। लालू की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी ने पिता को अपनी एक किडनी डोनेट की थी। रोहणी आचार्य अपने पति और बच्चों के साथ सिंगापुर में ही रहती हैं। पिता को किडनी देने को लेकर लालू यादव की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य की हर तरफ सराहना भी हुई थी।

मनी लॉन्ड्रिंग के केस में झारखंड में निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत, बीमार बेटी की देखभाल करने के लिए दी र

सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को शुक्रवार को अंतरिम जमानत दे दी, ताकि वह अपनी बीमार बेटी की देखभाल कर सकें।

Image 2Image 3

जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली बेंच ने सिंघल की जमानत याचिका खारिज करने के झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया। सिंघल मनरेगा योजना में कथित भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद थीं।

बेंच में शामिल जस्टिस मनोज मिश्रा ने कहा, हम रिहाई की तारीख से दो महीने की अवधि के लिए अपनी बेटी की देखभाल करने के उद्देश्य से याचिकाकर्ता को अंतरिम जमानत देने के इच्छुक हैं। कोर्ट ने सिंघल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील सिद्धार्थ लूथरा को निर्देश दिया कि वह गवाहों को प्रभावित न करें, जैसे कि प्रवर्तन निदेशालय ने भी आरोप लगाया है।  

 

याचिका के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने दी थी ये दलील

एजेंसी के वकील ने सुनवाई के दौरान दलील दी कि सिंघल की बेटी का चिकित्सकीय प्रबंधन किया जा रहा है और उनके पति (लड़की के सौतेला पिता) उसकी देखभाल के लिए वहां हैं। ईडी ने दलील दी थी कि रिहा होने पर गवाहों को प्रभावित करने वाले आरोपियों के संबंध में गंभीर आशंकाएं हैं।

 

मनरेगा घोटाले मामले में 11 मई, 2022 से हिरासत में हैं सिंघल

शीर्ष अदालत ने इससे पहले जनवरी में इस मामले में अधिकारी को एक निश्चित अवधि के लिए अंतरिम जमानत दी थी और ईडी से उनकी जमानत याचिका पर जवाब देने को कहा था। सिंघल 11 मई, 2022 से हिरासत में हैं, उनसे जुड़ी संपत्तियों पर छापे मारे गए थे। 

 

ईडी ने जब्त की थीं सिंघल से जुड़ीं 36 करोड़ की नकदी

ईडी ने राज्य के खनन विभाग की पूर्व सचिव सिंघल पर धन शोधन का आरोप लगाया है और कहा है कि उनकी टीम ने धन शोधन की दो अलग-अलग जांचों के तहत कथित अवैध खनन से जुड़ी 36 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की है। इससे पहले, शीर्ष कोर्ट ने सिंघल की बेटी के खराब स्वास्थ्य के आधार पर उनकी अंतरिम जमानत याचिका पर जांच एजेंसी से जवाब मांगा था।

 

सिंघल के साथ चार्टर अकाउंटेंट पति भी हुआ था गिरफ्तार

2000 बैच की आईएएस अधिकारी के अलावा, उनके व्यवसायी पति, दंपति से जुड़े एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और अन्य पर भी ईडी ने धन शोधन जांच के हिस्से के रूप में छापा मारा था। सिंघल की गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था। सिंघल और उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट पति सुमन कुमार को भी एजेंसी ने गिरफ्तार किया था और उनके पास से कुल 19.76 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की थी।

बॉक्स ऑफिस पर शाहरूख की फिल्म पठान के कलेक्शन की सुनामी जारी, रिलीज के 17वें दिन भी थिएटर हॉल में जबरदस्त रिस्पॉन्स




Image 2Image 3

शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह यूं ही नहीं कहा जाता है। पठान से पहले शाहरुख खान फिल्म जीरो में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई थी। इस फिल्म के बाद जब जब पूरे चार साल बाद किंग खान ने टिकट खिड़की पर पठान के जरिए वापसी की तो कलेक्शन की सुनामी ला दी। पठान शाहरुख के फैंस को खूब पसंद आ रही है। पठान बॉक्स ऑफिस पर साल 2022 के सूखे को खत्म करती नजर आ रही है। फिल्म का कलेक्शन धमाकेदार है।

बॉलीवुड के बादशाह की स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'पठान' का क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। रिलीज के 17वें दिन भी फिल्म को थिएटर हॉल में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। नतीजन फिल्म की कमाई भी बढ़ती जा रही है। इसी के साथ 'पठान' बॉलीवुड की अब तक कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है। तो चलिए जानते हैं 'पठान' ने रिलीज के 17वें दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है।

शाहरुख खान ने पठान के जरिए करीब चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। शाहरुख का यूं वापस आना फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं था। पठान का बुखार शाहरुख के फैंस पर इस कदर चढ़ा कि जब शो हाउसफुल हो गए इसके बाद भी लोग टिकट की कीमत से ज्यादा पैसे देकर फिल्म देखने के लिए राजी थे। जबरा फैन्स के कारण ही पहले दिन इस फिल्म ने 57 करोड़ की ताबड़तोड़ ओपनिंग की।

पहले हफ्ते में इस फिल्म ने 364.15 करोड़ रुपये का धांसू कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे सोमवार को फिल्म ने 8.55 करोड़, मंगलवार को 7.75 करोड़, बुधवार को 6.75 करोड़, गुरुवार को 5.95 करोड़ और आज यानि कि 17वें दिन शुक्रवार को पठान ने 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब देशभर में इस फिल्म का कुल कलेक्शन 463.40 करोड़ रुपये हो गया है

पठान यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और अब इसकी निगाह बाहुबली 2 के रिकॉर्ड पर है। बता दें कि बाहुबली 2 ने हिंदी भाषा में 510 करोड़ का कारोबार किया था। माना जा रहा जा है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म प्रभास की फिल्म को पीछे छोड़ देगी।