लौरिया में खुला नई उम्मीद एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सर्विशेष सेन्टर, सभापति ने किया उदघाटन
![]()
लौरिया: नगर पंचायत बना एजुकेशन हब। नगर पंचायत के वार्ड 5 निवासी बलिस्टर सिंह के मकान में शनिवार के दिन खुला नई उम्मीद एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सर्विशेष सेन्टर जिसका उदघाटन लौरिया नगर पंचायत के सभापति सीता देवी, पराउटोला बसवरीया पंचायत के मुखिया ई शैलेश कुमार, बिहार प्रदेश कांग्रेस के जेनरल सेकरेट्री आजाद हुसैन, बजाज फाइनैंस के चैनल पाटनर सिकेन्द्र राजा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नरकटियागंज के छात्र नेता इम्तेयाज अहमद, डि एस ए नितेश कुमार ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया उदघाटन ।
सभापति सीता देवी के कहा कि लौरिया एजुकेशन हब हो गया है आए दिन नई नई एजुकेशनल संस्थाएं खुल रही हैं। जिससे छात्र एवं छात्राओं के लिए गर्व की बात है नई उम्मीद एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सर्विशेष सेन्टर लौरिया में खुल जाने से गरीब असहाय छात्र छात्राओं को काफी सहुलियत होगा।
वही डायरेक्टर लक्षुमन कुमार ने बताया कि हमारी नई उम्मीद एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सर्विशेष सेन्टर की मेन आँफिस टी पी वर्मा काँलेज नरकटियागंज में तथा दुसरी संस्था एस एस बी कैम्पस बगहा 2 के पास है। तथा एक ब्रांच मोतिहारी के चिरैया में भी है। जहा पर बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड से संबंधित विशेष जानकारी छात्र छात्राओं को दि जाती हैं।
जिसमे छात्र छात्राओं को चार लाख रुपया बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से छात्र छात्राओं को दिलवाया जाता हैं।
मौके पर राकेश कुमार, ब्यास कुमार, अमित कुमार, गोबिंद कुमार, प्रिंस कुमार,जिशु कुमार, बजरंगी कुमार ,अनिल कुमार सहित नई उम्मीद एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सर्विशेष सेन्टर लौरिया के सभी छात्र छात्राए उपस्थित थे।
Feb 11 2023, 16:54